ट्रक की चपेट में आ मोटरसाइकिल सवार की मौत
नवादा : जिले के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 82 के हसुआ थाना क्षेत्र के बिजली पावर सब स्टेशन के पास ट्रक की चपेट में आ मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी । मृतक की पहचान गया नगर निगम गोल बगीचा के सत्यनारायण प्रसाद के रूप में की गयी है।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। सूचना परिजनों को दी गयी है ।बताया जाता है कि मृतक गया से हसुआ की ओर आ रहे थे। बिजली पावर सब स्टेशन के पास मोटरसाइकिल गड्ढे में पलट गयी। इस क्रम में हसुआ से गया की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया।
स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज सूचना परिजनों को दी।चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा।
अधेड़ की संदिग्ध हालत में मौत, ग्रामीणों ने कहा-शराब पीने से हुई मौत
नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में 55 वर्षीय धनु डोम नामक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मामला मंगलवार की दोपहर का है। ग्रामीण मौत की वजह शराब को बता रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि शराब पीने से धनु डोम की मौत हुई है। बताया जाता है कि धनु डोम के बेटे धर्मेंद्र की शादी संपन्न हुई थी। इसी खुशी में उत्सव मनाया जा रहा था। सोमवार की देर रात मृतक ने शराब पी थी। सुबह उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को दूरभाष पर दी।जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद, पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा समेत प्रखंड के कई पदाधिकारी गांव पहुंचे।
ग्रामीणों ने उत्पाद अधीक्षक को बताया कि क्षेत्र में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है। सूचना के बाद भी स्थानीय पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। उत्पाद अधीक्षक ने थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर को फटकार लगाई और कहा कि इलाके में छापेमारी करे किसी तरह की पुलिस बल आवश्यकता होती है तो मिलेगी, लेकिन ग्रामीणों की सूचना को नजरअंदाज न करें। फिलहाल, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा ले जाया गया है।
पकरीबरांवा एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार, अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर सहित अन्य मौजूद थे। पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पायेगा।
85 लीटर शराब बरामद, तीन गिरफ्तार, तीन फरार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 85 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में तीन को गिरफ्तार किया है जबकि तीन फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नन्दलालबिगहा गांव के बधार में बिजली पम्प घर में की गयी छापामारी में शंकर यादव को तीन गैलन कुल 75 लीटर महुआ शराब बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। मौके पर मौजूद शंकर के संबंधी अमिरक यादव जिला शेखपुरा को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन फरार होने में सफल रहा। फरार की पहचान कर सभी पांच को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
मौके पर अनि मो सहरोज अख्तर ,सअनि शैलेन्द्र कुमार समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे। दूसरी ओर पचतरवा गांव में अनि कमलदेव सिंह ने पुलिस जवानों के साथ शंभू राम के घर छापामारी कर 10 लीटर महुआ शराब बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
शराब के नशे में धुत बाइक सवार के धक्के से युवक जख्मी, गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुरप्रखंड क्षेत्र के पचरूखी- बङका खैरा पथ पर रमडीहा मोङ के पास नशे में धुत्त बाइक सवार के धक्के से पांती गांव के बंटी कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों नशेबाजों को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि जख्मी बंटी दवा पहुंचाकर अकबरपुर वापस लौट रहा था। इस क्रम में पोखरा गांव के दो साथी नीतीश कुमार व रंजन कुमार अपनी मोटरसाइकिल से अकबरपुर आ रहा था। रमडीहा मोड़ के पास पैदल आ रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
सूचना के आलोक में दोनों को गिरफ्तार कर बाइक को जप्त कर थाना लाया। चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
दो फरार आरोपी गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने फतेहपुर गांव में छापामारी कर दो फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि फतेहपुर गांव के कांड संख्या 516/20 के आरोपी गणेश रविदास का पुत्र विकास रविदास व कांड संख्या 285/21 के आरोपी राजेन्द्र यादव का पुत्र मोनू कुमार फरार चल रहा था। दोनों के घर पर होने की गुप्त सूचना मिलते ही सअनि शैलेन्द्र कुमार सिंह ने छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया।
भगवती मंदिर निर्माण, श्री शतचंडी महायज्ञ सह भगवती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के बकसंडा पंचायत की गेरांडी गांव में भगवती मंदिर निर्माण हेतु शत चंडी महायज्ञ सह मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ किया गया। बुधवार की सुबह होते ही बड़ी संख्या में भगवती मंदिर निर्माण स्थल पर कलशयात्रा में शामिल होने को ले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और बड़ी संख्या में कुमारी कन्याएं, बच्चे व महिलाओं ने खुरी नदी से पवित्र जल कलश में भरकर माथे पर लिये साहेबगंज, रामदेव, डोपटा आदि सीमावर्ती गांवों का भ्रमण कर महारानी देवी यज्ञ स्थल पर कलश सुरक्षित रखा।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चिन्हित स्थल पर कलश स्थापित किया गया। आयोजक आदर्श युवा वेलफेयर ट्रस्ट गेरांडी के तत्वावधान में आयोजित शतचंडी महायज्ञ सह मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन से ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। 6 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम में 8 बजे से भजन- कीर्तन और प्रवचन कार्यक्रम चलेगा।
आयोजकों के अनुसार यज्ञ का समापन 6 फरवरी को किया जाएगा और 7 फरवरी को भंडारा कार्यक्रम होगा। यज्ञ के दौरान प्रवचन और भजन कीर्तन हरे राम हरे कृष्ण की गुंज से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। यज्ञ में ट्रस्ट से जुड़े रंजीत कुमार, संजय कुमार कुशवाहा, राकेश कुमार, पप्पू कुमार, मनोज कुमार, नीरज कुमार, राजू कुमार, नवल किशोर कुशवाहा, गौतम कुमार कुशवाहा आदि श्रद्धालु बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। उमड़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रस्ट से जुड़े सभी युवकों को भोलेंटियर के रूप में तैनाती की गयी है ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार का व्यवधान पैदा नहीं हो।
जिप अध्यक्ष ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
नवादा : जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और वहां की वर्तमान व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों को और भी बेहतर करने का निर्देश दिया।
श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अधिकारियों के साथ सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने आपातकालीन वार्ड, प्रसूति वार्ड, सर्जिकल वार्ड, एक्स रे सेंटर, ऑक्सीजन प्लांट, कैदी वार्ड आदि का गहन नीरिक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने जीविका दीदी द्वारा संचालित भोजनालय का निरीक्षण किया। मरीजों के पथ्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था पर उन्होंने नवादा विधायक विभा देवी के निर्देश पर ट्रस्ट द्वारा किये गए कार्यों की प्रसंशा की और कहा कि पूर्व में जब मैं आई थी तो जहाँ-तहाँ कूड़े का ढेर नजर आता था किन्तु आज हद तक साफ-सफाई दिख रही है जो ट्रस्ट की देन है। उन्होंने अस्पताल के उप स्वास्थ्य अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि यहां इलाज और दवाई में किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं हो। ख़ास कर मरीजों को डरा कर बाहरी दलालों द्वारा निजी क्लीनिक में भेजने की शिकायत पूरी तरह खत्म होनी चाहिए।
उन्होंने अस्पताल परिसर में अल्ट्रासाउंड जैसे मशीन की उपलब्धता पर जोर दिया और इसके लिए आवश्यक पत्राचार करने की बात कही। अध्यक्ष के साथ ट्रस्ट के अधिकारी दिनेश कुमार अकेला, शम्भु विश्वकर्मा, शशिभूषण शर्मा, अवधेश कुमार के साथ साथ राजद नेता कुणाल उपस्थित रहे।
महिला का थैला काट उङाया नकदी व अन्य सामान,पाॅकेटमारी करते गिरफ्तार
नवादा : नगर की हृदयस्थली प्रजातंत्र चौक के पास उच्चकों ने महिला का थैला काटकर उड़ाया पर्स में रखे 5000 हजार रूपये नकदी समेत आधार कार्ड , 2 एटीएम , पैन कार्ड को लेकर चंपत हो गया। घटना से हताश पीड़ित युवती गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव की माधुरी कुमारी ने घटना की शिकायत स्थानीय थाने से की है।
थानाध्यक्ष ने आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। दूसरी नगर के हाट पर के पास पाॅकेटमारी कर रहे पाॅकेटमार को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा तथा पुलिस के हवाले कर दिया। नगर थानाध्यक्ष पूछताछ में जुट गये हैं। बता दें नगर में इस प्रकार की घटना आम हो गयी है। प्रतिदिन कोई न कोई इस प्रकार की घटना का शिकार हो रहा है। बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं।