गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में वाहन के साथ शराब बरामद, चालक फरार
मधुबनी: जिले के फुलपरास अनुमंडल के घोघरडीहा स्टेशन चौक के पास एक तेज रफ्तार कार सुधा दुग्ध काउंटर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गई। पुलिस को देख चालक फरार हो गया। पुलिस ने जब तहकीकात की तो कार के अंदर पांच भरा बोरा रखा हुआ था। जांच करने पर सभी बोरा में नेपाली देसी शराब की भरी बोतलें रखी गई थी। पुलिस ने कार एवं पांच बोरा में ले जाए जा रहे नेपाली देसी शराब को जब्त कर लिया है। हालांकि, पुलिस अभी इसकी मात्रा नहीं बता पा रही है।
एसआइ सुनील सिंंह ने बताया कि इस संबंध में पुअनि महेश यादव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। थाना पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में लादकर शराब फुलपरास की ओर से आ रही है जो पिरोजगढ़ जाएगी। गुप्त सूचना पर पुलिस बुधवार-गुरूवार की अहले सुबह दो बजे स्टेशन चौक के नजदीक घात लगाए हुए थी। पुलिस को देख कार का चालक तेजी से कार को ले जाने लगा और अनियंत्रित होकर दुग्ध काउण्टर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस संबंध में वाहन के अज्ञात मालिक और अज्ञात चालक पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
284 बोतल शराब जब्त, तीन गिरफ्तार, दो धंधेबाज भागे
मधुबनी : जिले के बाबूबरही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर 284 बोतल शराब बरामद की है। इस घटनाक्रम में तीन लोगों को पुलिस दबोचने में कामयाब रही। जबकि, दो लोग भागने में सफल रहे।
इस बाबत थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि एसआई सुभाष कुमार मिश्रा ने ब्रम्होतर गांव में छापेमारी की। इस क्रम में एक विक्रांता गाडी संख्या बीआर32यू-3459 पर सवार दो लोग दबोचे गए। दोनों लदनियां थाना क्षेत्र के योगिया गांव निवासी रंजीत पासवान व अजीत पासवान थे। बाइक पर बैग में 173 बोतल नेपाली गौरव सोफिया शराब बरामद की गई। दोनों को पुलिस ने तत्क्षण ही गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि इस घटनाक्रम में शामिल बरूआर गांव के दो लोग कुछ शराब लेकर भागने में सफल रहे। इधर, बरहारा हाल्ट में एएसआई रामसागर रमण ने छापेमारी की। यहां एक हुंडई गाडी़ संख्या बीआर1एल-0102 धराया। इसमें मरूकिया गांव निवासी तथा अंधराठाढी सदाबहार होटल के प्रोपराईटर राकेश कुमार महतो गिरफ्त में आया। गाडी़ में 111 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। महतो पूर्व में भी शराब पीने के जुर्म में जेल जा चुका है। जबकि, प्रथम कांड के नामजद संतोष पासवान भी पूर्व में भी शराब बेचने के जुर्म में हवालात जा चुका है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि विगत सवा वर्ष के दौरान वे शराब के साथ 15 चार चक्का गाडी सहित दर्जनों बाइक बरामद कर चुके हैं। इस मौके पर पीएसआई रवीन्द्र कुमार, एसके मिश्रा, रामसागर पासवान आदि मौजूद थे।
नगर पंचायत झंझारपुर को नगर परिषद में उत्क्रमण, लोगों को होगा फायदा
मधुबनी : नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर पंचायत झंझारपुर को नगर परिषद में उत्क्रमण संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। उत्क्रमित नगर परिषद झंझारपुर के क्षेत्र का विस्तार भी किया गया है। उत्क्रमित नगर परिषद झंझारपुर में बेहट उत्तरी पंचायत का वार्ड एक से 13 एवं बेहट दक्षिणी पंचायत का भी वार्ड एक से 13 तक को शामिल किया गया है। इस कारण अब उत्क्रमित नगर परिषद, झंझारपुर के चौहद्दी का भी निर्धारण किया गया है।
उत्क्रमित नगर परिषद, झंझारपुर की चौहद्दी उत्तर में महरैल, दक्षिण में दैयाखरवार, पूरब में सुखैत पंचायत सीमा, गोधनपुर, कैथिनियां व दीप एवं पश्चिम में कमला तटबंध, बलनी मेहथ, परतापुर, कमला नदी दूवैली खैर व अमराहा रैयाम हो गया है। उत्क्रमित नगर परिषद, झंझारपुर की कुल जनसंख्या वर्ष 2011 के जनगणना के आधार पर 49,947 हो गया है। हालांकि, अधिसूचना के तहत अभी उत्क्रमित नगर परिषद, झंझारपुर का प्रारूप प्रकाशन किया गया है।
वहीं, मधुबनी नगर निगम के क्षेत्र में विस्तार संबंधी अधिसूचना भी नगर विकास एवं आवास विभाग ने जारी कर दिया है। इस अधिसूचना के तहत क्षेत्र विस्तार संबंधी प्रारूप का प्रकाशन किया गया है। नगर निगम मधुबनी का क्षेत्र विस्तार करते हुए अब इसमें राजनगर प्रखंड क्षेत्र स्थित मंगरौनी उत्तरी पंचायत का वार्ड नंबर एक एवं दो और रघुनी देहट पंचायत का वार्ड नंबर आठ से 13 तक शामिल किया गया है। क्षेत्र विस्तार के कारण नगर निगम के चौहद्दी में भी बदलाव हो गया है। अब नगर निगम का चौहद्दी उत्तर में बेल्हवाड़, दक्षिण में शंभुआड़ व भिठ्ठी, पूरब में कमला नदी एवं पश्चिम में जीवछ नदी का पूरब किनारा, जगतपुर, सप्ता, भच्छी व भखरौली हो गया है।
बच्चों को तंबाकू के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने लिया संकल्प
मधुबनी : “तंबाकू सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, इस तथ्य से सभी वाकिफ हैं लेकिन फिर भी तंबाकू की लत से बाहर नहीं आ पाते हैं. युवाओं को तंबाकू सेवन से जुड़े खतरों के बारे में जागरूक करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरुरत है”, उक्त बातें सीड्स कार्यक्रम के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बताया। तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाने हेतु जिले के शिक्षा विभाग के नोडल पदाधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण पटना में दिया गया। अब जिले में स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से तंबाकू निषेध कार्यक्रम को लेकर जिले में अभियान चलाएगा।
हाल में प्रकाशित ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे के आंकड़ों में बिहार के युवाओं में 7.3% तंबाकू उत्पाद के प्रयोग के आंकड़े सामने आए हैं। विदित हो कि वर्ष 2019 में यह सर्वे बिहार के 38 जिला में की गई थी। जिसमें बिहार के 7.3 प्रतिशत छात्र तंबाकू उत्पाद प्रयोग करने की बात सामने आई है। जिसमें 6.6% लड़के और 8.0% लड़कियां तंबाकू उत्पाद का प्रयोग करती हैं।
राज्य के 19 जिले धुम्रपान मुक्त हैं घोषित
सीड्स के मनोज झा ने बताया, मधुबनी सहित राज्य के 19 जिले धुम्रपान मुक्त घोषित किये जा चुके हैं. ये वैसे जिले हैं जहाँ सार्वजानिक जगहों पर तंबाकू सेवन नहीं करने वालों का प्रतिशत 80 फीसदी या उससे ज्यादा है. उन्होंने बताया कोटपा कानून का सख्ती से लागू करना और सभी शिक्षण संस्थानों में तंबाकू के दुष्प्रभाव को लेकर युवाओं को जागरूक करना बहुत आवश्यक है. सभी प्रकार के कैंसरों में तंबाकू के सेवन से जुड़े कैंसरों का हिस्सा 40 प्रतिशत है एवं 90 प्रतिशत मुँह का कैंसर तंबाकू के प्रयोग से होते हैं।
विश्व में तंबाकू सेवन से हर वर्ष 80 लाख लोगों की मृत्यु
एनसीडीओ डॉक्टर एस पी सिंह बताया, पूरे विश्व में हर वर्ष करीब 80 लाख लोग तंबाकू सेवन से जनित रोगों के कारण अपनी जान गंवाते हैं. देश में हर वर्ष 13 लाख मृत्यु का आंकड़ा तंबाकू सेवन के कारण है. उन्होंने बताया, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग को आपसी सामंजस्य से सभी शिक्षण संस्थानों में तंबाकू के दुष्प्रभाव को लेकर युवाओं में अलख जगाने की जरुरत है।
स्वास्थ्य विभाग करेगा पूरा सहयोग
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया तंबाकू सेवन पर रोक लगाने एवं साथ ही तंबाकू से होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर के बारे में वृहत पैमाने पर जन-जागरूकता फैलाने की जरुरत है। तंबाकू का दुष्प्रभाव सबसे अधिक स्कूली बच्चों एवं युवाओं पर पड़ रहा है। युवा वर्ग जनमानस में तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने में अहम् भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने बताया विभाग पहले कुछ चयनित जिलों में तंबाकू उन्मूलन को लेकर अभियान चलायेगा।
सुमित कुमार की रिपोर्ट