01 फरवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

उत्पाद अधिनियम का फरार गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह फतेहपुर गांव में छापामारी कर उत्पाद अधिनियम के फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि एक वर्ष पूर्व फतेहपुर में छापामारी कर मुकेश रविदास पिता गनौरी रविदास के घर छापामारी कर देशी व महुआ शराब बरामद किया गया था। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद  प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। तबसे वह फरार चल रहा था। उसके घर पर होने की गुप्त सूचना मिलते ही छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया।

swatva

ताड़ी उत्पादन करने वाले का होगा सर्वेक्षण, सर्वेक्षण दल का किया गया गठन

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार भवन में मंगलवार को चौकीदार, विकास मित्र एवं जीविका कर्मियों को ग्रामीण क्षेत्रों में ताड़ी उत्पादन एवं विक्री में पारंपरिक रुप से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण करने को ले एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

बीडीओ डा मृत्युंजय कुमार ने उपस्थित कर्मियों को कहा कि अपने अपने क्षेत्र में ताड़ी विक्री करने वालों का सर्वेक्षण करना है और इसका रिपोर्ट प्रखंड में जमा करना हैं। सर्वेक्षण का कार्य मोवाइल एप्प के माध्यम से करना हैं। इसके लिए सर्वेक्षण दल बनाया है। जिसमें जीविका, विकास मित्र एवं चौकीदार शामिल हैं। मौके पर बीपीएम मृत्युंजय कुमार समेत चौकीदार, विकास मित्र, जिवीका कर्मी मौजूद थे।

8 दिनों से लापता युवक का शव नदी से बरामद

नवादा : नगर के पम्पुकल रोड से 25 जनवरी को घर से निकले युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।इसके पूर्व 28 जनवरी को नदी से कटी हुई हथेली मिलने के बाद पुलिस ने खोजी कुत्ते का सहारा लिया था लेकिन शव बरामद नहीं किया जा सका था। मॅतक की पहचान परिजनों ने दिलीप डोम के पुत्र राजकुमार डोम के रूप में की है।

पुलिस ने शव को नगर के खजूरबन्ना मिर्जापुर खुरी नदी के किनारे से कटा हुआ हाथ बरामद किया था।bजिससे पता नहीं चल सका है जब लाश मिली तब क्लियर हुआ है। मृतक अपनी माँ के बदले शहर में झाड़ू लगाने का कार्य करता था। उसकी माँ नगर परिषद में सफाई कर्मी थी।हत्या क्यों व किसने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

डीएम ने किया भूमि विवाद शिविर का औचक निरीक्षण

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने वारिसलीगंज स्थित कोचगांव में आयोजित भूमि विवाद निवारण शिविर का औचक निरीक्षण किया और अंचलाधिकारी को आवशयक निर्देश दिया। आम जनता से अपील की कि जो भी भूमि विवाद की समस्या है उसे शिविर में लाए जहां निःशुल्क निवारण किया जायेगा। उन्होंने प्राप्त आवेदनों का अवलोकन किया एवं भूमि विवाद की समस्या निवारण करने के लिए अंचलाधिकारी वारिसलीगंज को कई निर्देश दिया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुश्री अंशु कुमारी को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी न्याय मित्र, न्याय सचिव और सरपंच आदि को प्रिकक्षण देने की व्यवस्था करें।

उन्होंने आम जनता से उनकी समस्याओं के बारे में फिडबैक प्राप्त किया और अपील किया कि किसी भी स्तर का भूमि विवाद यदि हो तो पंचायत स्तरीय भूमि विवाद निवारण शिविर में लाएं और निःशुल्क विवाद का निवारण कराएं। जिला प्रशासन जिले के सभी भूमि विवादों का निवारण करने के लिए कृत संकल्प है।

निरीक्षण के समय उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर भी उपस्थित थे। पूर्व से निर्धारित सभी अंचलों के 14 पंचायतों में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया जहां कई मामलों को संबंधित अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, राजस्व अधिकारी के द्वारा सुनवाई की गयी। विभिन्न अंचलों में कुल 26 मामले पंचायत शिविर में आये जिसमें से 21 मामलों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। शेष 5 मामलों को सुनवाई के लिए रखा गया है।

मुख्य रूप से रैयती भूमि पर कब्जा, अतिक्रमण, बंटबारे के मामले से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जिले के नागरिकों को सुविधा के लिए प्रत्येक दिन जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्धारित तिथि और समय पर भूमि विवाद निवारण शिविर का अयोजन किया जा रहा है। जिसमें अबतक 150 से अधिक मामले का निवारण किया जा चुका है।

02 फरवरी 2022 को सभी अंचलों के निम्न पंचायतों में आयोजित किये जायेंगे अकबरपुर प्रखंड में मलिकपुर नेमदारगंज, नरहट प्रखंड में शेखपुरा, सिरदला प्रखंड में अब्दुल, रजौली प्रखंड मे फरक्का बुजुर्ग, रोह प्रखंड में मरूई, गोविन्दपुर में भवनपुर, हिसुआ में दोना, नवादा में सोनसिहारी, काशीचक में पार्वती, पकरीबरावां में बुधौली, नारदीगंज में हडि़या, वारिसलीगंज में पैंगड़ी, कौआकोल में सरौनी एवं मेसकौर में अकरी पंचायत में भूमि विवाद से संबंधित शिविर का आयोजन होगा।

अकबरपुर प्रखंड में भनैल लोदीपुर, नरहट प्रखंड में शैदापुर गौवासा, सिरदला प्रखंड में धिरौंध, रजौली प्रखंड में मुरहेना, रोह प्रखंड में भीखमपुर, गोविन्दपुर प्रखंड में बकसोती, हिसुआ प्रखंड में सोनसा, नवादा प्रखंड में पौरा, काशीचक प्रखंड में चण्डीनामा, पकरीवरावॉ प्रखंड में दतरौल, नारदीगंज प्रखंड में परमा, वारिसलीगंज प्रखंड में कोचगॉव, कौआकोल प्रखंड में सेखोदेवरा, मेसकौर प्रखंड में विसियात पंचायत में भूमि विवाद से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया।

डीएम ने लिया कोविड वैक्सिनेशन का जायजा

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान वारिसलीगंज प्रखंड के अफसर मुसहरी और महदीपमुर टोले में पहुंचे जहां 15 से 18 वर्ष के युवा किशोर/किशोरियों का टीकाकरण किया जा रहा था। अफसर मुसहरी में कोवैक्सिन का प्रथम डोज 20 से अधिक बच्चों को दिया गया। महदीपुर टोले में 18 किशोर/किशोरियां का टीकाकरण किया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्रों में 15 से 18 वर्ष के किशोर/किोशोरियों का सर्वे कार्य शिघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सभी वांछित व्यक्तियों को टीकाकरण कराने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को उन्होंने कई आवशयक निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के तीसरी लहर से बचने के लिए टीकाकरण एकमात्र विकल्प है। उन्होंने अपील किया कि जो व्यक्ति अबतक टीका नहीं लगवाये हैं वे यथाशीर्घ टीकाकेन्द्रों पर जाकर टीका अवश्य लगवा लें। इससे उनका, परिवार, समाज और जिला सुरक्षित होगा।

अभी तक जिले में कुल 1727672 सैम्पलों की जॉच की गयी जिसमें कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9491 है। अभी जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 37 रह गयी है। स्वस्थ्य होने वाले व्यक्तियों का दर 99.04 प्रतिशत है जो कई जिलों से बेहतर है। सर्वाधिक सक्रिय मरीजों की संख्या नवादा में 15 है जबकि काशीचक, कौआकोल, नरहट, रजौली, सिरदला में सक्रिय मरीजों की संख्या शुन्य हो गयी है।

इंटर परीक्षा के पहले दिन 98 प्रतिशत परीक्षार्थियो ने दर्ज करायी उपस्थिति

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का वारिसलीगंज के कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए दंडाधिकारियों, केन्द्राधीक्षकों आदि को कई निर्देश दिया।

उन्होंने एसएन सिंहा कॉलेज, महिला कॉलेज वारिसलीगंज आदि का औचक निरीक्षण किया और कई परीक्षा कक्ष में जाकर परीक्षा संचालन की प्रक्रिया का अवलोकन किया। सभी परीक्षार्थी भयमुक्त वातावरण में कदाचारमुक्त ढ़ंग से परीक्षा दे रहे थे। उन्होंने केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के प्रथम दिन जिले के 37 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न हुई। कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी केन्द्रों पर व्यापक व्यवस्था की गई।प्रथम पाली में गणित विषय का परीक्षा था जिसमें से 17096 परीक्षार्थियों में से 16877 उपस्थित हुए जिसका कुल प्रतिशत 98.71 रहा। आज प्रथम पाली में 219 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाये गए।

द्वितीय पाली में हिन्दी (कला) विषय की परीक्षा हुई जिसमें से 13574 परीक्षार्थियों में से 13297 उपस्थित रहे। उपस्थिति का प्रतिशत 98 रहा। जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल सभी परीक्षा केन्द्रों से सूचना प्राप्त की जा रही थी एवं सुसंचालन के लिए आवशयक निर्देश दिये गए। डॉ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्त्ता वरीय प्रभार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा और अनिल कुमार डीएसपी मुख्यालय के द्वारा नवादा नगर के कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, निरपक्ष एवं कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न करायी गई। आज प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, गॉधी इंटर विद्यालय, मध्य विद्यालय केन्दुआ और दीक्षा पब्लिक स्कूल में एक-एक बालिका परीक्षार्थी का तबीयत खराब होने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुआ। तत्पचात् शिघ्रता से संबंधित केन्द्रों पर मेडिकल टीम को भेजकर बेहतर ईलाज कराया गया और सभी बीमार परीक्षार्थी पुनः परीक्षा दिए।

डॉ0 श्रीमती निर्मला कुमारी सिविल सर्जन के द्वारा मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति मेडिकल टीम के पास किया गया। आज सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी एवं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की गयी थी। सभी केन्द्रों पर ससमय प्रश्नपत्र पहुंचाया गया एवं परीक्षा उपरान्त कॉपीयां डायट भवन में जमा की गयी। 02 फरवरी 2022 को विज्ञान परीक्षार्थियों के लिए पहली पाली में भौतिकी और कला के परीक्षार्थियों के लिए द्वितीय पाली में इंगलिश की परीक्षा की तिथि निर्धारित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here