Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

31 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

त्रिवेणी बने सरपंच संघ अध्यक्ष

नवादा : जिले के गोविन्दपुर प्रखंड सरपंचों की बैठक बकसोती बाजार में अरूण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सभी नौ पंचायतों के सरपंचों की आपस में परिचय के बाद अग्रेतर कार्रवाई आरंभ हुई।सर्वसम्मति से प्रखंड सरपंच संघ गठन का निर्णय लिया गया। कराये गये चुनाव में सर्वसम्मति से पूर्व अध्यक्ष त्रिवेणी सिंह से पुनः अध्यक्ष पद संभालने का अनुरोध किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

दूसरी ओर सभी पदों पर निर्वाचन सर्वसम्मति से हुआ। उपाध्यक्ष पद पर अरूण कुमार शर्मा, सचिव कालो देवी, उपसचिव हाजरा खातुन, कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह व मीडिया भोला राम निर्वाचित घोषित किये गये। मौके पर महेश राम, राजेश कुमार, मो मुमताज खान, बबिता देवी आदि उपस्थित थे

विधायक ने किया रेल मंडल प्रबंधक का स्वागत

नवादा : दानापुर मण्डल के रेल प्रबन्धक प्रभात कुमार के नवादा आगमन पर माननीय विधायक विभा देवी की ओर से एक शिष्टमंडल ने बुक्के भेंट कर स्वागत किया और एक नम्बर रेलवे फाटक पर ओभरब्रिज निर्माण समेत जनहित की कई मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंप कर प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की।

पूर्वघोषित कार्यक्रम के अनुसार मण्डल रेल प्रबन्धक का आगमन नवादा स्टेशन पर हुआ। शिष्टमण्डल के सदस्यों ने नवादा विधायक विभा देवी के हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में मुख्य रूप से स्टेशन के उत्तर रेलवे फाटक पर बहुप्रतीक्षित ओभरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की गई क्योंकि नगर में यातायात जाम की समस्या का मुख्य कारण यही है।

इसके अलावे नवादा रेलवे क्रोसिंग से डेढ़ किलोमीटर उत्तर की ओर रेलवे फाटक बनाने और स्टेशन से पूरब तीन किलोमीटर नाला का निर्माण कराने की मांग की गई ताकि स्टेशन समेत रेलवे ट्रैक की गन्दगी से निजात मिल सके। इन मांगों से संबंधित पूर्व में किये गए पत्राचार की छायाप्रति संलग्न कर पेश किया गया।

विदित हो कि माननीय विधायक ने पत्रांक 03/27-12-2021, 4/27-12-2021, 25/24-01-2021, 05/13-12-2020 आदि के माध्यम से पूर्व में ही इन मांगों से संबंधित पत्राचार कर चुकी है। शिष्टमंडल में अनिल प्रसाद सिंह, राकेश सिन्हा, दिनेश कुमार अकेला, शशिभूषण शर्मा, शम्भु विश्वकर्मा, अमित सरकार, मनोज वर्णवाल, लालकेश्वर राय आदि शामिल थे।

इस बीच वरिष्ठ नागरिक ओंकार निराला के नेतृत्व में भी एक पब्लिक पिटीशन देकर विशेष ट्रेनों के नवादा ठहराव और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए एक दिन पूर्व टिकट कटाने की शर्त खत्म करने की मांग की गई। रामपुर पैसेंजर का पुनः परिचालन की मांग भी आम लोगों ने किया। इसके पहले डीआरएम ने निर्माणाधीन स्टेशन का निरीक्षण करते हुए रेलवे अतिथिशाला पहुंचे। उसके बाद यहां के आम लोगों से मुलाकात की। उन्होंने विधायक की मांगों पर विचार करते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही ओभरब्रिज का कार्य शुरू किया जायगा। अन्य मांगों पर भी उन्होंने सकारात्मक नजरिया पेश कर मुलाकातियों को खुश कर दिया।

सदर अनुमंडल भूमि विवाद की बैठक शुक्रवार को

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में दिनांक 29.12.2021 को 12ः30 बजे अपराह्न से होने वाले भूमि विवाद से संबंधित जन सुनवाई को पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ ग्रहण कराने एवं प्रमुख/उपप्रमुख का निर्वाचन कराने के कारण स्थगित कर दिया गया है।

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया गया है कि भूमि विवाद से संबंधित जन सुनवाई दिनांक 31.12.2021 को 12ः30 बजे अपराह्न में आहूत की जायेगी। इसलिए उक्त तिथि को ससमय भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।

नवादा सदर अनुमंडल के अन्तर्गत आने वाले सभी प्रखंड यथा नवादा सदर, कौआकोल, वारिसलीगंज, हिसुआ, नारदीगंज, काशीचक और पकरीबरावां प्रखंड के अन्तर्गत सभी भूमि विवादों से संबंधित मामले की सुनवाई की जायेगी। उन्होंने भूमि विवाद से संबंधित व्यक्तियों से अपील किया है कि उक्त तिथि को ससमय उपस्थित होकर अपनी भूमि विवाद की समस्याओं का निवारण करा सकते हैं।

84 आवेदकों में से 18 को मिला रोजगार

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार संयुक्त श्रम भवन (जिला नियोजनालय) के तत्वाधान में बेरोजगार युवकों के रोजगार हेतु सिस्को एक्वा प्रा0 लि0, पटना के द्वारा एकदिवसीय कैम्प का आयोजन जिला नियोजनालय में स्थित कैरियर सेन्टर हॉल में किया गया।

नियोजन कैम्प में कंपनियों के द्वारा कुल-108 रिक्तियाँ अधिसूचित की गई थी। जिसके आलोक में नियोजन कैम्प में आये हुए आवेदको द्वारा कुल 84 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें साक्षात्कार के उपरांत 18 आवेदको का चयन स्थल पर किया गया। चयन के उपरांत 12 नियुक्ति पत्र चयनित स्थल पर दिया गया।

जॉब कैम्प में बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए चलाये जा रहे रोजगार से संबंधित योजना एवं प्रयास के बारे में मार्गर्दशन दिया गया। जॉब कैम्प में जिला कौशल प्रबंधक, अजय कुमार, दीपक कुमार, प्रशांत कुमार गौरव, सदानंद कुमार एवं कार्यालय के सभी कमियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जॉब कैम्प में सभी बेरोजगार युवक/युवतियों को कोविड-19 से वचाव के लिए सुझाव भी दिया गया। लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई। इस जॉब कैम्प के उपरांत आगे भी कार्यालय के द्वारा जॉब कैम्प का आयेजन किया जाएगा। जिसकी सूचना समाचार पत्र के माध्यम से ससमय प्रकाशित कर दी जाएगी।

कार्यपालक अभियंता ने की नल जल योजना की समीक्षा

नवादा : चंद्रेश्वर राम कार्यपालक अभियंता पीएचईडी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जल संकट, निवारण, नल जल योजना आदि के क्रियान्वयन से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक हुई। उन्होंने कहा कि जिले में कुल वार्डों की संख्या 2527 है, जिसमें से पीएचईडी के द्वारा 1008 वार्ड में से 997 वार्ड में सात निश्चय योजना के अंतर्गत सबसे महत्वपूर्ण हर घर नल की जल की व्यवस्था उपलब्ध करा दी गई है। इसमें से 11 वार्डों में 2 सप्ताह के अंदर हर घर नल की जल की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है, इसका कार्य प्रक्रियाधीन है।

उन्होंने कहा कि पीएचईडी के द्वारा गुणवत्तापूर्ण और स्वच्छ पेयजल घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है, लेकिन कुछ असामाजिक व्यक्ति नल जल के पानी का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीने के अलावे सिंचाई कार्य करते हैं और पशुओं की सफाई करने में भी पानी का दुरुपयोग करते हैं। यह अति शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण पेयजल है जिसकी बर्बादी से भविष्य में पेयजल संकट उत्पन्न हो सकता है।

कार्यपालक अभियंता ने डीपीआरओ सत्येंद्र कुमार को बताया कि कुछ व्यक्ति नल जल योजना में मोटर पंप लगाकर पानी को खींच रहे हैं, जो बिल्कुल ही अवैधानिक कार्य है। इसके कारण आगे वाले व्यक्ति को नल जल की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसके निराकरण के लिए एक नोटिस दिया जाएगा यदि वह मोटर पंप को नहीं हटाते हैं तो 05 हजार रूपये की आर्थिक दंड प्रथम बार वसूल की जाएगी। इसके बावजूद भी मोटर पंप को नहीं हटाते हैं तो उन पर संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

आम जनों को जल की महता पर प्रकाश डालने के लिए प्रखंड और पंचायतों में जल चौपाल योजना चल रही है। इसके माध्यम से जल की महत्ता के बारे में उन्हें अवगत कराया जाता है और संकल्प दिलाया जाता है कि आगे से जल की बर्बादी नहीं करेंगे जल का संरक्षण करेंगे, जो हमारे भविष्य के आने वाली पीढि़यों को भी पेयजल शुलभ हो सकेगा।

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इसके अलावे विद्यालयों में भी बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को पानी की महत्ता के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड के पंचायत में शिकायत पंजी का संधारण की गई है, जहां कोई भी व्यक्ति जल की समस्या के संबंध में शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसको 24 घंटे के अंदर उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाता है।

बैठक में सत्येंद्र कुमार डीपीआरओ, राधा कुमारी सिन्हा जिला मैनेजर, आशुतोष कुमार सहायक अभियंता, राजेश कुमार सिंह सहायक अभियंता, शिव कुमार, दिलीप कुमार सिंह, अजय कुमार कनीय अभियंता आदि के साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

जंगल से भटककर गांव आया हिरण हुई मौत

नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के सिउर गांव में जंगल से भटककर हिरण आ धमका। इस क्रम में उसकी मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण का अंतिम संस्कार किया। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने सुबह गांव के रानी पोखर के पास जख्मी हालात में सांभर बाहरसिंगा हिरण को देख सूचना वन विभाग को दी। सूचना के आलोक में पहुंचे वनकर्मियों ने हिरण को बरामद कर इलाज के लिए ले गया लेकिन उसकी मौत हो गयी ।

ग्रामीणों के अनुसार उसके मुंह में चोट था। ऐसा लग रहा था मानो वह शिकारी के चंगुल से भागा हो। इस क्रम में वह गांव की ओर आ गया। रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि हिरण सांभर प्रजाति का था जो भटककर गांव की ओर आ गया। इस इलाके में इसकी काफी संख्या है। मौत के बाद वनकर्मियों ने कागजी खानापूर्ति के बाद उसे ज़मींदोज़ कर दिया।

बढ़ी ठंड, नवजातों की खास देखभाल करने की है विशेष आवश्यकता

नवादा : जिले में पिछले दो दिनों की बारिश की वजह से मौसम में ठंड काफी बढ़ गयी है। कहीं कहीं शीतलहरी भी चल रही है। ऐसे में नवजातों के स्वास्थ्य से जुड़ी मसलन ,सर्दी-जुकाम या अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ हर शिशु के माता पिता को परेशानी में डाल सकता है। ऐसे में माँ और परिवार के दूसरे सदस्यों को नवजात पर गौर करने और ध्यान देने की जरूरत है।

जिले के शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. महेश कुमार ने बताया नवजातों की त्वचा काफी नाजुक होती है और इस उम्र में इनकी प्रतिरोधक क्षमता भी काफी कम होती है। इसलिए सर्दी के मौसम में उन्हे आसानी से ठंड या सर्दी जुकाम लग सकती है। जिससे शिशु का नाक बंद हो सकता है और उसे सांस लेने में भी दिक्कत होती है। शिशु बार-बार नींद से जाग जाता है। ठीक से दूध नहीं पी पाता है और अपने कान को पकड़ कर खींचता तथा रोता रहता है। सर्दी-जुकाम से ग्रसित नवजातों में हल्की खांसी के साथ शरीर का तापमान बढ़ जाता है। इसलिए मां-बाप उन पर ज्यादा ध्यान दें और उन्हें ठंड से बचाएं।

शरीर को गर्म रख कर सर्दी से बचाएं 

सर्दी में हवा में नमी कम होने से नवजातों की कोमल त्वचा रूखी हो जाती है या उन पर लाल निशान या चकते पड़ जाते हैं। इसलिए नवजातों के लिए मुलायम और सूती कपड़े का चुनाव करें तथा एक के ऊपर एक कई सूती कपड़े के तहों पर से शरीर को गर्म रखने के लिए ऊनी कपड़ो का प्रयोग करें। पूरे बांह के कपड़े पहनाएं और ढँक कर रखें। गर्म कपडों जैसे स्वेटर, टोपी, दस्ताने और मोजे उनको गर्म रखने में मदद करेंगे।

उनको बार बार छूकर देखें और कपड़े गीले होते ही तुरंत बदल कर साफ सूखे कपड़े पहनाएं। नवजातों के शरीर को गर्म रखने के लिए गर्म तेल की मालिश भी काफी कारगर है तथा सुबह की धूप में विटामिन-डी की भरपूर मात्रा होती है जो शिशुओं के हड्डियों के विकास के लिए अच्छा है अतएव उन्हे सुबह की धूप आने पर उसमें रखें और गुनगुने गर्म तेल से मालिश करें।

नजरंदाज न करें, डॉक्टर को दिखाएं और स्वयं इलाज करने से बचें 

डॉ. कुमार ने बतया यदि आपका शिशु सर्दी जुकाम या बुखार से ग्रसित है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें तथा उन्हीं के द्वारा दिखाये एवं दिये गये परामर्श के अनुरूप ही दवाइयाँ दें।स्वयं कोई निर्णय या दवा ना दें। अन्यथा शिशु के स्वास्थ्य के प्रति नुकसान हो सकता है। साथ ही नवजात को छूने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह साफ करें। आपके हाथ से ही नवजात तक संक्रमण फैलता है।

नवजात के संपर्क में आने वाले सभी चीजों का ध्यान रखें जिससे नवजात संक्रमित हो सकते हैं। जुकाम ग्रसित माताएँ स्तनपान कराते समय अपने मुंह पर मास्क पहने ताकि शिशु संक्रमण से बचा रह सके। बीमार लोगों से नवजातों को दूर रखें। खांसते एवं छींकते समय अपने मुंह को हाथ या कपड़ों से ढकें एवं परिवार के अन्य सदस्यों को ऐसा करने को कहें। नियमित रूप से टीकाकरण करवायें।

भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 2 से

नवादा : भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय ज़िला प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन 2,3 एवं 4 जनवरी 2022 को ज़िला कार्यालय नगर के अतौआ रोड में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा किया जाएगा।

तीन दिवसीय वर्ग में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी एवं बिहार सरकार के मंत्रियों, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। प्रशिक्षण वर्ग का समापन बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री भीखु भाई दलसानिया द्वारा किया जाएगा।

प्रशिक्षण वर्ग में अपेक्षित ज़िला कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोष्ठ के संयोजक एवं सह संयोजक, ज़िला के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, आई॰टी० सेल के ज़िला संयोजक, सह संयोजक एवं विधानसभा संयोजक, पूर्व ज़िलाध्यक्ष, विधायक एवं पूर्व विधायक, ज़िला के प्रदेश भाजपा, प्रकोष्ठ, मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य मण्डल अध्यक्ष एवं महामंत्री भाग लेंगे। प्रशिक्षण वर्ग के दौरान तीन दिनों के लिए सभी कार्यकर्ताओं के भोजन और रहने की व्यवस्था ज़िला कार्यालय में होगी।

जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने संबंधित लोगों से अनुरोध किया है कि प्रशिक्षण वर्ग के लिए 2-01-2022 को सुबह 9 बजे ज़िला कार्यालय में एकत्रित हो कर अपना पंजीकरण करवा कर वर्ग में भाग लेना सुनिश्चित करें।