महाकवि जयशंकर प्रसाद की 133 वीं जयंती मनायी गई, गरीबो के बीच खीर का किया वितरण
नवादा : कान्यकुब्ज हलवाई समाज के तत्वावधान में नगर के भोला प्रसाद गुप्ता के मकान में मनाया गया। समारोह में समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने महाकवि जयशंकर प्रसाद की दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि दिया गया। सदर प्रखंड कादिरगंज पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच उषा देवी को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नवादा स्टेशन पर महाप्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया।
समारोह में समाज के रणविजय कुमार ने बताया की महाकवि जयशंकर प्रसाद की जयन्ती समारोह स्मृति भवन राजगीर मे होगा। रणबिजय जी ने कहा कि कान्यकुब्ज हलवाई समाज का है महाकवि जयशंकर जी और हमलोग सरकार से माँग करते हैं कि हर चौक चौराहा पर आदमकद प्रतिमा लगया जाये। इनके नाम से पुस्तकालय हो और हमलोग बिहार के पूरे समाज के लोग 18 फरबरी से कार्यक्रम करने जा रहे है। पूरे अन्तर्राष्ट्रीय हलवाई के समाज आते है।
और इनका सपना अधूरा था। बच्चों को पढ़ाना था। गरीब रहकर बहुत ही अच्छा काम किया। इतना बड़ा कवि कोई नही था। इसलिए हर साल माँग रखने के लिए 30जनबरी को चित्र पर मालर्पण करते है और गरीबो को भोजन कराते रहते है। कार्यक्रम मे शरीक रहे जीतेन्द्र कुमार, अर्जुन प्रसाद, श्रवण नाथ गुप्ता, वार्ड आयुक्त रंजीत कुमार, कवी दयानंद प्रसाद गुप्ता, सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
दुकान व मंदिर में चोरी का चार चोर गिरफ्तार, चोरी का घंटा बरामद
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने बरेव गांव के मोबाइल दुकान व मंदिर में एक सप्ताह पूर्व हुई चोरी मामले का खुलासा किया है। रविवार की देर रात बरेव समेत अन्य स्थानों पर छापामारी कर चार चोरों को गिरफ्तार कर चुराये गये मंदिर का घंटा बरामद किया है। चोरों में दो किशोर शामिल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद दो को न्यायिक हिरासत में जबकि दो को किशोर न्यायालय भेजा है।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व बरेव के संतोष साव की मोबाइल व किराना दुकान व मंदिर में चोरी की घटना घटित हुई है थी। इस बावत कांड संख्या 13/22 दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की थी।
जांच के क्रम में बरेव गांव के मोहित पाण्डेय की संलिप्तता की बातें सामने आयी। रविवार की देर रात अनि मो सहरोज अख्तर व सअनि शैलेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस बल के साथ छापामारी कर मोहित पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में उसने अमन कुमार व आलोक कुमार के साथ मिलकर चोरी की बातें स्वीकार करते हुए मंदिर का घंटा नेमदारगंज बाजार के जितेन्द्र साव की दुकान में बेचे जाने की बातें बतायीं।
मोहित के बयान पर अमन व आलोक को गिरफ्तार कर जितेन्द्र के घर परतोकरहरी में छापामारी कर घर की तलाशी के क्रम में बेचे गये घंटे को बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकार बरेव में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया गया जबकि शेष मामले में जांच जारी है।
फरार गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह परतोकरहरी गांव में छापामारी कर उत्पाद अधिनियम के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि परतोकरहरी गांव में पूर्व में की गयी छापामारी में महेश राम के घर से महुआ शराब बरामद किया गया था। इस क्रम में उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की थी। तब से वह फरार चल रहा था। घर पर होने की गुप्त सूचना मिलते ही छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया।
दुकान व मंदिर में चोरी का चार चोर गिरफ्तार, चोरी का घंटा बरामद
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने बरेव गांव के मोबाइल दुकान व मंदिर में एक सप्ताह पूर्व हुई चोरी मामले का खुलासा किया है। रविवार की देर रात बरेव समेत अन्य स्थानों पर छापामारी कर चार चोरों को गिरफ्तार कर चुराये गये मंदिर का घंटा बरामद किया है।
चोरों में दो किशोर शामिल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद दो को न्यायिक हिरासत में जबकि दो को किशोर न्यायालय भेजा है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व बरेव के संतोष साव की मोबाइल व किराना दुकान व मंदिर में चोरी की घटना घटित हुई है थी। इस बावत कांड संख्या 13/22 दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की थी।
जांच के क्रम में बरेव गांव के मोहित पाण्डेय की संलिप्तता की बातें सामने आयी। रविवार की देर रात अनि मो सहरोज अख्तर व सअनि शैलेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस बल के साथ छापामारी कर मोहित पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में उसने अमन कुमार व आलोक कुमार के साथ मिलकर चोरी की बातें स्वीकार करते हुए मंदिर का घंटा नेमदारगंज बाजार के जितेन्द्र साव की दुकान में बेचे जाने की बातें बतायीं।
मोहित के बयान पर अमन व आलोक को गिरफ्तार कर जितेन्द्र के घर परतोकरहरी में छापामारी कर घर की तलाशी के क्रम में बेचे गये घंटे को बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकार बरेव में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया गया जबकि शेष मामले में जांच जारी है।
बाइक चोरी करते रंगेहाथ चोर पकड़ाया
नवादा : नगर के मिर्जापुर मुहल्ले के लालू डाक सिपाही लॉज के समीप दिनदहाड़े बाइक चोरी करते स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ बाइक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। पीड़ित मिर्जापुर निवासी संदीप कुशवाहा अपना अपाची बाइक बीआर-27एल/4132 को चोरी करते देख लिया, जिसके बाद हल्ला किया तो, बाइक चोर भागने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गया।
बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार चोर की पहचान गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के डिभरी निवासी नागेश्वर चौधरी का पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गयी है।
नप जेई के बाइक की हुई चोरी
अभी नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में बाइक चोरी मामले में एक चोर धराया ही था कि दूसरी ओर नगर परिषद के जेई के के सिन्हा की बाइक को चोरों ने चुरा लिया। जिसकी सूचना नगर थाना को देकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया। बता दें कि इन दिनों लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना ने शहरवासियों को दहशत में डाल दिया है। पुलिस गिरफ्तार बाइक चोर से पूछताछ करने में जुट गयी है।
नहीं थम रहा कोरोना का कहर
नवादा : अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी-सह-जिला सर्वेक्षण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के अकबरपुर प्रखंड में एक स्थान पर कोरोना जाॅच के दौरान ग्राम देवरा में एक व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाये गए है।
भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त स्थान (संबंधित मोहल्ला) को कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया जिसके अन्तर्गत विभिन्न निर्देश दिये गए हैं। कन्टेंमेंट जोन के अन्तर्गत समस्त आवागमन मार्गाें को बांस-बल्ली लगाकर पूर्णतः लाॅक कर देंगे एवं इसकी निगरानी हेतु पुलिस बल, चैकीदार, गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।
थैला काट महिला का उङाया सोने का चेन व नकदी
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार मोड़ के पास उच्चकों ने महिला की प्लास्टिक की थैली से काटकर पर्स उङा लिया। पर्स में रखे 2 भर की सोने की चैन , 6000 नगद , मोबाइल, आधार कार्ड ,पेन कार्ड , एटीएम को लेकर शातिर वेखौफ़ लेकर चंपत हो गए है।
घटना से हताश पीड़ित महिला गोविंदपुर निवासी रेणु देवी ने इस घटना की लिखित शिकायत नगर थाना को दी है। थानाध्यक्ष ने आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है। बता दें नगर में इस प्रकार की घटना आम हो गयी है। पुलिस भी प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ले रही है। ऐसे में चोरों का मनोबल बढता जा रहा है।
एक दिन में दूसरी महिला का हुई सामान उङाने की शिकार
नवादा : नगर के सदर अस्पताल के नजदीक महिला शातिर ने एक महिला का पर्स उङा लिया। पर्स में रखे मोबाइल , 3000 रुपया, आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,2 एटीएम कार्ड लेकर वेखौफ़ हुए चंपत हो गया।
घटना से हताश पीड़िता कन्हाई नगर मुहल्ले की रिंकी कुमारी ने घटना की शिकायत नगर थाना से की है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है। बता दें इसके पूर्व पुरानी बाजार के पास गोविन्दपुर के रेणु देवी का पर्स उङा लिया गया है।
इंटर परीक्षा को ले डीएम ने दिया प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश
नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में नगर भवन, नवादा में इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2022 स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। उन्होंने बताया कि दिनांक 01 फरवरी 2022 से प्रारंभ होकर 14 फरवरी 2022 तक होने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2022 दो पालियों में सम्पन्न होगी। परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए कई आवशयक निर्देश दिया । परीक्षावधि प्रथम पाली 09ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः45 बजे अप0 तक तथा द्वितीय पाली 01ः45 बजे अप0 से 05ः00 बजे अप0 तक होगी।
जिले में कुल 37 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। नवादा शहर में 26, वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय में 04, हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में 03 एवं रजौली अनुमंडल मुख्यालय में 04 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं, जिनमें 04 परीक्षा केन्द्रों (आरएमडब्लू कॉलेज नवादा, कन्हाई इंटर सकूल नवादा, नगर मध्य विद्यालय नवादा तथा कन्या इंटर विद्यालय नवादा) को आर्दश परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। सभी आर्दश परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा को बेहतर ढ़ंग से सुसज्जित किया गया है। परीक्षार्थियों पर परीक्षा का दबाव कम करने के लिए कई सुविधा प्रदान की गयी है। जिलाधिकारी ने केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी आदि से उनके किये गए तैयारियों के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया और बेहतर ढ़ंग से परीक्षा संचालन के लिए कई आवशयक निर्देश दिया।
उन्होंने केन्द्राधीक्षकों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी परीक्षा केन्द्र में कदाचार या अवैध कार्य करते पाया जायेगा तो सीधे केन्द्राधीक्षक पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, लाउडीस्पीकर आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर की परिधि में फोटो स्टेट दुकान का संचालन बंद रहेगा। कोविड गाईड लाईन का अनुपालन किया जायेगा। एक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी बैठेंगे जो समाजिक दूरी बनाकर रहेंगें। सभी परीक्षार्थी मास्क पहनकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर मेडिकल टीम की व्यवस्था की जा रही है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर परिक्षार्थियों को फ्रिस्किंग के उपरांत ही अन्दर जाने की अनुमति दी जायेगी।
महिला परिक्षार्थियों की जांच केवल महिला कर्मी/अधिकारी कर्मी ही करेंगे। जिले के सभी 37 परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144, 01 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक लागू की गयी है। इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 लागू है जिसके अन्तर्गत कदाचार के विरूद्ध दण्ड का प्रावधान किया गया है। कदाचार में लिप्त पाये जाने पर छः महीने का कारावास या दो हजार रूपये का जुर्माना किया जा सकता है। परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी या वीक्षक मोबाईल फोन लेकर नहीं जायेंगे।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के आलोक में बढ़ते शीतलहर को देखते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर जूता-मौजा पहनने की अनुमति दी गयी है। परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों में सशस्त्र लाठीबल के साथ 74 स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही 11 गश्ती दल-सह-जोनल दंडाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।
08 उड़नदस्ता दल-सह-सुपर जोनल दंडाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 17 महिला परीक्षा केन्द्रों में महिला पर्यवेक्षिका, पंचायत रोजगार सेवक, विकास मित्र को स्टैटिक दंडाधिकारी के फ्रिस्किंग कार्य में सहयोग हेतु कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है तथा 20 परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी के फ्रिस्किंग कार्य में सहयोग हेतु कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
प्रश्न पुस्तिका में किसी भी प्रश्न पर या उसके विकल्प पर निशान लगाना मना है। इसके उल्लंघन पर अभ्यर्थी की पात्रता रद्द कर दी जायेगी। यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का कदाचार अपनाने या नकल करने का प्रयास करता है तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जायेगी।
अग्निशाम, चिकित्सा व्यवस्था, बज्रवाहन वाटर कैनन, अश्रु गैस, ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन आदि की व्यवस्था जिला नियंत्रण कक्ष के पास की गयी है। परीक्षा कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संचालन के मद्देनजर विधि व्यवस्था संचारण करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष नम्बर :- 06324-212261 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्रीनिवास एवं प्रभारी पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, नवादा तथा पु0नि0 श्री रामबच्चन प्रसाद पुलिस कार्यालय, नवादा रहेंगे। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष में दो सुरक्षित दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि जिला नियंत्रण कक्ष नवादा में अपने स्तर से दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। पूरे परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु एवं विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में डॉ0 कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा एवं श्री अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक, नवादा रहेंगे।
इस अवसर श्री कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्ता श्री विश्वजीत कुमार, सुजीत कुमार, अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री संजय कुमार चौधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार डीएसपी मुख्यालय, श्री संतोष कुमार जिला योजना पदाधिकारी, श्री राजेश कुमार वरीय कोषागार पदाधिकारी, दंडाधिकारी, केन्द्राधिक्षक आदि उपस्थित थे।
अवकाश ग्रहण करने पर दो स्वास्थ्य कर्मियों को दी गयी विदाई
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सेवानिवृत्त होने के पश्चात सोमवार को सादे समारोह का आयोजन कर दो स्वास्थ्य कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बद्री प्रसाद की देखरेख में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बीसीएम के रूप में वर्षों से कार्यरत अरविंद कुमार और स्वीपर अर्जुन राम को विदाई दी गयी।
समारोह में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बद्री प्रसाद और स्वास्थ्य प्रबंधक अनील कुमार ने दोनों कर्मियों के कार्य कुशलता की प्रशंसा करते हुए दोनों की उज्जवल भविष्य और स्वास्थ्य की कामना की और दोनों कर्मियों को अंगवस्त्र भेट किया।
मौके पर डॉ. संजीत कुमार, डॉ. मुकेश कुमार, प्रधान लिपिक उपेंद्र पासवान, रंजीत कुमार, धीरज कुमार, किरण कुमारी, आशा उत्प्रेरक कुमारी अनुराधा, सिहंता कुमारी, बेबी कुमारी आदि बड़ी संख्या में अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विधि मंत्री ने की विडियो कांफ्रेंसिग से समीक्षा, दिया निर्देश
नवादा : प्रमोद कुमार गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री की अध्यक्षता में आयुक्त मगध प्रमंडल गया के प्रकोष्ठ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धार्मिक न्यास की परिसम्पत्तियों से संबंधित बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बिहार राज्य धार्मिक न्यास पार्षद बिहार, पटना मठ मंदिरों की भूमि के विवरण के संबंध में यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया कि वर्तमान में प्रतिवेदित मठ मंदिरों/धार्मिक न्यास की संख्या/क्षेत्रफल एकड़ में कुल पंजीकृत 39 क्षेत्रफल 359.54 एकड़ एवं गैर पंजीकृत 29 क्षेत्रफल 150.17 कुल क्षेत्रफल 509.71 एकड़ है।
चिन्हित किये गए जमीनों का भौतिक सत्यापन किया गया है। जिले में धार्मिक न्यास परिषद के किये गए कार्यां से माननीय मंत्री ने संतोष व्यक्त किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि अवैध जमाबंदी को रद्द किया जा रहा है। पूर्व के सर्वे में अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के साथ कमिटि गठित की गयी है जिसके नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्त्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है।
माननीय मंत्री ने कहा कि धार्मिक न्यास भूमि में महन्त के नाम से निबंधन नहीं होगा। इसके अलावे कवीर मठ का जमीन संत कवीर मठ के नाम से लिखा जायेगा। वारिसलीगंज चीनी मिल के संबंध में बताया गया कि इसका जमीन बीयार्डा को दिया गया है। प्रेम कुमार माननीय विधायक, गया के द्वारा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कई आवशयक निर्देश दिया गया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री मयंक वरबड़े, श्री यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा, कमीश्नरी के सभी जिलाधिकारी, श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता, नवादा, मो0 मुस्तकीम विशेष कार्य पदाधिकारी, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, श्री राजीव कुमार एसडीसी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री लक्ष्मण प्रसाद जिला कृषि पदाधिकारी के साथ-साथ सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।