30 जनवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

जिले में संस्थागत प्रसव के प्रति गर्भवती महिलाओं ने बढ़ाया कदम

मधुबनी : जिले में गर्भवती महिलाओं ने सुरक्षित व संस्थागत प्रसव की तरफ अपना कदम बढ़ाया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्थागत प्रसव को अधिकाधिक बढ़ावा देने के लिए किये गये प्रयासों का सकारात्मक असर दिख रहा है। गर्भवती महिलाओं के प्रसव प्रबंधन की दिशा में आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर लायी गयी जागरूकता और स्वास्थ्य केंद्रों पर आधारभूत संरचना में बदलाव से संस्थागत प्रसव की तस्वीर बदल रही है। जिसका परिणाम है कि अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 तक 36000 से अधिक गर्भवती महिलाओं का जिले में संस्थागत प्रसव हुआ।

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद जननी योजना का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत हर माह की 9 वीं तारीख को गर्भवती की पूर्ण जांच की जा रही। जिसमें गर्भवती महिलाओं का गर्भधारण से लेकर प्रसव पूर्व तक पूर्ण जांच सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर की जाती है। सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया सुरक्षित प्रसव के लिए संस्थागत प्रसव जरूरी है। संस्थागत प्रसव अस्पताल में प्रशिक्षित और सक्षम स्वास्थ्य कर्मी की देख-रेख में कराया जाता है। अस्पतालों में मातृ एवं शिशु सुरक्षा के लिए भी सारी सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं। साथ ही किसी भी आपात स्थिति यथा रक्त की अल्पता या एस्पेक्सिया जैसी समस्याओं से निपटने की तमाम सुविधाएं अस्पतालों में उपलब्ध होती हैं।

swatva

संस्थागत प्रसव के प्रति बढ़ा रुझान

जिले में आंकड़ों पर गौर करें तो 9 महीने में जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर 36092 गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराया गया है। जिसमें 157 सी – सेक्शन (सिजेरियन प्रसव) भी करायी गयी है। आंकड़ों के अनुसार सदर अस्पताल मधुबनी 3681, कलुआही 829, पंडौल 1147, राजनगर 1424, मधेपुर 2938, मधवापुर 537, अंधराठाढ़ी 1299, एसडीएच झंझारपुर 1818, एसडीएच जयनगर 2391, रहिका सदर 1247, लौकही 1424, एसडीएच फुलपरास 1544 लखनौर 729,घोघरडीहा 1827, बाबुबरही 1570, बेनीपट्टी 2517, हरलाखी 1254, बिस्फी 1960,बासोपट्टी 1080, खुटौना 2995, खजौली 1124 लदनिया में 757 संस्थागत प्रसव हुआ।

उच्च जोखिम में सावधानी बहुत जरूरी

सदर अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवृत्ति मिश्रा ने बताया उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था वह अवस्था है, जिसमें महिला या उसके भ्रूण के स्वास्थ्य या जीवन को खतरा होता है। किसी भी गर्भावस्था में जहां जटिलताओं को संभावना अधिक होती है, उस गर्भावस्था को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी या उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था में रखा जाता है। इस तरह की गर्भावस्था को प्रशिक्षित चिकित्सक की विशिष्ट देखभाल की आवश्यकता होती है। घर में यदि कोई सदस्य कोरोना संक्रमित है तो गर्भवती के संपर्क में न आएं। खानपान की रूटीन का पालन करना जरूरी है। डाइट में विटामिन को जरूर शामिल करें। जिससे कि डाइट लेने में किसी प्रकार की समस्या ना हो। ऐसे में तेल, घी और मसालेदार खाने से परहेज करें।

जननी बाल सुरक्षा योजना के आर्थिक लाभ

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी दोनों प्रकार की गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने के बाद अलग-अलग प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।

जिसमें ग्रामीण इलाके की गर्भवती महिलाओं को 1400 रुपये एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। साथ ही इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए सरकारी अस्पतालों पर संदर्भित करने के लिए आशा कार्यकर्ता को भी प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। जिसमें प्रति प्रसव ग्रामीण क्षेत्रों में आशा को 600 रुपये .एवं शहरी क्षेत्रों के लिए आशा को 400 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना के तहत संस्थागत प्रसव पर आम लोगों के बीच जागरूकता बढ़ रही है।

ऐसे रखें ख्याल

•संतुलित आहार लें।

•डाइट में विटामिन शामिल करें

•तेल, घी मसालेदार खाने से परहेज़ करें

•बुखार होने पर घबराएं नहीं

•इम्युनिटी का विशेष खास ख्याल

•कोरोना के लक्षण है तो तुरन्त डाक्टर से संपर्क करें

•पैरासिटामोल, विटामिन सी, फोलिक एसिड, जिंक और बी कांप्लेक्स दवा जरूर रखें

•हर दिन हल्का व्यायाम जरूर करें

•तनाव न लें।

हत्यारा नथूराम गोडसे और मास्टरमाइंड सावरकर को आतंकवादी घोषित और भाजपा-आरएसएस पर प्रतिबंधित हो :- भूषण सिंह

मधुबनी : जयनगर, राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के 74वां शहादत दिवस के रूप में भाकपा-माले जयनगर के द्वारा जयनगर राजपुताना टोला में में मनाया गया।आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि निहत्थे बुज़ुर्ग गांधीजी की गोली मारकर हत्या से बड़ी कायरता क्या हो सकती है। गोडसे तो था ही कायर, पर उससे भी बड़ा कायर सावरकर था जिसने गोडसे के हाथ में बंदूक़ दिया पर जिसे इतनी भी हिम्मत नहीं थी कि सच बोलकर सज़ा क़ुबूल करें। गांधी हत्या के मास्टरमाइंड सावरकर सज़ा से बच निकले।

गांधी हत्या आज़ाद भारत में आतंकवाद की पहली घटना थी और गोडसे, आज़ाद भारत का पहला आतंकवादी। गांधी हत्या कांड के कायरतापूर्ण आतंकवादी साज़िश के मास्टरमाइंड सावरकर थे। आज भाजपा औऱ आरएसएस के लोग नाथूराम गोडसे और सावरकर को पूज रहे हैं। इसलिए महात्मा गांधी हत्यारे को पूजने वाले पार्टी को प्रतिबंधित किया जाय और हत्यारे गोडसे और मास्टरमाइंड सावरकर को आतंवादी घोषित किया जाय।

उपस्थित लोगों ने गांधी जी के तसवीर पर माल्यापर्ण व पुष्पांजलि अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किए सभा को मुस्तुफा, तस्लीम, मनोज कुमार, भोला पासवान, भोगेन्द्र दास, प्यारी देवी, फूलों देवी, हदिशा खातून, इन्दु देवी सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 75 वां शहादत दिवस पर कांग्रेस ने किया संगोष्ठी एवं श्रदांजलि सभा

मधुबनी : जिला कांग्रेस कमिटी, मधुबनी के तत्वावधान में सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 75वां शहादत दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन एवं श्रदांजलि सभा जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में सादगी से किया गया। सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कांग्रेसजनों ने श्रदासुमन निवेदित किया।

कार्यक्रम को संवोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश के अजादी आंदोलन ने सैकड़ों वर्षों की गुलामी से मुक्ति मिला और अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर विवश कर दिया। आज सम्पूर्ण विश्व गांधी दर्शन को अंगीकार कर रहा है, और उनके बताए रास्ते पर चलकर कई देशों ने अपनी आजादी प्राप्त किया है। आज मार्क्सवाद और लेनिनवाद दुनिया से समाप्ति पर है, लेकिन गांधीवाद आज भी प्रासांगिक है, और कई विश्व के शक्तिशाली राष्ट्राध्यक्ष ने भी स्वीकार किया है।

प्रो० झा ने कहा कृतज्ञ राष्ट्र आज शहादत दिवस मना रहा और गांधी जी को शिद्दत से स्मरण कर रहा। उनके त्याग और बलिदान आज भी राष्ट्र को मजबूती प्रदान कर रहा है। वहीं छद्मराष्ट्रवाद का नारा देने बाले लोग गांधी के पवित्र देश मे ही उन्हें नीचा दिखाने का खड़यँत्र करता है, जो निंदनीय है।

गांधी के हत्यारों को महिमामंडन का एक कुत्सित प्रयास किया जा रहा है, और वैसे लोगों पर आज कोई कार्रवाई नही किया जा रहा है। बल्कि उसको सरकारी स्तर पर प्रोत्साहित करने का भी प्रयास किया जा रहा है। आज देश के लोगों को चिंतन करने की जरूरत है, और वैसे लोगों को हतोत्साहित करना चाहिए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देश के एकता और अखंडता के प्रतीक है, उन्ही के रास्ते पर चलकर देश समृद्धि शाली राष्ट्र बन सकता है। इस कार्यक्रम में ज्योतिरामन झा, डॉ० मुनेश्वर यादव, अमानुल्लाह खान, जिला उपाध्यक्ष ज्योति झा, ऋषिदेव सिंह ने भी अपना विचार रखा।

इस अवसर पर मो० आकिल अंजुम, अनिल चन्द्र झा, मो० रेहान, महेश चंद्र झा, मो० सबीर, मुकेश कुमार झा पप्पू, श्रीराम मंडल, विश्वनाथ पासवान, मोहन कुमार, विनय झा, राजीव शेखर झा, वीरेन्द्र कुमार, शमसुल हक, गंगाधर पासवान, अशोक प्रसाद, मुरलीधर झा, सत्येंद्र पासवान, मो० रिजवान, राज कुमार झा आदि दर्जनों लोग भी थे।

टैम्पु एवं मैजिक मे जबरदस्त टक्कर, एक की मौत, चार लोग घायल

मधुबनी : रफ्तार के कहर ने एक व्यक्ति की जान ले ली है वही चार लोग घायल हो गये। घटना रहिका थाना क्षेत्र के मधुबनी रैयाम मुख्य सड़क के सतघरा के पास घटी है। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार मैजिक एवं टैम्पु की आमने सामने की टक्कर मे चकदह निवासी 35वर्षीय सुरेंद्र दास की मौत हो गई।

वही कविता देवी का पैर टूट गई है, जबकी नीलम देवी, श्रवण साह एवं गोलू जख्मी है। जिसमें एक गंभीर जख्मी महिला कविता देवी को स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए क्रिब्स अस्पताल बसुआरा में भर्ती कराया है, जबकि अन्य का इलाज इधर-उधर हो रहा है। सुचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों गाड़ी को जप्त कर लिया है।

बताया जा रहा है कि टैम्पु में सवार लोग एक ही परिवार के थे। वे सभी अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे। कोहरे के कारण मधुबनी की ओर से आ रही मैजिक से टक्कर हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार दो गंभीर व्यक्ति को क्रिब्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। परंतु अस्पताल के चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को देखते ही मृत घोषित कर दिया, जबकि एक गंभीर जख्मी महिला कविता देवी का इलाज चल रहा है।

इधर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों गाड़ी को जप्त कर लिया है, तथा मामले की जांच में जुट गई है।इसे लेकर नगर के जलधारी चौक पर मृतक के परिजनो एवं ग्रामीणो द्वारा सड़क जाम किया गया। इस बाबत सदर एसडीओ अश्वनी कुमार ने बताया की सरकारी नियमानुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के एक सप्ताह के अंदर मृतक के परिजन को मूआवजा दे दिया जायेगा।

मृतक के ससुर बलिया नवटोली निवासी विश्वनाथ दास एवं ग्रामीणो ने बताया की प्रशासन के द्वारा सरकारी मुआवजा देने के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त किया गया। पुलिस द्वारा मृतक सुरेंद्र दास के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मे भेज दिया गया।

कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां, पुलिस प्रशासन बनी मूकदर्शक, बार बालओ के लग रहे है ठुमके

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में आयोजित हो रहे एक कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उडाई जा रही है, साथ ही लापरवाह बने हुए है। लोग बिना मास्क के ही आए नजर, लेकिन पुलिस बनी हुई है मूकदर्शक। कोरोना काल लगातार फैल रहे संक्रमण पर काबू पाने के लिये लॉकडाउन लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य कोरोना प्रोटोकॉल की पालना पर जोर दे रही है। कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले आम आदमी पर दनादन जुर्माना ठोका जा रहा है। वही दूसरी तरफ दस दिवसीय महावीरी झंडा के महोत्सव कर कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।

लगता है की विधालय के अंदर ही सिर्फ कोरोना का खतरा है, लेकिन बडे बडे मेला में आने से कोरोना का डर ही नहीं लग रहा है। आखिर सवाल ये उठता है कि पदाधिकारीयो के आंख के नीचे इतने बड़े आयोजन मेला समितीयों के सदस्यों के द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है। जहाँ जुवा से लेकर रात दिन बार बालोंओ का डांस करवाया जा रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन करवाई करने के बदले मूकदर्शक बना हुआ है।

इतना ही नहीं मेला में बार बालओ के डांस के साथ जूवा भी चल रहा है। वहीं, मेले में पहुंचे युवक ने अपने किस्मत आजमाई। युवक ने तो पहले पांच दस रुपया लगाया, जो कि यह खेल बढ़ते ही बढ़ते पांच हजार रुपये तक चल गया। एक युवक को देख अन्य कई युवकों ने देखते ही देखते पांच हजार रुपये हार गया। युवक का कहना है, मेरे साथ गलत हुआ है। मुझे खेल के दौरान पता ही नहीं चला कैसे हार गये। हमने कमेटी से भी इसकी शिकायत की, लेकिन कमेटी वाला भी गली-गलोंज व मारपीट करते हुए मेला में से भगा दिया।

वही मेले में घूमने आने वाले लोगों को जुवा कारोबारियो के द्वारा प्ररित कर जबरदस्ती जुवा में पैसा लगाने के लिए बाध्य किया जाता है। जुवा कारोबारी हमेशा इस फिराक में रहते है, कि गांव में कब मेला लगे, जहाँ अपनी दुकानदारी सजा कर जुवा में लोगों से लाखो रुपये गाढी कमाई किस्मत अजमाने के चक्कर में जीत ली जाई। खेल गमाने के बाद युवक ने थाने से भी संपर्क किया, लेकिन किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल सका।

राजद विधायक समीर महासेठ ने राष्ट्रपिता को किया याद

मधुबनी : आज अपने विधानसभा क्षेत्र मधुबनी स्थित निजी आवास पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी कि पुण्यतिथि पर उनको सादर नमन किया। इस मौके पर विधायक समीर कुमार महासेठ ने बताया कि बापू जीवन भर सत्य और अहिंसा के पुजारी रहे।

राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि के रूप मे लोगो के बीच पौधो का वितरण किया।आज वो नही है, लेकिन उनका विचार हमलोगो के बीच है। देश को सत्य और अहिंसा, भाई-चारे के साथ सबको एकसाथ लेकर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजली है।

मधुबनी में एमएलसी चुनाव को लेकर आरजेडी नेता मेराज आलम ने शुरू किया जनसंपर्क, बोले जीत होगी हमारी

मधुबनी : बिहार में जल्द ही विधान पार्षद चुनाव होने जा रहा है। सभी दल और गठबंधन तैयारी में जुटे हुए हैं। राष्ट्रीय जनता दल ने मधुबनी प्रक्षेत्र के एमएलसी उम्मीदवार के रूप में मो० मेराज आलम का नाम लगभग फाइनल कर दिया है।

वहीं इस रेस में शामिल मधुबनी से जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव की माँ अम्बिका गुलाब यादव को राजद नेतृत्व ने ना कह दिया है। अपनी उम्मीदवारी को मजबूत मानते हुए राजद नेता मो० मेराज आलम क्षेत्र में सक्रिय हो गये हैं। इलाके में वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी कर रहे हैं।

रविवार को मधुबनी जिला के राजनगर में राजद एमएलसी प्रत्याशी मो० मेराज आलम ने संवाद सह सम्मान कार्यक्रम के तहत गठबंधन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और एमएलसी चुनाव के वोटरों के साथ बैठक की। इसमें राजनगर प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से होने जा रहे एमएलसी चुनाव को लेकर राजनगर विधानसभा क्षेत्र के राजद पार्टी और गठबंधन से जुड़े लोगों के साथ बैठक की।

कार्यक्रम में प्रत्याशी मो० मेराज आलम ने अपने संबोधन में कहा कि हम राजद के एमएलसी उम्मीदवार हैं. हमारे दल के नेता तेजस्वी यादव ने हमको एमएएलसी प्रत्याशी बनाने की सहमति दे दी है, सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है।

इस मौके पर उन्होंने राजनगर प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शॉल एवं डायरी देकर सम्मानित किया और कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दे रही है, मैं उसके लिए क्षेत्र में घूम रहा हूं। आप सभी लोगों का साथ चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इस बार मधुबनी क्षेत्र से राजद से एमएलसी प्रत्याशी के रूप में हम चुनाव जीतने आए हैं। इस मौके पर रामकुमार यादव, इंद्रभूषण यादव, संजय यादव, फूल हसन अंसारी, अंजार अहमद, फैयाज अहमद, अरुण कुमार, वीरेंद्र कुमार एवं अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शराब पीने और बेचने वाले को पहचान कर सूचना देने संबंधी सर्वनाम सरकारी आदेश को प्रतिलिपि जलाकर शिक्षकों ने किया आक्रोश प्रदर्शन

मधुबनी : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य स्तरीय आवाहन पर प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर यादव के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने प्रखंड जयनगर के प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में शिक्षकों के शराब पीने और बेचने वाले को पहचान कर सूचना देने संबंधी सर्वनाम सरकारी आदेश को प्रतिलिपि जलाकर आक्रोश प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव ने कहा कि शिक्षकों का काम स्कूल में पढ़ाना लिख आना है, परंतु बिहार सरकार शराब और शराब तस्कर को पहचान कर मुखबिरी करने का फरमान जारी किया है। जब पूरी सरकार और पुलिस प्रशासन शराब पर रोक नहीं लगा सकी, तो अपनी विफलता का पारा शिक्षकों पर छोड़ना चाहती है।

सरकार की मदद अनुच्छेद निर्णय का हम शिक्षक घोर विरोध करते हैं कि सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती है, तो आगे जोरदार आंदोलन होगा। वहीं, पांडव प्रसाद यादव ने कहा कि हम शराब बंदी का समर्थन करते हैं, लेकिन शिक्षक को इस काम में लगाने का विरोध करते हैं। इस सभा को अन्य वक्ता ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर सत्यदेव यादव, संतोष कुमार, अखिलेश कुमार ठाकुर, विरेंद्र यादव, राजेश कुमार सिंह, राजेश पासवान, सुकृत सिंह, दीपेंद्र यादव, राम आशीष, राम पूजन यादव, विनीता सिंह, चंदा कुमारी, रंजू कुमारी, नूतन कुमारी, कुमुद जी, मनोज कुमार पासवान, मनोज कुमार ठाकुर, अजीत कुमार, राजेश कुमार सिंह एवं अन्य कई शिक्षक मौजूद रहे।

सरकार शराबबंदी अभियान मे शिक्षको झोंक रही, मान-सम्मान व स्वाभिमान से कर रही सरकार खिलवाड़

मधुबनी : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल ज़िला इकाई मधुबनी के संघिय पदाधिकारी की आवश्यक बैठक स्थानीय वाटसन मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष राजु यादव एवं संचालन संघ के जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी के द्वारा किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजु यादव ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के मान सम्मान एवं स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने की नियत से शराब बंदी अभियान में शिक्षकों को झोंक रही है। जिस शराब बंदी को रोकने में सशस्त्र पुलिस बल सक्षम नहीं हो पा रही है, तथा आये दिन माफियाओं के द्वारा हत्या तक हो रही है। वैसे कार्य करने हेतु निहत्थे शिक्षकों को दायित्व दिया जा रहा है, जो सरकार के तानाशाही रवैया एवं शौतेलापन व्यवहार को दर्शाता है। संघ इसकी तीव्र भर्त्सना एवं विरोध करती है।

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने कहा कि अगर सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को शराबबंदी अभियान कार्य से मुक्त नहीं किया गया, तो जिला संघ इसके विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन करते हुए बाध्य होगी। इसके विरुद्ध आज शाम पांच बजे स्थानीय समाहरणालय के समक्ष अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के पत्र की प्रतियां संघ के द्वारा जलाया।

उक्त कार्यक्रम में संघ के सैकड़ों पदाधिकारीयो ने नारेबाजी करते हुए प्रतियां जलाई तथा इसकी तीव्र भर्त्सना की। बैठक में बकाया वेतन का ससमय भुगतान, डीपीई एरियर का भुगतान, ईपीएफओ कटौती की राशि का शिक्षकों के खाते पर अधतन जमा करना, पन्द्रह प्रतिशत वेतन वृद्धि के साथ वेतन भुगतान सहित अन्य समस्याओं पर निर्णय लिया जाएगा।

राज्य सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर उक्त समस्याओं का ससमय निदान नहीं हुआ, तो संघ के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में वर्ष 2021-22 की सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया तथा संगठन के मजबूती पर बल दिया गया।

इस कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद फारूख, जिला प्रवक्ता अंकलित कुमार झा, जिला महिला प्रभारी गीता कुमारी, उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद हुसैन, मोहम्मद साबीर, नवीन सिंह, मोहन कुमार, जय प्रकाश, बौएलाल पासवान, राजीव कुमार झा, सुरेश कुमार यादव, अखिलेश चौधरी, देवानंद झा, रमेश कुमार सिंह, रंजीत कुमार लाल, बिहारी प्रसाद वर्मा, कुमार पवन दास, मनोहर कुमार, विश्वनाथ राय, जिला कार्यालय सचिव लालो पासवान, प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र पासवान, सुरेश चन्द्र सुमन, पुनम कुमारी, रघुवंश ठाकुर, मोहम्मद वारिस रंजन राय, हरिनंदन प्रसाद यादव, मनोवर अली, रामनाथ पासवान, अमरेश कुमार, हरी नारायन यादव, संजय कुमार, धनिक लाल यादव, मोहम्मद एहसान, रंजीत राय, नरेश सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे।

हर्षोल्लास के साथ पूरे विधि-विधान से सम्पन्न हुआ नरक निवारण चतुर्दशी

मधुबनी : हिन्दू धर्म में माघ कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को लोग नरक निवारण चतुर्थदशी के रूप के मनाने की परंपरा है। मान्यता है कि आज जो भक्त दिन भर व्रत रखकर महादेव की सच्चे मन से पूजा करता है, उन्हें नर्क जाने से मुक्ति मिल जाती है।

इसी मान्यता के अनुसार आदि काल से यह पर्व मिथिलांचल में बड़े ही आस्था एवं धूम धाम से मनाया जाता है। यहां आज के दिन शिव की पूजा होती है, जिस चतुथर्दशी के अवसर पर दो दिनों तक चलने वाला नरक निवारण चतुर्दशी मेला का आयोजन होता है।

वही मधुबनी जिले के प्राचीन काल के कई मंदिर का अदभुत दृश्य होता है। आज के दिन जो भी भक्तगन नदी में स्नान कर इस शिव मंदिर में देवो के देव महादेव की पूजा अर्चना करेगे करते है, उसे नरक जाने से मुक्ति मिलने की बाते कही गई है। वहीं, कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए काफी बंदिशें हैं, पर लोग बावजूद इसके मंदिरों तक गए और पूजा-अर्चना की।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here