30 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

नशा मुक्ति अभियान के बहाने शिक्षकों की गरिमा का कम कर रही सरकार :- पासवान

नवादा : 28 जनवरी को अपर मुख्य सचिव के द्वारा बिहार राज्य के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों/उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों /शिक्षकों/ शिक्षिकाओं /शिक्षा सेवक/ शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज)/ विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को आदेश निर्गत किया है कि चोरी छुपे शराब पीने वाले या उसकी आपूर्ति करने वाले लोगों की पहचान कर मद्य निषेध विभाग को सूचना देने का काम करें। इस आदेश का शिक्षक संघ ने मुखर विरोध किया है।

उक्त आदेश पर संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश नाथ पासवान और जिला सचिव आलोक कुमार ने कहा कि बिहार सरकार इन शराब माफियाओं से शिक्षकों का जान जोखिम में डाल दिया है। जिससे शिक्षकों की जान पर खतरा उत्पन्न हो गया है। साथ ही शिक्षकों की गरिमा भी धूमिल हो जायेगी।

swatva

बिहार सरकार एक राजनीति के तहत शिक्षकों को परेशान करने की काम कर रही है। सभी कर्मी का काम करने का एक दायरा होता है। शिक्षकों को सरकार उस दायरे में काम करने दें। जो काम मद्य निषेध और पुलिस विभाग का है वैसे काम शिक्षकों से नहीं करायें। बिहार अराजपत्रित शिक्षक संघ इस तुगलकी फरमान का घोर विरोध करता है।

डॉ भोला पासवान, प्रदेश महासचिव, बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ बिहार पटना ने इस आदेश के विरोध में आहवान किया है कि राज्य के सभी शिक्षक/शिक्षिकाए इस आदेश के प्रति को प्रथम चरण में विद्यालय के परिसर में 01फरवरी को अपराह्न 12:00 बजे जलाने का काम करें। बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ नवादा के तमाम संघ के पदाधिकारियों से निवेदन है की सभी अपने संघ का बैनर तले इस आदेश के प्रति को जलाएं।

माले नगर का प्रथम सम्मेलन संपन्न, सावित्री बनी सचिव

नवादा : माले का नवादा नगर का प्रथम सम्मेलन होटल कृष्णा पैलेस में तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल के देख-रेख में संपन्न हुई। सम्मेलन शुरू होने से पहले शहीद काॅ. सुरेन्द्र सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यर्पण किया गया। झंडोतोलन काॅ. शांति देवी ने की और एक मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजली दी गई।उदघाटनकर्ता जिला कमिटी सदस्य काॅ. सुधीर राजवंशी ने किया।

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सम्मेलन हो रहा है, जब पूरे देश में सामंती सांप्रदायिक फांसीवाद ताकते लगातार संविधान, लोकतंत्र खत्म करने में लगे हैं। आज जरूरत है पार्टी को मजबूत करने में पुरी उर्जा लगाए और क्रांतिकारी वामपंथी होने का सबुत पेश करें। जिला सचिव काॅ. नरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतिश-भाजपा के शासन में गरीब -दलितो को उजाङ कर भू-माफिया के हवाले करना चाहते है। इसे किसी कीमत पर सफल नही होने दिया जाएगा।

पर्यवेक्षक काॅ. प्रफुल पटेल के प्रत्यक्ष देखरेख में सात सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया। सावित्री देवी, अनुज प्रसाद, शांती देवी, अर्जुन पासवान, सज्जाद खां, शाहिदा खातून, वाल्मीकि राम कमिटी ने सर्वसम्मति से काॅ. सावित्री देवी को सचिव चुना गया। सम्मेलन में कुल 47 प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

मौके पर अतिथि के रूप में खेग्रामस जिला सचिव काॅ. अजीत कुमार मेहता, ऐपवा अध्यक्ष काॅ. सुदामा देवी प्रमुख रूप से शामिल थे। गांव-गांव उठो, बस्ती-बसती से उठो इंटरनेशनल गान के साथ सम्मेलन समाप्ति की घोषणा की गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव ने किया जेल का निरीक्षण

नवादा : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार राम ने  शनिवार को नवादा मंडल कारा स्थित लीगल सर्विसेज क्लीनीक का निरीक्षण किया। साथ ही जेल विजिटिंग लॉयर को भी प्रशिक्षित किये। इस दौरान लीगल सर्विसेज क्लीनीक के पंजियों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में कैदी वार्डों का भी निरीक्षण किया गया। इस कड़ी में घंटों चली निरीक्षण मेंं जेल के कारा अस्पताल, बंदियों के वार्डां का निरीक्षण तथा कैदियों के लिए बनाये गये मनोरंजन गृह का निरीक्षण किया।उन्होंने कारा परिसर के साफ-सफाई करने के लिए जेल प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कारा परिसर में जल जमाव की समस्या को यथाशीघ्र दूर करें।

महिला वार्ड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि महिला बंदियों द्वारा बनाये गये मास्क को जेल कैदियों के बीच वितरित किया गया। उन्होंने कैदियों को दिये जाने वाले रसाईघर का  निरीक्षण करते हुए कहा कि रसाईघर के साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। साथ ही जेल पारा लीगल वालंटियर को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

कोरोना को लेकर पूरी एहतियात बरतने का दिया निर्देश

जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि कोरोना के तृतीय चरण के संक्रमण से रोकथाम के लिए कारा परिसर में समुचित  साफ-सफाई सुनिश्चित करें, कारा परिसर में पदाधिकारी एवं कर्मचारी सदैव उपस्थित रहें एवं सम्पूर्ण कारा परिसर में किटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव निश्चित रूप से करवायें। साथ ही जेल अधीक्षक को यह भी निर्देश दिया गया कि कारा चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा नये बंदियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हेल्थ स्क्रीनिंग एवं जांच सुनिश्चित करें।

कारा परिसर के अन्दर सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारियों को मास्क एवं सामाजिक दुरी का पालन हर में करायें तथा किसी को कोरोना संबंधी कोई लक्षण प्रतीत हो तो, उन्हें अन्य बंदियों से अलग करते हुए उसकी त्वरित जांच एवं ईलाज सुनिश्चित करें। मौके पर जेल विजिटिंग लॉयर भी मौजूद थे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की परीक्षण समीक्षा समिति के अधीन एवं निगरानी समिति की उच्च शक्ति सहित हुई कई अन्य बैठक, व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रकोष्ठ में  परीक्षण समीक्षा समिति के अधीन, निगरानी समिति की उच्च शक्ति तथा अन्य बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पांडेय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार उपाध्यक्ष डीएम यशपाल मीणा, सदस्य एसपी डीएस सावलाराम, तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव अनिल कुमार राम सहित जेल अधीक्षक, जिला प्रोवेशन पधिकारी के अलावा अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे।

बदमाशों का हौसला बुलंद, कोचिंग संचालक से मांगी रंगदारी, धमकी दे की ताबड़तोड़ फायरिंग

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ले में शनिवार की शाम असामाजिक तत्वों ने अमित आर्टस क्लासेस नामक कोचिंग संस्थान के बाहर हवाई फायरिंग की। पांच-छह राउंड गोलियां चलाई गई, जिससे इलाके में दहशत व्याप्त हो गया। गोलीबारी के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।

कोचिंग संचालक अमित कुमार ने बताया कि खुद मिर्जापुर में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। शाम में कोचिंग में पढ़ने वाले इंटर के परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारियों से संबंधित मैटेरियल देने के लिए बुलाया था। इसी दौरान दो लड़के नशे की हालत में आए और बोलने लगे कि रंगदारी दोगे तभी यहां पढ़ा सकोगे।

इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे और लोग दहशत में आ गए, जिसके बाद स्थानीय लोग भागना शुरू कर दिया। बदमाशों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है।

आलोक हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली

– फिरौती मांगने के लिये इस्तेमाल मोबाईल नंबर को खंगालने में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के भट्टा गांव में गुरुवार को तीन वर्षीय मासूम की अपहरण कर हत्या कर दिए जाने के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। शुक्रवार की देर शाम मृतक के चाचा प्रेम कुमार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया। तत्पश्चात शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के तेलडीहा गांव में मासूम के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के दो दिन गुजर जाने के बावजूद भट्टा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

आमजनों में हत्यारे का नाम जानने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। जबकि पुलिस घटना में शामिल दोषियों का पता लगाने में अबतक विफल रही है, ऐसा तब है जब अपहृत आलोक का शव फिरौती मांगे जाने के दस घंटे के भीतर बरामद हो गया था। बावजूद पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करने में अभी तक विफल है।

थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि घटना में शामिल दोषियों की पहचान करने में पुलिस तत्परता के साथ काम कर रही है। फिरौती मांगने में इस्तेमाल मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाला गया है। पुलिस हत्यारों का पता लगाने के लिए प्रयासरत है, जल्द ही पुलिस  इस मामले का उजागर करने में सफलता हासिल कर लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here