29 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

वारिसलीगंज में दोबारा प्रमुख बनी रवि देवी, काशीचक में कांटे की टक्कर में जीते पंकज कुमार

नवादा : सदर अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को वारिसलीगंज और काशीचक प्रखंड के लिए प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख पदों के लिए चुनाव कराया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती की देखरेख में यह चुनाव संपन्न हुआ। वारिसलीगंज प्रखंड में प्रमुख पद पर रवि देवी विजयी हुई। इस प्रकार रवि देवी ने दोबारा प्रमुख पद पर कब्जा जमा लिया है। इसी प्रकार उपप्रमुख पद पर अरुणा देवी जीती हैं. इसकी घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दाैड़ गई। समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया।

काशीचक प्रखंड के प्रखंड प्रमुख के लिए पंकज कुमार को निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया गया है। वहीं उपप्रमुख पद के लिए आफरीन प्रवीण को विजयी घोषित किया गया। प्रमुख व उपप्रमुख पदों पर चुनाव से पूर्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती ने नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी है। साथ ही शराबबंदी को लेकर शपथ दिलाई गई।

swatva

वाहन का शीशा तोड़ चोरों ने उड़ाए डेढ़ लाख रुपये

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के बंधन छपरा गांव निवासी अंबिका प्रसाद सिंह के पुत्र सुभाष कुमार का वाहन की शीशा तोड़कर डेढ़ लाख रुपैया उचक्कों ने उड़ा लिया। वाहन स्वामी ने बताया कि आवश्यक कार्य के लिए पत्नी के द्वारा दिए गए चेक के माध्यम से एसबीआई बैंक से 202000 रूपयों की निकासी कर अपनी ब्रेजा कार की डिक्की में रखकर ब्लॉक रोड में आ रहा था।

हालांकि 50 मीटर की दूरी पर एक चप्पल जूता के शोरूम में जूता खरीदने के लिए वह गया।इसी बीच चोर चोर का हल्ला सुनाई दिया। जिसके बाद वह जूता खरीदना छोड़कर दुकान से बाहर निकल कर देखा तो उसी की गाड़ी के पास लोगों की भीड़ लगी थी।लोगों को देखकर वहां पहुंचा तो देखा कि उसकी गाड़ी के बाएं दिशा का शीशा टूटा हुआ है जब डिक्की खोलकर देखा तो उसमें रखे डेढ़ लाख रुपये गायब थे। बावन हजार रुपये दूसरी डिक्की में रहने के कारण बच गया।

वाहन स्वामी सुभाष कुमार पेशे से शिक्षक है। घटना के बाद थाना में आवेदन देकर चोर व चोरी गए पैसे की खोज करने का निवेदन थानाध्यक्ष से की गई है।वाहन स्वामी ने बताया कि आसपास मौजूद लोगों के अनुसार चोर हरा जैकेट पहने हुआ था और वाहन के शीशे को किसी नुकीली चीज से शीशा को तोड़ रूपये निकाल लिया। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया आवेदन मिला है।चोरी की घटना के मामले का पता लगाया जा रहा है।

आशा, पिंकू व रीना ने संभाली प्रखंड प्रमुख की कुर्सी

नवादा : जिले के अकबरपुर, गोविन्दपुर व कौआकोल प्रखंड प्रमुख का चुनाव रजौली व सदर अनुमंडल मुख्यालय में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। सभी को निर्वाची पदाधिकारी ने प्रमाण पत्र उपलब्ध करा पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।

रजौली अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ आदित्य कुमार पियूष ने बैठक आरंभ होने के पूर्व अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी निर्वाचित पंस सदस्यों का शपथग्रहण कराया। तत्पश्चात प्रमुख व उपप्रमुख चुनाव की प्रक्रिया आरंभ करायी गयी। संपन्न चुनाव के बाद पूर्व प्रमुख आशा देवी दुबारा प्रमुख पद पर कब्जा जमाने में सफल रही जबकि सिंधु कुमारी उप प्रमुख पद पर निर्वाचित घोषित की गयी।

गोविन्दपुर प्रखंड प्रमुख पद पर रिंकु कुमारी दुबारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयी जबकि कौशल्या देवी उप प्रमुख निर्वाचित घोषित की गयी। सदर अनुमंडल मुख्यालय में उमेश कुमार भारती द्वारा कौआकोल प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख पद के लिये कराये गये चुनाव में रीना कुमारी व अनंत कुमार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। इस प्रकार गोविन्दपुर व कौआकोल प्रखंड प्रमुख का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ।

उत्पाद विभाग के एएसआई समेत चार कोरोना संक्रमित मिले, सभी आइसोलेट

नवादा : जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है। लगातार दूसरे दिन नए केस सामने आए हैं। मंगलवार को सदर अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट में चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें उत्पाद विभाग के एएसआइ भी शामिल हैं। नवादा नगर के नवीन नगर, नारदीगंज रोड गढ़पर, सदर प्रखंड के रूस्तमपुर गांव में एक-एक नया केस मिला है। चारों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन की सलाह दे दी गई है।

एक दिन पहले जिले के काशीचक प्रखंड के भवानी बिगहा और डेढ़गांव में एक-एक केस मिला था। अचानक कोरोना संक्रमण का केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। रैपिड एंटीजन से जांच में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है।

आरटीपीसीआर जांच के लिए चारों के सैंपल एकत्रित कर लिए गए हैं। इसका रिपोर्ट आने के बाद गाइडलाइन के मुताबिक अन्य कार्य किए जाएंगे। अस्पताल उपाधीक्षक डा. अजय कुमार ने बताया कि चार लोगों में संक्रमण का केस आया है। आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया है। चारों की स्थिति ठीक है। फिलहाल चारों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

मुखिया की शपथ लेने बेउर जेल से प्रखंड कार्यालय पहुंची सोनी, समर्थकों की लगी भीड़

नवादा : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के पौरा पंचायत की मुखिया सोनी देवी ने प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी के समक्ष मुखिया पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद सीधा पटना बेऊर जेल के लिए रवाना हो गयी।आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद है।

सोनी देवी के प्रखंड विकास कार्यालय में पहुंचते ही जनता की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में उनके समर्थक प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे। मुखिया सोनी देवी नेबताया कि हम पर लगाया गया सभी आरोप बेबुनियाद है। हमें फंसाकर जेल भेजा गया है। मैं साढे़ तीन साल से जेल में बंद हूं। जनता ने हम पर भरोसा किया और मुझे फिर से मुखिया बनाया हैं।

उन्होंने कहा कि अगर हमारी गलत रहती तो जनता मुझे मुखिया नहीं बनाती। मुझ पर जो भी आरोप लगाया गया है, वह बिल्कुल बेबुनियाद आरोप लगाया है, इसकी जांच चल रही है। सोनी देवी आय से अधिक संपत्ति के मामले में 2017 में गिरफ्तार हुई थी,तबसे वह जेल में बंद है।

31दिसम्बर 2021 से 02 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे सभी पार्क एवं उद्यान

नवादा : वर्तमान में कोविड-19 के नये वेरिएन्ट ऑफ कोरोना (वीओसी) ओमीक्रॉन के संक्रमण के प्रसार एवं आसन्न नववर्ष 2022 की पूर्व संध्या तथा प्रथम दिवस को होने वाले आयोजन एवं सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ के एकत्रित होने की संभावना के मद्देनजर गृह विभाग द्वारा पूर्व में निर्गत आदेश में आंशिक संशोधन किया है, जिसके अन्तर्गत सभी पार्क एवं उद्यान (जैविक उद्यान सहित) दिनांक 31.12.2021 से 02.01.2022 तक पूर्णतः बंद रहेंगे।

गृह विभाग के द्वारा पूर्व में निर्गत आदेश यथावत रहेंगे। इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों, कार्यक्रमों में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक प्रक्रिया (एसओपी) का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित करने का दायित्व आयोजन/कार्यक्रम के प्रबंधक का होगा।

राज्य में मनरेगा में जिला तीसरे पायदान पर

नवादा : ग्रामीण विकास विभाग, बिहार पटना द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत निर्धारित रैंकिंग पैरामिटर्स पर दिनांक 28.12.2021 की रैंकिंग प्रकाशित की गई है, जिसमें नवादा जिला पुरे बिहार राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

विभागीय रैंकिंग पैरामिटर्स पर शत-प्रतिशत उपलब्धि हेतु सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं तकनीकी पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक आयोजित करते हुए उक्त बैठक में सभी संबंधितों को नियमित रूप से संबंधित पैरामिटर्स पर शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु निदेशित किया जाता रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप नवादा जिले को मनरेगा में पुरे बिहार राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

मनरेगा योजनान्तर्गत माह नवम्बर 2021 तक श्रम दिवस के निर्धारित लक्ष्य 3433386 के विरूद्ध 2743200 श्रम दिवस का सृजन किया गया है, जिसका उपलब्धि प्रतिशत 79.89 है। मनरेगा योजनान्तर्गत वर्त्तमान में कार्यशील जॉब कार्डधारियों की संख्या 198574 है, जिन्हें वित्तीय वर्ष 2021-22 में रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

मनरेगा अन्तर्गत जल संरक्षण एवं जल संचयन की योजना अन्तर्गत गिरते भूमि जल स्तर को रोकने के लिए मनरेगा योजना अन्तर्गत जल संरक्षण एवं जल संचयन की योजनाएं प्रारम्भ की गई हैं। जल संचय एवं जल संरक्षण अन्तर्गत हेतु आहर/पईन जीर्णोद्धार, सार्वजनिक तालाब का निर्माण एवं जीर्णोद्धार, चेकडैम, कुॅआ, निजी खेत/पोखरी तथा सोख्ता निर्माण की योजनाओं को अभियान चलाकर कार्यान्वित कराया गया, जिसके परिणामस्वरूप भूमिगत जल स्तर में बढ़ोतरी हुयी है। मनरेगा योजना अन्तर्गत वितीय वर्ष 2020-21 में 58 कुॅआ का निर्माण कराया गया है तथा 78 कुॅआ का निर्माण प्रक्रियाधीन है।

नवादा जिले में 75चेक डैम का निर्माण प्रारम्भ किया गया था, जिसमें से 67 चेक डैम का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा8 चेक डैम का निर्माण प्रक्रियाधीन है। तालाब निर्माण/जीर्णोद्धार से संबंधित 218 योजनायें पूर्ण करायी गयी है, 130 तालाब निर्माण/जीर्णोद्धार की योजना प्रक्रियाधीन है। मनरेगा योजनान्तर्गत पूर्व के वर्षो में 7386 सोख्ता का निर्माण कराया गया है, वितीय वर्ष 2021-22 में 885 सोख्ता का निर्माण पूर्ण कराया गया है तथा 1135 सोख्ता का निर्माण प्रक्रियाधीन है। जल-जीवन-हरियाली अभियान अन्तर्गत 257 अतिक्रमित जल संरचनाओं को अंतिम रूप से अतिक्रमण मुक्त किया गया है।

लघु जल संसाधन विभाग द्वारा तालाब/पोखर से संबंधित 97 योजनाओं का जीर्णोद्धार अभी तक किया गया है। मनरेगा योजना अन्तर्गत तालाब/पोखर से संबंधित 218 योजनाओं का जीर्णोद्धार किया गया है। जल-जीवन-हरियाली अभियान अन्तर्गत 82 आहर तथा 84 पईन की योजनाओं का जीर्णोद्धार कराया गया है।

शहरी क्षेत्रों में 07 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 260 कुॅआ का जीर्णोद्धार कराया गया है। जल-जीवन-हरियाली अभियान अन्तर्गत सार्वजनिक चापाकल के किनारे मनरेगा योजना मद से 885 सोख्ता तथा सार्वजनिक कुॅआ के किनारे 322 सोख्ता का निर्माण पी0एच0ई0डी0 के माध्यम से कराया गया है।

मनरेगा योजना अन्तर्गत 76 तथा वन प्रमंडल, नवादा के माध्यम से 864 छोटी-छोटी नदियों-नालों में एवं पहाड़ी क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षेत्रों में चेक डैम एवं जल संचयन के अन्य संरचनाओं का निर्माण कराया गया है। मनरेगा मद से 215 निजी भूमि पर तालाब का निर्माण कराया गया है। जल-जीवन-हरियाली अभियान अर्न्तगत शिक्षा विभाग के माध्यम से 133 तथा मनरेगा एवं अन्य विभागों के माध्यम से 346 सरकारी भवनों पर छत वर्षा जल संचयन की योजनाओं को पूर्ण कराया गया है।

इस प्रकार मनरेगा योजनान्तर्गत जॉब कार्डधारी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके निजी जमीन पर बकरी शेड/पशु शेड/मुर्गी शेड/निजी खेत पोखरी तथा वृक्षारोपण की योजनाएं कार्यान्वित करायी गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप निजी भूमि पर मनरेगा मद से परिसम्पत्ति का सृजन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here