29 जनवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

गांधी पुण्यतिथि पर चलेगा राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन जागरूकता अभियान

मधुबनी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि व कुष्ठ रोग निवारण दिवस पर स्वास्थ विभाग द्वारा राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलाया जाएगा। अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा ग्रामीण स्तर पर सामुदायिक बैठक कर लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा। कुष्ठ रोगियों को सेल्फ केयर के लिए एमपीआर किट व आवश्यक अन्य संसाधन का वितरण किया जाएगा।

एसीएमओ डॉ. आर के सिंह ने कहा कि कुष्ठ का रोग एक कीटाणु से होता है ,जिसका नाम माइक्रो बैक्टीरियम लेप्री है। इस बैक्टेरिया द्वारा रोगी की त्वचा पर स्पर्श करते हुए उन्हें संक्रमण का शिकार बना लिया जाता है। कुष्ठ की पहचान बिल्कुल आसानी से हो सकती है। चमड़े पर किसी तरह का दाग या धब्बा जिसमें दर्द या खुजली नहीं होती हो और यह निशान जन्म से ही नहीं हो तो यह कुष्ठ रोग का प्रारंभिक लक्षण हो सकता है। कुष्ठ बीमारी का पूर्ण इलाज सम्भव है। समय से इलाज कराने से यह रोग पूरी तरह ठीक हो सकता है।

swatva

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके इलाज के लिए एम.डी.टी. (मल्टी ड्रग थेरेपी) का उपयोग किया जाता है। एम.डी.टी. का पूरा खुराक नियमानुसार सेवन करने के बाद कोई भी कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति सामान्य इंसान जैसा हो सकता है। उपचार नहीं कराने से संक्रमित व्यक्ति अनेक लोगों में इसका संक्रमण फैला सकता है लेकिन कुष्ठ विकृतियुक्त व्यक्ति अगर इस बीमारी का इलाज करा चुके हैं तो उनसे यह संक्रमण नहीं फैलता है। इसलिए कुष्ठ के लक्षण दिखाई देने पर लोगों को तुरंत इसकी जांच करानी चाहिए।

छुआछूत से नहीं फैलता है कुष्ठ रोग

एनसीडीओ डॉ एस.पी.सिंह ने कहा राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन के प्रति महात्मा गांधी पूरी तरह स्नेह एवं सेवा की भावना रखते थे। बापू ने कुष्ठ रोगियों की सेवा कर यह साबित किया कि कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की सेवा करने व उनकी देखभाल करने से किसी सामान्य व्यक्ति को कुष्ठ रोग नहीं फैलता है। इसलिए सभी लोगों को कुष्ठ प्रभावित व्यक्तियों से सहानुभूति रखनी चाहिए और जितना अधिक संभव हो उनका उपचार कराना चाहिए।

कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से नहीं करें भेदभाव

एसीएमओ डॉ सिंह ने कहा कि कुष्ठ रोग से ग्रसित व्यक्ति से किसी को भी कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए। कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्ति को उनके नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि उनका पूर्ण इलाज हो सके। लोगों को समाज में कोई भी ऐसा व्यक्ति जो कुष्ठ रोग से प्रभावित था और उनका इलाज एम.डी.टी के माध्यम से हो चुका है तो उनके साथ घूमने, बैठने, खाने इत्यादि पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए।

लोगों को विकलांगतायुक्त कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से भेदभाव नहीं करते हुए उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति को सरकार द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र तथा पेंशन राशि का वितरण किया जाता है। जिले में 463 कुष्ठ रोगी इलाजरत हैं। जिसमें 173 मरीज पीबी जिनका 6 माह तक इलाज किया जाता एवं 290 मरीज एमबी के हैं, जिनका 12 माह तक इलाज किया जाता है।

एमबीटी ग्रेड 2 के रोगियों के लिए 1500 रुपए का प्रावधान

एसीएमओ डॉ आर के सिंह ने बताया यदि एमबीटी से ग्रस्त कुष्ठ रोगियों में विकलांगता की स्थिति आती है तो सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा 1500 रुपये प्रति माह आर्थिक सहयोग दिया जाता है। वहीं, वैसे मरीजों के बच्चों की परवरिश योजना के तहत एक हजार रुपये प्रति बच्चे दो बच्चों के रूप में प्रति माह आर्थिक सहायता बालिग होने तक दी जाती है। इसके अलावा कुष्ठ रोगियों जो अल्सर से ग्रसित मरीज है, उन्हें सेल्फ केयर किट और निःशुल्क परामर्श भी दिया जाता है।

जिसमे डेटॉल,बैंडेज, क्रीम आदि व एनसीआर फुटवियर (चप्पल) दिया जाता है। यह वैसे मरीज को दिया जाता है, जिसके पैर में सुनापन हो । आशा अगर किसी कुष्ठ रोगी को ढूंढ कर लाती है तो मरीज के पंजीयन के समय आशा को 250 रुपए और मरीज को दवा देने के उपरांत 400 रुपए (पीबी मरीज) व 600 रुपए(एमबी) की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

कृषि इनपुट कि राशि वितरण मे धांधली के खिलाफ 7 फरवरी को धरना प्रदर्शन

मधुबनी : जिले के बिस्फी में कृषि इनपुट कि राशि वितरण मे धांधली के खिलाफ 7 फरवरी 2022 को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर विहार राज्य किसान सभा, अंचल किसान कौंसिल विस्फी के एक आवश्यक बैठक की गई। वही बैठक की अध्यक्षता माकपा के अंचल मंत्री बिंदु यादव ने किया, जबकि बैठक का संचालन अमोद कुमार झा ने किया।

बैठक मे प्रखंड सह अंचल कार्यालय धरना देने का फैसला किया गया। इस मौके पर बिहार राज्य किसान सभा के जिला मंत्री मनोज कुमार यादव ने कहा कि प्रखंड के कई पंचायत से किसानों के द्वारा जानकारी प्राप्त हो रहा है कि कृषि इनपुट कि राशि वितरण मे कृषि कर्मीयों के द्वारा जिन किसानो से पैसा लिया गया है, उनका पैसा तो भेज दिया गया, लेकिन जो किसान आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पैसा नहीं दिया है। उनका आवेदन रद्द कर दिया है, या तो अभी तक पैसा नही भेजा गया है। इस सम्बंध मे एक आवेदन जिला कृषि पदाधिकारी मधुबनी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी विस्फी को दिया था, लेकिन पदाधिकारी ने आवेदन पर कार्यवाई करने के बदले अपने कर्मी को पुष्कृत करने मे लगे है।

हमारी मुख्य मांगों में कृषि इनपुट अनुदान के लिए दिए गए आवेदन के सभी आवेदक को फसल क्षति का मुआवजा दिया जाए, कृषि इनपुट अनुदान के सभी रद्द आवेदन को सुधार कराकर मुआवजा का भुगतान किया जाए एवं दोषी कृषि कर्मी को निलंबित किया जाए, किसानों के लिए युरिया खाद की व्यवस्था कराया जाए, अंचल कर्मी के द्वारा किसानों से दाखिल खारिज के नाम पर हो रहे उगाही पर रोक लगाया जाए, किसानों को 90% अनुदान पर कृषि यंत्र एवं बोरिंग पम्प सेट दिया जाए। इस मौके पर हलखोरी महतो, पुरनी देवी, सुमित्रा देवी, अरुण कुमार झा, आमोद झा, बाबूलाल महतो, रामबहादुर पासवान, ललित कुशवाहा, वसी अहमद, रामबाबू यादव, महेश सहनी सहित कई लोग उपस्थित थे।

डीटीओ एवं एमवीआई की मौजूदगी में स्पोर्ट्स बाईक किया गया लांच, खरिदारी व फाईनांस में दिया जा रहा बंपर छूट

मधुबनी : शहर के मधुबनी-पंडाैल राेड सहुअ स्थित बजाज शोरूम में नई पल्सर एन250 व एफ250 गाड़ी का भव्य समारोह कर लॉन्चिंग किया गया। मौके पर डीटीओं सुशील कुमार, एमवीआई सत्येन्द्र नारायण मिश्रा व एसबीआई बैंक के चीफ मैनेजर अजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता व केक काटकर समाराेह का उद्धाटन किया। साथ ही कंपनी के लाेगाें से वाहन के संबंध में जानकारी हासिल किया। इस मौके पर उपस्थित श्री बजाज के मैनेजर अजय केशव ने कहा कि यह बाईक अब तक का सबसें बढ़िया बाईक है, जिसका माईलेंस भी काफी अच्छा है।

कार्यक्रम के दौरान डीटीओं सुशील कुमार व एमभीआई सत्येन्द्र नारायण मिश्रा ने नई पल्सर 250 व एफ 250 गाड़ी के बारें में कहा कि यह स्पीड के मामलें में अच्छा बाईक है। युवा वर्ग के लोग ऐसे बाईक कि ओर आकर्षि होगें, लेकिन उन्होंने सभी को हमेंशा ट्रैफिक नियम के पालन के साथ हेलमेट पहनकर ही बाईक चलाने की बात कही। मौके पर बजाज ऑटो एरिया मैनेजर उत्सव चौधरी, ऑटो सर्विस मैनेजर गौतम कुमार, बजाज फाइनेंस के एरिया मैनेजर नीरज कुमार, सीएसएम  राहुल चौधरी, सत्यम बैरोलिया, मैनेजर अजय केशव, ओम प्रकाश मंडल जयजित कुमार, पूजा कुमारी, चांदनी कुमारी, अतुल कुमार बिट्टू कुमार, सनोज कुमार व अन्य सभी एम्प्लॉय व श्री बजाज के प्रोपराइटर मनोज कुमार बैरोलिया भी उपस्थित रहें।

प्रखंड मुख्यालय पर सीओ के विरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन करते किसान, दाखिल खारिज के लिए पैसा लेने का किसानों ने लगायी आरोप

मधुबनी : जिले के हरलाखी अंचल में व्य्याप्त भ्रष्टाचारी के विरुद्ध लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। दरअसल खिरहर पंचायत के दर्जनों किसानों ने शनिवार को अंचल कार्यालय पहुंची और व्य्याप्त भ्रष्टाचारी को लेकर सीओ के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। रोषपूर्ण प्रदर्शन में शामिल चन्दन चौधरी,प्रकाश चौधरी, राहुल चौधरी, उपेन्द्र साह, गुलजारी, कुमार चन्दन उर्फ़ मान्टु,मो० समशेर, मो० मुस्ताक समेत दर्जनों पीड़ित किसानों ने बताया कि दाखिल खारिज के लिए महीनों से चक्कर काट रहे है, लेकिन सीओ व सीआई के द्वारा टालमटोल किया जा रहा है। जबकि जो लोग डिमांड पूरी कर देते है, उनका काम पहले कर दिया जाता है। अन्यथा किसानों को चक्कर कटवाते है, ताकि थक हार कर पैसा दें, तब जाकर काम करेंगे।

वहीं रोषपूर्ण प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे क्षेत्र संख्या 23 के पंचायत समिति सदस्य शशांक शेखर ने बताया कि किसानों का एक भी काम बिना पैसा दिए हुए नही होता है। जो पैसा नही देते है उनसे तरह तरह की कागजात का मांग कर सीओ के द्वारा बलगलाने का काम किया जाता है। इस दौरान किसानों ने प्रखंड प्रमुख गोपाल दास से मिलकर मामले की शिकायत की है।

वहीं प्रखंड प्रमुख ने बताया कि प्रखंड व अंचल में किसी प्रकार का भ्रष्टाचारी बर्दाश्त नही किया जाएगा।इस बाबत सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि लगाये गये आरोप निराधार है। सब काम ऑनलाइन हो गया है, यदि किसी कर्मी के विरुद्ध पैसा लेने का लिखित शिकायत मिलती है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

बाल हितों के संरक्षण के लिए सभी को समन्वयित प्रयास करने होंगे :- जिलाधिकारी।

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में बच्चों के खिलाफ हिंसा और दुर्व्यहवार की रोकथाम के लिए सामुदायिक स्तर के ढांचे व प्रणाली को मजबूत करने के संबंध में समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि बाल संरक्षण को लेकर पूर्व से कई कानून चले आ रहे हैं। परंतु, जानकारी के आभाव में हम सही दिशा में प्रयास नहीं कर पाते हैं। आज के दिन हम सभी उन कानूनों और पूर्व के दिशानिर्देशों पर विमर्श कर स्वयं को अपडेट करें।

बाल संरक्षण की चिंता, खुद की चिंता करने जैसा ही है। यह समूचा विमर्श आपके और हमारे भविष्य से जुड़ा हुआ है। आज हमारे कुछ बच्चे आर्थिक कठिनाई और उचित मार्गदर्शन के आभाव में विषम परिस्थितियों में फस जाते हैं। जिन्हें फौरी राहत की आवश्यकता होती है। इस परिप्रेक्ष्य में आप लोगों के साकांक्ष प्रयास से उन्हें संरक्षण प्रदान किया जा सकता है। आज बाल विवाह, बाल श्रम और बाल तस्करी जैसे मुद्दे पर व्यापक समझ के साथ समन्वयित रूप से प्रयास करने की जरूरत है।

बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना हम सभी का दायित्व होना चाहिए। उन्होंने प्रख्यात कवि विलियम वर्डस्वर्थ की कविता का उदाहरण देते हुए समझाया कि एक बच्चा एक व्यक्ति का पिता कैसे माना जाए। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही तो भविष्य के नागरिक हैं। बालपन में ही हमारे जीवन की आधारशिला रख दी जाती है। हमारी समझ और बौद्धिकता का आधार हमारे बचपन में ही रखा जाता है। उन्होंने बच्चों की सही शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी देखभाल की आवश्यकता पर भी बल दिया। उनके द्वारा आंगनवाड़ी की भूमिका को भी रेखांकित किया गया।

बाल श्रम के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि अब जिले में किसी भी विवाह समारोह के आयोजन की अनुमति पत्रक पर इस बात का भी उल्लेख आवश्यक होगा कि विवाह कार्यक्रम के आयोजन में बाल श्रम नहीं करवाया जाएगा। उन्होंने बाल संरक्षण के इस प्रकार की कार्यशाला को बेहद महत्वपूर्ण मानते हुए नियमित रूप से इसे आयोजित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

उक्त कार्यशाला में विशाल राज, बिंदु गुलाब यादव, अध्यक्ष, जिला परिषद, मधुबनी, विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, प्रभाकर तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मुख्यालय, मधुबनी, वाई.के. गौतम, राज्य संयोजक, सीसीएचटी, बिहार, खष्टीनाथ झा, प्रमंडल संयोजक, सीसीएचटी, सुमन सिंह, सचिव, सखी व जिला समन्वयक, सीसीएचटी के साथ साथ बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे।

पंचायत समिति की बैठक में पदाधिकारियों को स्वयं उपस्थित होने का निर्देश :- कुमारी उषा।

मधुबनी : जिला के खजौली प्रखंड मे शनिवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति की पहली बैठक प्रमुख कुमारी उषा की अध्यक्षता आयोजित किया गया। बैठक की शुरुआत व्यक्तिगत परिचय के साथ की गई। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने बी.ए.ओ, बी.ई.ओ एवं सी.डी.पी.ओ द्वारा बैठक में स्वयं उपस्थित न होकर अपने किसी अधीनस्थ कर्मी को भेजे जाने पर आपत्ति प्रकट की। इस दौरान सर्वसम्मति से अगली बैठक से सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को स्वयं उपस्थित होने का निदेश दिया गया।

वहीं बैठक में स्थानीय सीएचसी से किसी कर्मी के उपस्थित नहीं होने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया। जबकि पंचायत समिति के विभिन्न स्थाई समिति गठन को लेकर समिति सदस्यों द्वारा प्रमुख को अधिकृत किया गया। हालांकि पं०स०स० श्रीनाथ नागमणि ने इसे पंचायत राज नियमावली के विरुद्ध बताते हुए सदन में ही उपस्थित सदस्यों के समक्ष लोकतांत्रिक प्रक्रिया से गठन करने की बात कही।

वहीं मुखिया जय प्रकाश मंडल ने चन्द्रडीह पंचायत के चन्द्रडीह गांव में जर्जर तार एवं बिजली खंभा से दुर्घटना की आशंका जताते हुए इसे बदलने की मांग की। उन्होंने शिक्षिका अर्चना कुमारी के विद्यालय से लगातार गायब रहने का मामला उठाया। वहीं सदस्यों ने प्रखंड के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्माण के नाम पर 500 रुपये की अवैध उगाही का आरोप लगाया। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

इस बाबत खजौली प्रमुख कुमारी उषा ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया की समिति की बैठक में लिए गए सभी प्रस्तावों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इस बैठक में उप प्रमुख गुलशन आरा, बीसीओ अजीत कुमार भगत, मनरेगा पीओ अश्वनी झा, मुखिया अशोक सिंह, अर्जुन सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह, बबलू महतो, सोनी देवी, छठू पासवान, जय प्रकाश मंडल, आशा देवी, रिणा देवी, सोनम देवी,विनीता कुमारी, पंसस झौली पासवान, पार्वती देवी, रघुवीर गरेड़ी, विकास कुमार, श्रीनाथ नागमणि, आभा देवी, लुकमान अंसारी आदि उपस्थित थे।

खजौली प्रखंड मुखिया संघ का अध्यक्ष बने जय प्रकाश मंडल, मुखिया अर्जुन सिंह सचिव, तो अशोक सिंह बने कोषाध्यक्ष

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड मुखिया संघ के गठन को लेकर प्रखंड के मुखिया की एक बैठक पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड परिसर में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित मुखियों द्वारा सर्वसम्मति से चन्द्रडीह पंचायत के मुखिया जय प्रकाश मंडल को प्रखंड मुखिया संघ का अध्यक्ष चुना गया।

वहीं कन्हौली पंचायत के मुखिया अर्जुन सिंह को सचिव तो सूक्क़ी पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर मुखिया श्री मंडल ने कहा कि प्रखंड के सभी मुखियों के मान, सम्मान की रक्षा के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।

वही, संघ के सचिव श्री सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती एवं आपसी सामंजस्य बनाए रखने का वे हमेशा प्रयास करेंगे। इस बैठक में मुखिया बबलू महतो, छठू पासवान, रीना देवी, अमरेन्द्र कुमार सिंह, विनीता कुमारी, आशा देवी, सोनी देवी, मधुवाला देवी, साधना देवी, अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

31 जनवरी को पटना में करेगी उग्र प्रदर्शन ग्राम रक्षा दल :- धर्मेन्द्र दास

मधुबनी : जिले के बिस्फी में बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र की बैठक ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास के नेतृत्व में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप पासवान और संचालन अखिलेश पासवान ने किया।बैठक को सम्बोधन करते हुए जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास ने कहा किबेरोजगारी समाज के लिए एक अभिशाप है। इससे न केवल व्यक्तियों पर बुरा प्रभाव पड़ता है, बल्कि बेरोजगारी पूरे समाज को भी प्रभावित करती है।

19 लाख रोजगार के नाम पर वर्तमान सरकार बनी, लेकिन ये निर्बुद्धि डगमग सरकार धरातल पर बेरोजगारों को कौर उसलने में लगा है। 5 जनवरी को हमारी टीम आत्मदाह बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया, लेकिन हमारे 15 साथियों को हिरासत में लेकर पुलिसिया दबंगगिरी दिखाया। इसी पर पुनः 31 जनवरी को पुनः करो मारो के साथ पटना में प्रदेश अध्यक्ष सिकन्दर पासवान के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन करेंगे।

इस मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष प्रदीप पासवान, प्रखंड सचिव अखिलेश पासवान,विकाश महासेठ, तिलक महतो, शिवनाथ महतो, रमेश साह,प्रबोध पासवान और दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here