29 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

डीएम ने किया डीआरसीसी का औचक निरीक्षण

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी ने डीआरसीसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला निबंधन-सह-परामर्श केंद्र के सभी शाखाओं और कार्यालयों का गहन निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को बेहतर ढ़ंग से संचालन के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि पूरे कैंपस को स्वच्छ बनाएं, प्रतिदिन सफाई करवाना सुनिश्चित करें। डीपीओ संतोष कुमार, आईटी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर को सारे परिसर का साफ-सफाई करने के लिए कई निर्देश दिया।

swatva

उन्होंने कहा कि शनिवार को श्रमदान कार्यक्रम चलाएं और पूरे परिसर को स्वच्छ बनाएं। जिला योजना पदाधिकारी के स्तर से कोई भी कार्य पेंडिंग नहीं होना चाहिए। जेनरेटर को सुगमता से चलाने के लिए शेड लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिकायत पेटिका लगाने और प्राप्त शिकायतों को शिघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि एक बड़ा मैप (मानचित्र) बनायें जिसमें डीआरसीसी के सभी शाखाओं को अंकित करायें, जिससे कि बाहर जाने वाले किसी व्यक्ति को किसी भी ऑफिस या कार्यालय में जाने में कठिनाई नहीं हो। सभी प्रखंडों में संचालित केवाईसी (कौशल विकास केंद्र) का नजीर-नक्शा बनाने का निर्देश दिया। जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी को डीआरसीसी की योजनाओं से संबंधित होल्डिंग और फ्लैक्सी लगाने के लिए कहा गया।

उन्होंने सभी प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिया कि स्वच्छता के साथ और ससमय कार्य करें। डीआरसीसी से संबंधित सभी योजनाओं को वांछित लाभुकों तक पहुंचाने के लिए कई आवशयक निर्देश दिया। निरीक्षण के समय उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, डीपीओ संतोष कुमार, आईटी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर के साथ-साथ कई अधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।

भूमि विवाद के 36 मामले में 30 का निष्पादन

नवादा : भूमि विवाद शिविर में 14 अंचलों के चयनित 14 पंचायतों में चौथे दिन शिविर आयोजित कर भूमि विवाद से संबंधित 36 मामलों में से 30 मामलों का ऑन स्पॉट निवारण किया गया। शिविर में रैयती जमीन का रास्ता, जमीन बटबारे से संबंधित, दखल कब्जा, बटायेदार के द्वारा अवैध कब्जा, आपसी भूमि बटबारा से संबंधित कई मामले आये। सभी अंचलों में संबंधित अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, थाना अध्यक्ष के द्वारा सभी मामलों पर सुनवाई की गयी और अधिकांश मामले का निराकरण किया गया।

शेष लंबित 06 आवेदनों को सुनवाई के लिए सुरक्षित रखा गया है। जिला प्रशासन जिले के सभी भूमि विवादों का निराकरण करने के लिए कृत संकल्पित है। आज सर्वाधिक कौआकोल अंचल में कुल 05 मामले आये जिसमें सभी मामलों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। हिसुआ अंचल में 04, वारिसलीगंज अंचल में 04, सिरदला अंचल में 07 मामले आये जिसमें सभी का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। सबसे कम परिवाद पत्र नवादा अंचल से 01, रोह अंचल से 01, अकबरपुर से 01 और नरहट से 01 मामले आये।

आज सिरदला अंचल के बांधी पंचायत में 07 मामले आये जिसमें से अंचलाधिकारी के द्वारा तत्काल 07 परिवादों का ऑन स्पॉट निराकरण कर दिया गया। जिलाधिकारी यश पाल मीणा प्रतिदिन भूमि विवादों को निराकरण के लिए संबंधित अंचलाधिकारियों को मॉनेटरिंग करते हुए कई आवशयक निर्देश दे रहे हैं।

उनका लक्ष्य है कि जिले से भूमि विवाद को समाप्त होने के उपरांत परिवारों में मतभेद, लड़ाई-झगड़ा आदि से मुक्ति मिलेगी। इससे जिला प्रशासन को विधि व्यवस्था में कोई कठिनाई नहीं होगी और नवादा जिला उतरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। इससे जिले का चहुमुखी विकास भी होगा। जिला प्रशासन जिलेवासियों से अपील करता है कि किसी भी नागरिक का यदि भूमि से संबंधित किसी प्रकार का विवाद हो तो अपने पंचायत में लगने वाले विशेष शिविर में अवश्य लायें जहां निःशुल्क ऑन स्पॉट निष्पादन किया जायेगा।

सभी पंचायत स्तरीय शिविर में संबंधित अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित होकर भूमि विवाद की समस्या का निवारण करते हैं। इसके अलावे शिविर में पंचायत के सरपंच, न्याय मित्र, न्याय सचिव आदि भी निर्धारित तिथि को निश्चित रूप से उपस्थित हो कर आवशयक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। अगला भूमि विवाद निवारण शिविर 01 फरवरी 2022 को निम्न अंचलों के पंचायतों में आयोजित होंगे।

अकबरपुर अंचल में भनैल लोदीपुर, नरहट में सैदापुर गोवासा, सिरदला में धिरौंध, रजौली में मुरहेना, रोह में भिखमपुर, गोविन्दपुर में बकसोती, हिसुआ में सोनसा, नवादा में पौरा, काशीचक में चण्डीनामां, पकरीबरावां में दत्तरौल, नारदीगंज में परमा, वारिसलीगंज में कोचगॉव, कौआकोल में सेखोदेवरा, मेसकौर अंचल में बिसिआईत पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा। 29 जनवरी 2022 शनिवार को पूर्व से निर्धारित भूमि विवाद की समस्याओं की सुनवाई सभी अंचलों के थाना में सुनवाई की जायेगी। भूमि विवाद निवारण पंचायत शिविर में आयें और अपने विवादों को निःशुल्क निवारण करायें।

जेपी स्मारक के समक्ष लाला लाजपत राय की मनायी जयंती

नवादा : नगर की हृदय स्थली प्रजातंत्र द्वार स्थित जेपी स्मारक के समीप नगर के समाजसेवियों ने स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी लाला लाजपत राय की 157वीं जयंती मनाया। इस दौरान देशभक्ति नारा लगाते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर उपस्थित दर्जनों समाजसेवियों ने उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि देश से अंग्रेजों को भगाने में लाला लाजपत राय की भूमिका सबसे अहम रही। आदोंलन के दौरान उन्होंने अपनी प्राणों की आहुति दे दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रक्त वीर के नाम से प्रसिद्ध बजरंग दल व विहिप के जितेंद्र प्रताप जीतू ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में नवादा के जानेमाने समाजसेवी मनीष कुमार सिन्हा थे। कार्यक्रम में दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित हुए सभी ने एक स्वर में लाला लाजपत राय अमर रहे के नारे लगाये। मौके पर अनीश सिंह, विनय ठाकरे, सुबोध लाल, मुकेश भगत, मंटू यादव, सुदामा पासवान समेत कई लोग मौजूद थे।

एसपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण, थानाध्यक्ष को दिया निर्देश

नवादा : पुलिस कप्तान धूरत सायली सावलाराम ने शनिवार को निधारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को अकबरपुर थाने का निरीक्षण किया। थाने पहुंचने के बाद बीएमपी के जवानों ने एसपी को गाड आफ आनर दिया। इसके बाद उन्होंने थाने के विभिन्न पंजियों की जांच की और थानाध्यक्ष अजय कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने पुलिस कर्मियों को विधि व्यवस्था से सम्बंधित कई दिशा निर्देश देते हुए लंबित मामले का निष्पादन में तेजी लाने, अभियुक्तों की गिरफ्तारी,शराबबंदी में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश उपस्थित पुलिस अधिकारियों को दी। एसपी के थाने पहुंचते ही पुलिस पदाधिकारी चुस्त दुरुस्त दिखे। मौके पर थानाध्यक्ष अजय कुमार,एस आई सहरोज अख्तर,एएसआई शैलेंद्र कुमार,अवर निरीक्षक वशिष्ठ नारायण यादव व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

उपविकास आयुक्त ने किया इंदिरा आवास की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : उज्ज्वल कुमार सिंह उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने सबसे पहले बैठक में उपस्थित सभी आवास सहायकों से कृत कार्यां के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण में आपलोग के द्वारा संतोष जनक कार्य किया गया था जिससे जिला का रैंक दूसरा था।

01 लाख 55 हजार व्यक्तियों को आवास के लिए सर्वे का कार्य किया गया है जिसमें 30 हजार अयोग्य को चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि सर्वे को एक बार पुनः ठीक से जॉच कर लें। जो अयोग्य व्यक्ति हैं उन्हें हटना सुनिश्चित करें। प्राथमिक सर्वे का काम आवास सहायक के द्वारा ही किया जाता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 33 लाभुकों के पास निजी जमीन उपलब्ध नहीं है। जिन अंचलों में वास भूमि उपलब्ध नहीं है वहां संबंधित अंचलाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी से सम्पर्क करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों के एलपीजी गैस कनेक्शन का वास्तविक रूप से सर्वे करना सुनिश्चित करें।

उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अर्योग्य को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं देना है एवं वास्तविक व्यक्ति को छोड़ना भी नहीं है। सभी अपूर्ण आवास को दो सप्ताह में पूर्ण कराने का निर्देश दिया । उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी प्रकार का अवैध कार्य कदापि नहीं करें। सरकार के दिशा निर्देश में ही ससमय कार्य को पूर्ण करें। प्रशांत अभिषेक निदेशक, डीआरडीए के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में सबसे अधिक आवास पूर्णता के लिए लंबित रखने वाले ग्रामीण आवास सहायकों को कई निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि लाभुकों से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित करें। अस्थायी रूप से पलायन करने वाले लाभुकों से नियमित रूप से जानकारी प्राप्त करते हुए आवास पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित करें। बैठक में सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, संजय कुमार तकनीकी पदाधिकारी, जिले के आवास सहायक के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

ताड़ी विक्रेताओं के सर्वे पूर्व डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक, दिया निर्देश

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में जिले के ताड़ी उत्पादन एवं बिक्री में पारम्परिक रूप से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जलित कर हुआ। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर कार्यां के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया । पूर्व के सर्वे के अनुसार 21 हजार लोगों को चिन्हित किया गया था। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पूर्व में किये गए सर्वेक्षण को भी जॉच करते हुए नये लोगों को जोड़ना सुनिश्चित करें। मोबाईल ऐप/हार्ड कॉपी के माध्यम से वांछित लोगों का सर्वे करने का निर्देश दिया गया।

सर्वे का कार्य घर-घर जाकर किया जायेगा। इसको व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रभातफेरी, शपथ, होर्डिंग/फ्लैक्सी संस्थापित किया जायेगा। उन्होंने प्रखंडों के वरीय प्रभारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंडों में 01 प्रतिशत लोगों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिए। सर्वेक्षण कार्यां में चौंकीदार, विकास मित्र, सेविका आदि को लगाया जायेगा।

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंडों में संचालित जीविका के कार्यालय का निरीक्षण करें। इसके पूर्व 2016 में जिले के सभी ताड़/खजूर आदि पेड़ों का सर्वे किया गया था। इस समय नवादा में ताड़/खजूर/नारियल के पेड़ों की कुल संख्या 08 लाख 65 हजार 97 है। उन्होंने कहा कि ताड़ के पेड़ों से नीरा का उत्पादन किया जायेगा। ताड़ के रस से नीरा, चीनी, कैन्डी, गुड़ आदि बनाये जाते हैं। जीविका के डीपीएम पंचम दांगी ने बताया कि एक ताड़ के पेड़ से 08 से 12 लीटर नीरा उत्पादन होता है। मार्च से जून तक इसका उत्पादन सर्वाधिक होता है। एक लीटर नीरा का दर 35 रूपये निर्धारित है।

07-08 लीटर नीरा से एक किलो गुड़ बनाया जाता है जिसका बाजार में किमत 360 रूपये पड़ता है। यह गुड़ स्वास्थ्य के लिए अत्यंत ही लाभदायक है। डीपीएम ने बताया कि ताड़ के पेड़ से नीरा के लिए सुर्योदय ताड़ी को निकाला जाता है और उसे फ्रिजिंग किया जाता है। नीरा का पी एच मान 6.6 से 6.7 तक होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि नीरा का उत्पादन बिहार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि अवैध कार्यां पर लगाम लगाना है और वैध कार्यां को प्राथमिकता देना है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्वेक्षण के समय सभी वांछित व्यक्तियों को असंगठित मजदूर को ई-श्रम कार्ड से आच्छादित करना सुनिश्चित करें। सर्वेक्षण किये गए सभी परिवारों का शैक्षणिक रिकॉर्ड भी रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेहतर ढ़ंग से सर्वे कार्य कराना सुनिश्चित करें। नीरा के उत्पादन में आने वाले सभी बाधाओं को दूर कर वांछित लोगों को इससे जोड़ा जायेगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी नारदीगंज को निर्देश दिया गया कि नीरा के उत्पादन में नवाचार का प्रयोग करें।

बैठक में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता, राजवर्द्धन प्रबंधक एसएफसी, मो0 मुस्तकीम विशेष कार्य पदाधिकारी, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, अभ्येन्द्र मोहन जिला परिवहन पदाधिकारी, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, चन्द्र प्रकाश सिंह जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

भूमि विवाद की सुनवाई 31 को

नवादा : अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती ने बताया कि माह जनवरी 2022 में एक ही तिथि दिनांक 19.01.2022 को भूमि विवाद से संबंधित जन सुनवाई की गई है। माह जनवरी का अंतिम बुधवार 26.01.2022 को गणतंत्र दिवस रहने के कारण भूमि विवाद से संबंधित सुनवाई स्थगित कर दी गयी। इसलिए माह जनवरी 2022 हेतु भूमि विवाद से संबंधित जन सुनवाई के लिए दिनांक 31.01.2022 को 12ः30 बजे अपराह्न से तिथि एवं समय निर्धारित की गई है।

भूमि विवाद से संबंधित जन सुनवाई में रैयती जमीन का रास्ता, जमीन बटबारे से संबंधित, दखल कब्जा, बटायेदार के द्वारा अवैध कब्जा, आपसी भूमि बटबारा से संबंधित मामलों का निपटारा किया जायेगा।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को उक्त तिथि को भूमि विवाद से संबंधित सुनवाई में ससमय भाग लेने का निर्देश दिया। नवादा सदर अनुमंडल क्षेत्र में भूमि विवाद की समस्या के निवारण के लिए नागरिक उक्त समय पर उपस्थित होने का अपील किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here