Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

28 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

11 विजेताओं को मिला पुरस्कार

नवादा : सामुदाकि स्वास्थ्य केन्द्र नारदीगंज में सोमवार को टीका लगायें और इनाम पायें कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिन्होंने दोनों टीका लगवा चुके है। जिन्होंने 84 दिन पूरा होने के बाद 7 दिनों के अंदर दूसरे टीका ले चुके हैंं,वैसे लोगों को स्वास्थ्य समिति के द्वारा 11 लोगों को लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया।

कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने सभी चयनित 10 प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप टिफीन लंच बॅाक्स के अलावा एक प्रतिभागियों को बम्पर पुरस्कार के रूप में वाटर आरओ प्रदान किया।

कोरोना से बचाव के लिए टीका आवश्यक है। यह कार्यक्रम प्रत्येक सप्ताह के सोमवार के दिन आयोजित होती है। विभाग के माध्यम से दो सप्ताह और चलाने का निर्णय लिया गया है। विजेताओं में गुप्ता राकेश रामवरण, ममता देवी,कुंती देवी,चुन्नी देवी,रोहित कुमार समेत 10 विजेताओं को प्रेशर टिफीन लंच वॅाक्स व सुन्दरबा देवी को बम्पर पुरस्कार में वाटर आरओ दिया गया।

मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार,केयर इंडिया प्रखंड प्रबंधक सैयद मो0 मोहनिस,लेखापाल जय प्रकाश कुमार,स्वास्थ्य प्रशिक्षक रामशरण चौधरी, आलोक पांडेय,अमित उपाध्याय,डाटा ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार, लवकुश कुमार,लैब टेक्निशयन जितेन्द्र कुमार,आशुतो कुमार समेत अन्य मौजूद रहें।

सास तीसरी बार बनी मुखिया तो बहू भी तीसरी दफा बनी उपमुखिया

नवादा : जिले के प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में ओड़ो, इचुआकरणा, कहुआारा, परमा पंचायत की नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने पद व गोपनीयता का शपथ लिया। शपथ ग्रहण के उपरांत उपमुखिया व उपसरंपच पद पर निर्वाचन किया गया। बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र व सीओ अमिता सिन्हा ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाया। इस अवसर पर नशा मुक्ति का शपथ दिलाया गया।

इस दौरान परमा पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया दर्शनिया देवी ने पद व गोपनीयता का शपथ लिया। वे परमा पंचायत में तीसरी वार मुखिया पद पर निर्वाचित हुई है, उल्लेखनीय है कि दर्शनिया देवी लगातार तीन वार परमा पंचायत से मुखिया बनी है,वही एक वार उपमुखिया के पद पर निर्वाचित हुई थी। वही उपमुखिया पद पर शर्मिला देवी चुनाव में विजयी हुई। वें परमा पंचातय में तीसरीवार उपमुखिया बनी। मुखिया दर्शनिया देवी की बहू है। शपथ गहण के उपरांत मुखिया, उपमुखिया ने कहा पंचायत का सर्वागींण विकास किया जायेगा। सभी लोगों को सम्मान मिलेगा।

मौके पर उनके समर्थकों ने पुष्पमाला देकर सम्मानित किया। इस दौरान समाजसेवी रामाधीन चौहान, ललन प्रसाद चौहान, मुसाफिर चौहान, सुभा चौहान, कन्हैया चौहान, महेश यादव, गोपाल सिंह,सुनील सिंह,प्रमोद यादव,रामाश्रय चौहान, प्रदीप राजबंशी, देवेन्द्र चौधरी समेत कई लोग ने बधाई दिया ।

वहीं ओड़ो पंचायत में रूनी देवी निर्विरोध उपमुखिया पद पर चयन हुई। इचुआकरणा पंचायत में उपमुखिया शैलेन्द्र कुमार,उपसरपंच गुडिया देवीं बनी। कहुआरा पंचायत में उपमुखिया दीपक कुमार उर्फ गुडडू निर्वाचित हुए। कहुआरा पंचायत में सरपंच पद पर नागेन्द्र कुमार सिन्हा ने पद व गोपनीयता का शपथ लिया। वही कहुआरा पंचायत उपसरपंच के पद पर गायत्री देवी निर्वाचित हुई। इस मौके पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे।

चार दिवसीय जिला खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

नवादा : जिले के ऐतिहासिक खेल मैदान हरिश्चन्द्र स्टेडियम में चार दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का सांसद चंदन कुमार, वैभव चौधरी प्रभारी जिला अधिकारी , अरूणा देवी विधायक वारिसलीगंज के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। खेल प्रतियोगिता दिनांक 27.12.2021 से लगातार 30.12.2021 तक चलेगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत गीत के उपरांत माननीय सांसद, पदाधिकारी एवं माननीय विधायक को बुके, सॉल आदि देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए खेल प्रेमी श्रवण कुमार बरनवाल में बताया कि नवादा जिला खेल के दृष्टिकोण से अग्रणी भूमिका निभाता आया है। सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि खेलो इंडिया के अन्तर्गत इन्डोर स्टेडियम, नवादा के लिए 08 करोड़ की योजना है। इसका निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लि0, पटना के द्वारा किया जायेगा। सभी खेल स्पर्धा में एवं सभी विधाओं में नवादा जिला के खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आये हैं। अन्तर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी सुश्री आरती कुमारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इन्होंने कई अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाडि़यों का नाम भी लिया।

प्रभारी जिला पदाधिकारी ने सभी खिलाडि़यों को आशिर्वचन देते हुए एवं उनमें जोश भरते हुए कहा कि नवादा जिला के सभी खिलाड़ी तनमन से खेलें और अपना भविष्य उज्जवल करें। विधायिका अरूणा देवी ने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया। इन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाडि़यों तथा सभी उपस्थित खिलाडि़यों को धन्यवाद दिया।

जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार चौहान ने स्वागत करते हुए खेल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलखदेव यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 1500 मीटर बालक -17 से हुआ। आज सोमवार को एथलेटिक्स में अन्डर 14/17/19 बालक एवं बालिका, कबड्डी -अन्डर 14/17/19 बालक एवं बालिका, कुश्ती – बालक वर्ग में 17/19 खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित किया गया। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आये खिलाडि़यों को सासद चंदन सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कल दिनांक 28.12.2021 मंगलवार को खो-खो- अन्डर 14/17/19 बालक एवं बालिका, वॉलीवॉल- अन्डर 17 बालक एवं बालिका दोनो प्रतिस्पर्धा गॉधी इंटर विद्यालय, नवादा में 08ः45 पूर्वा0 में शुभारंभ होगी। हैंडबॉल -अन्डर 17 बालक एवं बालिका हरिश्चन्द्र स्टेडियम नवादा, बैडमींटन- अन्डर 14/17/19 बालक एवं बालिका, इंडोर बैडमिंटन हॉल नवादा में 08ः45 पूर्वा0 में प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता में सहयोग हेतु पंकज कुमार, जिला फुटबॉल संघ के सचिव विक्रम कुमार आदि सम्मिलित थे।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बबलू सिंह, रा0लो0स0पा0 के जिला अध्यक्ष अभिमन्यू जी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, हैण्डबॉल सचिव आर0पी0साहु, पूर्व प्रधानाध्यापक शिव कुमार प्रसाद, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।

वोट नहीं देने पर काट लिया कान, मुखिया के देवर ने किया कारनामा

नवादा : जिले के रोह पंचायत की मरुई पंचायत में चुनाव को लेकर रंजिश जारी है। वोट नहीं देने पर मारपीट करने, धमकी देने का सिलसिला जारी है। इस बार वोट नहीं देने पर एक युवक का कान काट दिया गया। मामला रोह प्रखंड क्षेत्र के मरुई पंचायत से जुड़ा है। नवनिर्वाचित मुखिया मुटुरवा देवी के देवर जयकरण यादव समेत चार लोगों ने मिलकर तलवार से एक युवक का कान काट दिया। जख्मी मिथिलेश यादव रोह थाना क्षेत्र के जागीर गांव का रहने वाला है।

घायल ने बताया कि 4 लोग स्कॉर्पियो गाड़ी से आए और रुकवा कर कहा कि तुम दूसरे के चुनाव प्रचार कर रहे थे, हमें वोट नहीं दिया। फिर हमारे साथ जबरदस्ती मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान मुखिया के देवर ने तलवार निकाल कर सीधा मेरे कान पर वार कर दिया जिससे कान कट गया। चिंताजनक हालत में लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया,जहां से चिकित्सकों ने पावापुरी बिम्स स्थानांतरित किया है। घायल ने बताया कि चार लोगों के विरुद्ध थाना में लिखकर आवेदन दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

गांजा का पौधा बरामद, गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने लखमोहना गांव में छापामारी कर घर में लगाये गये गांजा का पौधा बरामद किया है। इस क्रम में गृहस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत ड्रग निकोटिन ऐक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि लखमोहना गांव में पवन कुमार के घर में गांजा उपजाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में की गयी छापामारी में गांजा का पांच पौधा बरामद होते ही पवन को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

इस बावत ड्रग निकोटिन ऐक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें इसके पूर्व थाना क्षेत्र के फरहा गांव से सोमवार की देर शाम गांजा का पौधा उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद किया था।

30 के बजाय 03 जनवरी को होगा जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव

नवादा : जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव की तिथि में फेरबदल किया गया है । अब 30 दिसम्बर के बजाय 03 जनवरी को चुनाव कराया जाएगा । इससे संबंधित पत्र सभी निर्वाचित जिप सदस्यों को भेजा जा रहा है। वैसे चुनाव तिथि बढाये जाने का कोई स्पष्ट कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि ऐसा समाहर्ता सह जिला निर्वाची पदाधिकारी के अवकाश पर रहने के कारण हुआ है।

जारी पत्र के अनुसार चुनाव स्थल व समय में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है । चुनाव तिथि में परिवर्तन से जिले के राजनीतिक तापमान में फिलहाल गिरावट आ गयी है ।

प्रवासी ईंट-भट्ठा मजदूरों की शिकायत की हो रही जांच

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के छह माइल के पास संचालित ईंट-भट्ठा मजदूरों द्वारा उच्चाधिकारियों से की गयी शिकायत की जांच आरंभ की है। प्रभारी श्रम अधीक्षक संजय कुमार द्वारा मजदूरों को बरामद कर थाना लाया गया है।

प्रभारी श्रम अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि छह माल के पास संचालित ईंट-भट्ठा पर उत्तरप्रदेश से दस मजदूरों को काम के लिए काम पर लाया गया था । इस क्रम में ईंट भट्ठा संचालक मजदूरों को प्रताड़ित करना आरंभ कर दिया । शिकायत मानवाधिकार आयोग के साथ अन्य अधिकारियों से मजदूरों ने की।

शिकायत के आलोक में महिला समेत दस मजदूरों को ईंट-भट्ठा से बरामद कर पूछताछ आरंभ की है। मजदूरों के बयान के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल मजदूर ठेकेदार से पूछताछ आरंभ की है। ईंट-भट्ठा मालिक से पूछताछ की जा रही है।

प्रथम दृष्टया इस मामले में ठेकेदार व ईंट-भट्ठा संचालक दोषी पाये गये हैं। जांच प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। आदेश प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। संवाद भेजे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है।

छह माह पूर्व फरार प्रेमी- प्रेमिका बरामद

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने छह माह पूर्व फरार प्रेमी-प्रेमिका को बरामद किया है। दोनों को प्रखंड परिसर से बरामद किया गया। लड़की का बयान न्यायालय में कलमबंद कराया जाएगा। न्यायालय के आदेशानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पांती गांव की शालू उर्फ पुसी कुमारी अपने प्रेमिका गांव के ही राकेश कुमार पिता कारू चौधरी के साथ फरार हो गयी थी। इस बावत पिता ने छह माह पूर्व थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। तबसे दोनों की खोज की जा रही थी। इस क्रम में प्रखंड परिसर में देर शाम दोनों को घूमते देख बरामद कर लिया। न्यायालय में बयान कलमबंद कराये जाने के बाद आदेशानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथग्रहण समारोह संपन्न

नवादा : जिले के प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में नारदीगंज,कोसला के अलावा ननौरा पंचायत की नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता का शपथ दिलाया गया। शपथ ग्रहण के उपरांत उपमुखिया व उपसरंपच पद पर निर्वाचन किया गया। पर्यवेक्षक के रूप में वरीय उपसमाहर्ता सुजीत कुमार की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ।

बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र व सीओ अमिता सिन्हा ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी । इस दौरान नारदीगंज पंचायत में नवनिर्वाचित मुखिया रणविजय पासवान,सरपंच प्रवेश रविदास,ननौरा पंचायत में मुखिया अमिता देवी,सरपंच सलमा खातून,कोसला पंचायत में मुखिया झमन मांझी,सरपंच नरेश रविदास के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने पद व गोपनीयता का शपथ लिया।

नारदीगंज पंचायत में उपमुखिया मनोज साव,उपसरपंच मुरारी सिंह,कोसला पंचायत में उपमुखिया मारो देवी, उपसरपंच शंभू सिंह, ननौरा पंचायत में उपमुखिया नाजमी खातून, उपसरपंच सुमा देवी निर्वाचित घोषित की गयी। मौके पर बीएओ अमरनाथ मिश्र,लेबर इंस्पेक्टर गौतम कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी भी मौजूद रहें। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहें।

फरार वारंटी को भेजा गया जेल

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के राजीव नगर निवासी फरार वारंटी रंजीत राजबंशी को मंगलवार को एसआई श्याम कुमार पांडेय ने गिरफ्तार किया।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध कांड संख्या 300/21 दर्ज है।आरोपित शराब मामले में नामजद अभियुक्त था। वह फरार चल रहा था,। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया है।

काशीचक के दो गांवों में पाये गये कोरोना पाजिटिव, कंटेनमेंट जोन घोषित

नवादा : अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को पत्र देकर सूचित किया गया है कि सिविल सर्जन-सह-अध्यक्ष आईडीएसपी, जिला संरक्षण इकाई, नवादा द्वारा बताया गया है कि काशीचक प्रखंड में नए दो स्थान पर कुल दो व्यक्ति कोरोना जॉच के दौरान पॉजिटिव पाये गए हैं :- (1) ग्राम भवानी विगहा, प्रखंड काशीचक, जिला नवादा (2) ग्राम डेढ़गॉव, प्रखंड काशीचक, जिला नवादा। मुख्य सचिव, गृह विभाग द्वारा निर्देशानुसार उक्त स्थान को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जिसके आलोक में निम्न आदेश दिये गए हैं।

प्रखंड विकास पदाधिकारी, काशीचक को निर्देश दिया गया है कि कन्टेंमेंट जोन के अन्तर्गत समस्त आवागमन मार्गां को बांस-बल्ली लगाकर पूर्णतः लॉक कर देंगे एवं इसकी निगरानी हेतु पुलिस बल, चौकीदार, ग शूतीदल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी काशीचक एवं संबंधित थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि उक्त स्थान पर सील करने के पूर्व लोगों को अवगत करायेंगे ताकि लोग अपनी जीविका एवं अन्य आवयकताओं का प्रबंध करने का पर्याप्त समय मिल सके। यदि किसी व्यक्ति द्वारा कन्टेंमेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है या बाहर से कंटेन्मेंट जोन के अंतर्गत प्रवेश किया जाता है तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी काशीचक, अंचल अधिकारी काशीचक एवं संबंधित थानाध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्य को कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला वैक्टर बोर्न पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कन्टेंमेंट क्षेत्र के पूरे क्षेत्र को सेनेटाजेन कराना सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन, नवादा को निर्देश दिया गया है कि कन्टेंमेंट जोन में कोरोना पॉजेटिव मरीज के परिवार तथा अन्य संबंधितों को चिन्हित कर के सभी का आरटीपीसीआर जॉच दो दिनों के अन्दर करायेंगे साथ ही कन्टेंमेंट जोन के भीतर सभी परिवारों की गहन निगरानी एवं स्वास्थ्य की नियमित जॉच हेतु आशा कार्यकर्ता की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे।

कन्टेंमेंट जोन के भीतर सभी दुकानें बंद रहेंगी। लॉकडाउन की अवधि के दौरान उक्त जोन में अनिवार्य सेवाओं में छुट प्रदान की गयी है। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर को निर्देशित किया गया है कि डीलर के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे।

जिला स्थापना दिवस आयोजित होंगे कइ कार्यक्रम

नवादा : समाहरणालय सभागार में वैभव चौधरी, प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुकत की अध्यक्षता में 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस एवं जिला स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए उनहोंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया जाना है। गणतंत्र दिवस समारोह मुख्य स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में मनाया जायेगा। इस अवसर पर जिले भर में साफ-सफाई का दायित्व कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया। प्रभात फेरी सभी स्कूली छात्र/छात्राओं के द्वारा की जायेगी। शहर में स्थापित महानुभावों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण का कार्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया जायेगा।

झंडातोलन मुख्य समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में प्लेटफार्म की मरम्मति एवं रंगाई/पोताई परेड ग्राउन्ड में मोरम बिछाने का कार्य किया जायेगा। इस बार के गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद का कार्यक्रम विभागीय गाइड लाइन प्राप्त होने के पश्चात् ही आयोजित की जायेंगी। राष्ट्रीय गान एवं संयुक्त परेड का अभ्यास दिनांक 15 जनवरी 2022 से 24 जनवरी 2022 तक किया जायेगा।

स्वतंत्रता सेनानी के घर पर जाकर जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग, कोविड काल में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले, खेल जगत, जल जीवन हरियाली, मद्य निषेध, परिवहन विभाग आदि में बेहतर करने वालों को प्रतिभा सम्मान से उन्हें सम्मानित किया जायेगा। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि ऐतिहासिक प्रजातंत्र द्वार का सौन्दर्यीकरण एवं जिला पुस्तकालय के आस-पास साफ-सफाई सुनिश्चित की जायेगी।

26 जनवरी 2022 के दिन मीट-मछली, अंडा, मुर्गी आदि की दुकानें पूर्णतः बन्द रखने का निर्देश दिया गया है। स्काउट एण्ड गाइड एवं एनसीसी के द्वारा भी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी खनन विश्वजीत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंशु कुमारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सुजीत कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग, कार्यपालक अभियंता भवन, विद्युत, पथ निर्माण विभाग आदि, एमभीआई, एलडीएम एवं अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

शराब माफिया को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, दो महिला सिपाही जख्मी

नवादा : शराबबंदी कानून को लेकर जिले की पुलिस लगातार छापामारी कर आरोपियों को जेल में डाल रही है। जिसकी वजह से उसकी काफी तारीफें भी हो रही है। इसके साथ ही जिले में शराबबंदी कानून को कड़े रूप से लागू कराने की कोशिश जारी है। इसी क्रम में अब पुलिस वालों को शराब माफियाओं का शिकार भी कई जगहों पर छापेमारी के दौरान होना पड़ रहा है और उन्हें गंभीर रूप से चोटें भी लग जाती है और एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार ताजा मामला जिले का काशीचक का है। पुलिस की टीम को शराब एवं दंगा मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए गांव में जाना था। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए तैयारी भी जोरों शोरों से की थी और वह टीम के साथ गांव पहुंचे भी परंतु ग्रामीणों ने उन पर ही उल्टा पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से दो सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए और पुलिस को उल्टे पैर वहां से लौटना पड़ा।

घायल महिला सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि पुलिस टीम की ओर से कहा जा रहा है कि वह अब एक बार फिर से अभियुक्त को गिरफ्तार करने जाएंगी लेकिन इस बार सावधानियां अधिक बरती जाएंगी।

बता दे ऐसा पहली बार नहीं है जब पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने के दौरान हमला किया है। इससे पहले भी कई बार देख चुके हैं कि पुलिस की टीम पर शराब माफियाओं का पक्ष लेते हुए पुलिस वालों से उलझ जाते हैं ।