Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

मारपीट का आरोपी, समेत महिला गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर मारपीट के आरोपी समेत शराब के साथ महिला को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि नोनाय गांव में छापामारी कर मारपीट के आरोपी शंकर सिंह पिता सरगुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इसके पूर्व हनुमानगढ पुल के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर महिला को 06 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की पहचान अकबरपुर हाट पर के चिंता देवी के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करआरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

गया-क्यूल रेलखंड पर तीसरे दिन भी ट्रेन सेवा प्रभावित, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनाती के बावजूद कई ट्रेनें कैंसिल

नवादा : आरआरबी एनटीपीसी रेलवे की परीक्षा में कथित अनियमितता को लेकर बिहार में पिछले चार दिनों से चल रहे छात्रों के प्रदर्शन के कारण बिहार में रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई है। गुरुवार को गया- क्यूल रेलखंड पर रेल सेवा प्रभावित होने के कारण यात्रियों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ी। इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन तीसरे दिन भी यानी  27 जनवरी को भी दो ट्रेन कैंसिल गई है।

स्टेशन प्रबंधक अवधेश कुमार सुमन ने बताया है कि अभी 11:00 बजे तक दो गाड़ी कैंसिल होने की जानकारी मिली है। गया हावड़ा एक्सप्रेस जो हावड़ा से चलकर  नवादा के रास्ते जाती है वह गाड़ी कैंसिल की गई है। क्यूल गया पैसेंजर ट्रेन कैंसिल की गई है। वही गया से क्यूल जाने वाली गाड़ी लोकल ट्रेन की प्रचालन हुई।

परिचालन प्रभावित हुआ 

हावड़ा – गया एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार की रात 9:30 बजे नवादा से गुजरी। अभी इस रूट में कोई मालगाड़ी आने की सूचना नहीं है। 24 जनवरी से बिहार में छात्रों का राज्यव्यापी आंदोलन शुरू हुआ था। इस दौरान 25 को आरा में एक ट्रेन जला दी गई जबकि नवादा में एक यांत्रिक रेल को नुकसान पहुँचाया गया, गया में 26 जनवरी को दो ट्रेनों को जला दिया गया।

छात्रों के प्रदर्शन के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया और रेल मंत्री ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव सहित रिजल्ट की जाँच के लिए एक समिति बनाई गई है। वहीं ग्रुप डी की परीक्षा को स्थगित किया गया है।

चिकित्सक की लापरवाही से हुई मौत,परिजनों ने किया हंगामा

नवादा : नगर के निजी क्लिनिक में चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों ने निजी क्लिनिक में हंगामा खड़ा कर दिया। बताया जाता है कि नगर के हड्डी रोग विशेषग डॉक्टर अरविंद कुमार की लापरवाही से राजेन्द्र नगर निवासी ब्रह्मदेव केसरी की जान चली गई।

परिजनों ने डॉक्टर अरविंद कुमार पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। बता दें इसके पूर्व भी इनके क्लिनिक में कई बार घटना हो चुकी है, लेकिन हर बार मामले को दबाया जाता रहा है। इस बार भी मामले को दबाने का हर स्तर पर प्रयास आरंभ किये गये हैं।