डीएम ने जिले के कई प्रखंडों के पैक्स गोदामों का निरीक्षण कार्य किया गया
मधुबनी : जिले के सभी प्रखंडों के वरीय प्रभार वाले सभी पदाधिकारीयों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया था कि सरकार की कार्ययोजना एवं मार्गदर्शन के विपरीत जिस किसी भी सरकारी संगठन द्वारा छद्म किसानों तथा बिचौलियों से धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है, या किसी किसान के द्वारा अप्रत्यानुपतिक मात्रा में धान की बिक्री किए जाने की स्थिति में उन सबके विरुद्ध कड़े कदम उठाए जाएं। जिलाधिकारी द्वारा अपने आदेश में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वैध किसानों (रैयत एवं गैर रैयत) से ही धान की अधिप्राप्ति किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
वैश्य सूड़ी समाज समिति के जिलाध्यक्ष बने सुनील गड़ाई, बधाई देने वालों का लगा तांता
मधुबनी : वैश्य सूड़ी समाज, दरभंगा के अध्यक्ष पद पर सुनील गड़ाई को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया है। वर्ष के समापन और नव वर्ष के आगाज पर नव मनोनीत जिलाध्यक्ष को सबसे संपर्क कर अविलंब संगठन का विस्तार करने को कहा गया। रविवार को बाकरगंज स्थित सुदामा देवी धर्मशाला में बैठक हुयी, जिसमें सूड़ी समाज के विकास एवं संगठन पर परिचर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुजफ्फरपुर के लालगंज विधानसभा के पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने कहा कि व्यक्ति समाज का है और समाज व्यक्ति को बड़ा बनाता है। उन्होंने कहा कि आज वैश्य समाज पूरे भारत का संचालन करता है, लेकिन जब अपने की बात होती है, तो उसमें हम पिछड़ जाते हैं।
मिथिलांचल का सबसे मजबूत समाज दरभंगा का सूड़ी समाज का गिनती होता है, लेकिन विगत कुछ बरसो से यहां की गतिविधि समाज के विकास के लिए नहीं हो पा रहा है, जो कि दुखद है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सूरी संगठित और मजबूत बनेगा। संघे कलियुगे शक्ति का नारा देते हुए उन्होंने उपस्थित समाज के प्रबुद्ध लोगों को समाज को मजबूत करने का आवाहन किया।
इस बैठक को हायाघाट पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने संबोधित करते हुए कहा कि सूड़ी समाज को नेतृत्व करने की क्षमता दिखाना होगा। खास करके समाज में दोहरे चरित्र के लोगों को इससे दूर रखना होगा। उन्होंने कहा कि सूरी समाज सभी वर्ग के लोगो का सेवा और सम्मान करता है। सूड़ी समाज देश का आर्थिक रीड है। उन्होंने सूड़ी समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग की।
सूड़ी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष मदनेश्वर मंडल ने बैठक की अध्यक्षता की, जबकि संचालन अशोक नायक ने किया। इस मौके पर डा० योगेंद्र प्रसाद माधव, प्रो० जगदीश महतो, राम प्रकाश पूर्वे, सत्यनारायण महासेठ, विमल गामी, पूर्व पार्षद मुन्नी देवी, श्रवण नायक, बबलू पंजियार, मनीष महथा, रामविलास भारती, प्रदीप प्रधान, रामबाबू माहथा, जयकिशन राउत, रविकांत चौधरी, जवाहर पूर्वे, राजेश कुमार पूर्वे, संजय कुमार महतो, राकेश नायक सहित जिला के कोने-कोने से आये सूड़ी समाज के लोग उपस्थित थे।
गुमशुदा टावरकर्मी का तालाब मे मिला शव, पुलिस के प्रति लोगो का आक्रोश
मधुबनी : उस समय सनसनी फैल गई, जब रहिका थाना के अन्तर्गत उगना कालोनी के पास एक तालाब से टावरकर्मी सुजीत कुमार सिंह का शव मिला। तालाब मे शव मिलने की खबर मिलते ही घटना की जानकारी एवं देखने के लिए लोगो की भीड़ जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गाँव निवासी सुजीत कुमार सिंह अपने परिवार के साथ भालसरी चौक के नजदीक किराये के मकान मे रहकर यहाँ टावरकर्मी के रूप मे काम करता था। वह पिछले पांच दिनो से गायब था।
परिजनो ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन सुजीत कुमार सिंह नही मिला। तब इसकी सूचना परिजनो के द्वारा रहिका थाना को आवेदन के माध्यम से दिया गया। परिजनो का आरोप है की पुलिस ने मृतक को खोजने मे तत्परता दिखाना चाहिये था, लेकिन उनके द्वारा कोई रुचि नही ली गई।
पांच दिनो के बाद सुबह मे पास के ही तालाब से गुमशुदा सुजीत कुमार सिंह का शव बरामद किया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगो ने शव के साथ रहिका मधुबनी मुख्यमार्ग जाम कर दिया। इधर टावरकर्मी का शव मिलने से परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दौरान घटनास्थल पर पुलिस के पहुचने पर लोगो ने प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुये पुलिस को खदेड़ दिया।
लोगो ने सुजीत कुमार सिंह की हत्या की आशंका जाहिर की है। परिजनो ने पूरे मामले की जांच के साथ न्याय की मांग की है। आपको बता दे की मधुबनी जिला एक शांत इलाका है, लेकिन हाल के दिनो मे आपराधिक घटना, लुट, हत्या मे बढ़ोतरी होने से लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। एक घटना का उद्भेदन होता भी नही है की दूसरी घटना हो जाती है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल उठा रहे है।
स्वतंत्रता सेनानी के निधन पर पंडौल अंचलाधिकारी ने दिया श्रद्धांजलि
मधुबनी : पंडौल थानाक्षेत्र के भगवतीपुर में स्वतंत्रता सेनानी इन्द्रकला देवी का निधन अहले सुबह लगभग 3:30 बजे अपने आवास पर निधन हो गया। बताया जाता है कि स्व.इन्द्रकला देवी के दिल में अपने देश के लिए अगाध प्रेम था और युवावस्था में उन्होंने अंग्रेजों को परेशान कर रखी थी।
उनके निधन की सूचना पर पंडौल के अंचलाधिकारी श्री नन्दन कुमार उनके आवास पर पहुँचे और पुष्पांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी इन्द्रकला देवी तो अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आजके युवा एवं युवतियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। ऐसी महान व्यक्तित्व की स्वामिनी के प्रति हमलोग सदा श्रद्धावनत रहेंगे। इस अवसर पर स्व. इन्द्रकला देवी के परिजन एवं इलाके के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट