Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

26 जनवरी : मधुबनी की मुख्य खबरें

जिला पदाधिकारी ने 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वॉटसन उच्च विद्यालय, मधुबनी के प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में तिरंगा फहराया गया

मधुबनी : झंडोत्तोलन के अवसर पर उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया और सलामी भी ली। अपने संबोधन में जिलाधिकारी महोदय ने मधुबनी जिले के साथ साथ देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। इस मौके पर उन्होंने समस्त जिला वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकनाएँ प्रेषित की और जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, आपदा, मद्य निषेध आदि से संबंधित संक्षिप्त ब्योरा भी जिलावासियों के समक्ष रखा।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां भी निकाली गई। जिनमें प्रथम स्थान परिवान विभाग को प्राप्त हुआ। पंचायत चुनाव 2021 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्री अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मधुबनी, कोरोना काल में बेहतर चिकित्सीय सहयोग प्रदान करने हेतु मधुबनी मेडिकल कॉलेज, मधुबनी, बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाले नगर निगम, मधुबनी के कर्मियों व राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाने वाली जिला वॉली बॉल की खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के इस अवसर पर बिंदु गुलाब यादव, अध्यक्ष, जिला परिषद, मधुबनी, अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, नसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों व नीजी संस्थानों पर बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई 73वें गणतंत्रता दिवस

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों व निजी संस्थानों पर बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक 73वें गणतंत्रता दिवस मनाई गई। विभिन्न जगहों पर झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख रीता कुमारी, स्वास्थ्य केंद्र में पीएचसी प्रभारी डॉ० मेराज अकरम एवं स्वास्थ्य प्रबंधक मो० रेजाऊर रहमान, बीआरसी में बीईओ अशोक कुमार सिंह, बिस्फी थाना परिसर में थाना अध्यक्ष संजय कुमार, पतौना ओपी में ओपी अध्यक्ष विजय पासवान, औंसी ओपी में ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा, बिस्फी बिहार सरकार भवन पर पंचायत के मुखिया बेचन यादव, सरपंच राजू ठाकुर, जनजीवक कल्याण संघम आरएमपी प्रखंड कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ० घनश्याम पंजियार, डॉ० रामवतार रमण, जिलानी हीरो एजेंसी खैरी बांका पर आरिफ अम्बर जिलानी, विद्यापति उच्च विद्यालय प्लस टू में प्राचार्य कुमोद कुमार यादव, जिरोमाईल हारूनिया मार्केट में डॉ० असलम, प्लस टू उच्च विद्यालय खंगरैठा में प्राचार्य, फैयाज अहमद, मध्य विद्यालय खंगरैठा में प्रधानाध्यापिका कुमारी ऊषा, बिस्फी मध्य विद्यालय में बिनोद यादव, सहारा इंडिया शाखा बिस्फी पर मैनेजर लालबहादुर सिंह, जदयू कार्यालय पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव, राजद कार्यालय पर राजद प्रखंड अध्यक्ष जयजयराम यादव, भाजपा कार्यालय पर अध्यक्ष रामसकल यादव पैक्स गोदाम पर बैपार मंडल के अध्यक्ष शकील अहमद उर्फ मदनी ने झंडातोलन कर झंडे को सलामी दी।

इस अवसर पर बीडीओ मनोज कुमार, सीओ श्रीकांत सिन्हा, बीएसओ मुकेश कुमार, बीपीआरओ चंदेश्वर प्रसाद सिंह, शिक्षाविद शिवशंकर राय, डॉ० विजय चन्द घोष आदि लोगों ने कार्यक्रम में शामिल हुए।

वृद्धजनों, पेंशनरों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रिकॉशन डोज से वंचित लोगों को किया जाएगा टीकाकृत

मधुबनी : कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण के क्षेत्र में जिले में काफी सराहनीय कार्य किया गया है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने अब बेहतर पहल करते हुए जिले के सभी योग्य वृद्धजनों /पेंशनरों (60 वर्ष अथवा अधिक आयु वर्ग) को प्रखंडवार/ पंचायतवार रोस्टर तैयार कर उन्हें कोविड-19 के प्रिकॉशन डोज से टीकाकृत किया जाएगा इसकी कार्य योजना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की जाएगी. इसके साथ ही सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा जिला स्तर पर प्रतिदिन आयोजित होने वाले संध्याकाली समीक्षात्मक बैठक में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे तथा दैनिक अद्यतन प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराएंगे।

डोर टू डोर किया जाएगा सर्वे

प्रिकॉशन डोज से वंचित लोगों व 15 से 18 वर्ष के लाभुकों का सर्वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा डोर टू डोर जाकर किया जाएगा। सर्वे कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कर लेना है उसके बाद इन आयु वर्ग के लाभार्थियों का सूची तैयार कर संबंधित प्रखंड में जमा करना है। प्राप्त सूची के अनुसार माइक्रोप्लान तैयार कर उनका टीकाकरण कराने के लिए एक एएनएम को दो आंगनवाड़ी केंद्र से टैग करते हुए कोविड-19 टीके से आच्छादित किया जाएगा।

कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अपर मुख्य सचिव ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है। कोविड टीकाकरण के शत प्रतिशत आच्छादन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिले में पंचायत चुनाव के दौरान उपलब्ध वार्ड वार मतदाता सूची के अनुसार छूटे हुए लाभार्थियों का सर्वे आशा / आंगनबाड़ी सेविका द्वारा घर पर जाकर किया जाना है।

नोडल सुपरवाइजर करेंगे अनुश्रवण

सूक्ष्म कार्ययोजना के लिये प्रखंड स्तर पर प्रत्येक पंचायत के अनुसार वार्ड वाइज सर्वेयर (आशा एवं आगनवाडी) एवं एक नोडल सुपरवाईजर का चयन किया जायेगा। जो एएनएम एवं आशा फैसिलिटेटर होंगी । इनके द्वारा सर्वे का अनुश्रवण एवं डाटा संकलन कर प्रतिदिन बीसीएम एवं बीएचएम को उपलब्ध कराया जाएगा।

जिले में अब तक 44.39 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस.के. विश्वकर्मा ने बताया जिले में अब तक 44 लाख 39 हजार 879 लोगों का टीकाकरण किया गया है. जिसमें 25,62,919 लोगों को प्रथम डोज व 18,60,818 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है. 16,160 लोगों को प्रिकॉशन डोज दिया गया है। जबकि जिले में 24,78,898 महिला एवं 19,43,787 पुरुष को टीकाकृत किया गया है. टीका लेने वाले में 37,25,816 लोगों को कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन 7,14,081 डोज दिया गया है. वही 18 से 44 उम्र के 25,71,573 लोगों, 45 से 60 वर्ष के 9,02,333 लोगों तथा 60 वर्ष से ऊपर के 8,15,701 लोगों को एवं 15 से 17 वर्ष के 1,50,290 किशोर किशोरियों को टीका लगाया गया है।

एटीएम बन्द होने से बढ़ी लोगों की परेशानी

मधुबनी : जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में इकलौता एटीएम रहने के कारण पैसा निकालने के लिए लोगों की भीड़ रहती है। लेकिन पिछले कई दिनों से जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में इकलौता पीएनबी का एटीएम बंद पड़ा है। यात्रियों को पैसा निकालने के लिए काफी परेशानी होती है।वहीं सोमवार को लोग बैंक खुलने से पहले ही लाइन में खड़े हो जाते हैं, और पैसा निकालने के चक्कर में सोशल डिस्टेंंसिंग भी भूल जाते हैं। एटीएम खराब होने के चलते बैक में भीड़ लगती है।

वहीं, पिछले कई दिनों से ये पीएनबी एटीएम बंद है। जयनगर रेलवे स्टेशन के कई यात्रियों ने बताया कि ट्रैन पकड़ने के समय में उन्हें पैसे की सख्त जरूरत होती है। पर आसपास के कोई भी एटीएम पैसा नहीं दे रहा है। रुपए की निकासी के लिए जब वो इस एटीएम आते हैं, तो वहां शटर बन्द देखकर लौट आते है। यही स्थिति रही तो यात्रियों को और परेशानी बढ़ती जाएगी।

जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर के पीएनबी एटीएम के समक्ष खड़े लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह कई दिनों से बंद पड़ा है। कभी कैश की किल्लत बताई जा रही है, तो कभी लिंक फेल बताकर लोगों को वापस किया जा रहा है। एकाउंट में पैसा है मगर एटीएम की खराबी के चलते हम यात्रियों को भाड़ी परेशानी हो रही है।

ओमिक्रोन के एहतियात के तौर पर पाबंदियां केवल कागजों पर सिमटी, लोग बेखबर दिख रहे

मधुबनी : रक तरफ सरकार दावा कर रही है कि कहीं भी भीड़ वाली इस्तिथि नही है। पर आए दिन जो तस्वीरे सामने आ रही है, उससे सरकार के इस बयान ओर संशय उत्पन्न ही रह है। ताजा मामला मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर बाजार स्थित ग्रामीण हाट पर बिना मास्क के घूमते लोग एवं सोशल डिस्टेंसिग की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां।

यहाँ प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को ग्रामीण हाट लगता है, एवं इसमें बेहताशा भीड़ उमड़ती है। बावजूद इसके लोग गैर-जिम्मेदार एवं बेपरवाह दिखाई देते हैं। वहीं प्रशासन ने बढ़ते ओमिक्रोन के खतरे से निपटने को तमाम तरह के दावे कर रही है, पर यहां की इस्तिथि देखकर ऐसा लगता है, की जैसे कोरोना नाम का कोई बीमारी ही नही है। ऐसे में अगर एक भी संक्रमित लोग से संक्रमण फैला, तो कोरोना विस्फोट हो जाएगा। पर सवाल ये है, की आखिर इस सब का जिम्मेदार कौन है?

शहीद लोगो के त्याग बलिदान और संघर्ष से मिला स्वतंत्र, पर वो आज हो रहे उपेक्षा के शिकार

मधुबनी : आज गणतंत्र दिवस का पावन अवसर है। स्वतंत्र एवं गणतंत्र इस भारत देश मे लोगों को इस बात पर गंभीरता पूर्वक मंथन करने की आवश्यकता है। “शहीदों के चिता पर लगेंगे हर वर्ष मेले-वतन पे मरनेवालों का यही निशां होगा”, ये कहने वाले लोगो का आज उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं।

1942 के अगस्त क्रांति में खजौली प्रखंड के जयनन्दन सिंह, नेवी यादव, भगवंत पासवान, गणेश ठाकुर, शिव झा, नारायण मिश्र प्रवृति सात वीर सपूत को खजौली प्रखंड के बेहटा गाँव मे अत्याचारी, शोषक निर्दय अंग्रेज द्वारा इस स्थान अपना जान गवाए और कुर्वानी दिए है। इस शहीद सब के स्मृति में इस स्थान पर शहीद स्मारक बनाया गया है।

आज के 90-95 प्रतिशत युवा पीढ़ी को इस पावन स्थल की जानकारी नही है। वैसे यह पावन स्थल खजौली बाजार के पश्चिम उत्तर कोण में बेहटा गाँव मे है। वैसे 15 अगस्त और 26 जनवरी वर्ष में दो बार इस स्थान पर कुछ लोगों के द्वारा इस स्थान पर आ झंडोतोलन अवश्य करते है। वर्षो पूर्व इसी पावन स्थल से मिट्टी ले जा कर खजौली बाजार में एक और शहीद स्मारक बनाया गया है, जहाँ एक स्तंभ में शहीद सब का नाम अंकित है। इस स्थान के प्रति भी युवा वर्ग को कोई अभिरुचि देखने को नही मिल रहा है।

उस स्थान पर आज कल कुम्हार का बहुत बड़ा उद्योग लग गया है। संक्षिप्त में कहा जा सकता है कि दोनों शहीद स्मारक का स्थिति अच्छा नही है। यह स्थल सब त्याग, तपस्या बलिदान के प्रेरणा स्थल है, लेकिन बिना बताए देखने से इस प्रतिमा स्थल को कोई यह समझ नही पाते है कि यह शहीद स्मारक है। जिस शहीद लोगो के त्याग, तपस्या, बलिदान और संघर्ष से आजादी मिला हम लोग स्वतंत्र हुए। नेता सब सत्ता सुख भोग रहे है। उन लोगो को चाहिए कि शहीद परिवार को कभी कभार हाल चाल और सुधि भी लेना चाहिए।

खजौली मे पॉजीटिव की संख्या में लगातार वृद्धि

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गाँव के कोरोना पॉजीटिव की संख्या में वृद्धि लगातार जारी है। मंगलवार को भी एंटीजन कीट से कुल 128 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें आठ व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए।

एलटी श्याम कुमार ने बताया कि स्थानीय सूक्क़ी गांव के एक, दतुआर के एक, खजौली के एक, कन्हौली के एक, तुरकाहा के एक, डुमरीयाही के एक तथा तारापट्टी के दो व्यक्ति समेत कुल आठ व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि सभी पॉजीटिव व्यक्तियों को सीएचसी स्तर से आवश्यक दवा दी गई एवं उन्हें होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी गई।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं ने ली संकल्प

मधुबनी : जिले के खजौली में स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को लोकतंत्र में अपनी आस्था प्रकट करते हुए सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया।

इस दौरान मतदाताओं ने शपथ लिया कि हम लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति सह बीपीआरओ भरत भूषण गुप्ता, बीएलओ शिव शंकर कुमार संतोष, श्रवण कुमार सहित दर्जनों मतदाता उपस्थित थे।

झांसा देकर यौन शोषण के आरोपी को भेजा जेल

मधुबनी : जिले के खजौली थाना ने मंगलवार को शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने के आरोपी एवं थाना क्षेत्र के भकुआ ग्राम निवासी अशर्फी सिंह के पुत्र रामप्रवेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा सोमवार को ही प्रेमी राम प्रवेश एवं उनके माता-पिता के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज करवाया गया था। एसआइ उग्रसेन पासवान के नेतृत्व में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न की उपाधि मिले :- समीर महासेठ

मधुबनी : नगर के आर.के. कॉलेज के पास स्थित राष्ट्रीय नाई महासभा, जिला कार्यालय के कर्पूरी भवन के परिसर मे कर्पूरी स्थापना दिवस एवं जयंती समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कर्पूरी भवन के सामने जननायक कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति की स्थापना पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान की धर्मपत्नी श्रीमति शोभा पासवान द्वारा की गई।

इस मौके पर आगत अतिथियों मे मंत्री रामप्रीत पासवान, विधायक समीर कुमार महासेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व एमएलसी विनोद सिंह, पूर्व एमएलसी आजाद गांधी एवं जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यकम की शुरुआत आगत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। उसके बाद सभी के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति पर माला पहनाकर उन्हे नमन किया गया।

मिथिला की परंपरा के अनुसार राष्ट्रीय नाई महासभा के सदस्यो ने आगत अतिथियों का स्वागत माला, पाग एवं चादर से किया। कार्यक्रम मे आये उपस्थित जनसमूह के बीच बच्चियों के द्वारा एक पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दी, जिसे सभी के द्वारा मुक्तकंठ से सराहना की गई। बच्चियों के कार्यक्रम देखकर ऐसा लगा की मधुबनी मे भी प्रतिभा की कोई कमी नही है, अगर इन बच्चियों को मौका मिले तो राष्ट्रीय स्तर पर नाम अवश्य रौशन करेगी।

मंच को संबोधित करते हूए विधायक समीर महासेठ ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न की उपाधि देने की मांग की। वही मंत्री रामप्रीत पासवान ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डालते हूए कहा की अग्रेजी बहुत ही कठिन विषय है। हमारे यहाँ के बच्चे अग्रेजी मे फेल होते थे, तो उसे फेल कर दिया जाता था। कर्पूरी ठाकुर की ही देन है की अग्रेजी मे फेल छात्रो को पास करने का नियम उन्होने लागू किया।

इस कार्यक्रम को कई वक्ताओं ने संबोधित करते हूए जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके पदचिन्हों पर चलने का लोगो से अनुरोध किया।आपको बता दे की जननायक कर्पुरी ठाकुर भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से बनाया संबंध, नाबालिग बनी मां तो परिजन ने किया शादी से इंकार पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल

मधुबनी : जिला के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की को एक युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है।वही नाबालिग लड़की ने एक बच्चा को भी जन्म दिया है। लड़की की उम्र महज 16 वर्ष है।वही लड़का का उम्र 22 वर्ष है।पूरा मामला पहले मुलाकात,फिर प्यार उसके बाद धोखे की है। लड़की के परिजन ने स्थानीय थाना आवेदन देकर लड़का पर प्राथमिकी दर्ज करवाया है।

लड़की के परिजन ने बताया कि लड़का स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव का है। परिजन ने पुलिस को आवेदन के माध्यम से बताया है कि एक साल पूर्व मेरी लड़की खेत में घास काटने जाती थी। तो रास्ते में एक लड़का पीछा करता था। उसी समय लड़का ने मेरी लड़की से बोला था कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ।

तुमसे शादी करना चाहता हूँ।उसके बाद उसने मेरी लड़की के साथ समय समय पर शारीरिक संबंध बनाया। तब में लड़का का घर गया तो शादी का आश्वासन दिया। वही बच्चा होने देने का भी आश्वासन दिया। कुछ दिनों के बाद मेरी लड़की को दर्द हुआ। इसका जानकारी लड़का के परिजन को देने गया तो लड़का के परिजन ने गाली गलौज किया और शादी से इनकार कर दिया।

वही पुलिस ने एक अन्य मामले के एक अभियुक्त शिव कुमार भगत कटैया निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी लड़का एवं एक अन्य मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

जब किसी भी चिज़ को दिल से चाहोगे तभी कायनात साथ देगी :- ललन कुमार।

मधुबनी : एक कहावत है कि जो पढने में ज्यादा मन लगाता है, वो नौकर बन जाता है! जो पढने में मन नहीं लगाता है, वो विधायक बन जाता है! लेकिन ठीक इसके विपरित अविश्वसनीय परिस्थितियों में कठीन परिश्रम कर इस कहावत को ठिक उल्टा साबित कर दिखाया है एमआईटी ९६ बैच के ललन कुमार ने। एक बड़े सामूहिक परिवार कि जिम्मेदारियों के साथ कमजोर आर्थिक स्थितियों में पढ़ाई कर एमआईटी में सन् १९९६ में दाखिला लिया और एक अच्छे विद्यार्थियों के लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराई।

फिर वें भारत की आदित्य बिरला ग्रुप कि सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक में प्रमोटर और कन्सलटेंट तहत काम किया इसके बाद बीएसएनएल में नियुक्ति पाकर काम किया। उन्होंने इंटीरियर डिजाईन में भी माहारथ हासिल किया है। लेकिन वे इससे संतुष्ट नहीं थे। उनके मन में अपने क्षेत्र व बिहार के दयनीय हालात से जूझ रहे समाज के लिए कूछ करने मंशा बैठी हूई थी। उन्हें अपने से ज्यादा समाज कि फिक्र थी, इसलिए समाज सेवा में लग गए। फिर अपने क्षेत्र पीरपैंती भागलपुर से बीजेपी के विधायक बन बिहार ‌के एक होनहार विधायक में नाम शामिल किया।

वह अपने समाज के साथ ज़मीन से जुड़े कर व अपने सहयोगियों के साथ अपने क्षेत्रीय जनता की सुख दुःख में शामिल हो कर और उन सभी की हर परेशानियों में सबसे विश्वसनीय नजदीकी सहायक बनकर खरे रहते हैं, जिसके कारण आज वें अपने क्षेत्र के सबसे बड़े आंखों का तारा बने हुए हैं।

विधायक अपने एमआईटी के दोस्त व समाजसेवी ई. आर.के. जायसवाल से औपचारिक बातचीत में उन्होंने समाज के विद्यार्थियों व युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जब किसी भी चिज़ को दिल से चाहोगे, तभी कायनात साथ देगी। अर्थात अगर आप किसी भी चीज को सच्चे मन से चाहते हैं, और आप अपने अंतर्मन से उसे पाना चाहते हैं और अगर आपका प्रेम सच्चा है, तो भगवान आपकी जरूर मदद करते हैं। ऐसे रास्ते खोलते हैं जो आप उस तक पहुंच सके, आपकी इच्छा जरूर मदद करता है अगर आपके दिल में सच्चाई है तो। साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपनी सोच के दम पर जो चाहे वो बन सकते हैं, और ये कोई नई खोज नहीं है।

भगवान् बुद्ध ने भी कहा है“हम जो कुछ भी हैं वो हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है।”स्वामी विवेकानंद ने भी यही बात इन शब्दों में कही है“हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का ध्यान रखिये कि आप क्या सोचते हैं, शब्द गौण हैं, विचार रहते हैं और वे दूर तक यात्रा करते हैं।”

प्रमुख और उपप्रमुख ने पदभार ग्रहण किया

मधुबनी : पदभार ग्रहण के बाद प्रमुख ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि पंचायती राज व्यवस्था के नींव का ईंट है। इसलिए ईमानदारी के साथ विकास के पथ को तय करना होगा। पदभार ग्रहण करते ही कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी गई। कार्यकर्ताओं ने नव प्रमुख व उपप्रमुख को फूल माला से स्वागत किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंदर यादव ने कहा कि पद पर रहकर जनता के भलाई के लिए प्रखंड क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।वहीं उपप्रमुख ने कहा कि महिलाओं को हक़ व अधिकार के लिए प्रखंड स्तर पर मेरे अधिकारी क्षेत्र में जो भी संभव कार्य होगा, उसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी भारत भूषण गुप्ता ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में सभी पंचायत प्रतिनिधियों को ग्रामीण क्षेत्रों की दशा एवं दिशा बदलने की जिम्मेदारी मिली है, आपसे ग्रामीणों की काफी अपेक्षाएं है।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट