26 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

होटल में शराब की पार्टी करते तीन युवक चढ़े पुलिस के जत्थे

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के होटल में शराब की पार्टी करते तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जाता है कि गणतंत्र व जिला स्थापना दिवस को ले नगर पुलिस द्वारा होटलों की विशेष

जांच के क्रम में होटल लक्ष्मी पैलेस में शराब की पार्टी करते तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार की पहचान प्रिय रंजन कुमार पिता उपेन्द्र प्रसाद सिंह ग्राम सिंदुआरी थाना नरहट, मुकेश कुमार पिता जय यादव नईसराय बिहारशरीफ थाना बिहार जिला नालंदा व चंदन कुमार पिता राकेश रंजन ग्राम हिसुआ थाना हिसुआ के रूप में की गयी है। तीनों युवकों को चिकित्सकीय जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें शराब बंदी के बावजूद जिले में शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर के होटलों में शराब की पार्टी इसका जीता जागता उदाहरण है।

swatva

रेडिमेड दुकान का शटर काटकर लाखों की चोरी

नवादा : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के माखर गांव बघना मोड़ के समीप सोमवार की रात्रि चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। बघना मोड़ के समीप रेडिमेड दुकान का शटर काटकर नकद समेत लाखों रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। दुकानदार अलीमुद्दीन पिता अब्बास मियां ने बताया कि मेरा बघना मोड़ के समीप रेडिमेड और सिलाई मशीन का दुकान है। प्रत्येक दिन की तरह सोमवार की रात्रि दुकान बंदकर घर चला गया था।

सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का शटर कटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखे 85 हजार रुपये नकद और दुकान में रखे जैकेट,स्वेटर, जिंस जिसका मूल्य ढ़ाई लाख रुपये के आसपास है चोरी कर लिया। मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। बता दें जिले में इस प्रकार की घटनाएं आम हो गई है। पुलिस भी मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लें रही है।

जिला मुखिया संघ अध्यक्ष पद पर दोबारा निर्वाचित हुए उदय यादव

नवादा : नगर के होटल समर्पण में जिले के मुखियाओं की बैठक आहूत की गई। बैठक में संघ का गठन किया गया। जिले भर के सभी चौदह प्रखंडों के मुखियाओं ने एक बार फिर सर्वसम्मति से जिला मुखिया संघ अध्यक्ष सह मलिकपुर नेमदारगंज पंचायत की मुखिया उदय यादव को दोवारा मुखिया संघ अध्यक्ष का कमान सौंपा। उपाध्यक्ष मुखिया संघ नरहट जमुआरा पंचायत निर्मला कुमारी, रजौली प्रखंड अध्यक्ष पिन्टु साव उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

जिला के ओहारी पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि अवदेश महतो, रजौली प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बबलू यादव ,नारदीगंज मुखिया संघ अध्यक्ष सह परमा मुखिया प्रतिनिधि रामाधीन प्रसाद चौहान ,पकरीबरांवा मुखिया सदर ममता देवी, कौआकोल प्रखंड अध्यक्ष सह सरौनी पंचायत की मुखिया पंकज कुमार ,नरहट मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष व जमुआरा मुखिया निर्मला कुमारी, पचगामा अकबरपुर प्रखंड के मुखिया विनीत कुमार, मेसकौर रसलपुरा पंचायत की मुखिया मुकेश यादव, रजौली प्रखंड अध्यक्ष पिन्टु साव, गोविन्दपुर प्रखंड अध्यक्ष चमारी राम, पकरीबरांवा प्रखंड अध्यक्ष मीडिया प्रभारी बनाये गए हैं। मौके पर जिले के अधिकांश पंचायतों के मुखियाओं ने उपस्थित होकर नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी।

ग्राहक सेवा केन्द्र का मनाया गया द्वितीय वर्षगांठ

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय पांती बाजार कुहिला ग्राहक सेवा केन्द्र में मंगलवार को द्वितीय वर्षगांठ मनाया गया। भारत सरकार द्वारा संचालित वित्तीय समावेशन प्रोग्राम के तहत भारतीय स्टैट बैंंक के अंतर्गत संचालित कुहिला ग्राहक सेवा केन्द्र के मुख्य अतिथि बीडीओ डॉ. मृत्युंजय कुमार, अवर निरीक्षक सहरोज अख्तर, एएसआई शैलेंद्र कुमार सिंह, जिला समन्वयक शैलेश कुमार, जिले के वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र नाथ भैया और उप जिला समन्वयक अनिरूद्ध कुमार सिंहा ने संयुक्त रूप से केक काटकर व मोमबत्ती जलाकर वर्षगांठ का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर बीडीओ डॉ. मृत्युंजय कुमार ने वित्तीय समावेशन के तहत भारतीय स्टैट बैंक कुहिला ग्राहक सेवा केन्द्र की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए इसकी उपयोगिता और महत्ता को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि आधुनिक परिवेश मेंं बढ़ रही जन आवश्यकताओं में बैंकों की अहम भूमिका होती है। जिसमें ग्राहक सेवा केन्द्र का स्थान सर्वोपरि है। इन दिनों रूपये की लेनदेन व अन्य कार्यों में पंचायतों में संचालित ग्राहक सेवा केन्द्र काफी लोकप्रिय साबित हो रहा है।

कार्यक्रम को जिला समन्वयक शैलेश कुमार, उप जिला समन्वयक अनिरूद्ध कुमार सिन्हा ने भी सम्बोधित किया। संचालक मिथुन कुमार ने आगंतुक अतिथियों के प्रति अभार जताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राहक सेवा केन्द्र से जुड़े लोग व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे। मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख रंजीत पटेल, अरविंद सिंह, रविन्द्र सिंह के अलावा बड़ी संख्या में ग्राहक मौजूद थे।

एनटीपीसी रिजल्ट को वापस लेने की मांग को ले छात्रों ने काटा बबाल

नवादा : एनटीपीसी रिजल्ट को ले नवादा के छात्रों ने भी अपनी आबाजें बुलन्द की। छात्र आन्दोलन में कूद पड़े तथा नवादा रेलवे स्टेशन पर जमकर बबाल काटा। नवादा स्टेशन पर छात्रों ने उत्पात मचाया तथा पटरी बिछाने वाली मशीन को किया आग के हवाले कर दिया।

छात्रों ने स्टेशन परिसर में जमकर पत्थरबाजी की जिससे रेलवे को भारी नुकसान पहुंचा। इस क्रम में रेलवे पुलिस मूक दर्शक बनी रही। छात्रों के आन्दोलन से गया- क्यूल रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनें जहां तहाँ रुकी रही जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

डीएम ने किया मतदाता दिवस का उद्घाटन, दिलाया शपथ

नवादा : 12वीं मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर जिले के ऐतिहासिक भवन, टाउन हॉल में यशपाल मीणा जिलापदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, ने दीप प्रज्जवलित कर मतदाता दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मो0 अवुल बरकात अवर निर्वाचन पदाधिकारी रजौली ने कहा कि निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुआ था।

स्थापना दिवस के अवसर पर 2011 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अब प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया जाता है। नगर भवन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत, सुशील कुमार चंद्रा का संदे वर्चुअल माध्यम से प्रसारण किया गया।

उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता के कर्त्तव्य और अधिकारों के जानकारी से अवगत कराए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए मतदान की अहम भूमिका है। इसलिए सभी मतदाता मताधिकारी का प्रयोग अवश्य करें। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम ’’चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना है।’’ इस अवसर पर उन्होंने सभी मतदाताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामना दी।

इस अवसर पर यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं को हार्दिक शुभकामना दिया। उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड गाइड लाईन के अनुपालन करते हुए 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया गया है। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 और पंचायत आम निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारर्दशी ढ़ंग से सम्पन्न कराया गया। उन्होंने दोनों निर्वाचनों के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला।

पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 में सभी मतदान केन्द्रों पर बायोमेट्रिक मान के माध्यम से मतदाताओं की पहचान की गयी। ईवीएम मान से पहली बार मतदान सम्पन्न किया गया जिससे मतदाताओं को काफी सुविधा हुई और मतगणना कार्य काफी सरल हो गया। निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाताओं को सभी आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी गई। इसके पूर्व मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम केवल 01 जनवरी के आधार पर किया जाता था, जिसे अब युवा मतदाता वर्ष में चार बार अर्थात् 01 जनवरी, 01 अगस्त, 01 जुलाई और 01 अक्टूवर को पंजीकरण कार्य का शुभारम्भ की जा रही है।

सभी मतदाताओं को आधार कार्ड से जोड़ा गया है। सभी योग्य मतदाताओं को नाम जोड़वाने के लिए प्रपत्र 6 के संबंध में आवश्यक जानकारी दिया । 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी 2600 मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित हैं और मतदाताओं को शपथ दिलायें हैं। उन्होंने उपस्थित मतदाताओं से अपील किया कि नया वोटर को अपने स्तर से जागरूक करें। नये वोटर मतदाता सूची में जुड़ें और अपने मताधिकारी का प्रयोग अवश्य करें। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोटर को जागरूक होना पड़ेगा।

जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों/मतदाताओं को शपथ दिलाया गया कि ’’हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’ कार्यक्रम में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता-सह-उप विकास आयुक्त, नवादा ने कहा कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले जिले के सभी नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जोड़वायें और लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

मतदान करना देश के हर नागरिकों का कर्त्तव्य और जिम्मेदारी है। श्री निवास जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्यक्रम के अंत में सभी आगत अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, अजय कुमार प्रभाकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, जिले के आईकॉन राहुल वर्मा और पीडब्लूडी आईकॉन विनय कुमार सिंहा के साथ-साथ अधिकारी, शिक्षक और स्थानीय मतदाता उपस्थित थे।

डीएम ने किया बाल संरक्षण सुधार गृह का औचक निरीक्षण

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी ने वाईपास के पास स्थित बाल संरक्षण सुधार गृह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सहायक निदेशक बाल संरक्षण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगत पंजी, रजिस्टर आदि का गहन निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। बाल संरक्षण सुधार गृह नव निर्मित भवन में संचालित हो रहा है। जिलाधिकारी के द्वारा सभी चार हॉल में रहने वाले 51 बच्चों से बारी-बारी से फिडबैक प्राप्त किया।

बाल संरक्षण सुधार गृह में कब आए हैं, किस आरोप में आदि केस के संबंध में विस्तृत ढ़ंग से फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने सभी बच्चों से किताब, खेल-कूद का सामान, कपड़े, भोजन, व्यवस्था आदि के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने सिविल सर्जन निर्मला कुमारी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन राउन्ड अप के माध्यम से डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति करें जो सभी बच्चों को हेल्थ चेकअप किया जा सके। उन्होंने किचेन सेट, खेलने का समान, शौचालय आदि का गहन निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

उन्होंने बच्चों को मुकदमें की पैरवी के लिए सरकारी वकील की सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने इन्डोर गेम और आउटडोर गेम की सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया। संगीत शिक्षक के द्वारा संगीत के अलावे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अन्य जानकारी देने का निर्देश दिया। मैट्रिक बोर्ड देने वाले बच्चों को आने-जाने की सुविधा प्रदान की जायेगी।

जिलाधिकारी ने अनावश्यक रूप से पड़े हुए समानों को हटाने का निर्देश दिया। आज मेनू के तहत् बच्चों को दाल, भात और सब्जी दी गयी। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों के लिए संविधान की किताब और अन्य मानसिक विकास से संबंधित किताब उपलब्ध कराने का निर्देश सहायक निदेशक को दिय । निरीक्षण के समय उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्रीमती डॉ0 निर्मला कुमारी सिविल सर्जन नवादा, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री विकास कुमार सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, के साथ-साथ अन्य डॉक्टर और कर्मी उपस्थित थे।

हरिश्चन्द्र स्टेडियम में 9 बजे डीएम करेंगे झंडोत्तोलन

नवादा : गणतंत्र दिवस समारोह, 2022 का आयोजन सफलता पूर्वक मनाने हेतु जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा विभिन्न निर्णय लिये गए हैं। गणतंत्र दिवस समारोह मुख्य स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में आयोजित किया जायेगा। राजकीय समारोह झण्डोतोलन (हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा) 09ः00 बजे पूर्वा0 में यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी, नवादा के कर कमलों से झण्डातोलन करेंगे। इसके पूर्व परेड की सलामी लेंगे।

समाहरणालय, नवादा में 09ः50 बजे पूर्वा0, विकास भवन में 10ः00 बजे पूर्वा0, अनुमंडल कार्यालय में 10ः15 बजे पूर्वा0, नगर थाना में 10ः25 बजे पूर्वा0, पुलिस केन्द्र, नवादा में 10ः55 बजे पूर्वा0 में आयोजित किये जायेंगे। संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को उनके कार्यां और दायित्वों को सौंपा गया है। गणतंत्र दिवस समारोह कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया जायेगा। इस अवसर पर जिले भर में साफ-सफाई का दायित्व कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया है।

शहर में स्थापित महानुभावों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण का कार्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया जायेगा। झंडातोलन मुख्य समारोह स्थल हरिचन्द्र स्टेडियम में प्लेटफार्म की मरम्मति एवं रंगाई/पोताई परेड ग्राउन्ड में मोरम बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इस बार के गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद का कार्यक्रम गृह विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में स्थगित की गयी है।

परेड में डीएपी, बीएमपी के 03 प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी के एक प्लाटून कुल 04 प्लाटून सम्मिलित होंगे। सभी बल दिनांक 24.01.2022 से 25.01.2022 तक 07ः00 बजे से 09ः00 बजे प्रातः तक पूर्वाभ्यास में लगे हुए हैं। राष्ट्रीय गान की पूरी तैयारी प्रधानाध्यापिका, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, नवादा एवं अफसर नबाव/विवेक कुमार प्रसाद द्वारा की जा रही है। ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था जिला नजारत एवं जिला स्थापना उपसमाहर्त्ता द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि ऐतिहासिक प्रजातंत्र द्वार का सौन्दर्यीकरण एवं जिला पुस्तकालय के आस-पास साफ-सफाई सुनिश्चित की जाय।

26 जनवरी 2022 के दिन मीट-मछली, अंडा, मुर्गी आदि की दुकानें पूर्णतः बन्द रखने का निर्देश दिया गया है। स्काउट एण्ड गाइड एवं एनसीसी के द्वारा भी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर समाहरणालय एवं जिलान्तर्गत सभी सरकारी भवनों की साज-सजावट ब्लू लाईट से किया जायेगा।

भूमि विवाद निष्पादन शिविर का आयोजन

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी और सुश्री डीएस सावलाराम पुलिस अधीक्षक के संयुक्त आदेश से जिले के सभी 187 पंचायतों में रोस्टर के अनुसार भूमि विवाद की समस्या को समाप्त करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर शनिवारीय साप्ताहिक बैठक के अलावे सभी पंचायतों में पंचायत स्तर भवन/सरकारी भवन में भूमि विवाद की सुनवाई की जाती है और ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया जाता है।

जिला प्रशासन जिलेवासियों से अपील करता है कि किसी भी नागरिक का यदि भूमि से संबंधित किसी प्रकार का विवाद हो तो अपने पंचायत में लगने वाले विशेष शिविर में अवश्य लायें जहां निःशुल्क ऑन स्पॉट निष्पादन किया जायेगा।सभी पंचायत स्तरीय शिविर में संबंधित अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित होकर भूमि विवाद की समस्या का निवारण करते हैं।

इसके अलावे शिविर में पंचायत के सरपंच, न्याय मित्र, न्याय सचिव आदि भी निर्धारित तिथि को निश्चित रूप से उपस्थित हो कर आवशयक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। 24 जनवरी 2022 को इस शिविर का शुभारम्भ हुआ है जो 14 पंचायतों में आयोजित की गयी। विभिन्न अंचलों से संबंधित पंचायतों के कुल 43 मामले शिविर में आये जिसमें से 25 मामलों को ऑन स्पॉट निष्पादित कर दिया गया। लंबित 18 मामलों पर सुनवाई करते हुए निवारण किया जा रहा है।

मेसकौर अंचल के मिर्जापुर से 5 भूमि विवाद से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए जिसको दोनों पक्षों के साथ सुनवाई करते हुए 04 का ऑन स्पॉट निवारण किया गया। हिसुआ अंचल के धनवॉ पंचायत में आयोजित भूमि विवाद निवारण शिविर में 07 मामले आये जिसमें से सभी को दोनों पक्षों के साथ सुनवाई करते हुए निष्पादन किया गया।

आज जिले में आयोजित पंचायत स्तरीय भूमि विवाद के 36 मामले भूमि विवाद निवारण शिविर में आये जिसमें से 25 को ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। 02 मामलों में 107 की अनुशंसा संबंधित अंचलाधिकारी के द्वारा की गयी है। प्रतिदिन निर्धारित पंचायतों में लगने वाले शिविर का मॉनेटरिंग जिलाधिकारी नवादा स्वयं कर रहे हैं और प्रतिदिन संबंधित अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को महत्वपूर्ण निर्देश भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद को निष्पादन करने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।

दिनांक 26.01.2022 को अवकाश घोषित है इसलिए अगला शिविर 27 जनवरी 2022 को निम्नांकित अंचलों के पंचायतों में आयोजित की जायेगी :- अकबरपुर अंचल – बरेव, नरहट अंचल- कोनीवर, सिरदला-चौबे, रजौली-चितरकोली, रोह-कोशी-रूखी, गोविन्दपुर-विशुनपुर, हिसुआ-छतिहर, नवादा-कुरमा, काशीचक-विरनावॉ, पकरीबरावॉ-बेलखुंडा, नारदीगंज-नारदीगंज, वारिसलीगंज-अपसढ़, कौआकोल-पहाड़पुर, मेसकौर-तेतरिया पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा। भूमि विवाद निवारण पंचायत शिविर में आयें और अपने विवादों को निःशुल्क निवारण करायें।

06 लीटर महुआ शराब बरामद, महिला गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने 06 लीटर महुआ शराब के साथ महिला को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि जंगल से महिला द्वारा शराब लेकर अकबरपुर हाट की ओर आने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में हनुमानगढ पुल के पास जाल बिछाया गया। थैला लेकर महिला को आते देख महिला पुलिसकर्मियो ने घेराबंदी कर धर दबोचा।

थैले की तलाशी के क्रम में 06 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही शराब को जप्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला की पहचान चिंता देवी अकबरपुर हाट पर के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

73 वें गणतंत्र दिवस पर न्यायालय सहित हर विभागों में सादगी से लहराया तिरंगा

नवादा : जिला मुख्यालय समेत संपूर्ण जिले में 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शान से तिरंगा लहराया । व्यवहार न्यायालय सहित सभी विभागों में सादगी के साथ 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। व्यवहार न्यायालय में जिला जज राजेश नारायण सेवक पाण्डेय ने झंडोतोलन किया। इसके बाद जिला मुख्यालय स्थित हरिश्चन्द्र स्टेडियम में डीएम यशपाल मीणा ने झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी। अंत में पुलिस लाईन में एसपी धूरत सावली सांवलाराम ने झांडोत्तोलन किया।

खनन विभाग में सहायक खान निदेशक सुमन कुमारी, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, सदर अस्पताल में डॉ निर्मला कुमारी, उत्पाद विभाग में अधीक्षक अनिल कुमार आजाद, नगर थाना में थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद सलमान रागीव, कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष सतीष कुमार उर्फ मनटन सिंह, आदर्श होम डेपलवर्स में राजीव सिन्हा तथा दवा संघ भवन में अध्यक्ष बीके राय ने झांडोत्तोलन किया।

बार एसोसिएशन, रेलवे स्टेशन व रेल थाना, नवादा क्लब, रेडक्रॉस सोसायटी, जिला पुस्तकालय, बैंकर्स एसोसिएशन तथा भीम राव अम्बेडकर पुस्तकालय सहित अन्य कई संस्थानों द्वारा हर्साेल्लास के साथ झांडोत्तोलन किया।

को-ऑपरेटिव चेयरमैन रंजीत कुममार मुन्ना ने फहराया तिरंगा को-ऑपरेटिव बैंक में गणतंत्र दिवस पर झांडोत्तोलन के पश्चात चेयरमैन रंजीत कुमार मुन्ना ने कहा कि जिले में को-ऑपरेटिव के माध्यम से किसानों को भरपूर लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों से धान खरीद को लेकर सभी समितियों के माध्यम से पूरी सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि को-ऑपरेटिव का एटीएम अब अन्य बैंकों की तरह काम करने लगा है। वहीं मोबाईल एटीएम भी लोगों को भरपूर लाभ दे रही है। गौरतलब हो कि इन दिनों पूरे जिले में केवल पीएनबी बैंक का ही एक मोबाईल एटीएम भान है, इसके बाद दूसरा मोबाईल एटीएम भान को-ऑपरेटिव का है।

जिला दवा विक्रेता संघ ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवसझं डोत्तोलन के बाद जिलाध्यक्ष बीके राय ने दिलाया नकली दवा, स्टंपिंग व सैम्पल दवा नहीं बेचने का शपथ।लखन लाल और अजीत कुमार राय बने आजीवन ट्रस्टी, दिया 25-25 हजार का चेक

गणतंत्र दिवस को यादगार बनाते हुए नवादा जिला दवा विक्रेता संघ ने नकली दवा, स्टंपिंग व सैम्पल दवा नहीं बेचने का शपथ लिया। संघ के अध्यक्ष ब्रजेश राय (बीके राय) ने संघ के लोगों को शपथ दिलाने का काम किया। इसके पूर्व संघ के अध्यक्ष श्री राय ने संघ भवन में झंडोत्तोलन किया। संघ भवन में जुटे जिले भर के दवा विक्रेताओं में काफी उल्लास दिखा। झंडोत्तोलन पश्चात संघ के दो सदस्य लखन लाल व अजीत कुमार राय को आजीवन ट्रस्टी बनाया गया।  जिसमें लखन लाल और अजीत कुमार राय ने 25-25 हजार का चेक संघ को प्रदान किया।

संघ के अध्यक्ष श्री राय ने बताया कि संघ की एकजुटता ही हमारी ताकत है। किसी भी संघ को चलाने के लिए आपसी सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि संघ का यह भी दायित्व है कि कोई भी दवा कारोबारी रुपयों के लोभ में इंसानों के जीवन से खिलवाड़ नहीं करें।

रजौली इंटर विद्यालय के प्रांगण में एसडीओ आदित्य कुमार पियूष ने झंडोत्तोलन किया । एसडीओपी कार्यालय में संजय कुमार पाण्डेय, इंस्पेक्टर कार्यालय में अरूण कुमार सिंह, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सरोज देवी, कांग्रेस कार्यालय में रामरतन गिरी,भाजपा काकार्यालय में गगन कुमार शांडिल्य, मुखिया संजय यादव समेत विभिन्न स्थानों से झंडोत्तोलन की खबर प्राप्त हो रही है ।

अकबरपुर प्रखंड कार्यालय में प्रमुख आशा देवी, थाना में अजय कुमार जद यू कार्यालय में रंजीत पटेल द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। गोविन्दपुर भवनपुर पंचायत में जिला सरपंच संघ अध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, मुखिया मनोज कुमार ने पंचायत भवन में झंडोत्तोलन किया। जिले के अन्य स्थानों से लगातार झंडोत्तोलन की खबर आ रही है।

जहरिली शराब कांड का आरोपी गिरफ्तार

नवादा : नवादा की पुलिस ने पूर्व में हुये जहरीली शराब कांड के आरोपी को झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा ग्राम झुरझुरी धरहरा से त्रिलोकी प्रसाद उर्फ त्रिलोकिया को अपने गिरफ्त में लिया है। इन पर नवादा में कच्ची स्प्रिट बेचने का आरोप है। आरोपी के पास से एक एक्सयूवी कार JH 002 BB 8055 को भी पुलिस ने जब्त किया है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में जुट गयी है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा। गिरफ्तारी के बाद कई राज खुलने की संभावना है। इसके साथ ही स्थानीय विक्रेताओं के गिरेबान तक पुलिस का हाथ पहुंचने की संभावना बढ गयी है।

महिला की प्लास्टिक की थैली में ब्लेड मार उड़ाए ₹10000 रुपये

नवादा : नगर में अपराध व अपराधियों का साम्राज्य कायम है। पुलिस अपराधियों के समक्ष घुटने टेक दिया है। रात तो रात दिन के उजाले में घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला नगर के इन्दिरा चौक के पास की है जहां अपराधियों ने महिला के थैले में ब्लेड मारकर दस हजार रुपये गायब कर दिया।

पीड़िता अकौना के ग्राम राजापुर निवासी पूजा कुमारी ने नगर थाना पहुंच आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पीड़िता के पैसे वापस मिल पायेगा। या कभी अपराधियों की गिरफ्तारी हो पायेगी? इस प्रकार एक नहीं सैकडों ऐसे मामले थाने में पड़ी है जिसमें प्राथमिकी दर्ज कर यूं ही छोड़ दिया गया है।

दिल्ली से चोरी कर लाये गये लाखों रूपये मूल्य के कपड़े के साथ दो गिरफ्तार

नवादा : दिल्ली के गांधी नगर से काज वटन की फैक्टरी में काज वटन लगाने वाली 7 मशीन और 2278 पीस शर्ट की चोरी मामले में नवादा के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की हजारों शर्ट बरामद किया गया है। दोनों की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के ग्राम छोटा शेखपुरा निवासी मो सेराज का पुत्र सोहेल और सोहराब बताये जाते है।

दोनों की गिरफ्तारी भदौनी, फुलवारी शरीफ, इमामबाड़ा निकट के सेराज टायर के मकान से गुप्त सूचना के आधार पर की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।

झंडोत्तोलन को ले दो जिला पार्षद के समर्थकों के बीच मारपीट, वाहन के शीशे टूटे

नवादा : जिले का पकरीबरांवा जिला परिषद डाकबंगला गणतंत्र दिवस के दिन दंगल का मैदान बन गया । झंडोत्तोलन को ले दो जिला पार्षद के समर्थक आपस में भीङ गये। इस क्रम में जमकर फैट मुक्का चला तो वाहन के शिशे तक तोड़ डाले गये।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के दो जिला पार्षद पूनम देवी व बच्चन देवी के समर्थक सुबह में झंडोत्तोलन के लिये एकत्रित हो रहे थे। दोनों पार्षद के समर्थक चाह रहे थे कि उनके पार्षद झंडोत्तोलन करें। 10 बजे का समय निर्धारित था। सुबह 8:30 बजे दोनों के समर्थक पहुंच दावा प्रतिदावा करने लगे। इस क्रम में विवाद बढते बढते मारपीट तक जा पहुंचा।

पूनम देवी के समर्थकों का कहना था कि डाकबंगला उनके निर्वाचन क्षेत्र में आने के कारण उनका दावा बनता है जबकि बच्चन देवी समर्थकों का कहना है कि सत्ता पक्ष के होने के कारण दावा उनका बनता है। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बबाल के बाद दोनों ओर से अलग अलग-अलग दूरी पर झंडोत्तोलन किया गया ।घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद गहरा गया है। विधायक समेत स्थानीय बुद्धिजीवि शांति वार्ता में जुट गये हैं।

बता दें जिला परिषद बोर्ड गठन के क्रम में दोनों अलग-अलग खेमे में बंटे थे। बच्चन देवी राजद समर्थित पुष्पा देवी के खेमे में थी। बाद में पुष्पा जिप अध्यक्ष निर्वाचित हुई। वैसे जानकारों की मानें तो इसके पूर्व कभी कभी किसी ने डाकबंगला परिसर में झंडोत्तोलन नहीं किया था। यह पहला ऐसा मौका था जब झंडोत्तोलन किया गया।

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ रेलवे स्टेशन

नवादा : मंगलवार को नवादा रेलवे स्टेशन पर बवाल के बाद दूसरे दिन स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जिला प्रशासन और रेलवे पुलिस बड़ी संख्या में स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर तैनात हैं। स्टेशन के बाहर से भी पुलिस अफसर नजर बनाए हुए हैं।

मंगलवार को स्टेशन पर हुई तोड़फोड़ में रेलवे को करीब 3 करोड़ का नुकसान हुआ है। यहां भी मेंटनेंस ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया था। पूरा स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। रेलवे स्टेशन पर हुई हिंसा के मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।

छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बीच खौफ के 4 घंटे सिर्फ दो ट्रेन यहां से गुजरी रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह से सिर्फ हावड़ा से गया जाने वाली एक्सप्रेस और जमुई की तरफ जाने वाली एक मालगाड़ी का परिचालन हुआ। हावड़ा की ओर जाने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर रेल अधिकारी असमंजस की स्थिति में हैं।

क्या बोले स्टेशन मास्टर

नवादा स्टेशन मास्टर मुनेश्वर कुमार ने बताया कि 03356 गया से किउल व 03627 किउल से गया जाने वाली ट्रेन नहीं चली। इसके अलावा 03615-03616 जमालपुर पैसेंजर भी नहीं चली।

हावड़ा से गया जाने वाली एक्सप्रेस सुबह 9:33 बजे नवादा आई और 9:35 बजे गया के लिए प्रस्थान की। इसके अलावा जमुई के लिए एक मालगाड़ी 10:26 में गुजरी है। इस रेलखंड पर कई मालगाड़ियों का परिचालन होता है। मंगलवार को नवादा रेलवे स्टेशन पर हुए बवाल के बाद जिला प्रशासन और रेल प्रशासन अलर्ट मोड में है।

बीडीओ और थानाध्यक्षों को भी किया गया अलर्ट

जिला पुलिस बल, जीआरपी व आरपीएफ जवानों को स्टेशन पर प्रतिनियुक्त किया गया है। स्टेशन के विभिन्न स्थानों के साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर के मुख्य गेट पर, बस स्टैंड नंबर 3, आउटर सिग्नल के उत्तर सीमा, रेलवे स्टेशन नंबर, 3 बस स्टैंड के पहले मंदिर समेत कई स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसको लेकर डीएम यशपाल मीणा और एसपी डीएस सावलाराम ने संयुक्त आदेश जारी किया है।

केजी रेलखंड पर नवादा जिले की सीमा में पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों को भी अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही संबंधित क्षेत्र के बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्षों को नजर बनाए रखने को कहा गया है।

32 लोगों को हिरासत में लिया गया था

नवादा रेलवे स्टेशन पर पथराव, आगजनी, तोड़फोड़ को लेकर रेल पुलिस की तरफ से प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। आवेदन को किउल थाना भेज दिया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने चार लोगों को नामजद और पांच सौ अज्ञात को आरोपित किया है।

बवाल के दौरान 32 लोगों को हिरासत में लिया गया था। जिसके बाद 28 लोगों को बांड पर मुक्त कर दिया गया है। वहीं, चार लोगों को जेल भेज दिया गया है। रेलवे की परीक्षा में कथित धांधली को लेकर छात्रों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल काटा था।

नवादा रेलवे स्टेशन पर बवाल में तीन करोड़ रुपये की संपत्ति को क्षति होने की बात कही जा रही है। डायनेमिक टेपरिंग मशीन और जेनरेटर में आग लगा दी गई थी। इसके अलावा मशीन की बैट्रियों की चोरी कर ली गई थी। तकरीबन दो किलोमीटर तक पेंडूक्लिप को खोलकर फेंक दिया गया था। रेलवे फाटक और आउटर सिग्नल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here