Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

26 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

न्यायकर्ताओं की हुई नियुक्ति

नवादा : व्यवहार न्यायालय में सालों से रिक्त न्यायकर्ता के पद पर पदस्थापना कर दी गई है। इससे सम्बंधित आदेश उच्च न्यायालय ने जारी कर दिया है। व्यवहार न्यायालय में संगीता कुमारी न्यायकर्ता होगी। इसके पूर्व वे किशोर न्याय परिषद नवादा के प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी पद पर थी। न्यायकर्ता के पद पर पीठासीन पदाधिकारी के आने से सिविल मामलों से जुड़े अधिवक्ताओं में खुशी देखी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि यह पद कई सालों से रिक्त पड़ा था। तत्कालिन न्यायकर्ता कुमार अविनाश की पदोन्नत्ति के बाद नवादा में ही अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बनाया गया है।

पासी शिरोमणि महाराजा बिजली पासी का जयंती समारोह संपन्न

नवादा : नगर के मिर्जापुर स्थित पूर्व वार्ड पार्षद सुनील देवी के आवास पर पासी सामाज के पुरोधा महाराजा बिजली पासी की जयंती समारोह मनाया गया। जयंती समारोह अधिवक्ता केके चौधरी की अध्यक्षता में मनाया गया। मंच का संचालन जिला महासचिव उमाशंकर रजक ने किया।

कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। उनके बाद समाज के पूर्वज लखनऊ प्रक्षेत्र के महाराजा बिजली पासी के चित्र पर माल्यार्पण औऱ श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। पासी समाज के लोगों ने महाराजा बिजली पासी के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

पासी शिरोमणि महाराजा बिजली पासी की जयंती पर समाजसेवी पड़कन चौधरी ने कहा कि विकास के लिए समाज के सभी लोगों का शिक्षित होना जरूरी है। बिना शिक्षा के विकास की बात बेमानी है। हक की रक्षा के लिए संगठन की मजबूती जरूरी है। एकजुट होकर संघर्ष करने पर ही अधिकार मिलेगा। महाराजा बिजली पासी के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि महाराजा एक वीर पुरुष थे। उन्होंने अपने वीरता के बल पर अपना राज्य स्थापित किया। उन्होंने एक के बाद एक कुल 12 किले बनवाए।

इनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज होना चाहिए, लेकिन पूर्वाग्रही इतिहासकारों ने हमारे महापुरुषों को स्थान नहीं दिया और न ही उनकी वीरता का ही उल्लेख किया है। इसलिए हम सभी का यह दायित्व है कि अपने गौरवशाली इतिहास को जाने और अपने स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करे। यही समाज के सभी महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके साथ ही रजौली अनुमंडल मुख्यालय में चन्दन चौधरी की अध्यक्षता में बिजली पासी की जयंती समारोह भारी संख्या में लोगों ने शिरकत किया।

परीक्षा केन्द्र के आसपास लागू की गयी निषेधाज्ञा

नवादा : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) के पद की संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा संचालन के लिए जिला संयुक्तादेश द्वारा अनुमंडल दंडाधिकारी उमेश कुमार भारती द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दिनांक 26.12.2021 (रविवार) को शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत् निषेधाज्ञा लागू की गयी है।

परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्या0 तक एवं दूसरी पाली 02.30 बजे अप0 से 04ः30 बजे अप0 तक। दिनांक 26.12.2021 को 07ः00 बजे पूर्वा0 से परीक्षा समाप्ति तक निषेधाज्ञा लागू की गयी है, जिसके तहत विभिन्न निर्देश दिये गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्र के आस-पास 500 गजे की परिधि में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के आग्नेयास्त्र, अस्त्र-शस्त्र, लाठी, भाला, गड़ासा, ईंट-पत्थर एवं छूरा, विस्फोटक पदार्थ, हथियार आदि लेकर नहीं घूमेंगे।

सभी परीक्षा केन्द्रों के चारों ओर 500 गज की परिधि के अन्तर्गत किसी भी स्थान पर पॉच या उससे अधिक व्यक्तियों के झगड़ा अथवा लोक परिशांति भंग करने के उद्देश्य से एकत्र होना वर्जित होगा। सभी परीक्षा केन्द्रों के निषेधाज्ञा दायरे के अन्तर्गत अथवा परीक्षार्थियों को सुनाई पड़ने की दूरी के अन्तर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार वर्जित होगा।

सभी परीक्षा केन्द्रों पर कोई भी परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई कागजात यथा किताब, नोट बुक, मोबाइल फोन अथवा चीट आदि परीक्षा केन्द्रों के अन्दर ले जाना वर्जित रहेगा। स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन में किसी प्रकार का अवरोध अथवा अशांति उत्पन्न करना वर्जित रहेगा। यह आदेश दिनांक 26.12.2021 (रविवार) को परीक्षा अवधि तक लागू रहेगा। शासकीय कार्य में लगे पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा धारित आग्नेयास्त्र इस निषेधाज्ञा के परिधि से बाहर रहेगा।

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ली रिक्शा चालक की जान, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी बरडीहा पंचायत के संभरी मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद पलट गया। हादसे में रिक्शा चालक 55 वर्षीय रामदेव रविदास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं आक्रोशित लोगों ने हादसे को लेकर सड़क जाम कर दिया। मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर से दबे अधेड़ को बाहर निकाला, जहां पर देखा कि अधेड़ की मौत हो गई।

मौत की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के आलोक में घटनास्थल पर पहुंचे थे, जहां पर एक व्यक्ति की मौत हुई है। परिवार के लोगों को मुआवजा दिया जाएगा। गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर सड़क को जाम कर दिया।

घर के आगे खड़ी बाइक की हुई चोरी

नवादा : नगर में बाइक चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नगर के न्यू एरिया मुहल्ले के चौरसिया कॉलोनी की है। मिथलेश कुमार के घर के आगे खड़ी ग्लैमर बाइक BR 27 K 2862 को चोर दिनदहाड़े अपने साथ लेकर चंपत हो गया।

घटना से हताश पीड़ित राजेश कुमार सुमन ने घर के आगे खड़ी बाइक चोरी की शिकायत नगर थाना से की है। वाहन चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से वाहन मालिकों में असंतोष की भावना देखी जा रही है। बावजूद पुलिस के हाथ खाली है।

560 असहायों को उपलब्ध कराया कम्बल

नवादा : जिले में ठंड के आगमन के साथ ही जन प्रतिनिधियों के द्वारा गरीबों व असहायों के बीच कम्बल वितरण का कार्य आरंभ कर दिया गया है। इस क्रम में जिला राजद उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना ने सदर प्रखंड भदौनी पंचायत की मुखिया आवदा आजमी के साथ गरीब असहाय बेसहारा निर्धन परिवार के 560 लोगों के बीच कम्बल वितरण किया।

कड़ाके की ढंड को देखते हुए राजद जिला उपा अध्यक्ष प्रिंस तमन्ना ने बताया कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. उन्होंने बताया मेरा संकल्प है सेवा और बिकास। कंवल वितरण समारोह में ,मुखिया आवदा आजमी राजद उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना ,हसन इमाम रिजवी उर्फ बॉबी जी ,अफजल खान ,शेर अली खान ,प्यारे मलिक ,पप्पू इराकी सोनू मलिक सहित जावेद इकवाल ,परवेज सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी ।

रजहत ने बलिया बुजुर्ग को एक विकेट से हरा ट्राफी पर जमाया कब्जा

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के अजीमचक गांव में शनिवार की रात शाट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रजहत ने बलिया बुजुर्ग को एक विकेट से हरा ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। बलिया बुजुर्ग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 42 रन बनाया। जबाव में खेलने उतरी रजहत की टीम ने 4 गेंद शेष रहते फाइनल मैच एक विकेट से जीत लिया।

विजेता टीम को हिसुआ विधायक नीतू कुमारी ने ट्राफी प्रदान किया। मैच में अच्छा खेलने के लिए बलिया बुजुर्ग टीम के प्रेम को मैन आफ द मैच जबकि पुरे टूर्नामेंट में अच्छा खेलने के लिए रजहत के ओसामा को मैन आफ द सीरीज का खिताब दिया गया। फाइनल मैच जीतने पर रजहत टीम के खिलाड़ी काफी खुश दिंखे। वहीं मैच खेलने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

अकबरपुर प्रखंड प्रमुख चुनाव को ले शह-मात का खेल आरंभ

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड प्रमुख के लिये रजौली अनुमंडल मुख्यालय में 29 दिसम्बर को होने वाले चुनाव के लिए शह-मात का खेल आरंभ हो गया है। पूर्व प्रमुख आशा देवी दुबारा चुनाव लङने को बेताब है। प्रमुख पद अनुसूचित जाति के के लिए सुरक्षित है। दुबारा मतदाताओं ने भरोसा जताया तो नजर कुर्सी पर आ टीकी।

आशा देवी फिलहाल 27 में 16 सदस्यों के समर्थन का दावा ठोंक रही है। सभी सदस्यों को अपने साथ लेकर अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गयी है। फिलहाल इनके पक्ष से उप प्रमुख के नामों की घोषणा नहीं की गयी है। सूत्रों के अनुसार सभी सदस्य मिलकर 28 दिसम्बर की संध्या उप प्रमुख का चयन करेंगे। आवश्यक हुआ तो दावेदारों के बीच मत विभाजन के बाद निर्णय लिया जायेगा। देर शाम तक संख्या बल में बृद्धि की संभावना है। इसके लिये प्रयास जारी है।

बताया जाता है कि पूर्व प्रमुख आशा देवी को फिलहाल सिंधु कुमारी, निर्मला देवी, संजय साहू, संगीता कुमारी, आशा देवी, जुगनू सिंह, पिंकी देवी, प्यारेलाल चौधरी, राजाराम सिंह, प्रमिला कुमारी, अरविंद कुमार पंडित, पिंकी कुमारी, संजय सिंह, गौरी देवी, सुनीता देवी व गीता देवी का समर्थन मिल रहा है । ऐसे में इनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।

दूसरी ओर विपक्षी सदस्य भी जोर आजमाइश में लगे हैं। लेकिन अधिकांश सदस्यों के अज्ञात वास में व्यक्ति विशेष के साथ चले जाने से फिलहाल मायूसी देखी जा रही है। महत्वपूर्ण बात यह है कि विपक्ष की ओर से अबतक दावेदारों के नाम का खुलासा नहीं होने से ऊहापोह की स्थिति है। वैसे राजनीति में कुछ कहना मुश्किल है। ऐसे में उंट किस करवट बैठेगा कहना मुश्किल है। चुनाव में तीन दिनों का समय शेष है। ऐसे में शह-मात का खेल जारी है।

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का हुआ आयोजन

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के कहुआरा मानव कल्याण संस्थान व मॉडर्न कैरियर लॉउचर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन नारदीगंज निजि विद्यालय परिसर में किया गया। आयोजित परीक्षा में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के सातवीं से नौवीं कक्षा के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें सातवीं कक्षा के 180,आठवीं कक्षा के 150,नौवीं कक्षा के 120 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया।

परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे गये थे,जो सभी वस्तुनिठ थे। परीक्षा के दौरान कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से छात्रों ने प्रश्नपत्र को हल करते दीखें। संस्थान के सचिव नागेन्द्र कुमार सिन्हा व कोचिंग निदेशक नीरज कुमार ने बताया आयोजित परीक्षा का मुख्य उद्देश्य 75 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थिओं को नि;शुल्क टयूश्न की व्यवस्था किया गया है।

साथ ही साथ परीक्षा मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्राओं को विशेष सुविधा दिया जायेगा। इस दौरान छात्र सोनाली कुमारी,अनुष्का कुमारी, रूपाली, संगम, शिवम, सचिन, मुस्कान समेत अन्य छात्र व छात्राएं ने कहा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा काफी अच्छा लगा। प्रश्न पत्र को देखकर मन हो गया।

कहुआरा पैक्स के आमसभा में कई प्रस्तावों पर हुई चर्चा

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखड कहुआरा पैक्स कार्यकारिणी व पैक्स मतदाताओं की आमसभा रविवार को आयोजित हुई। कार्यक्रम का आयोजन जनपुरा गांव में किया गया। अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष कृष्णचंद्र प्रसाद चक्रवर्ती ने की। उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों व मतदाताओं ने उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कर कई प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित किया। पैक्स अध्यक्ष चक्रवर्ती ने बताया धान खरीद के लिए उपस्थित लोगों ने पैक्स अध्यक्ष को अधिकृत किया। पूर्व बैठक को ध्वनिमत से पारित किया गया।

कार्यकारिणी सदस्यों के मनोनयन पर विचार विमर्श हुआ,कहा कि कार्यकारिणी के पांच सदस्य त्याग पत्र अध्यक्ष को सौप दिया है,उनसभी सदस्यों को त्याग पत्र 6 जुलाई 2021 को स्वीकृत किया गया है। कहा गया सदस्यों के त्यागपत्र देने के वजह से आायोजित आमसभा में तीन व्यक्ति को कार्यकारिणी सदस्य के रूप मेंं मनोनित करने के लिए पैक्स अध्यक्ष को अधिकृत किया गया।

समिति में चल रहे जनवितरण प्रणाली के दुकान पर चर्चा,जनपुरा गांव में बना हुआ राइस मिल व गोदाम का प्रभार वर्तमान पैक्स अध्यक्ष को देने व उसे चालू करने का निर्णय,इसके अलावा पंचायत के किसान के एक परिवार को पैक्स सदस्य बनाने के लिए आम सहमति बनी। मौके पर विश्वेश्वर प्रसाद,पार्वती देवी,शशिभूण प्रसाद,रूबी देवी,लालेश्वर प्रसाद,रविशंकर कुमार,सुखदेव यादव,सुधीर प्रसाद,अनिल कुमार निराला,मुस्लिम अंसारी,दीनानाथ सिंह,बालमुकुन्द सिंह,गोर्वधन सिंह,रामजतन सिंह,चुनचुन सिंह समेत अन्य मौजूद थे ।