Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

25 दिसम्बर : मधुबनी की मुख्य खबरें

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मांझी के बयान की निंदा कर कहा अभी ज्ञान लें

मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री, हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के द्वारा लगातार अनाप सनाप देने से समाज मे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिससे समाज दूषित होता है और एक दूसरे प्रति घृणा फैल जाता है। जीतन राम मांझी राज्य के मुख्यमंत्री रहें है, उन्हें अपने पद की गरिमा को ख्याल करते रहना चाहिए ताकि पद की गरिमा बनी रहे।

सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कभी भगवान विष्णु जी के सातवें अवतार, कभी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी के बड़े में घृणित बयान देना ओछी मानसिकता को दर्शाता है। उन्हें ज्ञान होना चाहिए कि प्रभु श्रीराम सबुरी के झुटे बैर भी ग्रहण किए। प्रेम और भक्त बत्सल के लिए, कभी वहीं जीतन राम रामलीला के अवसर पर एतिहासिक गांधी मैदान में श्रीराम जी एवं जानकी जी का आरती उतारने जाते है यह क्यों करतें है।

वहीं ब्राह्मणों को भी गाली देंते रहे है, यह वेहद ही निंदनीय है। उन्हें अपने आत्मा से पूछना चाहिए कि राजनीति में उन्हें मुकाम हासिल करने के लिए किन लोगों ने मदद की है। वोट के खातिर किसी भी समुदाय के बारे में ओछी बयान देना दिमागी दिवालियापन ही तो है, उन्हें ज्ञान हासिल करना चाहिए। विद्वतजनों से समाज मे ब्राह्मणों का योगदान किया रहा है। वे समाज में अग्रणी भूमिका निभातें रहे है। उन्हें जानकारी होना चाहिए कि भगवान विष्णुजी के आठवें अवतार भगवान श्रीकृष्ण जी भी ब्राह्मणों से दोस्ती की है, श्रीकृष्ण और भक्त सुदामा जी के दोस्ती याद करना चाहिए।

आजकल बीजेपी और जदयू के नेताओं का इस संदर्भ में कोई ठोस कदम नही उठाना यह दर्शाता है कि सरकार को बचाने के लिए ये लोग किसी भी हद तक जा सकतें है। प्रो० झा ने बीजेपी एवं नीतीश कुमार से मांग किया है कि ऐसे ब्यक्ति से अपना सम्बन्ध समाप्त करे और एनडीए से बाहर करे साथ ही हाईकोर्ट को भी स्वतः संज्ञान लेना चाहिए और कठोर कानूनी कार्यवाही करना चाहिए ताकि समाज मे अमनचैन बनी रहे।

प्रो० झा ने कहा है कि प्रतिक्रिया में बीजेपी के नेता जो लगत बयान दिया है वह भी निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी यह जानती है कि बीजेपी के बरिष्ट नेताओ पहले अपने तीसरे नेताओं से बयान दिलाती है, और जब बदनामी होने लगती है, तो उस पर करवाई की नाटक करती है। बीजीपी को यह नही भुलाना चाहिए कि आज भी ब्राह्मणों का अत्यधिक वोट उसे ही मिलती है।

धीरे धीरे लोग अब उसकी चरित्र को जान गई है, यदि हिम्मत है तो जीतन राम पर करवाई करबाकर दिखाए ओर उससे सम्बन्ध तोड़ कर साबित करे। साथ ही सभी समाज से आग्रह किया है कि समाज मे घृणा का वातावरण न बने इससे बचे और फुहार ब्यक्ति के बयान को संज्ञान भी नही ले।

हथियारों के साथ लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

मधुबनी : जिले में लगातार हो रहे मोटरसाइकिल लूट कांड को राजनगर थाना पुलिस ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व करवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वही उसके पास से दो देशी कट्टा एव लोडेड कारतूस के साथ छः मोबाईल फोन एक मोटरसाइकिल बरामद की है। लूटकांड उदभेदन कर राजनगर थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।

मोटरसाइकिल लूट कांड से त्रस्त हो कर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई थी, जिसको लेकर टीम के द्वारा लगातार पुलिस कार्रवाई करते हुए विभिन्न जगहों छापेमारी अभियान कर मोटरसाइकिल लुटेरे में पाँच शातिर अपराधियो को पुलिस ने दो देशी कट्टा दो कारतूस के साथ छः मोबाईल फोन एव एक मोटरसाइकिल बरामद की है। वही इस मामले पाँच अपराधियो को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार हुए लोगों में सुरेश साह, सोनू ठाकुर, गौतम कुमार ठाकुर, पहलाद कुमार झा, पिंटू कुमार  है। सभी अपराधियो के खिलाफ़ राजनगर, बाबूबरही, पंडौल थाने में अपराधिक गतिविधियों शामिल हो बात को स्वीकार किया है। वहीं, सदर एसडीपीओ ने राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। इस मौके पर राजनगर थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह एवं अन्य कई पुलिसकर्मि भी उपस्थित थे।

नवनिर्वाचित सरपंचों की बैठक हुई संपन्न, सुजीत साह चुने गए अध्यक्ष

मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से सरपंच पद पर नवनिर्वाचित सरपंचों की बैठक कमला पुल पार्क में कारी यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी पंद्रहों पंचायतों से सरपंचों ने भाग लिया। बैठक में सर्व सम्मति से प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष पद के लिए देवधा उत्तरी पंचायत के सरपंच सुजीत साह पर सहमति जताई गई।

जिसकी दो उपाध्यक्षो में डोङवार पंचायत के सरपंच रिंकी देवी व सेलरा पंचायत के सरपंच विनोद कुमार यादव, सचिव बस्ती पंचायत के सरपंच मुन्नी देवी, कोषाध्यक्ष पद पर पङवा बेलही पंचायत के सरपंच राम अवतार ठाकुर एवं संयोजक पद पर दुल्लीपट्टी पंचायत के सरपंच चंदा देवी को सर्व सम्मति से चुना गया है। प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष सुजीत साह ने बताया कि बैठक में उपस्थित प्रखंड के सभी पंद्रहों पंचायतों के सरपंच व गणमान्य लोगों ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है।

मैं इस पद को सभी के सहयोग से निष्ठापूर्वक निर्वाहन करुंग। आप लोगों ने मुझ पर भरोसा करके हमें जिम्मेदारी सौंपी है। मैं दायरे में रह कर सब के सहयोग से कार्य निष्पादन करुंगा। इस बैठक में सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष शत्रुधन यादव, राजद वरिष्ठ नेता प्रदीप यादव, मो० समीम राईन, रमेश सिंह, मुकेश यादव, मो० जाहिद, शम्भु कुमार महतो, शम्भु प्रसाद यादव, गुलाम दास, जय किशोर दास, मो० जहांगीर हाशमी समेत अन्य मौजूद थे।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 मे नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सादे समारोह में दिलाई गई शपथ

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन के सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 मे नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शुक्रवार को सादे समारोह में शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह की अध्यक्षता ईआरओ सह बीडीओ मनोज कुमार ने किया, जबकि सारे कार्यक्रम का संचालन बीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह ने किया।

वही मध निषेध कानून के तहत शराब के साथ नशा पान नहीं करने का भी शपथ दिलाया गया। इस मौके पर उप-मुखिया एवं उप-सरपंच का भी चुनाव कराया गया, जिसमें जगवन पश्चिमी पंचायत से वार्ड 5 के सदस्य संतोष शाह उप मुखिया के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए, तो वही बलहा पंचायत से वार्ड 4 के सदस्य मो० फैयाज उप-मुखिया पद के लिए निर्विरोध चुने गए। जगवंन पूर्वी पंचायत में तीन प्रत्याशी होने के बावजूद भी वार्ड संख्या चार के सदस्य मो० राशिद 4 वोट से विजयी हुये।

वही बिस्फी पंचायत से वार्ड संख्या 11 के सदस्य बसंत यादव उप-मुखिया 12 वोट से विजई घोषित किए गए। वही बिस्फी पंचायत से उप सरपंच पद हेतु मधु कुमारी निर्विरोध घोषित हुए। इस मौके पर पंचायत के मुखिया राजेंद्र पासवान, मंजू देवी, सबाउद्दीन, बेचन सहनी, जुगनू मिश्रा, गणेश दास, अशोक यादव, शालिग्राम यादव, मोहन यादव ने नवनिर्वाचित उप मुखिया को बधाई दी।

वही प्रखंड प्रशासन के द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मजिस्ट्रेट सह बीसीओ अश्विनी कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। जगह-जगह बैरिकेडिंग के साथ सीसीटीवी लगाए गए थे प्रशासन के द्वारा लोगों को सूचना देने के लिए लाउडस्पीकर की व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर बीएसओ मुकेश कुमार, सुधीर कुमार मंडल, दिलीप कुमार, अरविंद कुमार, प्रखंड नाजिर राजीव कुमार झा, आवास पर्यवेक्षक हैलेंद्र ठाकुर ठाकुर, विजय कुमार झा सहित कई लोग उपस्थित थे।

समय पर कोरोना टीका की दूसरी डोज लेने वालों को मिला पुरस्कार

मधुबनी : कोरोना टीका की दूसरी डोज समय से लेने वालों को शनिवार को बीडियो सत्येंद्र कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार जिले के रहिका व राजनगर प्रखंड के 9 लोगों को जिसमें 8 लोगों को सांत्वना पुरस्कार तथा एक व्यक्ति को बंपर पुरस्कार दिया गया। सांत्वना पुरस्कार के तहत सभी लोगों को प्रेशर कुकर तथा बंपर पुरस्कार के तहत गैस चूल्हा दिया गया।

मालूम हो कि लोगों को समय पर कोरोना टीका की दूसरी डोज लेने पर केयर इंडिया के सहयोग से पुरस्कार दिया जा रहा है। सभी प्रखण्ड से एक विजेता को बम्पर प्राइज और विजेता को सांत्वना पुरस्कार दिया जा रहा है। बंपर प्राइज के तहत तीन हजार रुपये तक का मिक्सर, कूकिंग गैस स्टोव, पानी का फिल्टर, सीलिंग फैन, कंबल और इंडक्शन कूकटॉप में से कोई एक सामान दिया जा रहा है।

वहीं सांत्वना पुरस्कार के तहत एक हजार रुपये तक का पानी बोतल, कूकर, हेल्मेट, डिनर सेट, इमरजेंसी लाइट, टिफिन, फुटबॉल, क्रिकेट बैट, योगा मैट, दीवाल घड़ी में से कोई एक सामान दिया जा रहा है। 27 नवंबर से 31 तक कोरोना टीका की दूसरी डोज समय पर लेने वालों को हर सप्ताह पुरस्कार देने की योजना है। इसके तहत कुल पांच सप्ताह तक लोगों को पुरस्कार दिया जाएगा। पांचों सप्ताह पूरा होने पर 31 दिसंबर को जिला स्तर पर तीन विजेताओं को ग्रैंड प्राइज दिया जाएगा। ग्रैंड प्राइज के तहत प्रखंड के सभी विजेताओं में से तीन को 25 हजार रुपये तक का 32 इंच की एलईडी टीवी या फिर डबल डोर वाला रेफ्रिजरेटर दिया जाएगा।

इन लाभार्थियों को मिला पुरस्कार

प्रथम दिन सांत्वना पुरस्कार के तहत तरह रहिका प्रखंड के इंद्रजीत पासवान, बैजू चौपाल, धर्मेंद्र मंडल, सजदा खातून, अरविंद पासवान, अजमा खातून, आयशा नेमाटोला शेख, जहाना खातून को सांत्वना पुरस्कार दिया गया वहीं उर्मिला कुमारी बंपर पुरस्कार दिया गया।

छूटे हुए लोग टीका लेने में देरी नहीं करें

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कि कोरोना टीका की पहली डोज काफी लोगों ने ले ली है। दूसरी डोज लेने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब तो समय पर दूसरी डोज लेने वालों को पुरस्कार भी दिया जा रहा है। समय से कोरोना टीका की दूसरी डोज लीजिए, हो सकता है आप भी इनाम के भागीदार हों। साथ ही टीका लेने से कोरोना से भी आपका बचाव होगा, इसलिए देरी नहीं करें और जल्द से जल्द जाकर कोरोना टीका की दूसरी डोज लें। जिनलोगों ने कोरोना टीका की पहली डोज नहीं ली है, वे जल्द से जल्द पहली डोज ले लें।

केयर इंडिया उपलब्ध करा रही सूची

केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया लक्की ड्रॉ के लिए निर्धारित अवधि के दौरान प्रतिदिन कोविन पोर्टल से दूसरी खुराक के ड्यू लाभुकों की सूची को शाम 6 बजे तक अपडेट करने के साथ अगले सात दिनों तक इसका संधारण केयर इंडिया के द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। संकलित आंकड़ों में से दूसरी खुराक का टीका लक्की ड्रॉ के पात्रता अनुरूप प्राप्त लाभर्थियों की सूची संधारित की जा रही है और लकी ड्रॉ के लिए सम्मिलित करते हुए पत्र के साथ संलग्न एसओपी में निर्धारित दिशा-निर्देश के अनुसार विजेता को पुरस्कृत किया जा रहा है। मौके पर रहिका प्रखंड के वीडियो सत्येंद्र कुमार,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात रंजन मिश्रा केयर बीएम अमित कुमार विपुल आरसीएच आईटी मनोरंजन झा उपस्थित रहे।

जयनगर से दक्षिण भारत समेत अन्य तीर्थ स्थलों के भ्रमण के पैकेज के तहत आईआरसीटीसी ने लांच किया पैकेज

मधुबनी : जिले के जयनगर से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन को ट्रेन 29 जनवरी को खुलेगी। आइआरसीटीसी के आरएम राजेश कुमार ने शहर के एक निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि कोविड-19 के बाद भारत दर्शन की ये पहली ट्रेन है। बिहार में पहली बार जयनगर से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के लिए ये ट्रेन चलेगी। इसमें एक यात्री का किराया 13 हजार 230 रुपये लगेगा। इस राशि में 14 दिनों के दक्षिण भारत भ्रमण के साथ खाना-पीना, ठहरने व घूमने की व्यवस्था है।

15 कोच के ट्रेन में स्लीपर के 12 बोगी, दो एसएलआर एवं एक पेंट्रीकार रहेगी। ये ट्रेन जयनगर से 29 जनवरी को रवाना होकर 11 फरवरी को फिर जयनगर वापस आएगी। ये ट्रेन जयनगर से खुलकर मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, बिहारशरीफ, राजगीर, गया, कोडरमा, धनबाद, होते हुए रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, त्रिवेद्रम, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग एवं जगन्नाथपुरी का दर्शन कराएगी। ट्रेन के अंदर भजन व कीर्तन के लिए एक छोटा मंदिर भी रहेगा।

बुजुर्गों के सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। ट्रेन में सामान की सुरक्षा को ले सभी बोगी में गार्ड रहेगा। साफ-सफाई के लिए कर्मी व मेडिकल स्टाफ भी रहेगा। टिकट ऑनलाइन बुकिंग होगा। मौके पर आइआरसीटीसी के वरीय पर्यवेक्षक पर्यटन संजीव कुमार एवं एरिया मैनेजर अमित प्रकाश भी मौजूद थे।

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण बीते डेढ़ सालों से रेल परिचालन काफी प्रभावित रहा। कोरोना के पहले व दूसरे लहर के दौरान सवारी गाड़ियों का परिचालन ठप होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। अब धीरे-धीरे रेल परिचालन वापस पटरी पर लौट रहा है। ऐसे में धार्मिक यात्रा के लिए बिहार में पहली ट्रेन जयनगर से रवाना होने वाली है। ट्रेन की घोषणा से जिला समेत सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में खुशी है।

जल्द ही जिले की तीन सड़कों का होगा उन्नयन, आम लोगों को यातायात में होगी सहुलियत

मधुबनी : जिले के झंझारपुर के विधायक सह पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने जिला के तीन प्रमुख सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राजकीय राजमार्ग में बदलने के लिए संबंधित मंत्री व अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इससे पूर्व विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। पत्र के आलोक में मंत्री की ओर से जो जवाब उसमें बताया गया कि संबंधित अधिकारी को आदेश दिया गया है।

विधायक ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हवाला देते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार के अध्यक्ष को लिखा है कि मधेपुर-तमुरिया-अंधराठाढी होते हुए रामपुर की ओर जानेवाली मेजर डिस्ट्रिक पथ जिसकी लंबाई 35 किमी है, को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदला जाए। इसे राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने पर भूमि अधिग्रहित नहीं करना होगा, बल्कि भूमि पहले से उपलब्ध है। यह सड़क दो अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-527 एवं एनएच-527ए को भी जोडती है।

विधायक ने इसी तरह प्राधिकार के अध्यक्ष को राजकीय राजमार्ग-51, फुलपरास- खुटौना होते हुए लौकहा तक जानेवाली पथ जिसकी लंबाई 32.7 किलोमीटर है, को भी राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने का अनुरोध किया है।बताया है कि लौकहा अन्तरराष्ट्रीय नेपाल की सीमा भी है, इसलिए भी इस सड़क का उन्नयन आवश्यक है।

पूर्व मंत्री ने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को एनएच-57 से फुलपरास, अंधराठाढ़ी, भदुआर, खैरा, मैलाम, सिजौल एवं राजनगर होते हुए मधुबनी जानेवाली पथ जिसकी लंबाई 35 किमी है, को राजकीय राजमार्ग में उत्क्रमित करने का अनुरोध भेजा है। इसी पथ में सिजौल में बिहार का प्रथम निजी विश्वविद्यालय संदीप विश्वविद्यालय अवस्थित है और यह सड़क जिला के तीन विधानसभा झंझारपुर, फुलपरास एवं राजनगर के क्षेत्र से गुजरती है। पूर्व मंत्री ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि जल्द ही उक्त तीन सड़कों का उन्नयन होगा, जिससे आम लोगों को यातायात में सहुलियत होगी।

प्रो० शीतलाम्बर झा को मिथिलारत्न की उपाधि से किया गया सम्मानित

मधुबनी : मैथिली भाषा के सामाजिक संस्कृतिक संस्था मैथिल समाज रहिका, मधुबनी के महासचिव सह जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा को मिथिलारत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम अयोध्याधाम में मैथिली अधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित 19वां अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में मिथिला मैथिली के प्रति निरन्तर संघर्षरत उसके उत्थान को लेकर सांस्कृतिक एवं सामाजिक योगदान में सेवा प्रदान करने के लिए उन्हें मिथिलारत्न की उपाधि से अलंकृत किया गया।

प्रो० झा मिथिला के विकास एवं मैथिली भाषा को संवैधानिक अधिकार के लिए मिथिला से लेकर दिल्ली तक संघर्षशील रहे।bइसके लिए उन्हें कई बार दरभंगा एवं मधुबनी में गिरफ्तार भी होना पड़ा। विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ० बैद्यनाथ चौधरी बैजू के नेतृत्व में बड़ी रेल लाइन हो या मैथिली भाषा के लिए लड़ाई हो उन्होंने ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

मैथिल समाज रहिका के महासचिव के रूप में संस्था को काफी प्रसिद्धि मिली, उन्ही के पहल पर रहिका में भब्य विद्यापति टावर का निर्माण हुआ एवं विशाल मंच भी बना।उन्होंने ही डॉ० काँचीनाथ झा,”किरण ” के नाम पर किरण पुरस्कार, बैद्यनाथ मिश्र यात्री जी के नाम पर ” यात्री पुरस्कार ” गायक एवं गीतकार महेंद्र झा के नाम पर ” महेंद्र सम्मान पुरस्कार ” एवं मैथिली सेनानी चुन चुन मिश्र के नाम पर ” चुन चुन मिश्र सम्मान पुरस्कार ” प्रत्येक वर्ष देने का काम प्रारम्भ किया।

प्रो० झा को सम्मानित करने पर प्रसिद्ध साहित्यकार उदय चन्द्र झा, बिनोद, संस्था के अध्यक्ष सुमन कुमार महासेठ, जटाधर पासवान, सृरेंद्र कुमार महतो, मो० सनाउल्लाह, महादेव सहनी, मधु राय, भवेश कुमार झा, चन्द्र किशोर मंडल, अर्जुन कविराज, शशिधर झा, राजेन्द्र यादव, उदय नारायण झा, देब नारायण साह, कमल नाथ झा, कुसुम कांत झा, शिव कुमार झा, कामेश्वर कामत, अवधेश कुमार झा, उदय कांत झा, ललन, पवन कुमार झा, बिनोद झा, प्रमोदानंद झा, राजू झा, राजू पासवान, शंकर ठाकुर, बचनु मंडल, हरिनाथ झा, रतिलाल यादव, दिलीप कुमार झा, रंजन झा, अर्जुन ठाकुर, विजय कुमार मिश्रा, मो० अकील, मो० सबीर, विद्यानंद ठाकुर इत्यादि ने खुशी जाहिर करते हुये उन्हे बधाई दी है। अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन मे महासचिव डॉ० बैद्यनाथ चौधरी, बैजू, अध्यक्ष डॉ० महेंद्र नारायण राम एवं बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से उन्हे सम्मानित किया।

जिप अध्यक्ष के लिए सईदा बानो एनडीए उम्मीदवार घोषित

मधुबनी : आगामी तीन जनवरी को जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है। शनिवार को एनडीए ने जिला परिषद अध्यक्ष के लिए सईदा बानो को अपना उम्मीदवार घोषित किया। जिसको लेकर भाजपा पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जदयू के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र कामत, भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा एवं एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की।

एमएलसी श्री ठाकुर ने कहा कि सईदा बानो एक अनुभवी नेत्री है। यह जिला परिषद अध्यक्ष बनेगी, तो इनके नेतृत्व में मधुबनी जिला विकास की ओर अग्रसित होगा। एनडीए सरकार गांवों को विकसित बनाने के लिए काम कर रही है। एमएलसी ने जिला परिषद के नवनिवार्चित सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि सईदा बानो को अपना बहुमत देकर कामयाब बनाएं।

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा ने कहा कि एनडीए जल्द ही जिला परिषद के उपाध्यक्ष उम्मीदवार की घोषणा करेगी। मौके पर जिला परिषद सदस्य मो० रेजाउद्दीन, भाजपा नेता मनोज चौधरी, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अहमद हुसैन, तजम्मुल हुसैन, रजा अली, प्रतिभा रंजन, राधा देवी, मीना कुमारी, अधिवक्ता महताब आलम आदि उपस्थित थे।

प्रभु यीशु के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित,मैरी क्रिसमस बोलकर एक दूसरे को लोगो ने दिया बधाई

मधुबनी : 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है।इसे लेकर मधुबनी के दोमंठा मे स्थित चर्च को खूबसूरत ढंग से सजाया गया था!क्रिसमस के मौके पर यहाँ कई कार्यक्रम आयोजित किये गये!इसके साथ चर्च मे स्थित जेम्स प्रार्थना भवन मे आए हुये लोगो ने प्रार्थना करते हुये सभी के लिए शुभकामनाए मांगी!

कार्यक्रम मे आये बच्चो एवं बड़े को प्रभु यीशु से जुड़े संदेश एवं उनकी जीवनी पर आधारित पुस्तक उपहार स्वरूप भेट किए गये!इस दिन को ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में सेलिब्रेट किया जाता है। ये ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार है, लेकिन इसे सभी धर्मों के लोग पूरे उत्साह के साथ सेलिब्रेट करते हैं।

इस दिन बच्चों से लेकर बूढ़े तक सैंटा क्लॉज का इंतजार करते हैं। लोगों का मानना है कि सेंटा आएगा और गिफ्ट्स के रूप में उन्हें ढेर सारी खुशियां देकर जाएगा। दरअसल सैंटा क्लॉज को क्रिसमस के दिन लोग एक देवदूत की तरह देखते हैं, जो स्वर्ग से उनके लिए ढेर सारे गिफ्ट्स लेकर आता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को मैरी क्रिसमस बोलकर बधाई देते हैं। लेकिन क्या आपके मन में ये सवाल आया है कि लोग एक-दूसरे को हैप्पी क्रिसमस क्यों नहीं बोलते?

दरअसल ये बात 16वीं शताब्दी की है, जब चार्ल्स डिकेंस के उपन्यास ‘ए क्रिसमस कैरल’ में मैरी क्रिसमस शब्द का उल्लेख किया गया। इसमें कहा गया था कि ‘वी विश यू मैरी क्रिसमस’। इसके बाद से ही लोगों के बीच मैरी क्रिसमस कहने का चलन बढ़ गया और तब से लेकर अब तक यही परंपरा चली आ रही है।

बता दें कि क्रिसमस का त्यौहार 25 दिसंबर से शुरू होता है और पूरे 12 दिनों तक चलता है। इसे 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक मनाया जाता है। ये मान्यता है कि ईसाई धर्म की स्थापना करने वाले प्रभु यीशु का जन्म 25 दिसंबर को ही मरियम के घर हुआ था। इसी खुशी में पूरी दुनिया ये त्योहार मनाती है।

मां जानकी सेवा यात्रा बिहार द्वारा के द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क शिविर का आयोजन, गरीब लोगों को मिलेगा फायदा

मधुबनी : मां जानकी सेवा यात्रा बिहार के द्वारा मधुबनी जिला के जयनगर के बैतोन्हा गॉव में मध्य विद्यालय परिसर में बच्चों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के उद्धघाटनकर्ता प्रसिद्ध लेखक डॉ० कमलकांत झा, बेलही पश्चिमी पंचायत के वर्तमान मुखिया अवध बिहारी यादव उर्फ रामदास हजरा, पंडित अरविंद तिवारी, धीरेंद्र झा, श्याम किशोर सिंह, अमरेश झा, किशुन देव सहनी, बिंदा मुखिया सहित अन्य ने किया।

कार्यक्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसमे ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर सहित अन्य जांच किया गया। इस मौके पर पटना के चिकित्सक एनएमओ बिहार डॉ० उत्तम पाठक, डॉ० शिखा,डॉ० नेहा, डॉ० किशुन जी साहू, डॉ० अंकेश प्रभाकर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। इस शिविर में खबर लिखे जाने तक 100 लोगों का जा हो चुका था। शिविर लोगो फ्री में दवा भी दिया गया। यह कार्यक्रम दो दिवसीय 25-26 दिसंबर तक चलेगा।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, भारती कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा संयुक्त रूप से गद्दी चौक से स्टेशन चौक तक निकाली गई रैली

मधुबनी : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, भारती कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा संयुक्त रूप से किसान आंदोलन की जीत पर पटना गद्दी चौक से स्टेशन चौक तक रैली निकाली गई। रैली के बाद स्टेशन चौक पर बिहार के अंदर खाद एवं खाद्यान्न की काला बजारी को लेकर नीतीश कुमार का पुतला दहन स्टेशन चौक पर की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता रामजी यादव ने की।

कार्यक्रम में डीवाईएफआई के राज्य उपाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, माकपा के अंचल सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह, भाकपा के अंचल सचिव रामनरायण बनरैत माकपा के पवन यादव, रविन्द्र बिहारी उर्फ मोहन, सुरेश यादव, शत्रुधन यादव, उर्मिला देवी, कन्हैया कुमार चौधरी, रत्नेश्वर प्रसाद, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की किसान विरोधी तीनों काले कानूनों की वापसी का स्वागत किया, जिसे किसानों के लंबे संघर्ष का जीत बताया। उन्होंने विस्तार से तीनों काले कानून की व्याख्या की। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री किसानों से माफी नहीं मान रहे थे, बल्कि अंबानी और अडानी से माफी मांग रहे थे कि अभी आपकी सेवा नहीं कर सका।

एम०एस०पी० को कानूनी दर्जा देने की मांग का मतलब बहुत साफ है कि किसानों का अनाज सरकार खरीदे या व्यापारी दाम एम०एस०पी० का ही मिले। यह मांग आज के बढ़ती मंहगाई के दौर में बढ़ रहे लागत को देखते हुए बड़ा ही जरूरी है। यह मांग तो काले कानून के पहले से किसान मांग कर रहें थे।

स्वामीनाथन कमीशन के अनुसंशाओं को लागू कर सी 2 + 50% यानी लागत का डेढ़ गुणा दाम किसानों को मिले। यह भी लड़ाई वर्षों से चल रही है, पर इस एक साल में सात सौ से ज्यादा किसान आंदोलन में शहीद हो गए। उन्हें मुआवजा अभी तक नहीं मिला, न सरकार द्वारा इस मामले में कोई बयान जारी की गई हैं।

वर्तमान समय में बिहार के अंदर धान की खरीदारी एम०एस०पी० के दर पर नहीं हो रही है, साथ ही बिहार के अंदर खाद एवं खाद्यान्न कि घोर काला बजारी जारी है, जिस पर सरकार का कोई लगाम नहीं। बिहार में बन्द पड़े चीनी मिलों को चालू नहीं किया जा है। इन सारे सवालों पर आगे लड़ाई लड़ने बाकी है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट