24 जनवरी : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

जननायक को कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित किया

मधुबनी : आज स्थानीय टाउन क्लब मैदान स्टेशन रोड मधुबनी स्थित अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी विवेक चन्द्र मेहता के आवासीय परिसर में जदयू जिला कार्यकारिणी सदस्य सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य बचनू मंडल की अध्यक्षता में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री समाज के दलित, शोषित, पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग सहित सर्व समाज के जननायक स्व० कर्पूरी ठाकुर की 98वीं जयंती श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाई गई।

इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सह सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के अतिथि प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ० जगदेव मंडल, कर्पूरी ठाकुर के साथ सामाजिक आंदोलन में भाग लेने वाले सुभेष चन्द्र झा, धानुक एकता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजदेव मंडल”रमन”, धानुक एकता महासंघ के प्रदेश प्रभारी उमानाथ मंडल, राष्ट्रीय अमात समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महानारायण राय, युवा कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार मंडल, समाजसेवी बिनोद मंडल, शिवकुमार मंडल, जदयू नेता सिद्धार्थ शंकर मेहता, रामचंद्र राय सहित दर्जनों वक्ताओं ने जननायक को कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित किया।

swatva

इस मौके पर सम्मलित रूप से प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि कर्पूरी ठाकुर अचानक ही जननायक नहीं हुए थे, उनके जीवन का हरपल समाज के गरीब, पिछड़े-अति पिछड़े एवं शोषित वर्ग के पीड़ा को अंदर से झांकने की उनकी शक्ति और उसके निवारण हेतु जीवन पर्यन्त संघर्ष करने की असीम क्षमता ने ही उन्हें जनमानस के हृदय में जननायक के रूप में स्थापित किया।

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई

मधुबनी : बैठक में जिले के अंतर्गत उर्वरक को उपलब्धता, वितरण एवं इससे जुड़ी समस्याओं के निदान पर विशेष चर्चा की गई। इस परिप्रेक्ष्य में बैठक में मौजूद माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें उर्वरक के कालाबाजारी को लेकर सभी लोग गंभीर दिखे। इस परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी ने बताया कि उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों के प्रति जिला प्रशासन की नीति जीरो टॉलरेंस की है। इस संदर्भ में पूर्व में भी कड़े कदम उठाए गए हैं, और भविष्य में भी और कड़े कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

कृषि की व्यापक समस्याओं पर विमर्श के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जानकारी दी गई कि पूर्व के अनुपात में जिले में गेहूं की खेती के प्रति कृषकों का रुझान बढ़ा है। इसमें विगत वर्ष से लगभग बीस हजार हेक्टेयर कृषि भूमि का इजाफा हुआ है। ऐसे में यूरिया और डीएपी की मांग बढ़ना स्वाभाविक है।

सदस्यों के द्वारा इस बात पर भी चिंता प्रकट की गई कि पूर्व में जिले में जैविक खाद उत्पादन की दिशा में कुछ कदम उठाए गए थे, परंतु जैविक खाद उत्पादन में गुणवत्ता की कमी एक बड़ी चुनौती है। जिसको देखते हुए रासायनिक खाद पर लोगों की निर्भरता बढ़ी है। इतना ही नहीं पूर्व में गेहूं के खेतों में ढैचा के बीज की रोपाई कर कुछ दिनों बाद उसे खेत में जैविक खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। जिससे डीएपी की मांग कम रहती थी। परंतु ढैचा के बीज की आपूर्ति कम होने से यह प्रक्रिया भी हासिए पर है।

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि चूंकि जिले में उर्वरक का आवंटन कम है, ऐसे में कालाबाजारी बढ़ती है। अतः विभाग को उर्वरक का रैक प्वाइंट मधुबनी जिले में बनवाना चाहिए, जिससे जिले में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि उर्वरक को उसके निर्धारित मूल्य से अधिक राशि में बेचना कानूनन जुर्म है। इसकी रोकथाम के लिए जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अधिकृत किया गया है।

उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा मांग की गई कि उर्वरक विक्रेताओं की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए नए लोगों को लाइसेंस प्रदान किए जाएं। उर्वरक निगरानी की चर्चा के क्रम में जिले में धान की अधिप्राप्ति पर जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में अद्यतन अपने निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 46% धान की अधिप्राप्ति कर ली गई है।

जिलाधिकारी द्वारा तय समय सीमा में निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया जाए। उक्त बैठक में समीर कुमार महासेठ, सदस्य, बिहार विधान सभा, अरुण शंकर प्रसाद, सदस्य, बिहार विधान सभा, घनश्याम ठाकुर, सदस्य बिहार विधान परिषद के साथ साथ अन्य विधायकों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

जहरीली शराब, बढ़ती हत्या एवं दुष्कर्म के खिलाफ सहित व्यवसाइयों की सुरक्षा हेतु जाप का धरना-प्रदर्शन

मधुबनी : जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव के आहवान पर राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन के अन्तर्गत जहरीली शराब, बढ़ती हत्या एवं दुष्कर्म के खिलाफ सहित व्यवसाइयों की सुरक्षा हेतु मधुबनी समाहरणालय के सामने जन अधिकार पार्टी के वरिष्ठ नेता इंदल यादव की अध्यक्षता मे धरना-प्रदर्शन किया गया।

धरना-प्रदर्शन मे जाप सेवादल के जिलाध्यक्ष बृजकिशोर भारती, युवा शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज घोष सिंह यादव, महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुनिँद्र पासवान एवं मढ़िया पंचायत के अध्यक्ष दुखरण सदा ने शामिल थे। धरना-प्रदर्शन के दौरान सरकार के विरोध मे प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारा लगाया।

मौके पर जाप नेताओ ने प्रेस को बताया की नीतीश सरकार मे शराबबंदी के बावजूद बिहार मे जहरीली शराब से कई मौत हो गई है। पीड़ित के परिवार को सरकार के द्वारा मुआवजा नही दिया जा रहा है। अपराधियो का मनोबल बढ़ गया है। प्रतिदिन हत्या,दुष्कर्म की घटनाये बढ़ गई है। व्यवसाई अपने-आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। आज हमलोग राज्यव्यापी कार्यक्रम के अन्तर्गत जहरीली शराब, बढ़ती हत्या एवं दुष्कर्म के खिलाफ सहित व्यवसाइयों की सुरक्षा हेतु धरना-प्रदर्शन कर रहे है।

जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अनुरंजन सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन रेलवे स्टेशन चौक पर किया गया

मधुबनी : इस मौके पर युथ जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि भारत माता के वीर सपूत देश के लिए शहीद होने वाले अमर जवान ज्योति को बुझाने वाले भाजपा सरकार को देश कभी माफ़ नहीं करेगी। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के आवाहन पर युवा कांग्रेस पूरे देश में फर्जी राष्ट्रवादी भाजपा सरकार का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, छात्र बेरोजगार हो गए हैं।

किसान की स्थिति दयनीय हो गई और आज और आज यह देश का प्रधानमंत्री जवानों के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है। मोदी जी का यह तानाशाही रवैया का युवा कांग्रेस पुनः जोड़ विरोध करती है। पुतला दहन करने के बाद वहां सभा हुई, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सईद अहमद ने किया। इस मौके पर मोहम्मद आशिक, गुड्डू कुमार, मोहम्मद उजाले, सुरेंद्र महतो, अमित कुमार, अविनाश कुमार, अनंत कुमार एवं अन्य युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित थे।

जननायक कर्पूरी ठाकुर एवं स्व० कामेश्वर पूर्वे की जयंती मनाई गई

मधुबनी : आज दिनांक 24 एक 2022 को जननायक महान समाजवादी नेता पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर एवं समाजवादी विचारधारा के प्रकाश स्तंभ स्वर्गीय कामेश्वर पूर्वे(पूर्व विधायक) से मिथिला वैश्य मंच के पूर्व अध्यक्ष का जयंती समारोह संयुक्त रूप से मिथिला मंच के तत्वाधान में बबलू पूर्वे के स्थानीय आवास पर जगन्नाथ पूर्वे के अध्यक्षता में मनाया गया।सर्वप्रथम दोनों महान विभूतियों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर आयोजित सभा संबोधित करते हुए वक्ताओं ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर एवं स्वर्गीय कामेश्वर पूर्वे के विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जीवन पर्यंत समाज के दबे कुचले वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ते रहे स्वर्गीय ठाकुर ने समतामूलक समाज की स्थापना पर बल दिया था। उन्होंने ईश्वर के राजनीतिक एवं सामाजिक अधिकार दिया है। उन्होंने आत्मबल, आत्मसम्मान दिया। वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय कामेश्वर पूर्व जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के अन्य शिष्य थे।

स्वर्गीय कामेश्वर पूर्वे आचार विचार एवं व्यवहार से समाजवादी थे। गरीबों के लिए उन्होंने अथाह प्रेम था। स्वर्गीय कामेश्वर पूर्वे वास्तव में गरीब के नेता थे। इस मौके पर प्रकाश कुमार चौधरी, दिनेश राय, पंकज ठाकुर, मुकेश कुमार साह, सूर्य नारायण पंजियार, रामचंद्र साह, सत्यनारायण भगत, भानु कुमार, भरत कुमार, असरारुल हक, लाड़ले, रमेश महतो, रंजीत कुमार, मुरारी कुमार अग्रवाल, राहुल कुमार, मनोज झा, हीरा सिंह, भरत भूषण, अनिल कुमार ठाकुर, शंकर सोनी, रिजवान आजाद, प्रदीप महतो आदि ने अपना अपना विचार व्यक्त किया।

राजद ने मनाई कर्पूरी ठाकुर की जयंती, कई विधायक रहे मौजूद

मधुबनी : राष्ट्रीय जनता दल द्वारा मधुबनी जिला के रामपट्टी के महिनाथ पुर मे स्थित लोहिया कर्पूरी इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर सोशल चेंजेज मे समाजिक न्याय के योद्धा,उपेक्षित के रहनुमा,महान स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर का जयंती धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर राजद के विधायक सह जिलाध्यक्ष भारत भूषण मंडल, विधायक समीर कुमार महासेठ, पूर्व विधायक फैयाज अहमद, जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष जीवछ यादव के साथ जिले भर से भारी संख्या मे आये पार्टी के पदाधिकारी एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम मे सर्वप्रथम जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर राजद नेताओ एवं कार्यकताओं के द्वारा श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हे नमन किया गया। इस अवसर पर विधायक सह जिलाध्यक्ष भारत भूषण मंडल ने स्थानीय निकाय प्राधिकार कोटे से मेराज आलम को राजद का एमएलसी उम्मीदवार घोषित किया। उन्होने कहा की राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर यह घोषणा की गई है। एमएलसी उम्मीदवार के लिए मेराज आलम की राजद द्वारा घोषणा होते ही राजद नेताओ एवं कार्यकर्ताओ ने उन्हे बधाई देते हूए माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

राजद नेताओ द्वारा कार्यक्रम मे जननायक कर्पूरी ठाकुर से जुड़े कई पहलुओ की विस्तृत रूप से परिचर्चा की गई एवं उनके किए गये कार्यो से लोगो को प्रेरित होकर इसी रास्ते पर चलने का उन्होने निवेदन किया गया। आपको बता दे की जननायक कर्पुरी ठाकुर भारत के स्वतंत्रता सेनानी,शिक्षक,राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

पुष्प अर्पित कर जननायक कर्पुरी जयंती मनाया गया

मधुबनी : जिले के खजौली में जनता दल यूनाइटेड प्रखंड कार्यालय खजौली प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह के अध्यक्षता में कारपुरी जयंती का समारोह का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कर्पूरी जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा की कर्पूरी जी बहुत ही अच्छे सामाजिक न्याय के मसीहा थे।

वहीं, जदयू प्रवक्ता गंगा प्रसाद ने कहा कि उनका कितना भी प्रशंसा किया जाए कम है। किसान भूषण राम रानी सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर गुदड़ी के लाल थे गरीबों के मसीहा थे। दीवानों के जुबान थे जननायक कर्पूरी ठाकुर जी। उनके सोच ही नहीं बल्कि परिकल्पना था। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, प्रवक्ता गंगा प्रसाद सिंह, रामराजी सिंह, शिव कुमार सिंह, गुरु शरण चौधरी, घुटन दास, अमरेश कुमार, सियाराम महतो, सुनिल कुमार, लक्षण पंडित मौजूद रहे।

वहीं एक अन्य कार्यक्रम खजौली किसान भवन के प्रांगण मे युवा राष्ट्रीय जनता दल खजौली के द्वारा संयुक्त रुप से कर्पुरी जयंती का आयोजन युवा अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव के अध्यक्षता एवं प्रखंड अध्यक्ष रामसागर पासवान के संचालन में आयोजन किया गया।इस मौके पर पुर्व जिप सदस्य एवं राजद जिला महासचिव विरेन्द्रर प्रसाद यादव ने कर्पूरी जी जीवन संघर्ष के बारे में विस्तार से व्यरव्यान किया, साथ ही कर्पुरी जी के बताए रास्ते पर चलने की बात कही।

इस मौके पर प्रखंड प्रवक्ता तालुक लाल राम, प्रखंड अध्यक्ष रामसागर पासवान, मिथिलेश कुमार यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, भरत यादव, रामाशीष रमन, राहुल कुमार, पुनम भारती एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन जयनगर के द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क भोजन का आयोजन

मधुबनी : जरूरतमंद को भोजन कराना और उसकी सेवा करना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य होता है। इस कार्य के लिए हर व्यक्ति आगे होता है, ताकि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए। इसी उद्देश्य से जयनगर में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन का उद्देश्य है कि जयनगर शहर में कोई भी व्यक्ति भोजन के लिए दर-दर न भटके, हर जरूरतमंद को भोजन मिल पाए।

जयनगर के युवाओं ने एक वर्ष पहले कोरोना संकट के समय माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की थी, लेकिन अब धीरे-धीरे इस माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन ने जरूरतमंदों के लिए जयनगर स्टेशन परिसर में लंगर लगाकर नि:शुल्क भोजन प्रतिदिन करवा रहे है। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के जरिए गरीब भूखे लोगों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराए जाते हैं। कोरोना संकट में शुरू हुआ माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन अब हर गरीब और असहाय लोगों की भूख मिटा रहा है। अब माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की ओर से नई पहल करते हुए शहर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

जन्मदिन हो या पुण्यतिथि लोगों से अपील की जा रही है कि व्यर्थ खर्चा करने के बजाय आप इन जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करें, लोग भी इनकी मदद के लिए आगे आए हैं। आज इसी कड़ी में जयनगर राजद नेता प्रदीप प्रभाकर ने आज अवसर पर में गरीब, असहाय लोगों के बीच भोजन दाता बनकर निःशुल्क भोजन वितरण किए। बता दें कि पिछले 560 दिनों से ये संस्था जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में लोगों को खाना खिलाती रही है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here