24 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

भाभी का हत्यारोपी देवर गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने भाभी के हत्यारोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बुधुआ के महेश यादव समेत अन्य आरोपियों ने भाभी की हत्या कर गांव के बाहर तालाब में फेंक दिया था। इस बावत मृतका के परिजनों के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की थी। जांच के क्रम में मामले को सत्य पाया गया था। सभी आरोपी गांव छोड़ फरार चल रहा था।

swatva

गांव में होने की गुप्त सूचना मिलते ही घर की घेराबंदी कर तलाशी के क्रम में महेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि शेष को जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।

43 तालीमी मरकज़ शिक्षा केन्द्रों पर दी जा रही शिक्षा

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में संचालित 43 तालीमी मरकज़ शिक्षा केन्द्रों पर स्वयंसेवकों द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। कोविड के कारण सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। केन्द्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारी शशि कला ने बताया कि टोला सेवकों को वैसे बच्चे जिनके पास एंड्रायड मोबाइल नहीं है घर के पास शिक्षा देने के आदेश निर्गत किये गये हैं। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। सभी का स्थल फोटो वरीय अधिकारियों को उपलब्ध करायी जा रही है।

केआरपी सूर्यदेव प्रसाद कुशवाहा के अनुसार टोला सेवकों व तालीम मरकज़ शिक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण से इसके कार्यकलापों में काफी सुधार दिखायी पङ रही है । कोरोना के बंद पङे विद्यालयों के बावजूद बंचित बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। व्यवस्था से गरीब अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।

पूर्व विधायक ने किया प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन

नवादा : हिसुआ विधानसभा के पूर्व विधायक अनिल सिंह ने सोमवार को अकबरपुर प्रखंड प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन किया। प्रखंड कार्यालय पहुंचने पर पूर्व विधायक का पसंस और मुखिया ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। उद्घाटन के पूर्व पुरे विधि विधान से प्रमुख कार्यालय में सत्यनारायण भगवान की पूजा-अर्चना की गई। उसके बाद पूर्व विधायक ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।

मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संवोधित करते हुए कहा कि अकबरपुर में दूसरी बार आशा देवी प्रखंड प्रमुख बनी यह अकबरपुर की जनता की जीत है। पूर्व की भांति इस बार भी आपकी आशाओं पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेगी। इसके लिए आपका सहयोग अपेक्षित है।

उसके बाद सभा भवन में पूर्व विधायक, प्रमुख और उपप्रमुख का पसंस और मुखिया ने स्वागत किया। प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष उदय यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। बता दें अकबरपुर में पूर्व विधायक अनिल सिंह गुट से आशा देवी प्रमुख और सिंधु देवी उप प्रमुख पद पर निर्वाचित हुई हैं।

मौके पर बीडीओ डा मृत्युंजय कुमार, मुखिया उदय यादव, भोली सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष गया राम, मुखिया रामावतार राजवंशी, सरोज देवी, किरण देवी, विनीत कुमार, रामस्वरूप यादव, मुकेश कुमार,मुकेश यादव, पिन्टू कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि पिन्टू राम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

दवा विक्रेता संघ के जिला पदाधिकारीयों का किया अभिनन्दन

नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद के वर्णवाल सेवा सदन में दवा विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष ब्रजेश राय, सचिव अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष भोला कुमार, संगठन सचिव अशोक कुमार, उपाध्यक्ष पंकज कुमार मिश्रा को चादर एवं गुलदस्ता देकर अभिनन्दन किया। हिसुआ प्रखण्ड के दवा विक्रेताओं को नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने किसान मेडिकल अनिल कुमार, सचिव, नरेंद्र कुमार राकेश, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, सुनील मेडिकल, उपाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र एवं चुन्नू कुमार को  जिला संरक्षक चुना गया।

स्वागत गीत से सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। ब्रजेश राय ने कहा कि हम हमेशा आप के दुःख सुख में साथ है, और रहेंगे। आप सब नकली दवा से बचें। मौके पर राजद के पूर्व अध्यक्ष अरुण सिंह , राजद नेता पूर्व प्रमुख शैलेन्द्र पासवान, अजय चन्द्रवंशी, राकेश कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

नीरा उत्पादन व बिक्री से जुड़े परिवारों का होगा सर्वेक्षण

नवादा : सरकार के निर्देश के आलोक में जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नीरा परियोजना अन्तर्गत नीरा के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण किया जायेगा। यह सर्वेक्षण दिनांक 15.02.2022 तक पूर्ण किया जाना है। सर्वेक्षण कार्य के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु जिला पदाधिकारी यसपाल मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें जिला पदाधिकारी-अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक-सदस्य, उप विकास आयुक्त-सदस्य सचिव, अधीक्षक मद्य निषेध नवादा-सदस्य, जिला कल्याण पदाधिकारी-सदस्य, जिला परियोजना प्रबंधक-सदस्य हैं।

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वेक्षण कार्य सुनिश्चित करने हेतु प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी को नामित किया गया है। इनका दायित्व है कि सर्वेक्षण दल को आवश्यक प्रशिक्षण, अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करते हुए कार्य को ससमय पूर्ण करेंगे। शहरी क्षेत्रों में सर्वेक्षण हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज एवं नगर पंचायत, रजौली जिला परियोजना प्रबंधक, प्रखंड परियोजना प्रबंधक-जीविका के सहयोग से जीविका कर्मी एवं अन्य विभागीय कर्मियों को पर्यवेक्षण के रूप में नामित किया जायेगा। नामित पर्यवेक्षकों को विभिन्न वार्डां से सम्बद्ध किया जायेगा।

शहरी क्षेत्र में सर्वेक्षण हेतु राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिन के कर्मी, समेकित बाल विकास सेवाएं के ऑगनबाड़ी सेविका एवं नगर क्षेत्र के विकास मित्र को सम्मिलित करते हुए त्रि-सदस्यीय दल का गठन किया जायेगा। प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में सर्वेक्षण कार्य हेतु सर्वेक्षण दल का गठन किया जायेगा। सर्वेक्षण दल के गठन में जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा।

सर्वेक्षण कार्य मोबाईल ऐप के माध्यम से निष्पादित किया जायेगा। सभी पर्यवेक्षकों एवं सर्वेक्षण दल में शामिल सभी सदस्यों के लिए प्रखंड/निकाय स्तरीय एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रशिक्षण संबंधित कार्य दिनांक 07.02.2022 तक पूर्ण कर लिया जाना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु सभी आवशयक व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व जिला परियोजना प्रबंधक/प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका को दिया गया है।

जिला स्तरीय समिति का गठन दिनांक 25.01.2022 तक, नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति दिनांक 28.01.2022 तक, नोडल पदाधिकारी का प्रशिक्षण दिनांक 31.01.2022 तक, पर्यवेक्षक की नियुक्ति एवं सर्वेक्षण दल का गठन 31.01.2022 तक, पर्यवेक्षकों एवं सर्वेक्षण दल के सदस्य का प्रशिक्षण दिनांक 07.02.2022 तक, सर्वेक्षण दल द्वारा सर्वेक्षण कार्य दिनांक 15.02.2022 तक, जिला स्तरीय समिति द्वारा समेकित प्रतिवेदन जीविका कार्यालय, बिहार, पटना एवं संबंधित जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका का प्रेषण 20.02.2022 तक होना सुनिश्चित हुआ है। जिला स्तर पर इस सर्वेक्षण कार्य हेतु अनुश्रवण का दायित्व उप विकास आयुक्त, नवादा को दिया गया है।

रोजगार मेला का आयोजन 29 को

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा जिला नियोजनालय, नवादा एवं जिला निबंधन एवं परार्मश केन्द्र, नवादा के द्वारा दिनांक-29.01.2021 को एडभान्टेज प्रा0लि0, पटना के द्वारा 100 रिक्त पदों के लिए ऑन लाईन जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है।

रोजगार मेला में एन0ए0पी0एस0 (अप्रेटिंस ट्रेनिंग) पद के लिए योग्यता आई0टी0आई0 (फिटर, वेल्डर, एम0एम0भी0, आर0ए0सी0) ट्रेड से पास स्टाईपेंड 11000 से 12000 के साथ काभरेज अन्डर ड0सी0आई0/एक्सीडेन्टल इन्सुरेन्स, कैंटिन में सब्सिडी की सुविधा, कार्य स्थल गुड़गांव, गेटर नोएडा, मानेसर। एन0ए0पी0एस0 (अप्रेटिंस ट्रेनिंग) पद के लिए योग्यता आई0टी0आई0 (पेंटर, इलेक्ट्रोप्लेटर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर), डिप्लोमा (मैकेनिकल, केमिकल) ट्रेड से पास स्टाईपेंड आई0टी0आई0 पास के लिए स्टाईपेंड 10000 से 11000 एवं डिप्लोमा पास के लिए स्टाईपेंड 11000 से 12000 के साथ काभरेज अन्डर ड0सी0आई0/एक्सीडेन्टल इन्सुरेन्स, कैंटिन में सब्सिडी, आवास की सुविधा, कार्य स्थल गुजरात, हरियाना, पूने, राजस्थान।

एन0ए0पी0एस0 (अप्रेटिंस ट्रेनिंग) पद के लिए योग्यता आई0टी0आई0 किसी भी ट्रेड से पास, स्टाईपेंड 10000 पर महिना के साथ मेडिकल की सुविधा, कार्य स्थल हरियाना (गुरूग्राम)। इच्छुक आवेदक अपना निबंधन एन0सी0एस0 पोर्टल पर निबंधन जिला नियोजनालय, नवादा जिला निबंधन परार्मश केन्द्र नवादा में कराये या ऑन लाईन साईबर कैफे या अपने से ;ूूण्दबेण्हवअण्पदद्ध पर अपना निबंधन करा ले तथा अपना बायोडाटा अद्योहस्ताक्षरी के कार्यालय के ;म्उंपस पक. मउच1ण्दूंंकं/हउंपसण्बवउद्ध पर दिनांक 28.01.2022 के अपराह्न 05ः00 बजे तक भेज सकते है। ताकि आपके बायोडाटा को कंपनी के पास भेजा जा सके एवं ऑनलाईन कैम्प कराया जाये।

किसी भी तरह की जानकारी के लिए मो0 न0-8789261616 से सम्पर्क कर सकते है। विदित हो की यह ऑन लाईन जॉब कैम्प कॉविड-19 के गाईड लाईन के ध्यान में रखते हुए बिल्कुल निःशुल्क है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

जिले में फिर मिले कोरोना संक्रमित

नवादा : अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी-सह-जिला सर्वेक्षण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में नए 13 स्थानों पर कोरोना जॉच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाये गए। स्थानों का नाम निम्नवत है :- ग्राम साहेबगंज प्रखंड अकबरपुर, जिला जेल नवादा प्रखंड नवादा सदर, ग्राम पथरा इंगलि प्रखंड नवादा सदर, ग्राम भुईयां टांड़ प्रखंड नवादा सदर, ग्राम उड़सा प्रखंड हिसुआ, ग्राम बलियारी प्रखंड पकरीबरावां, ग्राम कुंडलपुर प्रखंड रोह, ग्राम नयका नगर प्रखंड गोविन्दपुर, ग्राम बेला प्रखंड अकबरपुर, ग्राम देवनपुरा प्रखंड रोह, ग्राम देवपुर प्रखंड नवादा सदर, ग्राम गोविन्दपुर कुमार टोली प्रखंड गोविन्दपुर तथा ग्राम मुसेपुर प्रखंड रोह। इन सभी जगहों पर एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित पाये गए हैं।

भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार आपदा प्रबंधन द्वारा उक्त स्थानों (संबंधित मोहल्ला) को कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न निर्देश दिये गए हैं। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कन्टेंमेंट जोन के अन्तर्गत समस्त आवागमन मार्गां को बांस-बल्ली लगाकर पूर्णतः लॉक कर देंगे एवं इसकी निगरानी हेतु पुलिस बल, चौकीदार, गश्तीदल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि उक्त स्थान पर सील करने के पूर्व लोगों को अवगत करायेंगे ताकि लोग अपनी जीविका एवं अन्य आवश्यकताओं का प्रबंध करने का पर्याप्त समय मिल सके। यदि किसी व्यक्ति द्वारा कन्टेंमेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है या बाहर से कंटेन्मेंट जोन के अंतर्गत प्रवेश किया जाता है तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित अंचल अधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्य को कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला वैक्टर बोर्न पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कन्टेंमेंट क्षेत्र के पूरे क्षेत्र को सेनेटाईजेन कराना सुनिश्चित करेंगे।

सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि कन्टेंमेंट जोन में कोरोना पॉजेटिव मरीज के परिवार तथा अन्य संबंधितों को चिन्हित कर के सभी का आरटीपीसीआर जॉच दो दिनों के अन्दर करायेंगे साथ ही कन्टेंमेंट जोन के भीतर सभी परिवारों की गहन निगरानी एवं स्वास्थ्य की नियमित जॉच हेतु आशा कार्यकर्ता की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे।

कन्टेंमेंट जोन के भीतर सभी दुकानें बंद रहेंगी। लॉकडाउन की अवधि के दौरान उक्त जोन में अनिवार्य सेवाओं में छुट प्रदान की गयी है। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली को निर्देशित किया गया है कि डीलर के माध्यम से आवयक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे।

मतदाता दिवस को दिया गया अंतिम रूप

नवादा : 25.01.2022 को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा, जिसका मुख्य विषय वस्तु ’’निर्वाचन को समावेशी, सुगम एवं सहभागिता पूर्ण बनाना’’ है। इसका मुख्य उद्देश्य निर्वाचक सूची में निर्वाचकों के पंजीकरण में बृद्धि करना तथा मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करना है साथ ही निःशक्त जनों का पंजीकरण एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी पर सम्मानित किया जाना है। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह निर्वाचकों में प्रजातंत्र के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का एक सशक्त माध्यम है। साथ ही इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ’’भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किये गए नवाचारों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय मतदाता दिवस में सभी सहभागी पक्षों, महिला एवं युवा मतदाता, पीडब्लूडी मतदाता, प्रवासी मतदाता, सवा मतदाता, मीडिया संगठनों एवं सिविल सोसाईटी संगठनों की सक्रिय सहभागिता को सुनिश्चित किया जायेगा।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन में प्रत्येक स्तर पर कोविड-19 पर आधारित गाईडलाइन का पालन करते हुए सभी गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्य को सफलता पूर्वक संचालन हेतु जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा निम्न आदेश दिये गए हैं :- जिला स्तर पर समारोह का आयोजन नगर भवन, नवादा में किया जायेगा तथा जिला स्तरीय समारोह से संबंधित कार्यक्रम का प्रारंभ 10ः30 बजे पूर्वा0 में करते हुए उपस्थित सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित ’’मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ’’ निर्धारित समय 11ः00 बजे पूर्वा0 में दिलायी जायेगी।

मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ। हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को नगर भवन की साफ-सफाई की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, नवादा जिला विधान सभा क्षेत्रों के वैसे मतदान केन्द्रों के समारोह में भाग लेंगे जिन मतदान केन्द्रों पर सतत् अद्यतीकरण प्रक्रिया के तहत् अधिकतम संख्या में नव पंजीकृत निर्वाचकों का अभिनन्दन किया जायेगा।

जिला स्तर पर समारोह के वेवकास्टिंग की सारी व्यवस्था जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी/आई0टी0 मैनेजर करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मतदान केन्द्र स्तर पर गठित इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब चुनाव पाठशाला में 25 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 का आयोजन एवं चुनाव पाठशाला से संबंधित गतिविधियों का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2022 को आयोजित करवाना सुनिश्चित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here