Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

23 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

पुण्यतिथि पर याद किये गए जनसंघ के पूर्व विधायक गौरीशंकर केसरी

नवादा : जनसंघ से नवादा के विधायक रहे गौरीशंकर केसरी की 25 वीं पुण्यतिथि शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में मनाई गई। भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने स्वर्गीय गौरीशंकर केसरी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए गौरीशंकर केसरी अमर रहे, भारत माता की जय आदि नारा लगाया गया।

मौके पर पार्टी से जुड़े नेताओं ने स्वर्गीय गौरीशंकर केसरी द्वारा किए गए कार्यों का बखान करते हुए कहा कि वे जनसंघ से ऐसे विधायक रहे जो अपने कार्यों के प्रति समर्पित हुआ करते थे। मौके पर उनके पुत्र व नालंदा भाजपा के जिला प्रभारी नवीन केसरी ने कहा कि हमारे पिताजी के द्वारा किए गए कर्मों का फल है कि सारे लोगों में काम करने के प्रति जज्बा और ललक है।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा चिकित्सा मंच से जुड़े पूर्व सिविल सर्जन डॉ. विमल कुमार, चिकित्सा मंच अध्यक्ष डॉ. महेश कुमार, प्रवक्ता अवनी कांत भोला, कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, रवि गुप्ता, मीडिया प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सह प्रवक्ता मनोज कुमार , राहुल सिन्हा, चंदन राजवंशी, भत्तु महतो, अंजू केसरी, रामदेव यादव, शिवकुमार, प्रवीण केसरी, अरुण केसरी, रामानुज कुमार, मिथिलेश पांडेय, सतीश कुमार सिन्हा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

समाहर्ता राशन कार्ड की खुद करें माॅनिटरिंग:- विभा

नवादा : राजद विधायक विभा देवी के लगातार पहल और पत्राचार पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति टास्क फ़ोर्स की बैठक में अनुसूचित जाति के लोगों का विशेष सर्वेक्षण कर राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया है जो स्वागत योग्य है। श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अधिकारियों ने जिलाधिकारी के इस निर्देश पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और निर्देश को लागू कराने हेतु स्वयं माॅनिटरिंग करने का आग्रह किया है।

विदित हो कि पिछले कई माह से माननीय विधायक ने उच्चस्तरीय पत्राचार करते हुए वंचित समुदाय को राशन कार्ड निर्गत करने, जनवितरण प्रक्रिया को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने और भ्रष्ट जनवितरण दुकानदारों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके अलावे जिले के गरीब शोषित और अनुसूचित टोले के परिवारों को सरकार की सभी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए भी आग्रह पत्र प्रेषित किया गया था। इस संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश को शत-प्रतिशत लागू करने की मांग ट्रस्ट के अधिकारियों ने की है।

ट्रस्ट के वरीय अधिकारी अनिल प्रसाद सिंह, शशिभूषण शर्मा , राकेश सिन्हा एवं शम्भु विश्वकर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पीडीएस दुकानों के संदर्भ में डीएम के आदेश का स्वागत किया है और लाभान्वित जनता की ओर से माननीय विधायक विभा देवी के प्रति आभार व्यक्त किया है। बताया कि ट्रस्ट के अधिकारी भी इस आदेश को लागू कराने हेतु सक्रीय रहेंगे। ट्रस्ट के अधिकारियों ने जिलाधिकारी से यह भी मांग की है कि अन्य जिलों की तरह नवादा में भी सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाय ताकि बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन को मुक्त कर आम लोगों के लिए उपयोगी बनाया जा सके।

विदित हो की सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को अवैध अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश दिया है। कई जिलों में इसका अनुपालन भी किया जा रहा है और उम्मीद है कि नवादा जिले में भी शीघ्र ही कार्रवाई शुरू होगी।

अमित लाइन होटल में आग से लाखों का नुकसान

नवादा : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के माखर के पास अमित लाइन होटल में हुई अग्निकांड की घटना में लाखों रूपये मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना के आलोक में पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक सब कुछ जलकर ख़ाक हो चुका था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राहगीर व होटल कर्मी ठंड से बचने हेतु अलाव जलाकर आग ताप रहे थे। चिंगारी होटल में प्रवेश कर गयी जिस कारण होटल में आग लगने की बात सामने आ रही है। अग्निकांड की सूचना मोबाइल से अंचल अधिकारी को दी गयी है।

प्रधानमंत्री ने डीएम से जाना नवादा का हाल

नवादा : प्रधानमंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आकांक्षी जिले के अब तक किये गए प्रगति के संबंध में समीक्षा हुई। नवादा से यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में आकांक्षी जिला के अन्तर्गत नवादा में भी कई क्षेत्रों में बेहतर कार्य किया गया है।

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के द्वारा बताया गया कि नवादा जिला में बच्चों का टीकाकरण 98 प्रतिशत हुआ है जो आकांक्षी जिला के अन्तर्गत अब्बल स्थान प्राप्त करता है। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के आरम्भ होने से आज तक नवादा जिले में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि तथा वित्तीय समावेशन में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। स्वीकृत योजनाओं को क्रियान्वयन के लिए तकनीकी विशेषज्ञ और वित्तीय प्रशासकीय कार्य हेतु आवंटन की मांग की गयी है। स्वीकृत योजनाओं के लिए निम्नलिखित वित्तीय आवंटन की मांग की गयी है।

शिक्षा क्षेत्र में योजना को लागू करने के लिए 04 करोड़ 37 लाख 58 हजार 400 रूपये की कार्य योजना बनाकर जिला योजना कार्यालय के द्वारा भेजी गयी है। जिला योजना कार्यालय के द्वारा मार्च 2021 में ऐक्सन प्लान के लिए 06 करोड़ 06 लाख एक हजार रूपये की तैयार कर स्वीकृति हेतु निति आयोग को भेजा गया है। मुद्रा लोन में 09 करोड़ 60 रूपये वितरण किया गया है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत् प्रति लाख आबादी पर 4 हजार 323 व्यक्तियों को जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत् प्रति लाख 20 हजार 201 व्यक्तियों को इससे संयुक्त किया गया है। अटल पेंशन योजना के तहत् प्रति लाख 04 हजार 165 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया है। बैंक खाते को आधार लिंक से 90 प्रतिशत को जोड़ दिया गया है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत् 01 लाख आबादी पर 49 हजार 340 व्यक्तियों का खाता खोला गया है।

डीएम ने किया कोविड की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण के बचाव एवं शत्-प्रतिशत टीकाकरण की समीक्षा की गयी। उन्होंने निर्मला कुमारी सिविल सर्जन और डॉ0 अशोक कुमार डीआईओ को शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए कई आवशयक निर्देश दिया। बैठक में 15 से 18 वर्ष के किशोर-कशोरियों, फ्रंट लाईन वर्कर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पुलिस कर्मी, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले सभी व्यक्तियों को दिये गए टीका की समीक्षा की गयी।

उन्होंने कहा कि फ्रंट लाईन वर्कर, हेल्थ वर्कर तथा 60 वर्ष के उपर वाले व्यक्ति को निश्चित रूप से टीकाकरण केन्द्र पर ले जाकर प्रीकॉशनरी डोज लेने के लिए प्रेरित तथा प्रचारित करें एवं शत प्रतिशत टीकाकरण देना सुनिश्चित करें। इस संबंध में हेल्थ केयर वर्कर में नरहट प्रखंड के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप 320 व्यक्तियों को शत्-प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है जो 100 प्रतिशत है। हेल्थ केयर वर्कर में जिला में लक्ष्य 5825 के विरूद्ध 3364 को टीकाकृत किया गया है जो 58 प्रतिशत है। अभी 2461 व्यक्तियों को टीकाकरण कराया जाना है।

फ्रंट लाईन वर्कर के तहत् नरहट प्रखंड के द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया है जहां 85 लक्ष्य के विरूद्ध 84 को टीकाकृत किया गया है जो 99 प्रतिशत है। जबकि सिरदला प्रखंड में 99 लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 08 व्यक्तियों को टीकाकृत किया गया है, जो कुल का मात्र 08 प्रतिशत है। फ्रंट लाईन वर्कर में जिला में 2316 का लक्ष्य है जिसके विरूद्ध 838 को टीकाकृत किया गया है। 60 वर्ष से उपर वाले नागरिकों को काशीचक प्रखंड के द्वारा 32 प्रतिशत एवं मेसकौर के द्वारा मात्र 03 प्रतिशत लोगों को टीकाकृत किया गया है।

जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के लिए सख्त निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि जिस प्रखंड में टीकाकरण कम उपलब्धि प्राप्त है, वहां स्वास्थ्य कर्मियों से प्रत्येक दिन समन्वय करते हुए टीकाकरण में तेजी लाएं।

जिलाधिकारी ने 15 से 18 वर्ष के किशोर/किशोरियों को शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को मोबाईल पर सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी उच्च विद्यालय और महाविद्यालय के प्राचार्य से सीधा सम्पर्क कर कैम्प के माध्यम से शत्-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। 15 से 18 वर्ष के किशोर/किशोरियों को टीकाकरण दर में तेजी लाने के लिए कई निर्देश दिया। टीकाकरण में संतोष जनक प्रगति नहीं होने पर जिलाधिकारी के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी।

डीआरडीए में 128 व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाना है जिसके लिए निदेशक डीआरडीए को कई निर्देश दिया । जिले में होम गार्ड की कुल संख्या 750 है जिसमें से 250 को टीकाकृत किया गया है।जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि रविवार तक शत्-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में डॉ0 श्रीमती निर्मला कुमारी सिविल सर्जन, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, डॉ0 अशोक कुमार डीआईओ, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, डॉ0 चक्रवर्ती, श्री अनिल कुमार डीपीएम, डब्लूएचओ के प्रतिनिधि के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

05 लीटर महुआ शराब व डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने श्रीकट्ठा गांव के बधार में छापामारी कर 05 लीटर महुआ शराब व डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद किया है । इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि श्रीकट्ठा गांव में अबैध महुआ शराब व गांजा बिक्री के लिए छिपाकर रखे जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर छापामारी के क्रम में 05 लीटर महुआ शराब व डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद कर थाना लाया गया। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । उन्होंने बताया कि जल्द ही कारोबारी की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

किराना दुकान का शटर काटकर की चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

नवादा : शहरी क्षेत्र में चोरों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर के बुंदेलखंड सहायक थाना क्षेत्र के अंसार नगर मोहल्ले में आइमन जेनरल स्टोर का शटर उखाड़ कर चाेरों ने नगदी समेत हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया। बदमाशों ने 35 हजार 500 रुपये नगदी चुरा ली। साथ ही दो कार्टन हार्लिक्स, दो कार्टन कुरकुरे और दो कार्टन चाकलेट भी ले भागे।

दुकान संचालक कमालपुर निवासी मो. फैजान आलम उर्फ फैजु ने बताया कि  रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि शटर को उखाड़ दिया गया। अंदर जाने पर दुकान का पूरा सामान तितर-बितर मिला। तलाशी लेने पर गल्ले में रखे बिक्री के रुपये गायब थे। इसके अलावा अन्य सामान को गायब कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बुंदेलखंड ओपी प्रभारी शहरयार अख्तर, एएसआइ शालिग्राम झा पुलिस बल के साथ पहुंचे और छानबीन की।

खंती-भाला लेकर पहुंचे थे तीन शातिर अपराधी 

चोरी की यह वारदात बगल के मनपसंद माल की सीसीटीवी फुटेज में कैद है। जिसमें दिख रहा है कि 17-18 वर्ष के तीन बदमाश खंती, भाला आदि लेकर पहुंचे हैं। आसपास में उन अपराधियों की गतिविधियां भी सीसीटीवी फुटेज में कैद है। फुटेज देखने से प्रतीत हो रहा है कि पहले तीनों अपराधी मनपसंद माल में चोरी करने की फिराक में थे। लेकिन कैमरे पर नजर पड़ने पर वहां से निकल गए और बगल में आइमन जेनरल स्टोर में चोरी की।

रात 2.10 में गुजरी गश्ती गाड़ी, 2:38 में हुई चोरी

चोरों को पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है। फुटेज में दिख रहा है कि रात 2:10 बजे बुंदेलखंड ओपी की गश्ती गाड़ी सड़क से गुजरी। पुलिस के गुजरने के कुछ मिनटों बाद ही 2:38 में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि घटनास्थल बुंदेलखंड सहायक थाना से कुछ ही दूरी पर है।

शहर में लगातार हो रही चोरी से गश्ती पर सवाल नवादा शहरी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। कुछ दिनों पूर्व सद्भावना चौक पर एक मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी। इसके पूर्व भी विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।

मनरेगा में जेसीबी से कार्य कराने का मजदूरों ने किया विरोध

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के जोगियामारन पंचायत की नव निर्वाचित मुखिया द्वारा पंचायत क्षेत्र के राधेबीघा गांव में रात के 10 बजे मनरेगा योजना से जे सी बी मशीन से कार्य किया जा रहा था। गांव के मजदूरों के द्वारा बिरोध करने पर दबंग मुखिया चिंता देवी के पुत्र मुकेश डान ने मजदूरों को गाली गलौज एव धमकी देकर योजना स्थल से भगा दिया।

ऐसा करने पर मजदूरों तथा गा्मिणो का गुस्सा बढ़ता गया और सभी गा्रमिणो ने इकट्ठा होकर समाज सेवी साधु यादव बिपिन यादव को आधी रात फोन कर योजना स्थल पर बुलाया। दोनों समाज सेवी ने योजना स्थल पर पहुंच कर अवैध रूप से चलाए जा रहे थे सी बी मशीन का वीडियो बनाने लगे।

वीडियो बनाते देख मुखिया के पुत्र एव उनके सहयोगी योजना स्थल से भाग निकला। मजदूरों ने बताया कि विभाग के द्वारा यदि कार्रवाई नहीं किया गया जिला अधिकारी से मजदूरी मांगने के लिए गुहार लगाएंगे।

सरस्वती पूजा पर कोरोना का कहर, मूर्तिकारों का धंधा पड़ा मंदा

नवादा : सरस्वती पूजा में पन्द्रह दिनों का समय शेष है। लेकिन इसबार भी कोरोना का भेट चढ़ गया है। जिसके कारण मूर्ति बनाने वाले कुम्हार का व्यापार पूरी तरह से प्रभावित होने लगा है। कुम्हारों को लगा था कि इस बार कुछ अच्छी कमाई हो जाएगी, लेकिन सरकार द्वारा 6 फरवरी तक प्रतिबंधों को बढ़ा दिए जाने के कारण उनके मंसूबे पर पानी फिर गया।

जिससे मूर्तिकारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बता दें कि नगर के गोंदापुर, कादिरगंज, अकबरपुर के फरहा व अकबरपुर बाजार समेत विभिन्न कस्बों में बड़े पैमाने पर मूर्ति का कारोबार होता है। लेकिन कोरोना ने पूरी तरह से मूर्ति के कारोबार को प्रभावित किया है। मूर्तिकार अशोक पंडित बताते हैं कि इस साल ऐन वक्त पर कोरोना के दस्तक के कारण मूर्ति का डिमांड घटने लगा है। प्रत्येक वर्ष लगभग डेढ़ सौ से अधिक मूर्ति बनाने का ऑर्डर मिलता था। लेकिन इस बार 100 मूर्ति का भी ऑर्डर नहीं मिल पाया है। इतना ही नहीं जो आर्डर मिला था, वह भी कैंसिल होने लगा है।

मूर्ति कलाकार दिनेश कुमार ने बताया कि कोरोना के कारण सभी स्कूल बंद है। जिसके कारण मूर्ति का ऑर्डर बहुत कम मिल रहा है। बता दें विद्यालयों में कोरोना के कारण 6 फरवरी तक अवकाश के कारण पूजा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में पूजा सिर्फ़ कस्बों व बाजारों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों तक सिमित होकर रह गया है । फिर मूर्तिकारों का धंधा मंदा पङने से रोज़ी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।

बदला मौसम का मिजाज,दलहन व आलू की व्यापक पैमाने पर क्षति

नवादा : जिले में एकबार फिर मौसम का मिजाज बदला। शनिवार रात दस बजे से आरंभ हुई बूंदाबांदी सुबह ग्यारह बजे तक जारी रहा। ऐसे में ठंड में बृद्धि होने के साथ फसलों को व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ। तेज रफ्तार हवा ने कनकनी में इजाफा किया तो लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये। रविवार को अवकाश रहने के कारण सरकारी कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। सडकों पर वाहन कम चले।

बेमौसम की बारिश के कारण गेहूं छोड़ शेष फसलों को जबर्दस्त नुकसान पहुंचा है। दलहन व तेलहन के साथ खेतों में लगी आलू व सब्जियों की फसलों को व्यापक पैमाने पर क्षति होने से किसानों की श्रम व पूंजी की क्षति हुई है। फिलहाल आसमान में बादल छाये रहने व हवा बारिश के अनुकूल रहने से बारिश की संभावना बनी हुई है।

ट्रक ने फोरलेन में कार्यरत युवक को रौंदा,ईलाज के दौरान मौत

नवादा : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31के रामदेव मोड़ के समीप रविवार की सुबह एक ट्रक ने युवक को रौंद दिया। जिसे स्थानीय लोग के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां ईलाज के क्रम में युवक की मौत हो गयी।

बताया जाता हैं कि रविवार की सुबह रजौली से नवादा की ओर जा रही एक ट्रक ने फोरलेन में कार्य कर रहे पटना जिले के युवक आलोक कुमार को रौंद दिया। घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल भेजा गया। जहां ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंप दिया गया।

नेताजी की जयंती समारोह में उपस्थिति दर्ज करायी पूर्व सिविल सर्जन ने

नवादा : महान क्रांतिकारी देश के सबसे बड़े आजादी के दीवाने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से नगर के होटल गैलेक्सी प्रसाद बीगहा में मनाई गई। अध्यक्षता जाने-माने समाजसेवी मनीष कुमार सिन्हा ने की। मंच संचालन हिंदू परिषद के पूर्व महामंत्री समाजसेवी कैलाश विश्वकर्मा ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में शहर के जाने-माने चिकित्सक पूर्व सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद सिंह व प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सुरेश प्रसाद सिंह उपस्थित हुए। धन्यवाद ज्ञापन उभरते हुए नेता चंदन चौधरी व शशि भूषण बबलू उर्फ फनी, समाज सेविका सुजाता सिन्हा, पूर्व वार्ड पार्षद विनोद कुमार टुन्नू ने किया।

मनीष पांडे ने नेताजी को एक महान विचारक बताया। होम्योपैथिक डॉक्टर योगेंद्र प्रसाद सिन्हा व अधिवक्ता सतीश कुमार सिन्हा ने ऐसे कार्यक्रमों में सभी से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम में राजेश रंजन, मंशु सिन्हा, अतुल आशीर्वाद, सरोज सिन्हा, रोहिणी कुमारी, सिन्हा जी अंजु सिंहा, उर्मिला सिन्हा, बेबी सिन्हा, संजय कुमार सिन्हा आदि ने उपस्थित होकर नेताजी पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।