24 दिसंबर : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने की खुदकुशी

आरा : भोजपुर जिले के बड़हरा थानान्तर्गत मनी छपरा गांव में बीती रात पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मौके पर तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक पहले पंजाब में रहकर प्राइवेट काम करता था। फिलवक्त वह गांव आया हुआ था। मृतक मनीछपरा गांव निवासी 30 वर्षीय विमलेश राय एवं उसकी 27 वर्षीया पत्नी किरण देवी है।

बताया जाता है कि विमलेश राय ने अपने घर के कमरे का दरवाजा बंद करके पत्नी को सुषुप्तावस्था में गोली मारी। उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद उसकी छह वर्षीया बच्ची ने हो-हल्ला किया। तब परिजनों को तथा आसपास के लोगों को पता चला, तब इसकी जानकारी पुलिस को दी

swatva

जख्मी किराना दुकानदार की मौत

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नगर थानान्तर्गत अहिरपुरवा के समीप गुरुवार की देर शाम अपराधियों की गोली से जख्मी किराना दुकानदार की मौत हो गई। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया गया।

मामले में मृतक के पुत्र ने दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में 30 हजार रुपये छीनने की बात कही गई है। विरोध करने पर गोली मारी गई है। मृतक नगर थानान्तर्गत अहिरपुरवा मोहल्ला निवासी स्व. दीनानाथ साह के 62 वर्षीय पुत्र महादेव प्रसाद है। वह पेशे से दुकानदार थे एवं स्थानीय थाना क्षेत्र के धरहरा में किराना दुकान चलाते थे।

नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार की देर शाम की जब वे धरहरा स्थित किराना दुकान बंद कर पत्नी के साथ वापस घर लौट रहे थे तभी अहिरपुरवा मोड़ पर पहले से घात लगाकर बैठे दो की संख्या में रहे हथियारबंद बदमाशों ने उनसे 30 हजार रुपये से भरा बैग छीन लिया।

विरोध करने पर उन्हें गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। परन्तु पटना जाने का क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया|

घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचे और जख्मी के परिजन से मिल घटना की पूरी जानकारी ली।

हत्या, रंगदारी और चोरी सहित विभिन्न मामलों में वांटेड 24 गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिले में पुलिस ने हत्या और रंगदारी सहित विभिन्न कांडों के 24 वांटेड को गिरफ्तार किया है। इनमें सात अवैध शराब के धंधेबाज भी शामिल हैं। छापेमारी के दौरान 141 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गयी, जबकि करीब चार सौ लीटर पास नष्ट भी कर दिया गया।

एसपी विनय तिवारी ने बताया कि पुलिस की ओर जारी बयान के अनुसार मुफस्सिल थाना की पुलिस ने हत्या के आरोपित महखमपुर गांव निवासी कवीन्द्र राय उर्फ मेही राय, हसनबाजार ओपी की पुलिस ने इनरपतपुर निवासी कुख्यात सभा यादव के पुत्र और हत्या में वांटेड राकेश कुमार जबकि बहोरनपुर ओपी पुलिस ने हत्या के आरोपित बिहिया थाना क्षेत्र के करजा निवासी अजीत यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

नगर थाना की पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के आरोपित बड़हरा थाना क्षेत्र के फरना गांव निवासी गोलू उर्फ मृत्युंजय पासवान को जेल भेज दिया। सिकरहट्टा थाना पुलिस ने रंगदारी के आरोपित कुरमुरी निवासी उज्जवल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गीधा ओपी पुलिस ने मारपीट और सरकारी काम में बाधा पैदा करने की आरोपित बीरमपुर निवासी मंतुष देवी और संध्या कुमारी को गिरफ्तार किया है।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here