25 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

पुलिस ने साइबर क्राइम गैंग का किया खुलासा, 17 आरोपी गिरफ्तार, 1.35 लाख नगदी सहित फोन व एटीएम जब्त

नवादा : जिले में बढ़ते साइबर क्राइम को नष्ट करने के लिए नवादा पुलिस ने कमर कस लिया है। इस क्रम में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव के बधार में साइबर क्राइम गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस की संयुक्त टीम ने 17 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ठगों के पास से 14 मोबाइल फोन, पांच एटीएम कार्ड, एक चेकबुक, एक पासबुक तथा एक लाख 35 हजार 716 रुपये की नकदी बरामद की गयी।

एसपी धूरत सायली सावलाराम ने बताया कि सूचना के आलोक में तीन टीम का गठन कर छापामारी कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई । चकवाय गांव के बधार में छापेमारी की । बधार में बैठकर साइबर अपराध से जुड़े लोग देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों को मोबाइल फोन के माध्यम से राशि ठगते थे।पुलिस 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लायी। सघन पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने विभिन्न ठगी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है ।

swatva

गिरफ्तार अपराधियों के पास से ठगी में प्रयुक्त देश के विभिन्न प्रदेशों के लोगो का नाम एवं मोबाइल नम्बर लिखा ग्राहक लिस्ट, 14 मोबाइल, पांच एटीएम कार्ड, एक चेक बुक, एक पासबुक तथा 1 लाख 35 हज़ार 716 रुपये नकदी बरामद की गयी है।

गिरफ्तार आरोपियों में चकवाय ग्रामीण प्रहलाद कुमार, सूचित कुमार, अनिल प्रसाद, बाल कर्ण उर्फ नवलेश प्रसाद, सविंद्र कुमार, आनंद कुमार, दीपक कुमार, नीरभू कुमार, कार्तिक कुमार, रौशन कुमार, सचिन कुमार, रामु कुमार प्रमोद कुमार, सुजीत कुमार, गौतम कुमार एवं रतन कुमार शामिल हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार करन्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

दारोगा परीक्षा को ले प्रशासन ने बैठक कर दिया निर्देश

नवादा : डी.एस. सावलाराम पुलिस अधीक्षक व वैभव चौधरी प्रभारी जिला पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से डीआरडीए सभागार में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) की संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारर्दशी ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए संयुक्त रूप से दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षकों को कई आवश्यक निर्देश दिया । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला परीक्षार्थियों को महिला पुलिस और पुरूष परीक्षार्थियों को पुरूष पुलिस के द्वारा ही फ्रिक्सिंग किया जायेगा। उन्होंने सभी केन्द्राधीक्षक को कहा कि परीक्षा के दौरान सौम्य व्यवहार बनाये रखेंगे।

सभी परीक्षार्थियों को गहन फ्रिक्सिंग के उपरांत ही परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति देंगे। प्रभारी जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना के सभी निर्देशों को अक्षरशः पालन करेंगे और स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारर्दशी ढ़ंग से परीक्षा सम्पन्न करायेंगे।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी सूरत में प्रश्नपत्र लिक नहीं होना चाहिए। परीक्षा सम्पन्न होने के उपरान्त प्रश्नपत्र और ओएमआर संग्रह करने के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति देंगे। संयुक्त आदेश में बताया गया है कि दिनांक 26.12.2021 (रविवार) को परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी, प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्या0 तक एवं दूसरी पाली 02ः30 बजे अप0 से 04ः30 बजे अप0 तक। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पॉच स्तरीय दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला में 24 परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र, लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट-सह-समन्वय प्रेक्षक के साथ पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र, लाठी बल एवं उड़नदस्ता दल में सशस्त्र, लाठी बल के साथ दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। सहायक परीक्षा संयोजक के रूप में उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता नवादा को प्रतिनियुक्त किया गया है। स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक अपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा आरंभ होने के दो घंटा पूर्व उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी की भौतिक रूप से जॉच करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी अभ्यर्थियों के पास किसी भी तरह का लिखित सामग्री, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पाबंदी रहेगी। अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर को परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया की धारा 144 के तहत् दिनांक 26.12.2021 (रविवार) को निषेधाज्ञा आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है।

सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि परीक्षार्थियों को बैठने की व्यवस्था इस प्रकार से की जाय कि दो परीक्षार्थियों के बीच कम से कम तीन फीट की दूरी अवश्य हो। जेनरेटर, विडियोग्राफी, फोटोग्राफी, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि की व्यवस्था के लिए सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया। किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपना मास्क व सेनेटाइजर साथ लेकर परीक्षा केन्द्र पर पर आयेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल/कक्ष में प्रवेश करने का निर्देश दिया गया है। किसी मामले में अभ्यर्थी की पहचान पर संदेह उत्पन्न होने पर वीक्षक/केन्द्राधीक्षक द्वारा अभ्यर्थी के विरूद्ध कानून सम्मत उचित कार्रवाई की जायेगी।

परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग करने का समय 08ः30 बजे पूर्वा0 में निर्धारित किया गया है। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय के 10 मिनट के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल/परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

जिले में 24 परीक्षा केन्द्रों के लिए 24 दंडाधिकारी के अलावे दो-दो सहायक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अलावे 11 जोनल दंडाधिकारी और 05 उड़नदस्ता टीम के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उक्त निर्धारित तिथि को विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष नम्बर-06324-212261 है।

जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अजय कुमार प्रभाकर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवादा एवं पु0नि0 रामबचन कुमार प्रभारी मद्यनिषेध कोषांग, पुलिस कार्यालय नवादा रहेंगे। वरीय प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष को निदेश दिया गया है कि परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने अथवा सूचना देने के लिए नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या-06115-235233/235234 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु अग्निशाम, चिकित्सा व्यवस्था, ब्रजवाहन/वाटर कैनन, अश्रु गैस, ट्रैफिक आदि की व्यवस्था की गयी है।

अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर नवादा परीक्षा अवधि में सतत् गश्ती करते हुए विधि-व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के दिन विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा एवं अनिल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मु0) नवादा रहेंगे। बैठक में अजय कुमार प्रभाकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं केन्द्राधिक्षक सम्मिलित थे।

ई-रिक्शा पलटने से छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

नवादा : जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के मंगुरा मोड़ के समीप टोटो पलटने से छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जा रहा है कि रोह थाना क्षेत्र के नजरडीह गांव निवासी स्व विनय सिंह के 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार हिसुआ के टीएस कॉलेज बीए- पार्ट वन में नाम लिखाने के लिए गया था, लौटने के क्रम में मंगुरा मोड़ के पास टोटो पलट गया, जिससे टोटो पर सवार सोनू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोनू इकलौता पुत्र था। पिता की मौत 1 वर्ष पूर्व करंट लगने से हो गई थी। सोनू अपनी मां का एक मात्र सहारा था।मां अपने इकलौते पुत्र सोनू को पढ़ा-लिखाकर एक अच्छा इंसान बनाना चाहती थी, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। सोनू के कंधे पर तीन बहनों की जिम्मेवारी थी। इकलौते पुत्र की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है।

नगर में चोरों ने दी पुलिस को खुली चुनौती

नवादा : नगर में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। अति सुरक्षित माने जाने वाले समाहरणालय के सामने बने गोपाल बोहरा मार्केट में चोरों ने एक ही चार दुकानों का ताला तोड़ चोरी कर आराम से चलते बना। सूचना के आलोक में नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है ।

चोरों ने लक्ष्मी प्रेस, आर के कॉप्पी, शिवम स्टेशनरी , माँ कॉप्पी प्रिंटिंग की दुकान के ताले तोड़े और लाखो का समान व नगद लेकर हुए चंपत हो गये। नगर के समाहरणालय के पास चोरी की घटना ने समाहरणालय में सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी है। ऐसे में नगर के व्यवसायी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

हत्याभियुक्त मुखिया पुत्र समेत चार गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर हत्याभियुक्त मुखिया पुत्र समेत चार को गिरफ्तार किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि काशीचक ईंट-भट्ठा व पिरौटा गांव में अलग-अलग छापामारी कर हत्याभियुक्त के फरार चल रहे पांती पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया पुत्र सोनु कुमार समेत रामबृक्ष सिंह व मधुरन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में अकबरपुर बाज़ार के आजाद मुहल्ला में छापामारी कर शक्तिनाथ वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

नहीं थम रहा बाइक चोरी का सिलसिला

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के चौधरी नगर में स्थित धोबी घाट के पास लगी बुलेट बाइक BR 27K 4610 को चोर अपने साथ लेकर वेखौफ़ चंपत हो गया।

घटना से हताश पीड़ित युवक नीम टोला निवासी नवीन कुमार सिन्हा ने बुलेट बाइक चोरी की शिकायत नगर थाने से की है। आवेदन के आलोक में पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। बता दें नगर में शायद ही कोई ऐसा दिन व्यतीत होता होगा जब कहीं न कहीं वाहन चोरी की घटना को अंजाम न दिया जा रहा हो। ऐसे में वाहन मालिक की परेशानी बढी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here