Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

23 जनवरी : आरा की मुख्य खबरें

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

आरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश तथा माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेश कुमार मालवीय के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर, आरा के सचिव-सह-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर, आरा के तत्वधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किशोर न्याय परिषद, पर्यवेक्षण गृह, धनुपरा, आरा, भोजपुर में किया गया।

इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से राकेश कुमार राय, पैनल अधिवक्ता, संगीता कुमारी पांडेय, पारा विधिक स्वयंसेवक, विजय शंकर प्रसाद, पारा विधिक स्वयंसेवक, पवन कुमार पांडे, पारा विधिक स्वयंसेवक के साथ पर्यवेक्षण गृह के चाइल्ड प्रोटेक्शन पदाधिकारी वीर अभिमन्यु कुमार एवं गृह माता के साथ अन्य सदस्य तथा कर्मी इस जागरूकता शिविर में उपस्थित थे।

कोविड-19 को देखते हुए सभी बाल बंदी मास्क के साथ इस जागरूकता शिविर में उपस्थित थे। इस जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक द्वारा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं के साथ मानवाधिकार से संबंधित विषय पर सभी बाल बंदी को जागरूक किया गया तथा कोविड-19 महामारी से बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई। पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवक द्वारा वहां उपस्थित सभी बाल बंदी को यह भी बताया गया कि यदि उनके वाद में कोई अधिवक्ता नियुक्त नहीं है तो प्राधिकार द्वारा उन्हें निशुल्क अधिवक्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार ने बताया कि सभी विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सरकार द्वारा जारी कोरोना महामारी के गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दिनांक 24 जनवरी 2022 को गर्ल चाइल्ड डे पर एक वर्चुअल कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्कूल की बच्चियों को वर्चुअल माध्यम से विधिक जानकारी से अवगत कराया जाएगा।

हथियार व कारतूस के साथ दो बुजुर्ग गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिले के बिहिया थानान्तर्गत सुंदरपुर बरजा गांव में शनिवार की शाम छापेमारी कर पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व 27 जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने दोनो आरोपियों की उम्र करीब 70 वर्ष बतायी है।

जानकारी के मुताबिक बिहिया थाना पुलिस चुनाव के दौरान गांव में हुए मारपीट के मामले में आरोपित को पकड़ने के छापेमारी करने गई थी। छापेमारी के दौरान आरोपितो के घर से उक्त आर्म्स बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने गृहस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट