Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

22 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

शराब के नशे में धुत्त निजी विद्यालय के शिक्षक सहित तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान शराब के नशे में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति में एक शिक्षक भी है।

मोटरसाइकिल से टल्ली होकर शराब के नशे में घूम रहे शिक्षक लखन देवी कन्या उच्च विद्यालय के शिक्षक शैलेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। शैलेंद्र कुमार ने बताया है कि प्राइवेट शिक्षक है। अभी स्कूल को मान्यता प्राप्त नहीं मिला है, लेकिन हम स्कूल में पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि हम शपथ लिए थे, लेकिन थोड़ी सी शराब देख कर मेरा दिल आ गया और शराब देख कर रहा नहीं गया और शराब पी ली। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि चरकी पहाड़ के पास दो स्टूडेंट को भी शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। ये लोग एक शिफ्ट डिजायर कार से शराब के नशे में मस्ती कर रहे थे। बताया जा रहा है कि कुतरुचक गांव के निवासी कन्हैया कुमार व महाराजगंज थाली के कौशल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवकों ने कहा कि हम लोग स्टूडेंट है हम लोगों से गलती हो गयी है।

शराब पार्टी करते गिरफ्तार तीन शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने किया निलंबित

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के मध्य विद्यालय सामबे से पुलिस ने तीन शिक्षकों को बुधवार की शाम शराब पार्टी करते गिरफ्तार किया था। जिसमें एक शिक्षक को कोर्ट ने जमानत पर छोड़ दिया जबकि दो शिक्षकों को जेल भेज दिया गया।

उक्त तीनों शिक्षको को अनुशासन हीनता, कार्य में लापरवाही तथा सरकारी कार्यो में उदासीनता के आरोप के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से सामबे मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार तथा मंजौर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार को निलंबित करते हुए उक्त दोनों शिक्षको के विरुद्ध सरकारी नियमानुसार प्रपत्र क गठित करने का आदेश दिया गया है।

निलंबन अबधि में जेल से निकलने के बाद शिक्षक सुनील कुमार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गोविंदपुर तथा प्रमोद कुमार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रजौली में उपस्थिति बनाने का निर्देश जारी किया गया है।

वारिसलीगंज प्रखंड के कुटरी पंचायत की नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शिवगंज के शिक्षक रजनी कांत शर्मा को निलंबित करने का आदेश पत्रक संबंधित पंचायत के सचिव को भेजते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश निर्गत किया है।

फरार हत्याभियुक्त पति-पत्नी गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने रजौली थाना क्षेत्र के लेंगुरा गांव में छापामारी कर फरार चल रहे हत्याभियुक्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सिरपत गांव में अपने भाई की हत्या मामले में कांड संख्या 433/21 में पति-पत्नी को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। जांच में आरोप सही पाया गया था। हत्या के बाद से पति-पत्नी घर छोड़ फरार चल रहा था। पप्पु राजवंशी व सुनीता देवी के रजौली थाना क्षेत्र के लेंगुरा में होने की गुप्त सूचना मिलते ही अनि कमलदेव सिंह ने पुलिस जवानों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।

जिला जद यू अध्यक्ष ने स्वैच्छिक सहयोग राशि अभियान की किया शुरुआत

नवादा : जद यू जिला अध्यक्ष सलमान रागीब ने नगर के व्हाइट हाउस में स्वैच्छिक सहयोग राशि अभियान का शुरू किया गया। इस क्रम में जिला अध्यक्ष सलमान रागिव उर्फ मुन्ना ने दो लाख रुपये का सहयोग राशि दिया।

पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश विद्यार्थी, पवन यादव, के जरिये जद यू जिला अध्यक्ष सलमान रागिब को पार्टी व संगठन करने के लिए दस हजार दिया गया। आशय की जानकारी देते हुए सलमान रागिब ने बताया कि पार्टी के संगठन व 5 राज्यों के चुनाव के मद्देनजर स्वैच्छिक सहयोग राशि अभियान आरंभ किया गया है। इसका डोर टू डोर विस्तार किया किया जाना है।

मौके पर पवन यादव मस्तान गंज :—–

दस हजार

ननन्हू जी उर्फ मो कासिम दस हजार

मो फिरोज आलम माखर :—-दस हजार

*संजय कुमार महासचिव, मुहम्मद इजहार रब्बानी, मुकेश विद्यार्थी, नारायण स्वामी मोहन ,संजय कुमार, यदुनंदन प्रसाद ,मनोहर पासवान, जितेंद्र कुमार, रवि शंकर शास्त्री, डॉ राजकिशोर प्रसाद, अफ़रोज़ा खातून, रामबालक चौहान, पवन कुमार, हीरालाल प्रसाद, मोहम्मद फिरोज आलम, विनय यादव ,जिला उपाध्यक्ष ने दस हजार- दस हजार रुपये पार्टी फंड में योगदान किया।

अवैध संबंध का विरोध करने पर बहू की गला दबा हत्या

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के भदौनी आजाद मोहल्ले में गला दबाकर विवाहिता सलमा खातून उर्फ अंजुम की गला दबाकर हत्या कर दी गई। ससुराल वालों का कहना है अंजुम ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

मृतका के भाई गुलजार मोहल्ला निवासी मोहम्मद शमशेर आलम ने बताया कि उसके पति और ससुर मोहम्मद कयूम का दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध है। इसका विरोध करने पर अक्सर उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाता था। कई बार मारपीट भी गई। इसके बाद सुलह भी कराया गया था। बहू ने ससुर का दूसरी महिला के साथ अबैध संबंध वीडियो बना रखा था।

दुबई में है पति

सलमा खातून का पति फिलहाल सात-आठ महीनों से दुबई में है। मृतका के भाई के मुताबिक अवैध संबंध का वीडियो बनाने के कारण ही बहन की गला दबाकर हत्या की गई है।

भैसुर मोहम्मद आजाद ने घर पर आकर सूचना दी कि बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ससुराल पहुंचने पर देखा कि शव बिस्तर पर पड़ा है। कमरे में छत की इतनी ऊंचाई भी नहीं है कि कोई फांसी लगा सके। इसलिए साफ है कि गला दबाकर हत्या कर दी गई। ससुर को छोड़ परिवार के अन्य सभी सदस्य फरार हैं।

पिछले साल काट ली थी जीह्वा

भाई ने बताया कि अवैध संबंध का विरोध करने पर बहन के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी। पिछले साल उसकी जीह्वा को जख्मी कर दिया गया था। बहन का घर बसाने के चलते ज्यादा विरोध नहीं किया गया। ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर डाली। घटना के बाद मायके के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के दो बेटे और एक बेटी है।

थाने में आवेदन नहीं

मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाना के एसआई मोहम्मद इफ्तेखार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है। एसआई ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

उर्दू टीचर्स एसोसिएशन की ओर से ग़रीबों के बीच किया गया कम्बल वितरण

नवादा : बिहार राज्य उर्दू शिक्षक एसोसिएशन ज़िला इकाई के ज़िला अध्यक्ष मौलाना मो० जहांगीर आलम महजूरुल क़ादरी ने बताया कि इन दिनों काफी सर्दी पड़ रही है जिससे ग़रीबों, बेसहारों एवं कमज़ोर वर्ग के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। ऐसी स्थिति को देखते हुए बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन नवादा की ओर से ग़रीबों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार के पवित्र दिन से इस पुण्य कार्य का आरंभ हुआ और यह सिलसिला आगामी दो दिनों तक चलता रहेगा ।

बहुत सारी संस्थाएं ग़रीबों के बीच कोई वस्तु वितरण करती हैं तो उसकी तस्वीर भी लेती है जिससे ग़रीबों की इज़्ज़त और सम्मान को ठेस पहुंचती है इसी के मद्देनजर उर्दू टीचर्स एसोसिएशन नवादा इस पुरानी परम्परा से हटकर शिक्षक द्वारा ग़रीबों और ज़रूरत मंदों के घरों तक कम्बल पहूंचाने का काम कर रही है।

अब तक नवादा सहित विभिन्न प्रखंडों के ग़रीब लोगों तक कम्बल वितरण किया जा चुका है। शेष कम्बल वितरण का कार्य जारी है। महजूरुल क़ादरी ने आगे बताया कि इस पुण्य कार्य में ज़िला के तमाम प्रखंड के जिन उर्दू शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सहायता राशि प्रदान की है। उन तमाम शिक्षक साथियों का आभार प्रकट किया और धन्यवाद कहा है।

जनता दरबार में 5 मामलों में एक का ऑन द स्पॉट किया गया निपटारा

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना परिसर में भूमि समाहर्ता सफर हुसैन की अध्यक्षता में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। भूमि विवाद से सम्बंधित 5 मामले आये।

अंचल अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि भूमि विवाद से सम्बंधित एक मामला का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। जबकि चार मामले के लिए अगले शनिवार को नोटिस भेजें जाने का कार्य किया गया।उन्होंने बताया कि मौके पर राजस्व अधिकारी व दोनों पक्ष के लोग शामिल थे। सभी 5 मामले भूमि विवाद से सम्बंधित थे।

वाहन जांच में 5 हजार रुपये जुर्माने की वसूली

नवादा : जिले के फतेहपुर- गोविंदपुर मुख्य मार्ग स्थित पांती बाजार में विशेष वाहन चेकिंग के दौरान 5 हजार रूपये जुर्माने की राशि वसूल की गयी। थानाध्यक्ष अजय कुमार के निर्देश पर एएसआई दिनेश रजक के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस ने दो पहिए, चार पहिए वाहनों की जांच की।

जांच अभियान के तहत हेलमेट, डिक्की, ट्रिपल लोडिंग, सीट बेल्ट व अन्य आवश्यक कागजात की जांच की गयी और वाहन चालकों को हिदायत दी गयी कि सभी वाहन चालक अपना अपना कागजात दुरूस्त रखें और ट्रैफिक नियम का पालन करते हुए वाहन चलाने का प्रयास करें।

पुलिस ने चेंकिग के दौरान चोरी की बाइक व अन्य वाहनों की भी जांच की। वाहनों की जांच क्रम में कुल 5 हजार रूपये की वसूली की गयी।