Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

23 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

एचआईवी/एड्स एवं सामाजिक सुरक्षा विषय पर प्रशिक्षण सह एक दिवसीय उन्मुखीकरण का आयोजन

मधुबनी : जिले में एचआईवी की रोकथाम व जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष अभियान चला रहा है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए रामपट्टी स्थित कोविड केयर केंद्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के निर्देश के आलोक में हुआ। कार्यक्रम में जिले के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका सम्मिलित हुई।

प्रशिक्षण में एसीएमओ डॉ आर के सिंह ने बताया सभी गर्भवती महिलाओं एवं टीबी के मरीजों का एचआईवी टेस्ट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों में एचआईवी टेस्ट किट उपलब्ध कराया गया है। जिले की सौ फीसदी गर्भवती महिलाओं व टीबी मरीजों को एचआईवी टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर अमल की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों में टेस्ट किट उपलब्ध है। सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है।

एचआईवी/टीबी के मरीजों को बेहतर उपचार देने के साथ एड्स की जांच की जाए। जिसके तहत स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा टीबी के मरीजों की पहचान की जाएगी। साथ ही जिन्होंने एचआईवी टेस्ट नहीं कराया है इसके बाद सभी मरीजों को जागरूक पर एआरटी सेंटर पर जांच के लिए लाया जाए। साथ ही टीबी के मरीज को एचआईवी एड्स की जांच के लिए जागरूक पर एआरटी सेंटर पर जांच की जाएगी। जिले में काफी संख्या में ऐसे लोग हैं जो टीबी होने के बाद भी अपना एचआईवी टेस्ट नहीं कराते हैं।

इसलिए स्वास्थ्य विभाग ऐसे मरीजों की पहचान करेगा जहां जांच के दौरान अगर कोई मरीज एचआईवी पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका इलाज कराया जाएगा। उसकी रिपोर्ट गोपनीय रखी जाएगी। जिले में एड्स के 7900 मरीज पंजीकृत हैं। जिसमें 4652 मरीज की दवा सदर अस्पताल से दी जाती है। प्रशिक्षण टीएसयू प्लान इंडिया के अमित कुमार मिश्रा के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका से अपने पोषक क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से एड्स से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाने का अपील किया गया।

एड्स शरीर की रोग प्रतिरोधक छमता को कम कर देता है

एसीएमओ डॉ आर के सिंह ने बताया एड्स स्त्री-पुरुष दोनों को होता है। हमारे शरीर में होने वाले जीवाणुओं के संक्रमण से लड़ने के लिए व्हाइट ब्लड सेल्स होते हैं, जिससे शरीर हानिकारक जीवाणुओं के प्रभाव से सुरक्षित रहता है। शरीर की जीवाणुओं से लड़ने की अपनी इस स्वाभाविक शक्ति को इम्युनिटी सिस्टम कहा जाता है। एड्स के वायरस इन व्हाइट ब्लड सेल्स को भी क्रियाहीन करके हमारी रोग प्रतिरोधक शक्ति को कम कर देते हैं, जिससे वायरस से लड़ने की हमारे शरीर की शक्ति खत्म हो जाती है और रोग शरीर में अपना अधिकार जमा लेता है। यही कारण है कि इसे इम्युन डेफिशिएंसी यानी रोग प्रतिरोधक शक्ति का कम होना कहते हैं।

असुरक्षित यौन संबंधों की जानकारी रखेगा सुरक्षित

एसीएमओ डॉ आर.के सिंह ने बताया कि आज कल के लोगों में खासकर युवा वर्गों में एड्स जैसी लाइलाज़ बीमारी फैलने का मुख्य कारण यौन शिक्षा का न होना है। असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई का प्रयोग, संक्रमित रक्त आदि के प्रयोग के कारण होता है। वहीं एचआईवी संक्रमण से ग्रसित गर्भवती महिलाओं के नवजात शिशुओं को भी एचआईवी संक्रमण होता है। क्योंकि जन्मजात शिशुओं के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को पूरी तरह खत्म कर देता है। जिससे पीड़ित अन्य घातक बीमारियों जैसे टीबी, कैंसर व अन्य संक्रामक बीमारियों से प्रभावित हो जाता है। एड्स पीड़ित महिला या पुरुष को पहले सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों से चिकित्सीय सलाह लेना चाहिए।

जनमानस को रोग के प्रति जागरूक करना जरूरी

आईसी कम डीआईएस सचिन कुमार पासवान ने बताया कि जागरूकता ही एचआईवी संक्रमण के मामलों को रोकने का एकमात्र तरीका है। इसलिये ये जरूरी है कि रोग के कारण, लक्षण व इसके प्रसार की संभावनाओं के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया जाये। एचआईवी व एड्स उन्मूलन की दिशा में लगातार कठिन प्रयास किये जा रहे हैं। बहुद हद तक हम इसमें कामयाब हुए हैं। उन्होंने कहा कि एचआईवी व एड्स सिर्फ स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा न होकर हमारे समग्र विकास से जुड़ा मुद्दा है। इसलिये हमें हर स्तर पर इसके खतरे व इससे जुड़ी चुनौतियों के प्रति आम लोगों को जागरूक करते हुए इस पर प्रभावी नियंत्रण के उपाय करने होंगे।

प्रशिक्षण में एसीएमओ डॉ रवींद्र कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार, रहुल्ला, डॉ निराला, आईसी कम डीआईएस सचिन पासवान, संजय कुमार अहाना, प्रोजेक्ट ऑफिसर सुजीत कुमार व सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

बेटियों को गुड़िया बना रही है आत्मनिर्भर, प्रखंड में तीसरी जगह निःशुल्क सिलाई प्रक्षिक्षण केंद्र शुरू

मधुबनी : जिले के हरलाखी में उन्नति युवती फाउंडेशन की संचालिका गुड़िया साह ने बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रखंड में तीसरी जगह उमगांव वीरता टोल में निःशुल्क सिलाई, कटाई बुनाई का प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ की है, जिसका उद्घाटन बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान, डॉ० सुनील कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि सह राजद नेता विजय मार्शल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग व दोपटा से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत जय जय भैरवी… भक्ति गीतों से की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि बहुत खुसी की बात है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गुड़िया ने तीन तीन सिलाई सेंटर के जरिए निःशुल्क प्रशिक्षण दे रही है। जो समाज की बेटियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है। ग्लोबल हार्ट हॉस्पिटल उमगांव के संचालक डॉ० सुनील कुमार ने कहा कि महज एक छोटी सी उम्र से समाज में ढेरों उत्कृष्ट कार्य करने वाली गुड़िया बाकई प्रेरणादायक है, इसलिए इनकी मदद के लिए हम सबको आगे आने की जरूरत है।

वहीं विजय मार्शल ने कहा कि गुड़िया के द्वारा करीब चार वर्षों से समाज के हित मे अनेको कार्य किया गया है। बेटियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए बाल विवाह, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या व भोजपुरी अश्लील गीतों समेत समाज के अन्य कुरुतियों के खिलाफ मुहिम चलाकर समाज के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी प्रकार विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बीच अपने टीम के साथ उन्होंने जान को जोखिम में डाल लोगों को सहायता की, और खुद ठेला चलाकर असहाय व जरूरतमंदों तक राशन सामग्रियों को पहुँचाई, ताकि कोई गरीब परिवार भूखे ना रहे।

वहीं गुड़िया ने कहा कि बेटियों की हक और अधिकार के लिए हर सम्भव मदद करने का प्रयास जारी रहेगा। मेरा कोशिश है कि प्रखंड के सभी गांवों में एक निशुल्क सिलाई प्रक्षिक्षण केंद्र हो, ताकि सभी गांवों की बेटियां व महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। कही कि अबतक दर्जनों लड़कियों को सिलाई का काम सीखा चुकी हूं।

मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक हेमंत कुमार, कन्हैया कुमार अजीम अहमद, प्रिया झा, विकास गुप्ता, दानिष एकबार, प्रशिक्षिका वैदेही झा, मुन्नी झा, मरनी कुमारी, रागनी कुमारी, विभा कुमारी, नितु कुमारी, पुजा देवी, रिंकू देवी, अंजली कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुधा कुमारी, कंचन कुमारी, ज्योति कुमारी, आंचल कुमारी, सीमा कुमारी, आरती कुमारी, राखी कुमारी, विभा कुमारी, ज्योति कुमारी, ज्योति कुमारी, फिरोजा खातुन, विध्या कुमारी, अम्बिका कुमारी, कंचन कुमारी, चांदनी कुमारी, अंजलि कुमारी, मंजू कुमारी, हमीदा खातुन, अफसाना खातुन अन्य मौजूद थे।

नगर थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब बरामद

मधुबनी : नगर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ कारोबारी मौके से फरार वही पुलिस द्वारा बताया गया शराब कारोबारियों को छापेमारी कर जल्द पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शराब कारोबारियों द्वारा नए साल में खपाने की लिए ले जा रहे थे शराब कारोबारी की तैयारी पर नगर थाना पुलिस ने कारोबारियों के अरमानो पर पानी फेरा शराब जब्त कर नगर थाना ने पर लाया गया।

घर में आग लगने से एक युवक सहित कई मवेशी एवं सामान जलकर राख

मधुबनी : लौकही मे अंधरामंठ थाना क्षेत्र के धरहारा पंचायत डकही गाँव मे मवेशी घर मे घुरा से अचानक आग लग गई। जिस में एक युवक,सात बकरी,पाँच गाय,घर मे रखा अन्य समान जल कर राख हो गया।आग की लपटें ऊपर आसमान की तरफ देख कर कर ग्रामीणजुटे!ग्रामीणों ने घर के बगल से चापाकल के सहारे आग पर पानी देकर आग पर काबू पाया। काबू पाने के बाद देखा कि घर के अन्दर एक युवक का लाश सहित ग्यारह मवेशियों की भी लाश पड़ा हुआ था। और घर मे रखा अन्य समान भी जल कर राख हो गई थी।

यह दर्दनाक दृश्य देखकर कई लोग आश्चर्यचकित रह गए।कई लोग मूर्क्षित भी हो गए। सूचना मिलते ही अंधरामन्ठ थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर शव को कब्जा कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। मृतक की पहचान घर के मालिक शिव नाथ साह पिता स्वर्गीय खट्टर साह के रूप में की गई हैं।

ग्रामीणों के द्वारा लौकही अंचलाधिकारी को सूचना दी गई । इसी सूचना पर अंचलाधिकारी कुमार विमल प्रकाश ने भी घटनास्थल पर पहुँची। और उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि सरकारी मुआवजा दी जाएगी। इधर प्रखंड के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और सभी दल के लोग भी पहुँचे। सभी ने प्रशासन से सरकारी उचित लाभ दिलाने की भी माँग की । मृतक शिव नाथ साह एक साधारण मजदूर था। उन को दो पुत्र हैं जो नवालिंग है। इस दर्द भरी घटना से इलाके में मातम छा गई हैं। घर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है!मृतक की पत्नी और बच्चे एवं अन्य लोगों का आँख से आँसू रुकने का नाम नही ले रही हैं।यह दर्दनाक दृश्य देखने के लिए सैकड़ो लोगों की घटनास्थल पर उभड़ पड़ी हैं।

क्रिब्स हॉस्पिटल द्वारा पोल स्टार स्कूल मे निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन

मधुबनी : नगर के बसुआरा मे स्थित क्रिब्स हॉस्पिटल द्वारा तीन दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन पोल स्टार स्कूल के सहयोग से स्कूल प्रागण में आयोजित किया गया, जिसमें क्रिब्स हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग के डॉ.आमिर हुसैन, डॉ.कृष्णा कुमार झा, बाल रोग विशेज्ञ डॉ.सुमन कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ भैरवी झा द्वारा एलकेजी से बारहवी तक के बच्चो का फ्री हेल्थ चेक अप किया गया।

बच्चो के साथ साथ उनके माता पिता एवं अभिभावक का भी फ्री में परामर्श के साथ साथ डॉयबटीज, ब्लडप्रेसर एवं ईसीजी की जाँच मुफ्त में की गई। मेडिकल कैंप मे बच्चो को फ्री मे हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा दवा भी दी गई। क्रिब्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर एम नियाजी ने बताया की कैंप से जो भी बच्चे और उनके माता पिता हॉस्पिटल आते हैं तो पहली बार उनसे कोई भी कंसल्टेशन फी नहीं लिया जाएगा एवं जो भी हॉस्पिटल में टेस्ट होगा उस पर 20% डिस्काउंट दिया जायेगा।

डायरेक्टर एम नियाजी ने बताया की हमारे समाज में स्वस्थ बच्चे ही स्वस्थ समाज की संरचना करते हैं। बच्चो के स्वास्थ्य के लिए क्रिब्स हॉस्पिटल हमेशा 24X7 अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं। उन्होने बताया की इस तरह का कैंप का आयोजन क्रिब्स हॉस्पिटल करता रहता हैं जिससे समाज में जो गरीब हैं उनको भी अच्छा स्वस्थ्य सेवा उपलब्ध हो। जिसके लिए वो अपने हॉस्पिटल में सुबह 10 बजे तक गरीबो के लिए मात्र 100/- में डॉक्टरों द्वारा देखा जाता हैं। इस मौके क्रिब्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर एम नियाजी ने पोल स्टार स्कूल के डायरेक्टर कैलाश भरद्वाज एवं प्रिंसिपल डॉ.भारती झा का धन्यवाद दिया की उनलोगो ने अपने स्कूल के बच्चो के लिए इस तरह के सफल कैंप के लिए आयोजन में सहयोग किया।

पोल स्टार स्कूल प्रशासन द्वारा क्रिब्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर,डॉक्टर एवं टीम के अन्य सदस्यो को इस तरह के सफल कैंप के लिए शुभकामना के साथ सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर क्रिब्स हॉस्पिटल के एडमिंस्ट्रेटर समरनाथ झा,प्रबंधक नौशाद,एचआर मैनेजर रौशन कुमार झा,फ्लोर मैनेजर बेबी मिश्रा एवं संजय सिंह,जीतेन्द्र राम,रमण,प्रियंका उपस्तिथ थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट