Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

21 जनवरी : आरा की मुख्य खबरें

पैसे और बच्चों को लेकर घर से भागी महिला बरामद

आरा : भोजपुर के नारायणपुर थानान्तर्गत कुर्मीचक गांव से दो साल पहले दो बच्चों और पैसे लेकर भागी महिला आरा से बरामद कर ली गयी। पुलिस ने उसे आरा रेलवे स्टेशन के समीप से दोनों बच्चों के साथ पकड़ा है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया तथा बच्चों को उनके पिता के हवाले कर दिया गया।

नारायणपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब दो साल पहले कुर्मीचक निवासी मधेश शर्मा की पत्नी प्रभावती देवी डेढ़ लाख रुपये और अपने दो बच्चों को लेकर भाग गयी थी। इस सम्बन्ध में मधेश शर्मा ने पत्नी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि महिला गुजरात के सूरत शहर में है। पुलिस को महिला के सूरत से गांव आने की सूचना मिली। तब नारायणपुर पुलिस ने आरा रेलवे स्टेशन पर पहुंच महिला और उसे दोनों बच्चों के साथ पकड़ लिया।

बीसीओ के तबादले पर उठे सवाल

आरा : भोजपुर जिला सहकारिता विभाग के जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) ने धान अधिप्राप्ति के समय नियम विरुद्ध कई प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी (बीसीओ) के तबादले कर दिया है| भोजपुर जिले के डीसीओ विजय कुमार सिंह ने पिरो को बीसीओ को आरा सदर तो आरा सदर के बीसीओ को पीरों वही संदेश के बीसीओ को कोईलवर तो कोईलवर के बीसीओ को चरपोखरी भेजा गया है जबकि चरपोखरी में पहले से स्थाई बीसीओ कार्यरत हैं फिर भी कोईलवर के बीसीओ को वहां अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

सरकारी प्रावधान के मुताबिक धान अधिप्राप्ति के समय किसी भी पदाधिकारी का न तो तबादला किया जा सकता है और नहीं पदस्थापन किया जा सकता है. वही इस तबादले को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. तीन बीसीईओ को विभाग ने ट्रेनिंग पर भेजा था, आरा सदर के बीसीइओ संजीव कुमार, सहार प्रखंड के बीसीइओ अश्विनी कुमार एवं पिरो प्रखंड के बीसीइओ संतोष कुमार इन्हें ट्रेनिंग से लौटने पर सर्कुलर के मुताबिक अपने पैरेंट पोस्टिंग पर भेजना था लेकिन केवल सहार बीसीओ अश्विनी कुमार को ही पैरेंट पोस्टिंग पर भेजा गया। दो बीसीईओ को सर्कुलर के मुताबिक पैरेंट पोस्टिंग पर नहीं भेजकर उलट फेर किया गया है।

भोजपुर जिला सहकारिता पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया जबकि जिले में धान अधिप्राप्ति का काम काफी तेज गति से चल रहा है. वही इस मामले में भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी यह मामला सामने आया है इसको देखा जा रहा है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट