सिवान : सुभाषकर पाण्डेय अधिवक्ता की अध्यक्षता में उनके आवास पर मालवीय जयंती आयोजित की गई। जिसमें आगामी 25 दिसम्बर को मालवीय जयंती के तैयारी को लेकर समीक्षा की गई। जयंती के लिए रंग-रोगन, सफाई, चहारदीवारी की मरम्मति एवम सजावट की मुकम्मल तैयारी पूरी कर ली गई है।
समिति ने निर्णय लिया है कि कोरोना को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल को अपनाते हुए जयंती के अवसर पर 9.30 बजे पूर्वाह्न से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे मंत्रोच्चार के साथ माल्यार्पण एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। ततपश्चात प्रसाद के रूप में मिष्ठान वितरित किया जाएगा।
समिति के सचिव सेवा निवृत्त डीएसपी वीरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मालवीय जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले काव्य गोष्ठी का आयोजन कोविड को लेकर इस बार स्थगित कर दिया गया है। बैठक में प्रो डॉ अशोक प्रियम्बद, डॉ विजय कुमार पांडेय अधिवक्ता, केदार सिंह समाज सेवी, इंजिनीयर अतुल मिश्रा, अनिल दुबे, प्रो प्रियरंजन, अनिल दुबे, मनोज पाण्डेय, सुनील तिवारी, मनोज सिंह सहित अन्य गणमान्य एवम विशिष्ट लोग उपस्थित थे।
विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट