23 दिसम्बर : नवादा की मुख्य खबरें

0

प्रमुख समेत सभी पदों पर निर्वाचन के लिए डीएम ने तय किया पर्यवेक्षकोंकी जिम्मेवारी

नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के निर्देश के आलोक में विभिन्न प्रखंडों के पंचायत आम निर्वाचन 2021 के निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ ग्रहण/प्रतिज्ञा कराने एवं प्रमुख/उप प्रमुख के निर्वाचन हेतु तिथि निर्धारित की गयी है एवं उप मुखिया/उप सरपंच तथा प्रमुख/उप प्रमुख के निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं उत्तरदायित्वपूर्ण चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन प्रेक्षक की नियुक्ति की जानी है। उक्त के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु एवं सम्पूर्ण व्यवस्था पारर्दशी बनाये रखने हेतु प्रेक्षक की नियुक्ति निम्नवत की गयी है।

प्रमुख/उप प्रमुख पद के निर्वाचन हेतु

swatva

नवादा अनुमंडल के सभी प्रखंडों के लिए डॉ0 कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्त्ता (लो0शि0नि0) तथा रजौली अनुमंडल के सभी प्रखंडों के लिए उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, नवादा को नियुक्त किया गया है।

उप मुखिया/उप सरपंच पद के निर्वाचन हेतु :- नवादा सदर के लिए प्रियंका सिंहा वरीय उपसमाहर्त्ता नवादा, नारदीगंज प्रखंड के लिए सुजीत कुमार वरीय उपसमाहर्त्ता नवादा, पकरीबरावां में प्रशांत अभिषेक अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा, वारिसलीगंज- राजीव रंजन वरीय उप समाहर्त्ता नवादा, हिसुआ-अशोक कुमार लाल कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल नवादा, कौआकोल- चन्देश्वर राम कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल नवादा, काशीचक-मनोज कुमार कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रजौली, रजौली- अभ्येन्द्र मोहन जिला परिवहन पदाधिकारी नवादा, सिरदला-सर्वे चौधरी कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल नवादा, नरहट- संतन कुमार सिंह, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रजौली, अकबरपुर-मो0 अरशद कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल नवादा, गोविन्दपुर-चन्द्रमोहन झा कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र संगठन नवादा, रोह-राजवर्द्धन वरीय उपसमाहर्त्ता नवादा, मेसकौर- विसम्भर कुमार चतुर्वेदी कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल नवादा को नियुक्त किया गया है।

उक्त प्रतिनियुक्ति प्रेक्षक को आदेश दिया गया है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर पहुंचकर सम्पूर्ण व्यवस्था का परिचालन करेंगे एवं प्रमुख/उप प्रमुख/उप मुखिया/उप सरपंच पद के निर्वाचन के बाद अपना प्रतिवेदन मुख्यालय में समर्पित करेंगे।

390 ज़रूरतमंदों के बीच किया जायेगा कम्बलों का वितरण

नवादा : निदेशक, सामाजिक सुरक्षा बिहार, पटना के निर्देशानुसार सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अर्पणा ओझा द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में वस्त्र वितरण कार्यक्रम अन्तर्गत प्राप्त आवंटन के विरूद्ध क्रय किये गए तीन सौ नब्बे कम्बल को नवादा जिले के भूमिहीन, निर्धन एवं भिक्षुकों के बीच मुफ्त वितरण हेतु कार्यालय/प्रखंडवार कम्बल का उपावंटन किया गया है।

जो निम्नवत है

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर 20, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली 20, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग नवादा 30, जिला प्रबंधक बुनियाद केन्द्र हिसुआ 31, प्रखंड कार्यालय अकबरपुर 31, प्रखंड कार्यालय नवादा सदर 28, प्रखंड कार्यालय पकरीबरावां 25, प्रखंड कार्यालय वारिसलीगंज 25, प्रखंड कार्यालय रजौली 25, प्रखंड कार्यालय सिरदला 23, प्रखंड कार्यालय कौआकोल 23, प्रखंड कार्यालय रोह 22, प्रखंड कार्यालय नारदीगंज 17, प्रखंड कार्यालय हिसुआ 15, प्रखंड कार्यालय नरहट 15, प्रखंड कार्यालय मेसकौर 15, प्रखंड कार्यालय गोविन्दपुर 14, प्रखंड कार्यालय काशीचक 11 को कम्बल का उपावंटन किया गया है।

रजौली एसडीओ ने लागू की निषेधाज्ञा

नवादा : जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी रजौली आदित्य कुमार पियुष द्वारा अनुमंडल कार्यालय, रजौली एवं रजौली अनुमंडल के सभी प्रखंडों में चुनाव/शपथ को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंड प्रक्रिया की धारा-144 के तहत् दिनांक 24.12.2021 से 30.12.2021 तक निषेधाज्ञा लागू की गयी है।

जिसके तहत् विभिन्न निर्देश दिये गए हैं। रजौली अनुमंडल के सभी प्रखंडों के शपथ ग्रहण स्थल एवं अनुमंडल कार्यालय के चुनाव स्थल परिसर के आस-पास 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के सभा/जुलूस/नारेबाजी की अनुमति नहीं होगी तथा ध्वनि विस्तारक यत्र का उपयोग निषिद्ध होगा।

साथ ही निर्धारित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, तीर-धनुष, लाठी, भाला, गड़ासा, ईंट-पत्थर एवं मानव शरीर के लिए घातक हथियार लेकर जाने पर पूर्णतः रोक रहेगा। स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में शपथ/मतदान के संचालन में किसी प्रकार का अवरोध एवं अशांति उत्पन्न करना वर्जित रहेगा। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के शपथ स्थल के निर्धारित अवधि में सघन गश्ती कर सुनिश्चित करेंगे कि यातायात एवं विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।

कोविड-19 की समस्या को देखते हुए सभी निर्वाचित सदस्य उनके समर्थकों एवं निर्वाचन कार्य में लगे सभी सदस्य द्वारा कोविड-19 के संबंध में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दिये गए दिशा निर्देश का अनुपालन करना अनिवार्य होगा जैसे- सामाजिक दूरी, प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना जरूरी, समय-समय पर हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग आदि अनिवार्य होगा।

अन्यथा दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अन्तर्गत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सभी विधि-व्यवस्था संधारण में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को इस आदेश का अनुपालन करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल पर लागू नहीं होगी।

भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड इमामबरा गली निवासी शुभम कुमार पिता शंकर बर्णवाल के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इस क्रम में कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि गोला रोड इमामबाड़ा गली में भारी मात्रा में विदेशी शराब का भंडारण किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें शराब बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत करीब एक लाख रुपये के आसपास बतायी गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं।

मारपीट का आरोपी शिक्षक समेत दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने बुधवार की देर शाम काजीकटाय गांव में छापामारी कर मारपीट के आरोपी शिक्षक समेत दो को गिरफ्तार किया। दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि काजीकटाय गांव में बुधवार की सुबह पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद को ले शिक्षक विनोद कुमार व उपेन्द्र कुमार आपस में भीड़ गये थे। इस क्रम में दोनों ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। त्वरित कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके पूर्व भी मारपीट के आरोप में शिक्षक को जेल भेजा जा चुका था। दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अपहृत युवती प्रेमी के साथ लाल जोङे में पहुंची नगर थाना

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गोन्दापुर मुहल्ले के रवि के साथ फरार व मुस्कान के नवीननगर मुहल्ले के पिता की नजरों में अपहृत प्रेमी युगल ने लाल जोङे में मांग में सिंदूर के साथ नगर थाना पहुंच सूबों को चौंका दिया। प्रेमी युगल जोड़ी ने घर से भागकर दिल्ली में शादी रचा ली है। दोनों शादी रचाकर नगर थाना पहुंच सूबों को चौंका दिया। परिजनों ने नगर थाना में अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी।

शिकायत के आलोक में पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की थी। इस क्रम में दोनों प्रेमी युगल थाने में पहुंच पुलिस का काम आसान कर दिया। थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि मुस्कान व रवि दोनों बालिग़ हैं। कानून शादी के फैसले लेने को वे स्वतंत्र हैं। बावजूद मुस्कान का बयान न्यायालय में कलमबंद कराया जाएगा। न्यायालय के आदेशानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार,भारी मात्रा में शराब बरामद

नवादा : नगर थाना पुलिस ने नगर के दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इस क्रम में एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। नगल क्षेत्र के हटिया पर दो बोरे में भरी विदेशी शराब के साथ पुलिस ने एक युवक को अपने गिरफ्त में लिया है।

शराब के साथ गिरफ्तार युवक की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के महादेव मोड़ निवासी अनीस कुमार के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दूसरी ओर मंगरबिगहा मुहल्ले में खेत में छिपाकर बिक्री के लिए रखे गये भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।

थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि बरामद शराब मामले में खेत मालिक की पहचान आरंभ कर दी गयी है। फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। दोनों बरामदगी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी। बता दें इसके पूर्व गोला रोड इमामबाड़ा गली में एक घर से बुधवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया था।

सड़क पर उतरे एनएसयूआइ के कार्यकर्ता

नवादा : जिले के एनएसयूआइ कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पैदल यात्रा निकालकर सरकार से नवादा में पी जी कॉलेज की मांग की। जिला अध्यक्ष सूरज कुमार यादव ने कहा कि यहां इस तरह की व्यवस्था है कि यहां के बच्चों को पढ़ने की एक भी अच्छी सुविधा नहीं है। यहां पीजी कॉलेज नहीं है। यहां से लोगों को गया या पटना जाना पड़ता है।

कई नेता व कई विधायक व कई मंत्रियों ने वादा किया लेकिन इन नेताओं ने वादा भी तोड़ दिया। इसके कारण नवादा की सड़कों पर पद यात्रा निकालकर सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही नवादा जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।

रैली पार्टी कार्यालय से निकलकर स्टेशन रोड, नगर थाना रोड, मेन रोड, विजय बाजार कचहरी रोड होते हुए प्रजातंत्र चौक तक निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व बिहार सरकार पर बेरोजगारी मुद्दा के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की।

स्वास्थ्य केंद्र में संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

नवादा : जिले के अकबरपुर पीएचसी में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से हेल्थ कार्यक्रम के तहत प्रखंड नियोजन एवं अनुश्रवण समिति के द्वारा समुदाय की भागीदारी से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वीडीओ मृत्युंजय कुमार ,चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बद्री प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय व संस्थान स्तर पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना तथा उनकी उपलब्धि और गुणवत्ता के आगमन की प्रक्रिया में समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। जिन लोगों को स्वास्थ्य अधिकारों के निरंतर पूर्ति हो सके। इस कार्यक्रम में प्रखंड नियोजन एवं अनुश्रवण समिति के द्वारा पॉपुलेशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में आईभीआरएस तकनीक के माध्यम से समुदाय व संस्थान स्तर पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं पर लाभार्थियों द्वारा किए गए आकलन एवं उनकी प्रक्रिया को साझा किया गया। कार्यक्रम में सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर बनाए गए प्रखंड स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति द्वारा अपने पंचायत में लाए गए बदलाव को प्रस्तुत किया गया। मौके पर पीएलभी शीला कुमारी समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग मौजूद थे।

रोजगार मेला का आयोजन 30 को

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय द्वारा दिनांक-30.12.2021 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमे सिस्को एक्वा, पटना की कम्पनी भाग ले रही है।

सेल्स ऑफिसर 20 पद के लिए योग्यता इन्टर/ग्रेजुएट के साथ तीन साल अनुभव, वेतन 10000 से 15000 हजार के साथ टी0ए0, इन्सेटिभ की सुविधा है। सुरभी एक्जक्यूटिभ 30 पद के योग्यता इन्टर, वेतन 9500 से 12000 के साथ टी0ए0, इन्सेटिभ की सुविधा है। टेलिकॉलर 10 पद के लिए योग्यता इन्टर, वेतन 8000 से 10000 के साथ एक साल की अनुभव होना चाहिए। एच0आर0 जेनरल 05 पद के लिए योग्यता ग्रेजुएट/एम0बी0ए0, वेतन 15000 से 25000 के साथ टी0ए0 इन्सेटिभ की सुविधा है। सेल्स मैनेजर 10 पद के योग्यता इन्टर/ग्रेजुएट वेतन 15000 से 16000 के साथ टी0ए0, इन्सेटिभ की सुविधा कार्य अनुभव 03 साल होना चाहिए। मल्टी टॉसकिंग एक्जक्यूटिभ 09 पद के लिए योग्यता इन्टर, वेतन 9000 से 12000 तक। ऑफिस अस्सिटेंट 09 पद के लिए योग्यता इन्टर, वेतन 9000 से 12000 तक।

मार्केटिंग मैनेजर 10 पद के योग्यता इन्टर/आई0टी0आई0, वेतन 11000 से 20000 के साथ टी0ए0, इन्सेटिभ की सुविधा, कार्य अनुभव 02 साल होना चाहिए। आर0ओ0 टेक्निशयन 05 पद के योग्यता ग्रेजुएट, वेतन 13000 से 20000 के साथ टी0ए0, इन्सेटिभ की सुविधा कार्य अनुभव 02 साल होना चाहिए।

इस जॉब कैम्प में लड़कियॉ एच0आर0 जेनरल/ऑफिस अस्सिटेंट, टेलिकॉलर पद के लिए आवेदन कर सकती है। कार्य स्थल पटना और नवादा है। इच्छुक आवेदक/आवेदिकाऐं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ ही शोसल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी।

जोआवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक/आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

परामर्श दात्री व सलाहकार समिति की बैठक में दिया निर्देश

नवादा : वैभव चौधरी प्रभारी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय परार्मशदात्री समिति-सह-जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक में सीडी रेायो (जमा साख अनुपात), शिक्षा ऋण, केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड), स्वयं सहायता समूह एवं जीविका, मुद्रा योजना, डेयरी, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि योजनाओं की सभी बैंक के प्रबंधकों से क्रमश: विस्तृत समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि योग्य और इच्छुक व्यक्तियों को योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें। जिले के सभी 140 बैंक शाखाओं में सीसीटीवी लगाना सुनिश्चित करें। एलडीएम अनुप कुमार साहा ने बताया कि जिले में 78 एटीम संचालित हो रहे हैं। सभी एटीएम केन्द्र पर गाडऱ् की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि माह सितम्बर 2021 में जिले का रैंकिंग दसवां था। जिलाधिकारी ने सभी बैंक प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत लाभ वांछित व्यक्तियों को देना सुनिश्चित करें। नवादा जिला में कृषि के अन्तर्गत लक्ष्य 155150 लाख रूपये का था जिसमें 79192 लाख रूपये ऋण वितरित किया गया जिसका प्रतिशत 51.04 प्रतिशत है। किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बंधन बैंक, एचडीएफसी बैंक, उत्कर्ष बैंक के द्वारा किसी भी व्यक्ति को लोन नहीं उपलब्ध कराया गया है जिसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए कई निर्देश दिया।

कोपरेटिव बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, और पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा बेहतर कार्य किया गया है, जिसकी कार्यकलाप की प्रसंसा की गयी। केसीसी के अन्तर्गत पापालन और मत्स्य के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कॉपरेटिव बैंक के द्वारा काफी संख्या में लोगों को लोन उपलब्ध कराया गया है।

शिक्षा ऋण की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मात्र 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसको स्वीकृत करते हुए 53 लाख रूपये की शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया गया है। जिला निबंधन एवं परार्मश केन्द्र के माध्यम से 04 लाख तक शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जमा साख अनुपात की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ बैंकों की उपलब्धि अच्छी है जबकि अधिकांश बैंक लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किये हैं।

जिला में सीडी रेायो 48.26 प्रतिशत है। उत्कर्ष बैंक 4795 प्रतिशत, कोपरेटिव बैंक 228 प्रतिशत, इंडियन ओवरसीज बैंक 137 प्रतिशत सीडी रेायो प्राप्त किया है। जबकि आईडीबीआई बैंक 17 प्रतिशत, बैंक ऑफ इंडिया 22 प्रतिशत, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया 20 प्रतिशत सीडी रेायो रहा है जो जिले के सामान्य से काफी कम है। जिलाधिकारी ने सामान्य से कम सीडी रेायो वाले 12 बैंकों को सीडी रेायो को ठीक करने के लिए कई आवयक निर्देश दिया। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि टोटल आवेदन 3098 आये थे जिसमें 3049 को स्वीकृत करते हुए 2268 लाख रूपये की स्वीकृति दी गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों में धोखाघड़ी को रोकने के लिए हर संभव कदम उठायें। इसके लिए सभी बैंकों के प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाघिकारी/रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा प्रचार-प्रसार किये जा रहे सॉफ्ट कॉपी को फ्लैक्सी/बैनर के माध्यम से अपने-अपने शाखाओं में प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के द्वारा वर्चुअल मिटिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को संयुक्त किया गया और बैंकों से संबंधित समस्याओं का अवलोकन किया गया और निष्पादन के लिए संबंधित बैंक प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिया गया।

उन्होंने प्रबंधकों को निर्देश दिया कि डाटा को अपलोड अद्यतन करते रहें। बैंकों से सहायता प्राप्त करने के लिए प्राप्त आवेदनों को 10 दिनों के अन्दर निष्पादित करें लेकिन लंबित नहीं रखें। आरबीआई के प्रतिनिधि के.के. सहाय ने वित्तीय साक्षरता को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कई निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि जिले का सीडी रेायो अच्छा है। लेकिन इसे और आगे बढ़ाकर 60 प्रतिशत तक बढ़ायें।

जिले के सभी बैंक प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बैंकों का लाभ जिले के सभी नागरिकों और बच्चों तक अवश्य पहुंचायें। डिजिटल लेन-देन को प्राथमिकता दें और इसका प्रचार-प्रसार अवश्य करायें। बैंकों से लेने वाले लोन के बारे में वांछित व्यक्तियों के बीच प्रचार-प्रसार करें। पंचायत सरकार भवन में भी बैंकों का कार्यक्रम प्रारम्भ करने की आवयकता है। इसके लिए जिला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग लिया जा सकता है।

बैठक में सत्येन्द्र प्रसाद जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कभी-कभी बैंकों से प्राप्त रकम को बाहर निकलने के साथ ही चोर-उचक्के झपट लेते हैं, जिसके समाधान के लिए कई आवयक निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि 50 हजार से अधिक की रकम को सुरक्षित उपभोक्ता तक गोपनीय ढ़ंग से उपलब्ध करायें। बैंकों में अवांछित व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगायें। आर सेठी के नोडल पदाधिकारी सुजीत कुमार के द्वारा बताया गया कि 571 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में 675 युवा/युवतियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। इसके लिए नये भवन के निर्माण के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गयी।

एलडीएम को निर्देश दिया गया कि युवाओं के हित में जिला नियोजन पदाधिकारी को भी इस बैठक में सम्मिलित करें। एफएलसी के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय साक्षरता को व्यापक प्रचार-प्रसार स्कूलों में कराया जा रहा है। डीपीएम जीविका ने कहा कि विभिन्न बैंकों में 600 आवेदन लंबित पड़े हुए हैं, जिसको 31 दिसम्बर तक निष्पादित अवश्य कर दिया जाय। यह राशि गरीबों के कल्याण के लिए व्यय किया जाता है। बैठक में अनुप कुमार साहा एलडीएम, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, पंचम दांगी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका, सभी बैंकों के चीफ मैनेजर के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

प्राधिकार के पहल पर बना आठ परिवार का राशनकार्ड

नवादा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बढते कदम से लोगों को काफी राहत मिल रही है। सरकार के लाभकारी योजनाओं से वंचित लोग प्राधिकार में अपनी समस्या को रख रहे हैं। प्राधिकार के पहल से आठ लोगों को सम्बंधित पदाधिकारी ने राशनकार्ड जारी किया।

जानकारी दते हुए प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार राम ने बताया कि अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला एव सत्र न्यायाधी सह प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पांडेय के पहल पर 13 नवम्बर को कौवाकोल प्रखंड कार्यालय में शिविर ओयोजित किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराना तथा लाभ से वंचित लोगों को लाभ दिलाने के लिये पहल करना था।

उक्त कैम्प में प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गॉव के आठ लोगों ने प्राधिकार के समक्ष आवेदन देकर रानकार्ड नही बनाये जाने की बात कही थी। प्राधिकार ने उन आवेदनों पर विचार करते हुए नोडेल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त से पत्राचार किया।

उक्त पत्राचार के आलोक में कौवाकोल बीडीओ ने दूधपनिया गॉव के गीता देवी, कौवाकोल के रूबी कुमारी, महुडर के दुखी मोची, सेखोदेवरा के भांति देवी, मननपुर के कालू देवी तथा कटनी गॉव के सिम्पी देवी वा अमिरक यादव का राशकार्ड बना कर उन्हे सुपुर्द किया तथा इसकी लिखित सूचना प्राधिकार को भेजा है। जबकि एक आवेदिका लक्ष्मी देवी के गॉव से बाहर चले जाने के कारण उनका राशनकार्ड बनाने की कारवाई विचाराधीन है। प्राधिकार के जनसहयोगी कार्य के शुरू किये जाने से लोगों में खुशी देखी जा रही है।

प्राधिकार सचिव ने किया जेल व पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण

नवादा : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधी सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अनिल कुमार राम ने गुरूवार को मंडल कारा स्थित लीगल सर्विसेज क्लीनीक का निरीक्षण कर जेल विजिटिंग लॉयर को प्रशिक्षित किया। इस क्रम में उन्होने कैदी वार्डों का निरीक्षण किया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने जेल में बंदियों को दिये जाने वाले रसाईघर का निरीक्षण किया तथा जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि वृद्ध कैदियों का विशेष ध्यान रखा जाए एवं उन्हें सम्पूर्ण आहार उपलब्ध करायें। जेल पारा लीगल वालंटियर को भी आवशयक निर्देश दिया। मौके पर जेल विजिटिंग लॉयर भी उपस्थित थे। इसके अलावे सचिव ने गुरूवार को ही पर्यवेक्षण गृह का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पर्यवेक्षण गृह के पंजियों का अवलोकन किया गया। साथ ही पर्यवेक्षण गृह अन्तर्गत बालकों को रहने वाले स्थान, रसोईकक्ष, भंडारकक्ष, आदि का मुआयना किया। बच्चों के लिए बनाये गये मनोरंजन गृह आदि का भी निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here