21 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किसानों के बीच ऋण का किया गया वितरण

नवादा : गुरुवार को सहकारिता विभाग के सचिव द्वारा ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऋण का वितरण किया गया। नवादा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के परिसर में विशेष कैंप लगाकर 26 किसानों और दो बुनकर सहयोग समिति के सदस्यों को केसीसी ऋण वितरण किया गया।

इस अवसर पर दी नवादा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रंजीत कुमार, प्रबंध निदेशक मो शाहनवाज आलम, निदेशक अरुण कुमार, निदेशक प्रेमजीत कुमार, प्रबंधक विकास अनिल कुमार, नोडल अधिकारी राकेश कुमार और नेहा कुमारी उपस्थित थे। शिविर में सहकारिता विभाग के सचिव द्वारा एक मुक्त ऋण वसूली हेतु जागरूक किया गया तथा इसका लाभ लेने हेतु किसानों से अपील की गई।

swatva

अनियंत्रित आटो घर में घुसा, चालक की मौत,सवार जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर-बरेव पथ पर गुरुवार की शाम एक आटो अनियंत्रित होकर धनपुरी गांव के एक घर में घुस गया। हादसे में आटो चालक की मौके पर मौत हो गई। उसपर सवार एक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल को इलाज के लिए गोविदपुर सीएचसी में दाखिल कराया गया है। बताया जाता है कि नवादा से गोविंदपुर की ओर आ रहा आटो धनपुरी गांव में सड़क किनारे एक घर में घुस गया।

हादसे में आटो मालिक सह चालक सीताराम राजवंशी की मौके पर मौत हो गई। मृतक अकबरपुर थाना क्षेत्र के सुपौल गांव के निवासी थे। आटो पर सवार घायल हीरा पासवान पश्चिमी चंपारण (बेतिया) जिले के डुमरी गांव निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका दायां पैर टूट गया है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी। सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविदपुर में इलाज के लिये लाया।

जख्मी हीरा पासवान जियो टावर के मिस्त्री हैं। वे टावर का सामान लेकर एक आटो को रिजर्व कर गोविंदपुर आ रहे थे। गोविंदपुर पहुंचने से दो तीन किलोमीटर पहले धनपुरी गांव में सड़क के किनारे शिवन यादव के घर में आटो घुस गया। आटो की गति काफी तेज था।

प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया। पुलिस की सूचना पर स्वजन अस्पताल पहुंचे। पिता की मौत से बेटे का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

घायल रास्ते से भैंस हटाने को कहा तो जमकर चलीं लाठियां, महिला समेत छह जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के पहवा चक गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चली। घटना में छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीन को चिताजनक हाल में सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है। रास्ते से भैंस हटाने के विवाद में घटना हुई।

बताया जाता है कि रास्ते में बंधी भैंस को हटाने के लिए कहा गया तो रामशरण यादव और राजेंद्र प्रसाद के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठियां चलने लगी। 10 मिनट के अंदर गांव की गलियां खून से लाल हो गई। आधा दर्जन लोग लहूलुहान हो गए। बीच-बचाव करने पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को उठाकर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर धीरेंद्र कुमार, डाक्टर श्याम नंदन प्रसाद ने सभी का प्राथमिक उपचार किया।

एक पक्ष के सुबोध यादव, रामशरण यादव और संटू यादव की स्थिति काफी चिताजनक थी, जिसे डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के राजेंद्र प्रसाद, सुनीता देवी और सागर प्रसाद का इलाज अनुमंडल अस्पताल में ही किया जा रहा था।

घायल संटू यादव ने बताया कि घर से निकलने के बाद सड़क पार करने के लिए उसी रास्ते से गुजरना पड़ता है जहां राजेंद्र प्रसाद द्वारा भैंस बांध दिया जाता है। भैंस आने-जाने वालों को मारने का प्रयास करती है। इसीलिए हमारे पिता रामशरण यादव ने भैंस हटाने के लिए कहा तो राजेंद्र प्रसाद का पूरा परिवार लाठी लेकर मारना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने हम और हमारे भाई पहुंचे तो हम लोगों के साथ थी मारपीट की है।बताते चलें कि राजेंद्र प्रसाद और रामशरण यादव दोनों आपस में चचेरे भाई हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही अपर थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था कमलेश कुमार, एएसआइ सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल की। उसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि घटनास्थल और अस्पताल में पुलिस बल को भेजा गया है। बेहतर इलाज के लिए तीन लोगों को रेफर किया गया है। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया में यह बात सामने आई है, कि रास्ते पर जानवर बंधे होने के विवाद में हिसक झड़प हुई।

स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में सलमान रागीब के मुकाबले कई ठोक रहे ताल

नवादा : स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव की तिथि अभी निर्धारित नहीं हुई है । वैसे राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची बनाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से निर्वाचन प्रमाण पत्र आधार कार्ड व फोटो की मांग की गयी है। वैसे जानकारों की मानें तो जनवरी के अंतिम सप्ताह में अधिसूचना व फरवरी में चुनाव होने की संभावना है। अभी तक पंच व सरपंच मतदाता होंगे या नहीं संसय से पर्दा नहीं उठा है।

जिले में बढी चुनावी सरगर्मियां

जिले में एमए लसी चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गयी है। चौक चौराहों पर प्रत्याशियों के नामों की चर्चा जोरो पर है। अबतक के तीन चुनावों 2003,2009 व 2015 के चुनावों में यहां से सलमान रागीब मुन्ना निर्वाचित होते रहे हैं। इस बार फिर एनडीए के प्रत्याशी होना तय माना जा रहा है । वैसे हर चुनाव में इनके प्रतिद्वंदी बदलते रहे हैं। इस बार इनके प्रतिद्वंदी कौन होंगे स्थिति स्पष्ट नहीं है। कई नामों की चर्चा का बाजार गर्म है। इनके मुकाबले मजबूत उम्मीदवार कौन होगा? वैसे इतना तय माना जा रहा है कि दल राजद होगा।

पिछले मुकाबले में रागिव महागठबंधन के प्रत्याशी थे तथा उन्हें एनडीए के भाजपा प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा से चुनौती मिली थी। इस बार जद यू व भाजपा एक साथ है और श्रवण कुशवाहा को राजद से आश है । वैसे राजद के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इनकी उम्मीदवारी पर विरोध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वैसे राजद के जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, जिला पार्षद अशोक यादव के साथ विनोद यादव के नामों की चर्चा जोरो पर है । इनमें से अशोक यादव व विनोद यादव आपस में चाचा-भतीजे हैं। पार्टी नेतृत्व को प्रत्याशी तय करना है। पूर्व विधायक सह पूर्व राज्यमंत्री राजवल्लभ प्रसाद की भूमिका अहम रोल अदा करेगी।

कांग्रेस के कुछ नेता भी रेस में

महागठबंधन में शामिल कांग्रेस के कुछ नेता भी रेस में हैं। इनमें शिक्षा के क्षेत्र में बङे नाम वाले माॅडर्न इंग्लिश स्कूल के संचालक डाॅ अनुज कुमार, इन्कम टैक्स अधिकारी श्रवण कुमार की पत्नी पूर्व एमएलसी प्रत्याशी निवेदीता सिंह, पूर्व मंत्री स्व आदित्य सिंह की पुत्रवधु पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष आभा सिंह का नाम सामने आ रहा है।

सलमान रागीब फिर होंगे प्रत्याशी

जिले में चुनावी चर्चा के साथ स्वास्थ्य कारणों से सलमान रागीब मुन्ना के चुनाव न लङने की अफवाहों का बाजार गर्म था। लेकिन उन्होंने खुद अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि मैं लगातार क्षेत्र में सक्रिय हूं तथा एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में आ ना लगभग तय है।

नगर निकायों के पार्षदों की स्थिति स्पष्ट नहीं 

इस बार के स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में नगर निकायों के पार्षद मतदाता होंगे या नहीं स्थिति स्पष्ट नहीं है। जिले के तीन नगर निकायों को भंग कर दिया गया है। नगर परिषद क्षेत्र का विस्तारीकरण हुआ है।

नवादा को नगर निगम व हिसुआ व वारिसलीगंज को नगर पंचायत से नगर परिषद का दर्जा प्रदान करने की अधिसूचना जारी की गयी है । वैसे पूर्व के तीनों निकायों में नवादा में 33 हिसुआ में 17 व वारिसलीगंज में 20 कुल 70 मतदाता हैं । जिला प्रशासन ने इस बावत मार्गदर्शन की मांग की है । अनुमति मिली तो मतदाताओं की संख्या बढकर 2945 हो सकती है । पंच- सरपंच अगर मतदाता हुये तो मतदाताओं की संख्या और अधिक हो जायेगी ।

किस वर्ग के कौन होंगे मतदाता

सांसद:- एक

विधायक:- 05

जिला पार्षद:-25

मुखिया:-182

पंचायत समिति सदस्य:-250

वार्ड सदस्य:- 2412

कुल मतदाता:- 2875

नोट:- नगर निकायों के 70 वार्ड सदस्यों को मतदान की अनुमति मिली तो कुल मतदाताओं की संख्या 2945 होगी।

घायल रास्ते से भैंस हटाने को कहा तो जमकर चलीं लाठियां, महिला समेत छह जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के पहवा चक गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चली। घटना में छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीन को चिताजनक हाल में सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है। रास्ते से भैंस हटाने के विवाद में घटना हुई।

बताया जाता है कि रास्ते में बंधी भैंस को हटाने के लिए कहा गया तो रामशरण यादव और राजेंद्र प्रसाद के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठियां चलने लगी। 10 मिनट के अंदर गांव की गलियां खून से लाल हो गई। आधा दर्जन लोग लहूलुहान हो गए। बीच-बचाव करने पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को उठाकर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर धीरेंद्र कुमार, डाक्टर श्याम नंदन प्रसाद ने सभी का प्राथमिक उपचार किया।

एक पक्ष के सुबोध यादव, रामशरण यादव और संटू यादव की स्थिति काफी चिताजनक थी, जिसे डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के राजेंद्र प्रसाद, सुनीता देवी और सागर प्रसाद का इलाज अनुमंडल अस्पताल में ही किया जा रहा था।

घायल संटू यादव ने बताया कि घर से निकलने के बाद सड़क पार करने के लिए उसी रास्ते से गुजरना पड़ता है जहां राजेंद्र प्रसाद द्वारा भैंस बांध दिया जाता है। भैंस आने-जाने वालों को मारने का प्रयास करती है। इसीलिए हमारे पिता रामशरण यादव ने भैंस हटाने के लिए कहा तो राजेंद्र प्रसाद का पूरा परिवार लाठी लेकर मारना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने हम और हमारे भाई पहुंचे तो हम लोगों के साथ थी मारपीट की है।

बताते चलें कि राजेंद्र प्रसाद और रामशरण यादव दोनों आपस में चचेरे भाई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही अपर थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था कमलेश कुमार, एएसआइ सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल की। उसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली।

थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि घटनास्थल और अस्पताल में पुलिस बल को भेजा गया है। बेहतर इलाज के लिए तीन लोगों को रेफर किया गया है। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया में यह बात सामने आई है, कि रास्ते पर जानवर बंधे होने के विवाद में हिसक झड़प हुई।

अनियंत्रित आटो घर में घुसा, चालक की मौत,सवार जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर-बरेव पथ पर गुरुवार की शाम एक आटो अनियंत्रित होकर धनपुरी गांव के एक घर में घुस गया। हादसे में आटो चालक की मौके पर मौत हो गई। उसपर सवार एक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल को इलाज के लिए गोविदपुर सीएचसी में दाखिल कराया गया है।

बताया जाता है कि नवादा से गोविंदपुर की ओर आ रहा आटो धनपुरी गांव में सड़क किनारे एक घर में घुस गया। हादसे में आटो मालिक सह चालक सीताराम राजवंशी की मौके पर मौत हो गई। मृतक अकबरपुर थाना क्षेत्र के सुपौल गांव के निवासी थे। आटो पर सवार घायल हीरा पासवान पश्चिमी चंपारण (बेतिया) जिले के डुमरी गांव निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका दायां पैर टूट गया है।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी। सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविदपुर में इलाज के लिये लाया। जख्मी हीरा पासवान जियो टावर के मिस्त्री हैं। वे टावर का सामान लेकर एक आटो को रिजर्व कर गोविंदपुर आ रहे थे। गोविंदपुर पहुंचने से दो तीन किलोमीटर पहले धनपुरी गांव में सड़क के किनारे शिवन यादव के घर में आटो घुस गया। आटो की गति काफी तेज था।

प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया। पुलिस की सूचना पर स्वजन अस्पताल पहुंचे। पिता की मौत से बेटे का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अबैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर देशी व महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में दो को गिरफ्तार किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर परीक्ष्यमान अनि संतोष कुमार ने राजमार्ग संख्या 31 पर छह माइल के पास शराब की बिक्री कर रहे लोहानीपुर के बिरजू रविदास के पुत्र अखिलेश कुमार को 300 एमएल का झारखंड निर्मित 04 पाउच व एक लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

उसकी निशानदेही पर शराब धंधेबाज मानेबिगहा गांव के देवनन्दन प्रसाद के पुत्र अंकीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर परतोकरहरी बधार में छापामारी कर शराब निर्माण के लिये तैयार किये जा रहे 400 लीटर मिट्ठा को नष्ट कर दिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here