Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

22 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

बिहार में जिला का मनरेगा में चौथा स्थान-प्रभारी जिला पदाधिकारी

नवादा : वैभव चौधरी प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में मनरेगा के क्रियान्वयन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जल जीवन हरियाली, तालाब का जीर्णोद्धार, ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, मानव श्रम दिवस, बृक्षारोपण आदि की विस्तृत समीक्षा हुई।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले के जो व्यक्ति रोजगार चाहते हैं या मांगते हैं, उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत् सभी कार्यक्रम पदाधिकारी कार्य देना सुनिश्चित करें। मनरेगा के तहत संचालित सभी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ वांछित व्यक्तियों तक पहुंचाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने गोविन्दपुर के कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ककोलत के पास स्थित अतिथि गृह में लगाये गए पेड़ पौधों का ठीक ढ़ंग से देख-भाल करें। पौधे के सुरक्षा के लिए लगाये गए गैवियन का डेंटिंग-पेंटिंग करायें। तालाब का जीर्णाद्धार एवं परिसर को साफ-सफाई कराने के लिए कई निर्देश दिया।

उन्होंने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी से सभी योजनाओं के बारे में फिडबैक प्राप्त किया । उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी योजनाओं को सरकार के निर्धारित गुणवत्ता के साथ धरातलीय कार्य करना सुनिश्चित करें। जल जीवन हरियाली योजना के तहत कुल 1456 योजना पूर्ण की गयी है और 743 योजना पर कार्य चल रहा है। उन्होंने दो सप्ताह के अन्दर सभी अपूर्ण योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया । उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि 10 लाख तक राशि से तालाव का निर्माण कार्यक्रम पदाधिकारी निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करें। सभी पंचायतों में नए तालाब के निर्माण के लिए स्थल चयन करने का निर्देश कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया । इसमें सिरदला, अकबरपुर, गोविन्दपुर, रजौली आदि कार्यक्रम पदाधिकारी को विशेष निर्दे दिया गया। शेष प्रखंडों में भी नये तालाब या पूर्व से कार्य किये जा रहे तालाबों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

मनरेगाऔरआईसीडीएस के माध्यम से जिले में 78 नये ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें से अबतक 04 पूर्ण और भौतिक रूप से 10 पूर्ण हुआ है। 23 केन्द्रों पर कार्य जारी है। इस मद में आईसीडीएस के द्वारा 48 लाख रूपये का आवंटन दिया गया है।

उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि जिन स्थलों पर जमीन नहीं मिल रहा है या विवाद है वहां के संबंधित अंचलाधिकारी सीडीपीओ और कार्यक्रम पदाधिकारी संयुक्त रूप से बैठक कर सही निर्णय लेना सुनिश्चित करें। नवादा सदर प्रखंड में 07 ऑगनबाड़ी केन्द्र में 03 पूर्ण हुआ है।

भारत निर्माण राजीव गॉधी सेवा केन्द्र के तहत 187 पंचायतों में से 78 में कार्य हो रहा है। जिसमें से 30 पूर्ण हो चुका है और 39 पूर्ण होने की स्थिति में है। उन्होंने मानव दिवस बढ़ाने के लिए सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को कई आवयक निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि कार्यो उपरान्त शत प्रतिशत मजदूरों का निर्धारित मजदूरी उनके बैंक/पोस्ट ऑफिस खाता में भेजना सुनिश्चित करें।

उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि विभागीय पैरामीटर्स में जिला को उपर लाने के लिए हर संभव कदम उठायें। सभी प्रखंडों में लक्ष्य के अनुरूप मानव श्रम दिवस सृजन करने के लिए कई निर्देश दिया। आधार सिडिंग और जॉब कार्ड का सत्यापन 60 प्रतिशत से अधिक किया जा चुका है। इस मामले में सर्वाधिक गोविन्दपुर का 81 प्रतिशत और पकरीबरावां का 72 प्रतिशत है। सबसे कम रजौली प्रखंड का 45 प्रतिशत हुआ है। जीओ टैगिंग से संबंधित प्रतिवेदन में बताया गया है कि 86 प्रतिशत योजनाओं का जीओ टैग कर दिया गया है।

उप विकास आयुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप सभी पंचायतों में वृक्षारोपण के संबंध में विस्तृत समीक्षा किया और निर्देश दिया कि मनरेगा योजना के तहत काम कराये जा रहे सभी स्थलों पर बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। बृक्षारोपण के तहत जिला में 86 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया है। इस संदर्भ में सबसे अधिक मेसकौर प्रखंड में 100 प्रतिशत वृक्षारोपण हुआ है। जबकि सबसे कम काशीचक प्रखंड में 83 प्रतिशत हुआ है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि लगाए गये पौधे को जीवित रखने के लिए हर संभव कदम उठाएं। जल जीवन हरियाली योजना के तहत वृक्षारोपण सबसे महत्वपूर्ण कदम है, जिसका सीधा प्रभाव सभी जीवों के जीवन स्तर पर पड़ता है। यह सरकार की सबसे महत्वपूर्ण और महत्वकांक्षी योजना है। बैठक में सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, कार्यपालक अभियंता मनरेगा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार, सहायक अभियंता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, कमलेश कुमार सिंह, एमआईएस मो0 रजा मोहसीम आदि उपस्थित थे।

सदर आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में एसडीओ ने दिया निर्देश

नवादा : जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय के सभागार में हुई। बैठक में खाद्यान्न वितरण, किरासन तेल, निरीक्षण, राशन कार्ड, रद्द जनवितरण प्रणाली की दुकान, लोक शिकायत निवारण से संबंधित मामले, खाद्यान उठाव आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गयी।

जिला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आच्छादित ग्रामीण परिवारों की कुल संख्या 266308 है। नवम्बर 2021 में नवादा जिले के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आच्छादित ग्रामीण परिवारों की संख्या के लिए कुल उप आवंटित किरासन तेल की मात्रा 266308 है। जिला में ठेला भेंडरों की संख्या 108 है। कुल उप आवंटित तेल की मात्रा 287908 लीटर है।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में नये राशन कार्ड का निर्माण 108207 हुआ है, जिसमें से 105672 कार्ड का वितरण किया गया है। वितरण का प्रतिशत 97.600 प्रतिशत है, जबकि शहरी क्षेत्रों में नये राशन कार्ड 8741 का निर्माण किया गया है जिसमें से 8532 का वितरण किया गया है, वितरण का प्रतिशत 97.61 प्रतिशत है।

जिला में सरकार के माप दंड का अनुपालन नहीं करने वाले 49 वितरण जन वितरण प्रणाली दुकानों का लाइसेंस रद्द किया गया है। उन्होंने सभी एमओ को निर्देश दिया कि महादलित टोले में जाकर राशन कार्ड के अनुसार अनाज देने की प्रक्रिया की सघन जॉच करें। उन्होंने सभी एमओ को निर्देश दिया कि अपने कार्यालय में बैठकर समस्याओं का निवारण करना सुनिश्चित करें।

जिले में 1590 महादलित टोले चिन्हित किये गए हैं, जिसकी जॉच एमओ को करने का निर्देश दिया गया। महादलित टोले में ससमय सरकार के निर्धारित दर और मात्रा के अनुसार राशन देना सुनिश्चित करें। सभी डिलरों का स्टॉक का सत्यापन कर प्रतिवेदन दें।

अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी एमओ को निर्देश दिया कि आज टीकाकरण का विशेष अभियान है। सभी एमओ अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल क्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिए हर संभव कदम उठाना सुनिश्चित करें। बैठक में अजय कुमार प्रभाकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, सभी एमओ आदि उपस्थित थे।

फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने गुजरात के पलसाना से किया बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड से फरार प्रेमी युगल को पांच माह बाद पुलिस ने गुजरात के पलसाना से बरामद किया है। आरोप है कि प्रेमी नाबालिग प्रेमिका को जुलाई में बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। मामले में पीड़ित परिजनों ने गोविंदपुर थाने में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसमें नाबालिग की एक सहेली का भी नाम शामिल है। वह उसके साथ ट्यूशन पढ़ने जाया करती थी।

पीड़ित परिजनों का कहना है कि जब उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ने गयी थी, उसी दौरान आरोपी उसे अपने सहयोगियों की मदद से भगाकर ले गया था। थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम प्रेमी युगल की गिरफ्तारी के लिए मोबाइल लोकेशन के आधार पर कई बार छापेमारी की, लेकिन बार-बार स्थान बदल लेने से वे बचते रहे। इस मामले में पांचों नामजद अभियुक्तों से कई बार पूछताछ की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

मोबाइल लोकेशन मिलने पर पुलिस की टीम के साथ लड़की की मां भी सूरत गयी जहां दोनों की पलसाना से बरामदगी की गयी। सूरत गयी पुलिस टीम में शामिल एएसआई सिकंदर सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल को गुजरात के पलसाना थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है। दोनों वहां किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। दोनों को मंगलवार को नवादा लाया गया।

हालांकि प्रेमी जोड़ा हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह कर चुका है। लड़की के परिजनों का कहना है कि वह नाबालिग है। ऐसे में अब पुलिस लड़की के उम्र की जांच करेगी और उसका मेडिकल कराने के बाद अग्रेतर कार्रवाई करेगी। थानाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि फरार चल रहे प्रेमी युगल की बरामदगी कर ली गई है। युवक को न्यायालय के समक्ष पेश कर आदेशानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। लड़की की मेडिकल जांच कराई जाएगी।

213 को मिला उपहार

नवादा : ओमिक्रॉन नया वैरिएंट से बचाव के लिए जिला प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है। इसके तहत टीकाकरण और सैम्पलों की जॉच को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और सरकार के द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का अनुपालन करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके तहत् दूसरे डोज का टीका को शत प्रतिशत कराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित और जागरूक करने के लिए लॉटरी के माध्यम से विजेताओं को ढ़ेर सारा उपहार दिया जा रहा है।

अबतक जिले में 213 से अधिक व्यक्तियों को आकर्षक उपहार प्रदान किये गए हैं। प्रथम सप्ताह में लॉटरी के माध्यम से 100 व्यक्तियों को कॉन्सोलेन पुरस्कार तथा 11 व्यक्तियों को मेगा पुरस्कार प्रदान किया गया है।

मेगा पुरस्कार में 3000 से अधिक की राशि का बहुमूल्य समान दिया जाता है। दूसरे सप्ताह में 89 व्यक्तियों को कॉन्सोलेन पुरस्कार एवं 13 व्यक्तियों को बम्पर पुरस्कार दिया गया है। नरेन्द्र कुमार सिंह डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स यूनिट, केयर इंडिया नवादा ने बताया कि सिरदला प्रखंड के 85 वर्षीया बृद्धा महिला को और काशीचक प्रखंड के दोनों पैरों से दिव्यांग व्यक्ति को मेगा बम्पर पुरस्कार दिया गया है।

जिलाधिकारी नवादा का स्पष्ट निर्देश है कि निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ प्रति सप्ताह पुरस्कार वितरण कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए प्रत्येक सप्ताह के अन्त में जिलाधिकारी के स्तर से पुरस्कार ड्रॉ किया जाता है।

सिविल सर्जन निर्मला कुमारी ने बताया कि प्रथम डोज के उपरान्त 84 दिनों से एक सप्ताह के अन्दर दूसरे डोज लेने वाले व्यक्तियों को मेगा पुरस्कार ड्रॉ में शामिल किया जाता है। भली भॉति जॉचोपरान्त संबंधित व्यक्तियों को पुरस्कार माननीय विधायक/एमओआईसी आदि के माध्यम से दिया जाता है। तीसरे सप्ताह का मेगा पुरस्कार की घोषणा एक दो दिनों में की जायेगी।

बैंक मैनेजर के अपहरण का पुलिस ने किया खुलासा,देवघर के होटल से बरामद

नवादा : नगर के केनरा बैंक के एरिया मैनेजर सुधांशु कुमार के अपहरण का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामारी कर झारखंड राज्य के देवघर के एक होटल से बरामद किया है।

पुलिस टेक्नोलॉजी के आधार पर पुलिस ने देर रात टीम गठन कर देवघर की होटल में छापामारी कर होटल के कमरे से बरामद कर लिया। पुलिस ने कथित अपहृत को देवघर से बुधवार को बरामद कर एरिया मैनेजर का बयान अदालत में दर्ज कराया।

मामला दर्ज होने के बाद मामले की जांच की जिम्मेदारी एसआई कपेंद्र सिंह के हाथों में दी गई। जिसके बाद उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले का जल्द पर्दाफाश कर दिया। गौरतलब है कि सुधांशु 16 दिसंबर को फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रबंधक को बरामद किया। बता दें कि परिवार में आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी को छोड़कर घूमने के लिए झारखंड चला गया था।।पिता ने कथित तौर पर सीधा अपहरण का मामला दर्ज करा दिया था।

साहित्यकार सह पत्रकार राजेश मंझवेकर अंतरराष्ट्रीय सम्मान से हुए सम्मानित

नवादा : जिले के हिन्दी-मगही के जाने-माने साहित्यकार सह पत्रकार राजेश मंझवेकर को  अंतरराष्ट्रीय मगध शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया है। पटना क्षेत्र के प्रखर समाजसेवी स्वर्गीय राम रतन प्रसाद सिंह और धर्म परायण महिला सिया मणि देवी की पुण्य स्मृति में आयोजित समारोह में देश-विदेश के अन्य मगही सेवियों को भी सम्मानित किया गया।

नव सृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान, कदम कुआं द्वारा ज्ञान भवन में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे अमेरिका निवासी वयोवृद्ध साहित्यकार-संपादक प्रो.रामनंदन प्रसाद सिन्हा समेत विश्वविद्यालय आयोग के सदस्य उपेंद्र नाथ वर्मा, मगही विश्वविद्यालय के मगही विभाग के पूर्व एचओडी डॉ.भरत सिंह, दूरदर्शन की डॉ.रत्ना पुरकायस्था, गौ मानव सेवा संस्थान के महंत विवेक द्विवेदी और नेपाल से आए वीर बहादुर महतो तथा संत सत्यनारायण आलोक की उपस्थिति में समारोह संयोजक सह संस्थान सचिव पूजा ऋतुराज ने राजेश मंझवेकर को अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। राजेश मंझवेकर को मगही साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय अवदान के लिए यह सम्मान दिया गया।

उल्लेखनीय है कि राजेश मंझवेकर का काव्य संग्रह ‘ज़िंदा रहे इंसान’ बिहार सरकार के राजभाषा विभाग के अंशानुदान से प्रकाशित हुआ है जबकि अभी हाल में राजेश मंझवेकर ने डोगरी भाषा के बाल उपन्यास ‘छुट्टियां’ का मगही में अनुवाद किया है। यह पुस्तक सर्व भाषा ट्रस्ट द्वारा प्रकाशनाधीन है।

सम्मान समारोह में संस्थान सचिव पूजा ऋतुराज ने कहा कि अपने दिवंगत माता-पिता के देखे गए सपनों को साकार करने के प्रयोजनार्थ ही साहित्यसेवियों, समाजसेवियों और जमीन से जुड़ी मगही भाषा के उन्नयन में प्रयासरत सभी मगही सेवियों का सम्मान किया गया। विशिष्ट अतिथि हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ.अनिल सुलभ ने दिवंगत पुण्य आत्माओं का स्मरण करते हुए पूजा ऋतुराज की इस पहल की भूरि-भूरि सराहना की।

प्रेम विवाह को ले पिता दे रहा जान मारने की धमकी, युवती ने वीडियो शेयर कर लगायी सुरक्षा की गुहार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौवाकोल थाना क्षेत्र से एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की ने अपने पिता पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है। लड़की वीडियो में बता रही है वह प्रेम विवाह किया है, जो उसके पिता को पंसद नहीं है। अब पिता जाने से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस हमें सुरक्षा प्रदान करे।

बताते चलें कि कदहर गांव के अविनाश चंद्र की पुत्री जानवी राज ने प्रेम प्रसंग में बलराजी गांव के निवासी महेंद्र प्रसाद के पुत्र रोहित राज से 17 दिसंबर को कोट से कागज बनाकर मंदिर में प्रेम विवाह किया है। प्रेम विवाह के बाद 19 तारीख को लड़की को लड़की के पिता के द्वारा जान मारने की धमकी दी जा रही है। जिसके बाद लड़की के द्वारा 20 तारीख को अपनी पूरी प्रेम कहानी सुनाते हुए 29 सेकंड का वीडियो बनाया है और उसे शेयर किया है। वीडियो में लड़की कह रही है, मैं रोहित के साथ ही रहना चाहती हूं, लेकिन मेरे पिता के द्वारा हमें जान मारने की धमकी दी जा रही है।

बता दें कि 29 सेकंड के वीडियो में लड़की ने कहा है कि मेरा नाम जानवी राजा है। नवादा कोर्ट से कागज बनाकर नवादा के शोभनाथ मंदिर में प्रेम विवाह की हूं। मेरे पास कोर्ट का भी कागज है। मेरे और मेरे पति को हमारे पिता के द्वारा जान मारने की धमकी दी जा रही है, जिसमें लड़की के द्वारा कोर्ट का कागजात व मंदिर का रसीद भी दिखाया जा रहा है। बता दें कि वीडियो जारी कर लड़की ने अपील की है कि हमें और हमारे पति की रक्षा की जाय।

महिला शराब बिक्रेता गिरफ्तार

नवादा : जिले के गोविन्दपुर पुलिस ने बघोर गांव में छापामारी कर महिला शराब बिक्रेता को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बघौर गांव में पूर्व में की गयी छापामारी के क्रम में दो घरों से शराब बरामद किया गया था। इस क्रम में महिला धंधेबाज फरार होने में सफल रही थी। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। दोनों के घर पर होने की गुप्त सूचना मिलते ही छापामारी कर मीना देवी व गोयठवा देवी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

05 लीटर शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार

नवादा : जिले के गोविन्दपुर पुलिस ने कठवन गांव के योगेन्द्र मांझी के घर छापामारी कर 05 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में शराब बनाने के उपकरण को जप्त कर मौके पर गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि कठवन गांव में अबैध शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में योगेन्द्र मांझी के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में 05 लीटर महुआ शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण बरामद होते ही मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

उत्पाद अधिनियम का फरार गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने बेलाटांङ गांव में छापामारी कर उत्पाद अधिनियम का फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बेलाटांङ गांव में पूर्व में की गयी कृष्णा महतो के घर छापामारी में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया था। इस क्रम में वह फरार होने में सफल रहा था। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। घर पर होने की गुप्त सूचना मिलते ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बेहद खूबसूरत है राखी सावंत की सौतन, जिला मुख्यालय की रहने वाली है सौतन

नवादा : टीवी शो बिग बास में मशहूर अभिनेत्री राखी सावंत मुकदमों में घिर गयी हैं। उनकी असली पति के रूप में प्रस्तुत रितेश राज की पत्नी के रूप में सामने आई महिला के भाई ने बेतिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बताया गया कि इसी सप्ताह बिग बॉस के घर से बेघर हुए रितेश राज की असली पत्नी स्निग्धा प्रिया नवादा शहर के मोहल्ले की रहने वाली है। उनके भाई ने बताया कि वर्ष 2014 में बहन की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ रितेश के साथ हुई थी। उस वक्त बतौर दहेज 25 लाख रुपये और सात लाख के जेवरात दिए थे। शादी के कुछ दिनों बाद से ही बहन को प्रताड़ित किया जाने लगा। उसके साथ मारपीट की जाने लगी। जिसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। तब रितेश ने उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत ले ली थी।

न्यायालय के पारित आदेश में मेडिएशन सेंटर में जाने की बात कही गई। परिवार के सदस्य चाहते थे कि बहन का घर बस जाए। इसके लिए प्रयास जारी रहा। लेकिन इधर टीवी शो बिग बास में रितेश को अभिनेत्री राखी सावंत के पति के रूप में पेश किया गया। जिससे पूरा परिवार हतप्रभ और परेशान है। इस बाबत बहन के ससुरालवालों से संपर्क किया गया। तब उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। मामले में बेतिया में थाना में आवेदन दिया गया है।

टीवी पर आने के बाद खुला राज

पहली बार टीवी पर ऐलान के बाद परिवार में कोहराम मच गया था। परिवार के लोगों ने कहा कि जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली मेरे घर में कहर टूट पड़ी थी। हमारी बहन के साथ मेरे जीजा ने बड़ी धोखाधड़ी की है। हम लोगों के द्वारा हर मांग उनकी पूरी की जाती थी लेकिन अचानक जब हम लोग बिग बॉस से जानकारी मिली तो फिर हम लोगों ने इस मामले को लेकर बेतिया में मामला दर्ज कराया है। पूर्व में भी हमारे जीजा कई धोखाधड़ी कर चुके हैं। इस मामले में पुलिस अगर ससुराल वाले परिवार की कुंडली निकाली गई तो बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का मामला सामने आएगा।

सरकारी स्तर पर नहीं हुई अलाव की व्यवस्था

नवादा : नगर समेत जिले के जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों व विभिन्न गांवों में कई दिनों से तापमान में काफी गिरावट आ गई है। तापमान की कमी के कारण ठंड बढा हुआ है। लोगों का हाथ पांव ठिठुर रहा है। हालात यह है कि आमलोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। इन दिनों लगातार पछुआ हवा चल रही है जिससे दिल हिलाने बाली कनकनी से लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा है।भगवान सूर्यदेव भी लूका छिपी का खेल, खेल रहें हैं। सुबह में कोहरे के घने आगोश में लोगों का समय बीत रहा है। बुधवार को भी यही हाल रहा। हर लोग ठंड से परेशान दीखे।

ठंड से समाज का हर तबके के लोग परेशान हो रहें हैं। मानव तो क्या जीव जंतु को भी ठंड से परेशानी हो रही है। लेकिन शासन प्रशासन के ओर से कही भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे सरकारी व्यवस्था पर लोगों को असंतोष व्याप्त है। गरीब तबके के लोग सड़क के किनारें प्लास्टिक व कागज को जलाकर ठंड को दूर करने में लगें दीखें। फुटपाथी लोगों के अलावा रिक्शा ठेला चलाने वाले लोगों की भी स्थिति यही बनी हुई है। ठंड से थोड़ी सी राहत मिलती है,तो लोग अपने दिनचर्या में लगते हैं। खासकर छोटे व नवजात शिशुओं पर ठंड का प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

अलाव के नाम पर सरकारी व्यवस्था नदारद है। इस सबंध में स्थानीय लोगों मेंं रामाशीष शर्मा,रविभूषण कुमार,सोनू कुमार,सुधीर साव,मनोज शर्मा समेत अन्य लोगों ने प्रजातंत्र चौक के अलावा अनुसूचित टोला समेत अन्य स्थलों पर अलाव जलाने की मांग की है ताकि लोगों को ठंड से कुछ हद तक निजात मिल सकें। नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि फिलहाल जिले को आपदा राहत कोष से छह लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है । जल्द ही अलाव की व्यवस्था करा दी जायेगी।

शराब धंधेबाज को भेजा गया जेल

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के मधुवन गांव में मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी किया। इस दौरान कांड संख्या 111/17 के फरार वारंटी मधुवन निवासी खेलावन चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया आरोपी महुआ शराब बिक्री करने का आरोपित था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।

कैम्प लगाकर बिजली बिल का किया गया सुधार

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड अंतर्गत बरेब पावर उपकेन्द्र में बुधवार को सहायक विद्युत अभियंता राजस्व राहुल कुमार, कनीय अभियंता सुजीत कुमार तथा कार्यपालक रवी वर्मा की उपस्थिति में बिजली बिल सुधार हेतु कैम्प का आयोजन किया गया।कैंप में बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल में हुई गड़बड़ी को ले 65 आवेदन मिले। जिसमें आन द स्पाट 18 का सुधार किया गया।

कनीय विधुत अभियंता सुजीत कुमार ने बताया की उपभोक्ताओं को बिजली बिल में गड़बड़ी को देखते हुए उसके सुधार के लिए कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसमें क्षेत्र से 65 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 18 आवेदन का सुधार किया गया और शेष बचे हुए आवेदन को जांचोपरांत आने के बाद सुधार किया जायेगा। कैंप में कुल 34 हजार रूपया बिजली विल की वसुली की गयी।

वही बिजली बिल सुधार करवाने आए दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया की मीटर रिडर द्वारा हर माह हमलोग का मीटर रीडिंग नहीं किया जाता है और दो चार महीने पर एक साथ मीटर यूनिट से अधिक बिल का रसीद काट कर दे दिया जाता है, जब इसे सुधार करवाने आते हैं तो सुधार नहीं किया जाता है। कभी रजौली तो कभी नवादा ऑफिस भेज दिया जाता है।

एक साथ अधिक राशि का बिल आने से हमलोग बिजली बिल जमा नहीं कर पाते है और बिल बढ़ता चला जाता है, कोई महिना घर का बिजली बिल दो हजार तो कभी चार हजार का महिने बिल दिया जाता है जो बहुत अधिक है। अधिक बिजली बिल आने से हम लोग काफी परेशान हैं। साथ ही कहा की महिने महिने मीटर रीडिंग होने से हमलोगो को बिल जमा करने में सुविधा होती। लेकिन महिने महिने रीडिंग कर बिल नहीं दिया जाता है जिससे एक बार कई महिने का बिजली बिल जमा करने में आर्थिक परेशानी होती है।