Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

19 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

व्यवहार न्यायालय में 12 मार्च को लगेगा लोक अदालत

नवादा : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधी-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा अनिल कुमार राम ने बताया कि दिनांक 12 मार्च 2022 को 10ः00 बजे पूर्वा0 में व्यवहार न्यायालय, नवादा परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।

जिसमें वैवाहिक एवं दाम्पत्य वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर कराया जायेगा। सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जायेगा।

65 लोगों से वसूला गया 3250 रुपया जुर्माना

नवादा : जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को ले प्रशासन घूम घूमकर लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रही है। वावजूद लोग सुनने को तैयार नहीं है। बुधवार को अकबरपुर बाजार और फतेहपुर चौक पर बीडीओ डा मृत्युंजय कुमार, सीओ रोहित कुमार एवं एएसआई दिनेश रजक ने बिना मास्क लगाये लोगों से जुर्माना वसूल किया।

एएसआई दिनेश रजक ने बाजार में घूम घूमकर दुकानदारों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की। इस दौरान दुकान में बिना मास्क पहने लोगों का चालान काटा गया। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में 65 लोगों से 3250 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में प्रतिदिन मास्क अभियान चलाया जायेगा।

आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया बूस्टर डोज

नवादा : कोरोना की तीसरी लहर को ले फ्रंटलाइन कर्मियों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा हैं। बुधवार को अकबरपुर पीएचसी में आशा कार्यकताओं को बूस्टर डोज लगाया गया। प्रधान लिपिक उपेंद्र पासवान ने बताया कि बुधवार को 50 आशा कार्यकर्ताओं को बूस्टर डोज लगाया गया।

उन्होंने बताया कि अभी 220 फ्रंटलाइन कर्मियों को बूस्टर डोज लगाया जायेगा। इसे लेने के लिए सुबह से कर्मियो की भीड़ लग गई। बता दें अबतक अकबरपुर पीएचसी जांच में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिले हैं। जिससे लोगों को काफी राहत है।

शराब की पार्टी करते प्रधान शिक्षक समेत दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के साम्बे मध्य विद्यालय में शराब की पार्टी करते पुलिस ने प्रधान शिक्षक समेत दो को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि प्रधान शिक्षक समेत तीन लोग कार्यालय में शराब की पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर तीनों को हिरासत में ले लिया। पकरीबरांवा में कराये गये जांच में प्रधानाचार्य समेत दो में शराब की पुष्टि होने के बाद एक को मुक्त कर दिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

डीएम ने किया कोविड की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कार्यालय प्रकोष्ट में तीसरी लहर की रोकथाम के लिए शत्-प्रतिशत टीकाकरण की समीक्षात्क बैठक किया। उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष के सभी किशोर-किशोरियों को टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। जिले का कुल लक्ष्य 01 लाख 83 हजार 809 है जिसमें से अभी तक 87 हजार 590 को टीकाकृत किया जा चुका है।

जिसका कुल प्रतिशत 47.7 प्रतिशत है। इसमें सर्वाधिक नवादा सदर प्रखंड में 17 हजार 654 जो 66.4 प्रतिशत है और सबसे कम टीकाकरण रोह प्रखंड में 5 हजार 420 जो 40.5 प्रतिशत है। अभी जिले में 96 हजार 219 किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया जाना है जिसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और डॉ0 अशोक कुमार डीआईओ को कई आवशयक निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2022 तक सभी नामांकित 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

कोविड-19 की रोकथाम के लिए टीकाकरण ही सबसे सशक्त और महत्वपूर्ण हथियार है। विद्यालय के बाहर रहने वाले किशोर-किशोरियों को टीकाकरण के लिए सभी बस स्टैंड, चीमनी भट्ठा, बाजार, लाईन होटल, ऑगनबाड़ी केन्द्र, डीलर के पास विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर पूर्ण करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के विभिन्न आईटीआई केन्द्रों में प्रशिक्षण पाने वाले सभी बच्चों को टीकाकृत करें। अभी तक जिले के विभिन्न आईटीआई प्रशिक्षण केन्द्रों में 5557 किशोर-किशोरियों को टीकाकरण किया जाना शेष है। जिले में चार अंगीभूत महाविद्याल हैं जिसमें 4418 बच्चों को टीकाकरण किया जाना है। जो प्राचार्य इसमें अपेक्षित सहयोग नहीं करेंगे उनपर महामारी एक्ट के तहत् कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी ने अपील किया कि सभी अविभावक 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों को तीसरी लहर से बचाने के लिए टीकाकरण निकट के केन्द्रों पर जाकर अवश्य हकरवा लें। जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के टीकाकरण की स्थिति प्रखंडवार समीक्षा की गयी।

स्थापना प्राप्त निजी विद्यालय की संख्या 22 है जिसमें से 5600 बच्चों को टीकाकरण लगाना शेष है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि संबंधित प्राचार्यां के सहयोग से शत्-प्रतिशत टीकाकरण 22 जनवरी 2022 तक कराना सुनिश्चित करें। अनुदानित कॉलेजों में 13090 बच्चों को टीकाकरण कराने के लिए कई आवयक निर्देश दिया गया।

तीसरी लहर की रोकथाम के लिए बुस्टर डोज के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गयी। यह प्रथम और द्वितीय डोज के नौ माह के बाद दिया जा रहा है। इसमें अभी तक कुल 10 हजार 415 व्यक्तियों को बुस्टर डोज लगाया गया है। डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि जिले में कुल 4962 कर्मी हैं, जिन्हें 22 जनवरी तक बुस्टर डोज दिलाना सुनिश्चित करें। इसमें सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका/सहायिका आदि हैं। सभी सीडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए लगातार भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे।

जिले के 1400 पुलिस कर्मियों में से 255 को बुस्टर डोज लगाया गया है। इसके लिए पुलिस केन्द्र में लगातार विशेष कैम्प लगाया जा रहा है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और एसडीपीओ को निर्देश दिया गया कि वांछित व्यक्तियों को दो दिनों के अंदर बुस्टर डोज लगवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में निर्मला कुमार सिविल सर्जन, डॉ0 अशोक कुमार डीआईओ, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, संजय कुमार चौधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी, डब्लूएचओ के प्रतिनिधि, जमाल मुस्तफा डीपीओ के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

डीएम ने किया प्रधानाचार्यो के साथ बैठक, दिया निर्देश

नवादा : यशपाल मीणा जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ट में प्राइवेट इंटर विद्यालय और महाविद्यालयों में 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्राचार्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक किया। जे.एन. कॉलेज चंडीनामां, नारदीगंज कॉलेज, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, सीताराम साहू कॉलेज, सेठ सागरमल कॉलेज, गंगा रानी इंटर कॉलेज, कृषक महाविद्यालय, इंटर विद्यालय रजौली के प्राचार्य/व्याखाता सम्मिलित हुए। जिन इंटर और महाविद्यालय के प्राचार्य बैठक में सम्मिलित नहीं हुए उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की रोक थाम के लिए जिला प्रशासन के द्वारा शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है। लेकिन कुछ प्राचार्य इसमें अपेक्षित सहयोग नहीं कर रहे हैं। जिनपर आपदा ऐक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत् विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जो विद्यार्थी टीकाकरण करा लिए हैं, उनका प्रमाण पत्र अपने विद्यालयों में सुरक्षित रखें। 22 जनवरी 2022 तक नामांकित सभी विद्यार्थियों को शत्-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए कई आवशयक निर्देश दिया। नारदीगंज कॉलेज के प्राचार्य अनुपस्थित पाये गए जिन्क विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। संबंधित प्राचार्य का लोकेशन लेने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी नारदीगंज को दिया गया।

व्याखाता के द्वारा बताया गया कि 1629 विद्यार्थियों में से 1000 विद्यार्थियों को टीकाकरण किया जा चुका है। एसकेएम कॉलेज में 655 विद्यार्थी नामांकित हैं जिसमें से 100 का टीकाकरण किया गया है। सेठ सागरमल महाविद्यालय में 986 किोशोरियों में से 300 को टीकाकरण किया जा चुका है। गंगारानी इंटर महाविद्यालय में 1348 नामांकित हैं जिसमें से 15 से 18 वर्ष के 930 विद्यार्थी हैं। यहां 637 का टीकाकरण किया जा चुका है।

कृषक महाविद्यालय में 77, इंटर रजौली में 294 विद्यार्थियों को टीकाकरण किया जाना शेष है। संबंधित प्राचार्य/व्याखाताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि 22 जनवरी 2022 को पुनः बैठक करेंगे जिसमें सभी शत प्रतिशत टीकाकरण का प्रमाण पत्र के साथ सम्मिलित होंगे। जो विद्यार्थी अभीतक टीकाकरण नहीं करायें हैं, उनके अविभावकों से लगातार सम्पर्क में रहें और 22 जनवरी तक टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

डीएम ने किया ई श्रम कार्ड की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी जीविका समूह को असंगठित मजदूर योजना के तहत् ई-श्रम कार्ड से जोड़ना सुनिश्चित करें।

पंचम दांगी डीपीएम जीविका को निर्देश दिया गया कि सभी जीविका समूह की सूची पूनम कुमारी श्रम अधीक्षक को दें। सभी जीविका समूह की दीदीयों को इस महत्वपूर्ण योजना से जोड़ने के लिए कई आवशयक निर्देश दिया इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी लेबर इंस्पेक्टर और सीएसई के कोऑर्डिनेटर को कई आवश्यक निर्देश दिया ।

ई-श्रम कार्ड योजना से 16 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम उम्र वाले व्यक्ति इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, बैंक का खाता संख्या, मोबाइल नंबर और दो फोटो की आवश्यकता होती है।

जिलाधिकारी ने जिले के श्रमिकों से अपील किया है कि अपने सुधा केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ई कार्ड बना लें। श्रम कार्ड बनाने इससे दो लाख की बीमा का कवर किया जाता है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से काम भी दिया जाएगा। श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि जिले में संचालित सभी कॉमन सेंटर से वांछित व्यक्तियों को ई-श्रम कार्ड योजना से एक सप्ताह के अन्दर जोड़ना सुनिश्चित करें।

वसुधा केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर पर इसकी सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो बिल्कुल निःशुल्क है। इसके अलावा कोई भी नागरिक अपने सेल्फ अपलोड भी कर सकते हैं। इससे मजदूरों को दो लाख का बीमा का लाभ मिलता है जो आकस्मिक दुर्घटना या मृत्यु होने पर 02 लाख रुपया उनके निकटतम परिवार के आश्रित को दी जाती है। इसके अलावा आने वाले सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत उन्हें काम भी दिया जाएगा।

इसके लिए सभी लेबर इंस्पेक्टर को व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया जिले के सभी मजदूरों के बीच इसको व्यापक प्रचार करने के लिए रणनीति बनाने के लिए कहा गया और एक सप्ताह के अंदर विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिए। बैठक में डीपीएम जीविका पंचम दांगी, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, पूनम कुमारी श्रम अधीक्षक के साथ-साथ श्रम निरीक्षक उपस्थित थे।

असमाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया गया बाबा साहेब की प्रतिमा- तीसरी बार क्षतिग्रस्त किया प्रतिमा

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के नेमदारगंज बाजार में स्थापित डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को मंगलवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने विखंडित कर दिया। प्रतिमा विखंडित करने का यह तीसरी घटना है। प्रतिमा तोड़े जाने की घटना से अंबेडकर वादियों के साथ-साथ दलित समुदाय एवं स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

सूचना के आलोक में पहुंच अंचलाधिकारी रोहित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डा मृत्युंजय कुमार, प्रभारी थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने के लिए अगल बगल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की भी जांच की जा रही है जिससे घटना को अंजाम देने वाले लोगो तक पहुंचा जा सके।

मौके पर तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष रामचंद्र रविदास व सुरेश रविदास घटनास्थल पर पहुंचकर प्रशासन से अपील की है कि दोबारा इस तरह की घटना नहीं हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किया जाए। घटना की कई जनप्रतिनिधियों ने कड़ी निंदा की है और इस तरह की घटना दुवारा ना हो इसके लिए प्रशासन से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने की अपील की है।

मौके पर नेमदारगंज पंचायत की मुखिया उदय यादव, रामचंद्र राम ,सुरेश दास ,सुरेश राम ,बुद्धाय चौधरी ,बाबूलाल दास सुरेंद्र चौधरी समेत दर्जनों अंबेडकरवादी व जनप्रतिनिधि पहुंच कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।