Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

21 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

चार पैक्सों को किया डिफाॅल्टर घोषित

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में धान अधिप्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का निबंधन, भुगतान, समितियों का चयन, सीएमआर की आपूर्ति, सीएमआर का भुगतान आदि की समीक्षा की गयी। अभी तक 1092 किसानों से 10018 एमटी धान की प्राप्ति की गयी है और 13 करोड़ 21 लाख रूपये भुगतान की गयी है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी इच्छुक किसानों से धान क्रय करने के लिए हर संभव कदम उठाना सुनिश्चित करें। छोटे और और जरूरतमंद किसानों से धान क्रय को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी पैक्सों को संबंधित मिलों से टैग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अभी तक 98 पैक्स को विभिन्न मिलों से टैग कर दिया गया है। धान से उसना चावल निकालने को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक पैक्स को 70 प्रतिशत उसना चावल और 30 प्रतिशत अरवा चावल मिलिंग करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी किसान अपने इच्छा के अनुसार किसी भी पैक्स में अपने धान का विक्रय कर सकते हैं। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि धान बिक्रय के बाद 48 घंटों के अन्दर संबंधित किसानों के बैंक खाते में राशि भेजना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी पैक्सों की जॉच वरीय उपसमाहर्त्ता से की जा रही है। इसके अलावे संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी से भी सभी पैक्स गोदामों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया।

अभी जिले में 23 मील से अरवा चावल एवं 06 मील से उसना चावल की कुटाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति के संबंध में किसानों से फिडबैक प्राप्त करें और उनसे मिलने का समय भी निर्धारित करें। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि चार पैक्सों को डिफॉल्टर घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी पैक्स अध्यक्ष अपने नमीं नापने वाला मान और माप-तौल को ठीक से सुव्यवस्थित रखेंगे। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि माप-तौल विभाग से सभी पैक्स के बजन मापने वाले मान का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पैक्सों में सीसीटीवी लगवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावे पैक्सों के लॉगबुक एवं मिलों के जेनरेटर चलने का समय की भी जॉच करें। नारदीगंज प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमर नाथ मिश्रा के कार्यकलापों पर नाराजगी व्यक्त की गयी।

बैठक में वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त, उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता, राजवर्द्धन नोडल पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, लक्ष्मण प्रसाद जिला कृषि पदाधिकारी, मो0 शहनवाज जिला सहकारिता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

डीएम ने किया कई पैक्सों का औचक निरीक्षण

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति से किसानों को होने वाली कठिनाईयों के समाधान के लिए कई पैक्सों का औचक निरीक्षण कर कई किसानों से फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने सदर प्रखंड के ओरैना, केना सराय, खरॉट पैक्स, पकरिया आदि का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को पारर्दशी ढ़ंग से किसानों से धान अधिप्राप्ति करने के लिए कई निर्देश दिया।

उन्होंने किसानों से कहा कि सरकार के द्वारा निर्धारित 1940 रूपये प्रति क्विंटल से कम दर पर भुगतान प्राप्त नहीं करें। किसानों ने बताया कि जुट के बोरा का काफी अभाव है। उन्होंने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को इसके समाधान के लिए कई उपाय बताये।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि छोटे और जरूरतमंद किसानों को धान क्रय करने में सर्वोच्च प्राथमिकता दें। 20 प्रतिशत नमीं वाले धानों को भी क्रय करें। केना सराय में पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि 76 किसानों को धान क्रय करने हेतु निबंधित किया गया है। पकरिया पैक्स पर 106 किसानों को निबंधन किया गया है। 07 किसानों से 107 मैट्रिक टन धान क्रय किया गया है। जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि सभी पैक्सों को मिलों से टैग कर दिया गया है। धान के बिक्रय में तेजी लाएं और 48 घंटे के अंदर भुगतान की राशि प्राप्त करें।

धान बिक्रय में किसी प्रकार की कठिनाई या समस्या होने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी/उप विकास आयुक्त/अपर समाहर्त्ता या हमसे (जिला पदाधिकारी) से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। जिला प्रशासन सरकार के द्वारा निर्धारित दर और मात्रा पर सभी इच्छुक किसानों से धान अधिप्राप्ति के लिए कृत संकल्पित है। निरीक्षण के समय वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त, उमे कुमार भारती सदर, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

शराब बंदी को ले जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखाकर आ

नवादा : अतिथि गृह से बिहार सरकार के शराबबंदी अभियान को लागू करने के लिए, बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मो0 अब्दुल क्यूम अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शराबबंदी जागरूकता अभियान को तेजी लाकर नशामुक्ति अभियान को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने शराबबंदी जागरूकता अभियान को तेज करने के लिए जिले के सभी मदरसा के मोलवियों के साथ बैठक की और शराबबंदी के सफल अभियान के लिए कई निर्देश दिया।

उन्होंने मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों को भी शराबबंदी के साथ-साथ नामुक्ति के बारे में शपथ दिलाते हुए, उनके घरों के आस-पास परिवार और समाज के लोगों को भी शराबबंदी से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के संबंध में कई आवशयक जानकारी से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि बिहार में शराब पीना कानूनी जूर्म है। सभी सम्मानित लोगों को इसका पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए। जिले के सभी मदरसा को भी इसमें सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया। समाज में शांति, भाईचारा और अमन कायम रखने के लिए शराबबंदी बहुत ही सराहनीय और प्रसंशा योग्य कदम है।

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो0 जमाल मुस्तफा, मो0 मुकीमुद्दीम अंसारी, नवादा जिला के अंतर्गत मदरसा के प्रधानाचार्य, शिक्षक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

शराब के साथ बिक्रेता गिरफ्तार

नवादा : जिले के गोविन्दपुर पुलिस ने इंदिरा नगर में छापामारी कर शराब के साथ बिक्रेता को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इंदिरा नगर में अजय कुमार द्वारा शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी। इस क्रम में एक लीटर महुआ शराब बरामद किया। मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

महिला समेत चार गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने बरेव गांव में छापामारी कर दो महिला समेत चार को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कांड संख्या 615/21 के फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पर होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर घर की घेराबंदी कर चारों अभियुक्तों प्रभात कुमार पाण्डेय उर्फ सोनू, दीवाकर कुमार, विमला देवी व प्रभा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कृषि यंत्र खरीदने के लिए 31 तक करें ऑनलाइन आवेदन

नवादा : जिले के किसानों के लिये खुशखबरी है। कृषि यंत्र खरीदने के इच्छुक किसानों को कृषि विभाग अनुदान उपलब्ध करा रहा है। अनुदान लेने के इच्छुक किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इच्छुक किसानों के लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर निनिर्धारित की गयी है।

जिला कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद के अनुसार सामान्य जाती के लोगों को 40 प्रतिशत व अनुसूचित जाति के के लोगों को कृषि विभाग 50 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करायेगा। इसके तहत किसानों को थ्रेसर, पावर टीलर आदि उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर के बाद वाले आवेदनों पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जायेगा। उन्होंने इच्छुक किसानों से विभाग के बेवसाइट पर 31 दिसम्बर तक आवेदन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

तालीमी बेदारी कार्यक्रम का आयोजन 25 को

नवादा : तालीमी बेदारी के सौजन्य आगामी 25 दिसम्बर को अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को ले तैयारियां आरंभ कर दी गयी है। उपरोक्त जानकारी देते हुए मजलिस-उल- उलेमा वल उम्मह नवादा के उपाध्यक्ष मौलाना मो० जहांगीर आलम महजूरुल क़ादरी ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय में शिक्षा की कमी एक चिन्ता का विषय है।

मुस्लिम समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए मजलिसुल उलेमा के टीचर्स फोरम इधर वर्षों से ज़िला के सारे प्रखंडों में तालीमी बेदारी की एक मुहिम छेड़ रखी है। इसके पूर्व मजलिस के टीचर्स फोरम द्वारा रजौली, रोह, नरहट एवं नवादा सदर प्रखंडों में तालीमी बेदारी कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ जिसमें उक्त प्रखंडों के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए और इस का परिणाम भी बहुत अच्छा दिखा।

सिलसिला को आगे बढ़ाते हुए आगामी 25 दिसम्बर 2021 शनिवार के दिन 10 बजे ” तालीमी बेदारी कार्यक्रम अकबरपुर के ईदगाह मैदान में मौलाना मो० जहांगीर आलम महजूरुल क़ादरी की अध्यक्षता में होने जा रहा है। मजलिउल-उलेमा के कार्यालय सचिव मुफ्ती इनायतुल्लाह क़ासमी ने विशेष रुप से अकबरपुर प्रखंड के अल्पसंख्यक समुदाय के तमाम लोगों एवं मुस्लिम शासकों,मदरसा के उलेमाओं, मस्जिद के इमामों व मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों से अपील की है कि इस तालीमी बेदारी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर इसे सफल बनाएं।

जिले में तालाब निर्माण का लक्ष्य निर्धारित

नवादा : जल संचयन व कृषि प्रबंधन योजना के तहत तालाब निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कुल बनाये जाने वाले 420 तालाबों के लिए किसानों एकल व अन्य के साथ स्वयं सहायता समूह से आवेदन की मांग की गयी है। तालाब निर्माण के लिए कम से कम एक एकङ भूमि का होना आवश्यक है। ऐसे में जिनके पास अपनी एक एकङ भूमि नहीं है वे दो या तीन का समूह बनाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाएं भी तालाब निर्माण के लिये योग्य मानी गयी है।

तालाब निर्माण के लिये अलग-अलग छह माॅडल बनाये गये हैं। किसान अपनी सुविधानुसार माॅडल चयन करने को स्वतंत्र हैं। तालाब निर्माण के लिये अधिकतम अनुदान की राशि 75 हजार 500 रूपये निर्धारित की गयी है। तालाब निर्माण के इच्छुक किसानों को किसान पंजीकरण संख्या, भूमि का विवरण व तालाब का स्थान देना अनिवार्य किया गया है। इच्छुक किसान जल जीवन हरियाली योजना के पोर्टल पर अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकेंगे।

कहते हैं अधिकारी:- तालाब निर्माण के इच्छुक किसानों के लिये यह लाभकारी योजना है। इसके निर्माण से मत्स्य पालन, सिंचाई के साथ बागवानी योजना को न केवल बल मिलेगा बल्कि किसानों की आय बढेगी। ऐसे में इच्छुक किसान योजना के तहत अपना आवेदन ऑनलाइन करने में कोताही न बरतें। लक्ष्मण प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी, नवादा।