हिमांशु को कैंपस प्लेसमेंट में मिला 15लाख का पैकेज, घर सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल
मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के बासोपट्टी बाजार के शम्भू प्रसाद के पुत्र हिमांशु कुमार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के कैंपस सेलेक्शन में 15 लाख का पैकेज मिला है। पटना में कोचिंग कर वर्ष 2015 में जेईई मैन्स के प्रवेश परीक्षा में सफल हुआ।जेईई मैन्स में सफल होने के बाद उन्होंने अपना एडमिशन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोलकाता में करवाया।
बीटेक का पढाई समाप्त होने के बाद वर्ष 2019 में खुद से तैयारी करके गेट का प्रवेश परीक्षा निकाला। फिर उन्होंने एमटेक के पढ़ाई को लेकर अपना एडमिशन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहाबाद में करवाया। एमटेक का पढ़ाई पूर्ण होने के बाद इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहाबाद के कैंपस प्लेसमेंट में हिमांशु कुमार को एक्सट्रीया प्राइवेट लिमिटेड ने 15 लाख पैकेज दिया है। हिमांशु कुमार ने इस सफलता का क्षेय अपने परिवार के लोगों के साथ-साथ अपने शिक्षक को दिया है।
समय पर कोरोना टीका की दूसरी डोज लेने वालों को मिला पुरस्कार
मधुबनी : कोरोना टीका की दूसरी डोज समय से लेने वालों को शनिवार को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार जिले के रहिका व राजनगर प्रखंड के 11 लोगों को जिसमें 10 लोगों को सांत्वना पुरस्कार तथा एक व्यक्ति को बंपर पुरस्कार दिया गया। सांत्वना पुरस्कार के तहत सभी लोगों को वाटर बोतल, प्रेशर कुकर तथा बंपर पुरस्कार के तहत मिक्सी ग्राइंडर, गैस चूल्हा दिया गया।
मालूम हो कि लोगों को समय पर कोरोना टीका की दूसरी डोज लेने पर केयर इंडिया के सहयोग से पुरस्कार दिया जा रहा है। सभी प्रखण्ड से एक विजेता को बम्पर प्राइज और 10 विजेता को सांत्वना पुरस्कार दिया जा रहा है। बंपर प्राइज के तहत तीन हजार रुपये तक का मिक्सर, कूकिंग गैस स्टोव, पानी का फिल्टर, सीलिंग फैन, कंबल और इंडक्शन कूकटॉप में से कोई एक सामान दिया जा रहा है। वहीं सांत्वना पुरस्कार के तहत एक हजार रुपये तक का पानी बोतल, कूकर, हेल्मेट, डिनर सेट, इमरजेंसी लाइट, टिफिन, फुटबॉल, क्रिकेट बैट, योगा मैट, दीवाल घड़ी में से कोई एक सामान दिया जा रहा है।
27 नवंबर से 31 तक कोरोना टीका की दूसरी डोज समय पर लेने वालों को हर सप्ताह पुरस्कार देने की योजना है। इसके तहत कुल पांच सप्ताह तक लोगों को पुरस्कार दिया जाएगा। पांचों सप्ताह पूरा होने पर 31 दिसंबर को जिला स्तर पर तीन विजेताओं को ग्रैंड प्राइज दिया जाएगा। ग्रैंड प्राइज के तहत प्रखंड के सभी विजेताओं में से तीन को 25 हजार रुपये तक का 32 इंच की एलईडी टीवी या फिर डबल डोर वाला रेफ्रिजरेटर दिया जाएगा।
इन लाभार्थियों को मिला पुरस्कार
प्रथम दिन सांत्वना पुरस्कार के तहत तरह रहिका प्रखंड के राम उदगार यादव, जसोधर सदाय, मो. सब्बीर, विकास पासवान, राम कुमारी देवी, इशरत खातून, जुबैदा खातून, उर्मिला देवी, मो. जमील अंसारी, राम आशीष सदाय, राजनगर प्रखंड के मुकेश कुमार, कविता सिंह, समीना खातून, सकीना खातून, सुधीरा देवी, उषा कुमारी, पार्वती देवी, गोपाल मंडल, प्रियंका कुमारी, लीला देवी वही रेशमी देवी राजनगर को बंपर बेबी देवी रहिका को बंपर पुरस्कार दिया गया।
छूटे हुए लोग टीका लेने में देरी नहीं करें
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कि कोरोना टीका की पहली डोज काफी लोगों ने ले ली है। दूसरी डोज लेने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब तो समय पर दूसरी डोज लेने वालों को पुरस्कार भी दिया जा रहा है। समय से कोरोना टीका की दूसरी डोज लीजिए, हो सकता है आप भी इनाम के भागीदार हों। साथ ही टीका लेने से कोरोना से भी आपका बचाव होगा, इसलिए देरी नहीं करें और जल्द से जल्द जाकर कोरोना टीका की दूसरी डोज लें। जिनलोगों ने कोरोना टीका की पहली डोज नहीं ली है, वे जल्द से जल्द पहली डोज ले लें।
केयर इंडिया उपलब्ध करा रही सूची
केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया लक्की ड्रॉ के लिए निर्धारित अवधि के दौरान प्रतिदिन कोविन पोर्टल से दूसरी खुराक के ड्यू लाभुकों की सूची को शाम 6 बजे तक अपडेट करने के साथ अगले सात दिनों तक इसका संधारण केयर इंडिया के द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। संकलित आंकड़ों में से दूसरी खुराक का टीका लक्की ड्रॉ के पात्रता अनुरूप प्राप्त लाभर्थियों की सूची संधारित की जा रही है और लकी ड्रॉ के लिए सम्मिलित करते हुए पत्र के साथ संलग्न एसओपी में निर्धारित दिशा-निर्देश के अनुसार विजेता को पुरस्कृत किया जा रहा है।
मौके पर राजनगर प्रखंड में एसडीओ, डॉक्टर रामरूप, डॉक्टर रामविलास यादव,डॉक्टर संजीव कुमार, डॉ राजीव कुमार,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महेश कुमार, केयर बीएम प्रवीण कुमार, आईटीसी प्रफुल्ल, मो इस्मतुल्लाह उर्फ गुलाब उपस्थित रहे।
सरकार के गलत नीतियों के कारण देश मे बढ़ रहे जानलेवा रूप से महंगाई पर कांग्रेस ने किया जिला मुख्यालयों में विशाल पदयात्रा एवं जनजागरण
मधुबनी : जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के तत्वावधान में आज देश मे कमरतोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, घटती अर्थव्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के बरिष्ट नेता सह पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री डॉ० शकील अहमद, जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा एवं पूर्व विधायक भावना झा के नेतृत्व में जिला मुख्यालयों में विशाल पदयात्रा एवं जनजागरण कार्यक्रम किया गया, जिसमें काफी संख्याओं में कांग्रेस पार्टी से जुड़े हूए नेता एवं कार्यकर्ताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान कई जगहों शंकर चौक एवं स्टेशन चौक पे जोरदार सभा का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संवोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ० शकील अहमद ने कहा आज मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण देश मे आज जानलेवा रूप से महंगाई बढ़ रही है। चाहे आमजनों के आवश्यकता के चीजें खाद्य पदार्थ हो। कपड़ा, साबुन, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस का लगातार दाम बढ़ाई जा रही है, जो चिंताजनक है। आज देश मे महंगाई तीस वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लोग त्राहि-त्राहि कर रही है, और सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को खुला लूट करने के लिए छोड़ दिया है।
वहीं देश मे बेरोजगारी दर आज साठ सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लोगों को जीना मुहाल कर दिया है। पिछले एक साल में देश के एक करोड़ नब्बे लाख नौजवानों को अपने नौकरी से हाथ धोना पड़ा। आज शिक्षित छात्र, छात्राओं को नौकरी मिलना बंद हो गई है। नौकरी देना बाला सभी सार्वजनिक प्रतिष्ठान को बेचा जा रहा है। चाहे रेलबे हो या जीवन बीमा कंपनी हो या एयरपोर्ट हो या बीएसएनल या फिर बन्दरगाह हो या सड़के हो सब को बेचा जा रहा है। आज देश कंगाली के मोर पर खड़ा है, जो लोग देश नही बिकने दूंगा का नारा लगाकर सरकार में आया आज वही लोग देश को बेचने पर तैयार है।
कांग्रेस पार्टी और उसके सरकार ने साठ वर्षों में जो देश को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया था, वह आज समाप्ति के रास्ते पर है। इंदिरा गांधी ने देश मे बैंकों को राष्ट्रीयकरण किया,आज मोदी बैंकों को भी प्राइवेट के हाथों देने जा रही है। परिणाम होगा देश के आम-अवाम को बैंकों से फायदा मिलना बंद हो जाएगी। आज दो दिनों से बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है, इस नीतियों के खिलाफ़ कांग्रेस पार्टी आज अपने नेता राहुल गांधी के आह्वान पर सम्पूर्ण देश मे पदयात्रा कर आमजनों को जानकारी देने का काम कर रही और देश के लोगों को भी जागरूक होना चाहिए। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा ने किया।
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक भावना झा, मनोज कुमार मिश्र, विजय कुमर राउत, सुरेंद्र महतो, अमानुल्लाह खान, मो० सब्बीर, ज्योति झा, मो० अकील अंजुम, सुल्तान अहमद, बबिता चौरसिया, रामइकबाल पासवान, दीपक कुमार सिंह, मो० तमन्ना, पवन कुमार यादव, कृष्ण कुमार झा, नबेन्द्र झा, शिव चंद्र झा, अनिल कुमार, मो० सनाउल्लाह, अब्दुल दैयाम हासिम, रणधीर सेन, शुभंकर झा, उपेन्द्र यादव, कौशल किशोर चौधरी, ललन कुमार झा, रामचन्द्र साह, प्रो० इस्तिहाक अहमद, मो० रेहान, मो० अजहर गुड्डू, नबल किशोर झा, सुरेश चंद्र झा रमन, मो० साबिर, अनिल चंद्र झा, बिनय झा, आलोक झा, मो० शाकिल अहमद, सुभाष कुमार झा ‘ननकू’, रामुदगार यादव, लालू प्रसाद यादव, बिमल कुमार यादव, रामविलास पासवान, सुरेन्द्र मिश्रा, कपिलदेव झा, राजेन्द्र झा, जितेंद्र सिंह, मो० जैदी, चंद्र मोहन सिंह,.मो० जुबैर अहमद, घिरेंद्र झा, नाशरूल्लाह अहमद, आनंद कुमार ठाकुर आदि काफी संख्याओं में कार्यकर्ताओं थे।
दो बार के आवेदन के बाबजूद सीएचसी हरलाखी में छह माह से नहीं हो रही मरीजों का एक्सरे
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के सीएचसी उमगांव में एक्सरे करवाने के लिए मरीजों को छह माह से इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। उक्त सरकारी अस्पताल की एक्सरे मशीन बंद होने के कारण मरीजों को निजी अस्पतालों में अपनी जेब ढीली करके एक्सरे करवाने पड़ रहे हैं। जिसको लेकर स्थानीय संतोष कुमार महतो समेत कई लोगों ने आक्रोश व्यक्त किए है। लोगों का कहना है कि अस्पताल में जबसे एक्सरे मशीन लगा है, तबसे यही हाल है।
एक्स-रे रूम या तो बंद रहता है या फिर मौजूद कर्मी लॉ वॉल्टेज बताकर मरीजों को कहीं और एक्स-रे करवाने का नसीहत देते है। इधर दूर-दराज से लोग यह सोचकर आते है कि सरकारी अस्पताल में मुफ्त एक्स-रे हो जाएगा, लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद मरीजों को यह सुविधा मिल नहीं रही है, जिससे एक्स-रे के लिए आए लोगों को किसी निजी लैब का सहारा लेना पड़ता है, तथा जेब ढ़ीली करनी पड़ती है।
इस संबंध में अस्पताल के एक्स-रे संचालक संजय कुमार ने आवेदन का रिसिविंग दिखाते हुए बताया कि दो-दो बार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को समस्याओं से संबंधित आवेदन दे चुकें है। उन्होंने कहा कि एक्सरे मशीन को तीन फेज में कमसे कम 360 से 400 तक वॉल्टेज चाहिए तभी मशीन चल सकेगा, इसके लिए स्टेपलाईजर की जरूरत है। लेकिन दो बार आवेदन के बावजूद प्रभारी के द्वारा स्टेपलाईजर उपलब्ध नही कराया जा रहा है, जिस कारण एक्सरे नही हो पाता है।
वहीं प्रभारी सीएचसी प्रभारी ने दूरभाष पर बताया कि इस समस्याओं की जानकारी मुझे नही है। गौरतलब है कि अस्पताल में छह महीने से एक्सरे बंद पड़ी है, और प्रभारी अनजान बने हुए है, जिससे उनके कार्यशैली पर सवालिया निशान लोगों ने लगाई है।
ऑर्गेनिक वॉटर सप्लाई का हुआ शुभारंभ, सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में केंगन वॉटर सप्लाई से लोग पा सकेंगे अनेकों बीमारियों से निजात
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के उमगांव-बासोपट्टी मुख्यमार्ग स्थित बाजार चौक से महज दो सौ मीटर की दूरी पर मिथिला ऑर्गेनिक वाटर सप्लाई का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० आर.पी. साह व राजद नेता विजय मार्शल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय गुप्ता व मंच संचालन राम शोभीत साह ने किया।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को डॉ संजय कुमार ने डेमो के माध्यम से केंगन वॉटर की विशेषताओं पर बारीकी से समझाया। उन्होंने कहा कि जल वो होता है जिसमें जीवन हो। खराब जल पीने से लोगों को सैकड़ों किस्म की बीमारियां होते है, जिससे मनुष्य की आयु कम होती जा रही है। उन्होंने कहा कि केंगन वॉटर शरीर को गहराई तक जलयोजित करने के साथ-साथ शरीर को उर्जा प्रदान करता है। शरीर के तापमान को नियंत्रित करना, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना, आंत की दीवारों को साफ करने आदि शरीर को अनेको फायदा पहुंचाती है, जिससे मनुष्य एक स्वस्थ जीवन जी सकता है।
वहीं डॉ० आर.पी. साह ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में केंगन पानी की सप्लाई से लोग अनेकों रोगों से निजात पा सकते है। उन्होंने कहा कि केंगन पानी पीने से गैस, कब्ज, बबासीर, तनाव, अनिंद्रा, ब्लड शुगर, अस्थमा, सांस फूलना आदि अनेकों बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज लोग हजारों बीमारी से झुझते रहते है, जिसमें अधिकांश बीमारी खराब पानी पीने की वजह से ही होती है। इस कार्यक्रम में दर्जनों चिकित्सकों के साथ साथ सैकड़ों लोगों ने महज बीस रुपये लीटर में मिलने वाली केंगन पानी पर भरोसा जताया।
पांच सूत्री मांगों को लेकर भाकपा ने की धरना प्रदर्शन
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड मुख्यालय परिसर में पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड भाकपा के कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन किया। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता अंचलमंत्री बिलटू प्रसाद महतो व संचालन राकेश कुमार पांडेय ने की।
धरना को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय ने कहा कि जिला में व्याप्त खाद संकट,धान क्रय में घोर अनियमितता, आपराधिक घटना में बेतहाशा वृद्धि, विफल प्रशासनिक व्यवस्था व झंझारपुर न्यायालय में पुलिसिया अराजकता के विरुद्ध पूरे बिहार में राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरलाखी में खाद की किल्लत से किसान परेशान है। वहीं लाइसेंसी दुकानदार खाद को महंगे दर पर तस्करों के हाथों बेच रहे है।
पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ अरविंद कुमार सिंह को देने के बाद धरना समापन किया गया। मौके पर श्याम सुंदर महतो, शशिकांत मिश्रा, रामा नंदन यादव, जामुन शुक्ला, शिव शंकर ठाकुर,अशोक झा, उमेश लाल साह, विजय मुखिया समेत पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग ली।
मधुबनी में किसानो की समस्या को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन
मधुबनी : जिला के लौकही प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में किसानों ने अपनी माँगों को लेकर सर्वदलीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर मोहम्मद मुख्तार अहमद और संचालन गुलाब कांत यादव ने किया। धरना प्रदर्शन में लौकहा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी दिनेश गुप्ता, पूर्व मुखिया सह वर्तमान पंचायत समिति सूर्य नारायण यादव, कमलेश यादव, सुर्य नारायण यादव, चंद्र नारायण यादव सत्य नारायण यादव भी शामिल हुए।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए दिनेश गुप्ता ने कहा कि किसानों को खाद की किल्लत हैं। किसान परेशान है, उनकी सुधि लेने बाला कोई नहीं हैं। खाद के अभाव में गेहूँ की बुआई नहीं हुई है, लेकिन खाद की भारत से नेपाल के लिए कालाबाज़ारी हो रही हैं। सरकार खाद की कालाबाज़ारी पर रोक नही लगा रही हैं। प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने ने सरकार से माँग करते हुए कहा कि उचित मूल्य पर खाद जल्द उपलब्ध कराया जाय। सूर्य नारायण यादव ने कहा कि किसान गेहूँ बुआई के लिए खेतों की तैयारी कर लिया, लेकिन खाद केअभाव में गेहूँ की बुआई नहीं की हैं।
जिला परिषद राम लखन यादव ने कहा कि हम लोगों की माँग हैं कि लौकही प्रखंड में उचित मूल्य पर रवि फसल के लिए खाद उपलब्ध कराया जाय, किसानों का धान की बिक्री उचित मूल्य पर कराया जाय। वहीं, गुलाब कांत यादव ने कहा कि पश्चिम कोशी नहर को अविलंब दुरुस्त कराया जाय।
वहीं, सत्य नारायण यादव ने कहा कि लाइसेंसी खाद बिक्रेता पर कार्रवाई करते हुए उचित मूल्य पर किसानों को खाद दिलावे। लाइसेंसी खाद बिक्रेता द्वारा चोरी छिपे खाद की बिक्री पर रोक लगावे और कारवाई किया जाय। उन्होंने ने कहा कि लाइसेंसी दुकानदार खाद सरकारी मूल्य पर नहीं बेच कर 1900 रुपये तक खाद बेच रहा हैं, जिस से किसान परेशान है।
पुनर्मतदान को लेकर मुखिया प्रत्याशी कर रहे भूख हड़ताल, अनियमितता का लगाया आरोप
मधुबनी : जिला के लखनौर प्रखंड के बेरमा पंचायत मे मुखिया पद के चुनाव मे कथित अनियमितता को लेकर पंचायत के एक हारे हुये मुखिया प्रत्याशी योगनाथ मंडल समाहरणालय के सामने आंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये है।
अनशन पर बैठे योगनाथ मंडल ने मुखिया प्रत्याशी रमण प्रसाद के पक्ष मे पूरे चुनाव अभियान से लेकर मतगणना मे लखनौर प्रखंड के बीडीओ पर अनियमितता का आरोप लगाते हुये जांच की मांग की है। उन्होने डीएम से पुनर्मतदान कराने की मांग की है। उन्होने जिला पदाधिकारी से तीन सूत्री मांग का प्रस्ताव रखा है। इनमे बेरमा पंचायत के मुखिया चुनाव की सारी प्रक्रिया का अपने स्तर से जांच कराने, एकल पद मुखिया चुनाव को रद्द कर पुनर्मतदान बेरमा पंचायत मे करवाने एवं जांच प्रक्रिया के पूरा होने तक बेरमा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया पद के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने की मांग की है।
किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत को और मजबूत बनाने तथा फासीवाद के खिलाफ संघर्ष तेज करने की आव्हान :- भूषण सिंह।
मधुबनी : भाकपा-माले जयनगर के द्वारा दिवंगत महासचिव कॉ० विनोद मिश्र के 23वीं वर्षी पर स्टेशन परिसर जयनगर मे संकल्प दिवस के रूप मे मनाया गया। आयोजित सभा के अध्यक्षता व संबोधित करते हुए प्रखण्ड सचिव भूषण सिंह ने कॉ० विनोद मिश्र के जीवनी पर प्रकास डालते हुए कहा की कामरेड अपने जीवन काल मे भूमिगत जीवन व नकसबड़ी आंदोलन काल से संसदियी कार्यकाल तक हमेशा गरीब मजदूर दलित किसान व अन्य कमजोड़ वर्गो के हक अधिकार व मान सम्मान के आंदोलन खड़ा किये और आज सर्वहारा का नायक के रूप मे जाने जाते है।
देश में मोदी सरकार के द्वारा किसान मजदूरों पर किए जा रहे दमनकारी नीतियों के खिलाफ पूरे देश में आजादी के बाद मजदूरों व किसानों की आंदोलनों की मजबूती उभार हुआ है। यह उभरता हुआ आंदोलन मोदी सरकार की पतन होने की शंखनाद है। किसानों तथा मजदूरों की आंदोलन के समर्थन मैं भाकपा माले बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है, और इस आंदोलन के मजबूत रास्ता पार्टी के नेतृत्व में देश में अख्तियार करेगी। वक्ताओ ने किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत बताते हुए फासीवाद के खिलाफ संघर्ष तेज करने कि आव्हान किया।
इस सभा को तस्लीम, चन्दन राय, मो० मुस्तुफा, मो० यूनुस, मो० शबीर, मनोज कुमार, रामदेव राम, योगेंद्र दास, राशिद, ईसा, प्यारी देवी, महेन्द्री देवी, शिवो देवी, रानी देवी, पूनम देवी, शिवकुमारी देवी, माफी देवी, मंगल साह, अबुल राइन ने संबोधित किये और सभी लोंगो ने कॉ० विनोद मिश्र के तस्वीर पर माल्यार्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि कर उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लिये।