कोविड वैक्सिनेशन में राज्य में छठे स्थान पर नवादा
नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार टीकाकरण एवं सैंपल की जांच की जा रही है। प्रदेश स्तर पर नवादा जिला को दूसरे डोज की टीकाकरण में छठा स्थान प्राप्त हुआ है। अब तक 90 प्रतिशत लोगों को दूसरा डोज का टीका लगा दिया गया है। जिला में 18 दिसंबर 2021 तक 859103 व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाना है, जिसमें से अब तक 774463 व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि टीकाकरण एवं सैंपल की जांच को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। प्रत्येक प्रखंड में इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जहा सुबह 7ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक टीकाकरण के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
कोविड के संक्रमण से स्थाई रोकथाम के लिए जिले में बड़े पैमाने पर सैंपल जांच की जा रही है। दूसरा डोज का टीका सबसे अधिक अकबरपुर प्रखंड में 99 प्रतिशत, रोह प्रखंड में 97 प्रतिशत और वारिसलीगंज प्रखंड में 94 प्रतिशत से अधिक का टीकाकरण किया जा चुका है। प्रथम डोज का टीका जिले में 76 प्रतिशत से अधिक लोगों को अब तक लगाया जा चुका है ।
डॉ0 श्रीमती निर्मला कुमारी सिविल सर्जन ने बताया कि प्रथम डोज का टीका सर्वाधिक काशीचक प्रखंड में 95 प्रतिशत, नवादा सदर में 94 प्रतिशत एवं हिसुआ प्रखंड में 87 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए लगातार जिला प्रशासन के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। जो व्यक्ति अब तक टीका नहीं लगाए हैं उनकी खोज खोज कर उनके स्थलों पर पहुंच कर दिया जा रहा है।
जिला प्रशासन सभी व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए कृत संकल्पित है। 01 दिसंबर 2021 से अब तक 72040 सैंपल की जांच की गई है जिसमें मात्र एक पॉजिटिव पाया गया है, जिस को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में बड़े पैमाने पर सैंपलों की जांच की जा रही है।
01 दिसंबर 2021 से आज तक इस अवधि में एंट्री जींन 45131 आरटीपीसीआर से 25379 एवं ट्रूनेट से 1530 सैंपल की जांच की गई है। जिला प्रशासन जिले के सम्मानित नागरिकों से अपील करता है कि जो व्यक्ति अब तक टीका नहीं लगा चुके हैं वह यथाशीघ्र टीका लगाकर जिले को कोविड 19 से मुक्त करने में सहयोग प्रदान करें।
पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की तिथि घोषित, जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व प्रमुख के चुनाव की तारीख निर्धारित
नवादा : राज्य निर्वाचन आयोग ने उप मुखिया,उप सरपंच,प्रमुख,जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की तारीख का आज एलान कर दिया है। इस सम्बंध में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने सभी ज़िलों के समाहर्ता को पत्र लिखा है। आयोग ने चुनाव को लेकर सभी ज़िलों के निर्वाचन पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है।
उप मुखिया और उप सरपंच के लिए 20 दिसंबर तक सूचना निर्गत किया जाएगा। जबकि इस पद के लिए 24 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक चुनाव करने का निर्णय लिया गया है। वही पंचायत समिति प्रमुख के लिए 19 दिसंबर तक सूचना निर्गत की जाएगी। जबकि 27 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक इसका चुनाव संपन्न करा लिया जाएगा।
वही, जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए 19 दिसंबर तक सूचना निर्गत किया जाएगा। जबकि 27 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी के बीच चुनाव कराए जाएंगे। बताते चलें की बिहार में 24 सितंबर से 12 दिसंबर के बीच 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराये गए हैं। पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य के ग्रामीण इलाकों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी।
पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को, दूसरे चरण का 29 सितंबर को, तीसरे चरण का 8 अक्टूबर को, चौथे चरण का 20 अक्टूबर को, पांचवें चरण का 24 अक्टूबर को, छठे चरण का 3 नवंबर को, सातवें चरण का 15 नवंबर को, आठवें चरण का 24 नवंबर को, नौवें चरण का 29 नवंबर को, दसवें चरण का 8 दिसंबर को और ग्यारहवें चरण का 12 दिसंबर को मतदान कराया गया है।
हर चरण के बाद वहां मतगणना की गयी। जिसमें सबसे अधिक मत पाने वाले उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया गया है। अब राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला परिषद् अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पंचायत समिति प्रमुख, उप मुखिया और उप सरपंच के चुनाव के तिथि का घोषणा कर दिया है।
तीन दिन न उतरे बुखार तो हो जाएं सावधान : डा. शत्रुघ्न प्रसाद सिंह
नवादा : तेजी से मौसम बदलने के कारण बुखार की समस्या घर-घर में फैल रही है। अगर मौसम में परिवर्तन की स्थिति में बुखार आता है तो वह तीन दिन के अंदर ठीक हो जायेगा। अगर तीन दिन से अधिक समय तक बुखार बना रहता है तो लापरवाही न बरतें डेंगू की जांच करा लें।
उक्त सुझाव वरिष्ठ फिजिशियन डाक्टर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने खास बातचीत के दौरान दिया। उन्होंने बताया कि तेजी से मौसम में परिवर्तन होने के कारण बुखार ने पैर पसार लिया है। दिन में तेज धूप रहती है जबकि, शाम या रात ठंडी होने लगी है। जिस कारण गरम व ठंडी के अचानक बदलाव से अधिकांश लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं। जिसका परिणाम यह हो रहा है कि लोग सर्दी, जुकाम और बुखार से पीडित हो रहे है।
हालांकि मौसम परिवर्तन के कारण आने वाला फीवर तीन दिनों तक ही रहता है। अगर तीन दिनों के अंदर फीवर नहीं उतरे तो आप तत्काल चिकित्सक से मिलकर डेंगू की जांच कराएं। अगर तेज बुखार ठंड के साथ आता है तो भी इसे गंभीरता से लें। बुखार के भी कई प्रकार व लक्ष्ण होते है। मौसम परिवर्तन के कारण आने वाला फीवर तीन दिनों बाद स्वंय ही सामान्य होने लगता है। जबकि, मलेरिया का फीवर तेज आता है और उतरने पर मरीज के शरीर से पसीना आता है।
डेंगू का बुखार तेज आता है और शरीर पर निशान दिखायी पडते है। शरीर पर पडने वाले निशान इस बात का संकेत होता है कि बाॅडी में मौजूद प्लेटलेट्स तेजी से कम हो रहे है। इतना ही नहीं नाक व मसूडे से ब्लड गिरने लगता है। चिकित्सक ने बताया कि किसी भी स्थिति में घबराएं नही सिर्फ वरिष्ठ फिजिशियन की सलाह लेकर दवा ले।
बचाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि घर पर सफाई का विशेष ध्यान रखे। प्रयास करे कि घर में या फिर आसपास पानी एकत्र न हो। पानी भरा होने पर मच्छर के लार्वा का जन्म होता है। वरिष्ठ चिकित्सक डा ए के अरूण ने डेंगू के खास लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अगर तेज बुखार, आंख व सिर में दर्द या शरीर पर निशान आ रहे है तो तत्काल डाक्टर से सम्पर्क करें।
सरपंच ने चलाया शराब के विरुद्ध जागरूकता अभियान
नवादा : शराबबंदी के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में दिन प्रतिदिन बढ़ रही नशाखोरी की प्रवृत्ति के मद्देनजर अकबरपुर प्रखंड के बड़ैल पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच नीतू देवी के नेतृत्व में रविवार को पंचायत के विभिन्न गांवों में जागरूकता अभियान चलाकर शराब का सेवन नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
सरपंच द्वारा गठित टीम के माध्यम से उन्होंने रविवार को दरियापुर, हरिवंश नगर, डेरमा, संघौली, बड़ैल, घोड़वा टांड़ आदि गांवों व महादलित टोलों में जागरूकता अभियान चलाकर सरकार द्वारा चलाये गये शराब बंदी को सफल बनाने की अपील की। जगह जगह बैठकों का आयोजन कर कहा गया कि नशे की चपेट में आने से युवा वर्ग के लोग बर्बाद हो रहे हैं। वे तरह तरह की बीमारियों के चपेट में आकर जान गवा रहे हैं।
जागरूकता अभियान से जुड़े लोगों ने कहा कि आने वाले दिनों में युवा पथ भ्रष्ट हो रहे हैं। जिससे उन्हें काफी आर्थिक और शारिरिक नुकसान हो रहा है। कहा कि नियमित नशा सेवन करने से समाज व परिवार को भारी नुकसान हो रहा है। मौके पर भोली चौहान, मुंद्रिका यादव, कारु राम, जितेंद्र रविदास, रूबी देवी, गीता देवी, रिना देवी, संजय कुमार आदि लोग शामिल थे।
गौशाला में आग लगने से 50 हजार मूल्य की सम्पत्ति जलकर राख
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के गेरांडी गांव के शंभु राम के गौशाला में शनिवार की देर शाम आग लग जाने से गौशाला में बंधे एक बछड़ा झुलस गया। गौशाला में रखें 4 क्वींटल धान, और बीज के लिए रखें 2 क्वींटल कंदा, चौकी, कपड़े जलकर राख हो गये। आग बुझाने के क्रम में लीला देवी नामक महिला झुलस गयी। पीडिता महिला ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए पुआल से बोरसी सुलगा रही थीं। इसी दौरान गौशाला में बंधे पशुओं को खिलाने के लिए खलिहान से नेवारी लाने चली गयी।
आग की लपटें के साथ जोरों की धुआ उठी। धुआं देख वह जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े और किसी तरह पशुओं को बाहर निकाला गया। जिसमें एक बछड़ा झुलस गया और गौशाला में रखें अनाज, कपड़े जलकर राख हो गये। अग्निकांड में 50 हजार मूल्य के समान जलने की सूचना है। सूचना अंचल अधिकारी के साथ थानाध्यक्ष को दी गयी है।
30 को जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की होगी ताजपोशी
नवादा : राज्य चुनाव आयोग से हरि झंडी मिलते ही जिला निर्वाची पदाधिकारी ने जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव की तिथि व स्थान निर्धारित कर दी है । 30 दिसम्बर को ग्यारह बजे सुबह समाहरणालय सभाकक्ष में सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथग्रहण दिलाया जायेगा। शपथ के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिये नामांकन के बाद अलग-अलग चुनाव कराया जाएगा। चुनाव व मतगणना के तत्काल बाद दोनों को शपथ दिलाया जायेगा।
बीडीओ के माध्यम से भेजी जा रही सूचना
निर्वाचित सभी 25 जिला परिषद सदस्यों को प्रपत्र 24 में सूचना भेजी जा रही है। सभी को बीडीओ के माध्यम से 25 दिसम्बर तक हर हाल में सूचना तामिला का आदेश निर्गत किया है। सूचना तामिला की प्रति जिला पंचायत राज पदाधिकारी के कार्यालय को देना अनिवार्य किया गया है।
कुर्सी की दौङ हुई तेज
जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव की तिथि निर्धारित होते ही कुर्सी की दौङ तेज रफ्तार पकङने के साथ जिले की राजनीति ठंड के बावजूद गर्म हो गयी है । पूर्व अध्यक्ष पुष्पा देवी के साथ उपाध्यक्ष गीता देवी भी मैदान में ताल ठोंक रही है। वैसे जिले के महागठबंधन व एनडीए की ओर से किसी के नाम की घोषणा नहीं की गयी है। बैठक व मान मनौव्वल आरंभ हो गया है। जिप उपाध्यक्ष का पद अनारक्षित रहने से सबकी नजरें उक्त पद पर है।
गीता जयंती के मौके पर शौर्य गाथा, बजरंग दल ने किया शौर्य संचलन
नवादा : गीता जयंती केअवसर पर बजरंग दल द्वारा गांधी इंटर विद्यालय में शौर्य संचालन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पूर्व आरएसएस के प्रांत कार्यवाह वीनेश प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा 492 साल के बाद राम मंदिर का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। मंदिर के निर्माण के लिए 73 युद्ध लड़े गए।
जिसमें लाखों लोगों ने बलिदान दिया। तब जाकर 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में कारसेवा के समय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भारत पर लगे कलंक बाबरी ढांचा को तोड़ दिया। उस समय गीता जयंती थी। तब से बजरंग दल के द्वारा प्रत्येक साल गीता जयंती पर शौर्य दिवस का कार्यक्रम किया जाता है। इस बार मंदिर बनने के उपलक्ष्य में बजरंग दल ने पूरे नगर में शौर्य संचलन किया।
विहिप के विभाग मंत्री सुबोध महाराज ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अयोध्या के बाद मथुरा और काशी मंदिरों को वापस लेने की तैयारी की जाएगी।मंच का संचालन जिला विद्यार्थी प्रमुख मुकेश कुमार ने किया। शौर्य संचलन का नेतृत्व जिला सह संयोजक सूरज प्रताप, विनय ठाकरे, दिवाकर कुमार ने किया।
कार्यक्रम में बीएचपी के पूर्व जिला मंत्री कैलाश विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए जोरदार जयकारा लगाया। इस दौरान बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू के द्वारा कार्यक्रम की पूरी तैयारी की गई। कार्यक्रम स्थल पर धर्म जागरण मंच के प्रमुख विनोद जी, भीम के जिला सह मंत्री सुबोध लाल, अभिमन्यु कुमार एवं बजरंग दल से विनय भाई ठाकरे, अनिश सिंह, प्राणेश कुमार, नीतीश कुमार, अतुल प्रकाश, अतुल सिन्हा के साथ सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गांजा की खेती का पर्दाफाश,25 पेड़ गांजा बरामद
नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के लीलो गांव में पुलिस ने गांजा की खेती का पर्दाफाश किया है। इस क्रम में एक कट्ठा में उगाये जा रहे गांजा का पौधा जब्त कर थाना लाया गया है। इस बावत ड्रग निकोटिन ऐक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पकरीवरांवा थाना क्षेत्र के लिलो गांव में अरुण सिंह के घर के आगे एक कट्ठा में गांजे की खेती किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर 25 गांजे के पेड़ काटकर बरामद किया ,कारोबारी फरार हो गया है ,पुलिस सभी पहलू पर जांच कर रही है।
दवा व्यवसायी संघ का चुनाव संपन्न , ब्रजेश राय ने जीत की लगायी हैट्रिक
नवादा : जिला दवा व्यवसायी संघ का चुनाव सद्भावना चौक आशीर्वाद होटल में संपन्न हुआ। चुनाव छः पदों के लिए कराया गया। अध्य़क्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष एवं संगठन सचिव का चयन किया गया।
चुनाव पर्यवेक्षक पटना बीसीडीए उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, बीसीडीए संगठन सचिव प्रभाकर कुमार, प्रशासनिक सचिव तरुण कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंहा उपाध्यक्ष मगध जोन, महेंद्र कुमार संगठन सचिव, संजय कुमार जगुआर दवा व्यवसायी संघ अध्यक्ष गया जिला शामिल हुए। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ । जिले के दवा व्यवसायी उत्साहित होकर पंक्तिबद्ध तरीके से मतदान किया।
बताते चलें इस चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 855 थी, जिसमें शाम 4 बजे तक निर्धारित अवधि में कुल 800 मतदाताओं ने अपने मत का किया प्रयोग उनमें 10 मतों को रद्द कर दिया गया। चुनाव में दो पार्टियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा था। एक पक्ष से निवर्तमान अध्यक्ष ब्रजेश राय को 516मत मिले तो दूसरा पक्ष पंकज कुमार चौरसिया को 274 मत प्राप्त हुआ। चुनाव में ब्रजेश राय एवं उनकी की टीम को सफलता मिली है।