बाढ़ : बाढ़ से नई क्रांति का शुभारंभ किया जायेगा और बाढ़ के लोगों से हमारा पुराना संबंध रहा है। यहां के लोगों ने मेरी मां को बाढ़ विधान सभा से विधायक बनाया था। यह बातें मुंगेर से पटना वापस लौटने के दौरान अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाल शनिधाम मंदिर के स्थापना दिवस पर शनिदेव भगवान के दर्शन एवं पूजा-अर्चना करने के बाद विधायक चेतन आनंद ने मीडिया कर्मियों रु-ब-रु होते हुये कही।
विधायक चेतन आनंद ने कहा कि अपने पिता आनन्द मोहन की रिहाई के लिये लोगों को एकजुट कर आंदोलन करूंगा और उनके शीघ्र रिहाई किये जाने की मांग करूंगा। विधायक श्री आनन्द ने कहा कि वर्तमान में युवाओं को एक होने की जरूरत है और हम यहां के युवाओं की एकजुटता के लिये हर संभव प्रयास करेंगे।
विधायक श्रीआनन्द को बाल शनिधाम मंदिर के ब्यवस्थापक महंथ श्रीशिवजी मुनि उदासी ने तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया। मौके पर राष्ट्रीय करनी सेना के जिलाध्यक्ष एवं जिला पार्षद प्रत्याशी राणा विजय सिंह, युवा नेता संजीव कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, शनिभक्त मोहन सिंह, विनय कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट