17 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

लग्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन कारोबारी गिरफ्तार

नवादा : जिले में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। ताजा घटना में हिसुआ पुलिस ने में लग्जरी कार से विदेशी शराब उतार रहे तीन कारोबारी को मौके से गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है। मिली जानकारी के अनुसार हिसुआ थाना क्षेत्र के बजरा गांव स्कूल के नजदीक शराब माफिया द्वारा लग्जरी कार से शराब की खेप उतारी जा रही थी।

गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने छापेमारी कर कारोबारी सहित 172 पीस शराब की बोतल के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान एसआई सैयद तनवीर अख्तर समेत सैप के जवान भी शामिल थे। कारोबारी हाईटेक और नए-नए तरीके से देसी-विदेशी शराब दूसरे राज्यों से मंगाकर नवादा में खपाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके सारे प्रयास को निरस्त करने के लिए जिला पुलिस प्रशासन तत्पर है।

swatva

गाड़ी में रखे हुए शराब के साथ तीन कारोबारी थे। बजरा गांव निवासी हरिद्वार सिंह के पुत्र राहुल कुमार, कोडरमा झारखंड जिला के निवासी स्वर्गीय बलदेव सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह तथा सिरदला थाना क्षेत्र के राजेश कुमार शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। राजीव कुमार पटेल, थाना प्रभारी पुलिस ने लग्जरी गाड़ी सहित शराब को जप्त कर थाने ले आई है. उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करआरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सीतामढ़ी मेला को ले थाना परिसर में किया बैठक, दिया महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

नवादा : जिले के रजौली अनुमण्डल के मेसकौर प्रखण्ड में 19 दिसम्बर से लगने वाले ऐतिहासिक सीतामढ़ी मेला को ले एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने बीडीओ दुनियालाल यादव,सीओ बरुण कुमार,पीएचसी प्रभारी डॉ रामकृष्ण प्रसाद,थानाध्यक्ष निर्मल सिंह व मेला आयोजन समिति के सदस्य श्रीकांत सिंह समेत अन्य सदस्यों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया।एसडीओ ने बताया कि अगहन पूर्णिमा से लगने वाला ऐतिहासिक सीतामढ़ी मेला का शुभारंभ 19 दिसम्बर से होने वाला है।मेला की तैयारियों का जायजा लेने हेतु सीतामढ़ी थाना परिसर में स्थानीय प्रशासन व मेला आयोजकों के साथ बैठक किया गया।

बैठक में पीएचसी प्रभारी को मेला में आने वाले लोगों का वैक्सिनेशन व कोविड जांच हेतु प्रचार प्रसार के अलावे चिकित्सक व नर्स के साथ-साथ एम्बुलेंस की उपलब्धता रखने को निर्देशित किया गया है। मेला में सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में महिला व पुरुष पुलिस बल व अग्निशमन कर्मी मौजूद रहेंगे।साथ ही मेला घूमने वाले महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग शौचालय व्यवस्था के अलावे पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।

मेला में आने वाले वाहनों के पार्किंग की उचित व्यवस्था व निकास द्वार की व्यवस्था के अलावे सफाई पर पूर्णतः जोर दिया जाएगा।साथ ही सभी प्रमुख विभागों का योजना से सम्बंधित पोस्टर,बैनर एवं स्टॉल लगाये जाने के साथ-साथ शराबबंदी जागरूकता,दहेज प्रथा व बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार किये जाने को लेकर निर्देशित किया गया है।

महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष नजर रखने हेतु सीसीटीवी स्थापित किया जाएगा।साथ ही बिजली विभाग को निर्देशित किया गया है कि मेला में व्यवसाइयों को अस्थाई बिजली कनेक्शन देने के हेतु बिजली जेई व एई प्रतिनियुक्त किये जायें। मेले में खाने-पीने की वस्तुओं की साफ-सफाई व शुद्धता हेतु फ़ूड इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया है।एसडीओ ने मेले में अश्लील गानों पर पूर्णतः प्रतिबंध किया है।

मेला का ऐतिहासिक महत्व 

सीतामढ़ी माता सीता की निर्वासन स्थली के रूप में प्रसिद्ध है।सीतामढ़ी के आसपास उपलब्ध साक्ष्य, पौराणिक मान्यताएं एवं भौगोलिक स्थितियां इस बात को प्रमाणित करती है। कहा जाता है कि भगवान श्री राम जब 14 वर्ष वनवास के बाद अयोध्या लौटे तब एक धोबी ने अपनी पत्नी को इसलिए घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

क्योंकि वह रात में किसी कारणवश घर नहीं लौट सकी थी।उसने अपने पत्नी को माता सीता व भगवान राम का उदाहरण देते हुए बोला कि मैं भगवान श्री राम नहीं हूं की इतने वर्षों तक माता सीता लंका में वास की और राम ने उन्हें अपना लिया।इस बात की भनक कानों-कान भगवान श्री राम को मिल गई।उन्होंने धोबी के लांछना पर माता सीता को वनवास भेज दिया।

वनवास मिलने के बाद माता सीता महर्षि वाल्मीकि के सानिध्य में इसी सीतामढ़ी में वनवासी जीवन व्यतीत करने लगी। वाल्मीकि रामायण के उत्तराकांड के 45वें सर्ग के 17वें श्लोक में वर्णित है कि लव एवं कुश का जन्म तमसा नदी के किनारे वाल्मीकि आश्रम में हुआ था। महर्षि वाल्मीकि के जिस आश्रम की बात रामायण में कही गई है।वह तमसा नदी के समीप थी। मान्यता है कि वर्तमान तिलैया नदी ही त्रेता युग में तमसा नदी के नाम से जाना जाता था।

सीतामढ़ी मंदिर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर बारत गांव है।जहां आज भी तालाब के बीच में महर्षि वाल्मीकि की मंदिर है। यहां के लोग धूमधाम व श्रद्धा के साथ वाल्मीकि की पूजा करते हैं। ब्रिटिश काल में सर जार्ज ग्रियर्सन द्वारा 1885 ई में लिखित द नोट्स ऑन द डिस्ट्रिक्ट ऑफ गया,1919 ई में मिल्ली द्वारा लिखित गजेटियर एवं आजादी के उपरांत 1973 में नवादा प्रशासन द्वारा प्रकाशित पुस्तक नवादा री डिस्कवर्ड में सीतामढ़ी से सम्बंधित विस्तृत उल्लेख मिलता है।

माता सीता का गुफानामा निवास स्थल सीतामढ़ी में विद्यमान है।गुफा की खासियत यह है कि 16 फीट लंबी और 11 फीट चौड़ी पॉलिश किया हुआ विशाल चट्टान का बना है। गुफा मंदिर के बाहर एक विशाल चट्टान है जो दो भागों में खंडित है।

कहा जाता है कि जब भगवान श्रीराम ने पुनः सीता माता को अग्नि परीक्षा देने के लिए कहा तो वह बार-बार के परीक्षा से नाराज हो गयीं एवं धरती मां को आवाहन करते हुए कही कि यदि मैं मन से और शरीर से पवित्र हूं तो धरती मां हमें अपनी गोद में जगह दे दो।इसके बाद इसी स्थान पर धरती फटी और माता सीता धरती में प्रवेश कर गयीं।गुफानुमा मंदिर से कुछ मीटर आगे एक छोटी पहाड़ी के समीप तालाब भी है तथा तालाब के एक कोने में कठौतनुमा चट्टान है।

तालाब के बारे में मान्यता है कि माता सीता इसी तालाब में लव-कुश के कपड़े धोया करती थी।आज भी लोग पुत्र प्राप्ति की कामना लेकर तालाब के पानी से स्नान करते हैं।तदोपरांत माता सीता की मंदिर में पूजा करते हैं व मनोकामना पूरा होने पर माताएं पुनः आकर इसमें अपने बच्चों के कपड़े समर्पित करते हैं। प्रशासन व स्थानीय लोगों की उदासीनता के कारण तालाब अस्तित्व विहीन होता जा रहा है।

मेला में मनोरंजन के साधन भरपूर 

पिछले वर्षों की भांति सीतामढ़ी मेला में लोगों के मनोरंजन के हेतु टावर झूला,नाव झूला,ब्रेक डांस ड्रैगन ट्रेन,जादूगर,जुड़ा मुंडी आदि कई प्रकार के खेल व मनोरंजन के अन्य साधन उपलब्ध होने की बात कही जा रही है। बहुत सारे काष्ठ व्यवसायी मेले में आकर्षक सामानों को बेचकर पैसे कमाने की लालसा को ले सीतामढ़ी मेला पहुंचने लगे हैं।

चोरों ने दी नये थानाध्यक्ष को चुनौती, दुकान का ताला तोडकर नकदी समेत सामानों की चोरी

नवादा : नगर की हृदयस्थली प्रजातंत्र चौक पर जनता भोजनालय में देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने होटल की मेन गेट का ताला तोड़ कर दुकान में रखें ₹1O,000 नगद औऱ लगभग 2000 रुपये की तैयार मिठाई लेकर लेकर चंपत हो गया। घटना से हताश पीड़ित होटल मालिक प्रशान्त सिन्हा ने शिकायत नगर थाने की पुलिस से की है।

यह हाल तब है जब नगर थाना पुलिस दिन रात गश्ती का दावा करती है। घटना के बाद पुलिस गश्त की पोल खुल गयी है। दूसरी ओर चोरों ने अपनी मंशा स्पष्ट करते हुए नव पदस्थापित थानाध्यक्ष विजय कुमार को नगर की हृदयस्थली प्रजातंत्र चौक पर चोरी की घटना को अंजाम देकर खुली चुनौती दी है।

ट्रैक्टर का डाला चोरी कर भाग रहा था,किसान के जगने के बाद चोर ट्रैक्टर छोड़ हुआ फरार, ट्रैक्टर को पहुंचाया थाना, प्राथिमिकी दर्ज

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नेमदारगंज- अकबरपुर पथ पर नेमदारगंज गांव के पास गुरुवार की रात्रि इंडेन गैस एजेंसी के समीप लगे ट्रैक्टर के डाले की चोरी कर चोर भागने लगा। इसी दौरान घर में सोये मलिकपुर गांव के किसान पंकज कुमार की नींद खुल गयी और उन्होंने घर के बाहर आकर देखा तो 8- 10 की संख्या में रहे लोग ट्रैक्टर में डाला जोड़कर भाग रहे थे। यह देखकर हल्ला मचाना शुरु कर दिया। हल्ला होते देख सभी लोग ट्रैक्टर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इस बात की सूचना थाने को दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि किसान पंकज कुमार द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज करवाई हैं। आवेदन के आलोक में प्राथिमिकी दर्ज कर ली गई हैं। वैसे जब चेचिस नंबर से ट्रैक्टर का पता किया गया तो उक्त ट्रैक्टर दिनेश प्रसाद पिता यदु सिंह ग्राम बलसा, लखमोहना के नाम से राजिस्टर्ड है।

रोजगार मेला का आयोजन 20 को

नवादा : कोक्वेस्ट एलांयस़इंक्सीलेंस एच.आर. ग्रुप के द्वारा हीरो मोटर्स, हरिद्वार, उतराखंड के लिए ऑन लाईन कैम्पस प्लेसमेंट, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आगामी 20 दिसम्बर को निर्धारित किया गया है। वर्ष- 2018, 2019, 2020 में फीटर, डीजल मैकेनिक, टर्नर, मानिट, वेल्डर व्यवसाय से आई0टी0आई0 पास (एनसीभीटी/एससीभीटी) उम्मीदवार ही भाग ले सकेंगे।

शैक्षणिक योग्यता- 10वीं पास/12वीं पास के साथ-साथ आई0टी0आई0 पास पुरूष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए, उम्र- 18-26 वर्ष, चयन ऑन लाईन साक्षात्कार के द्वारा दिनांक- 20.12.2021 (पूवार्हन-12ः00 बजे से), स्टाईपेंड- 13,666/- प्रतिमाह, इएसआई, कैंटिन , यूनिफार्म , मेडिकल/ग्रुप इंन्सुरेन्स (कम्पनी के नियमानुसार), कार्यअवधि- 08 घंटे। योग्य उम्मीदवारों का चयन अप्रेंटिसिप प्रशिक्षु के तौर पर किया जायेगा। उक्त अवधि पूर्ण होने के पचात् उनके प्रर्दशन के आधार पर नियोक्ता कम्पनी के द्वारा प्रमाण-पत्र के साथ-साथ स्थायी नियुक्ति का अवसर प्रदान किया जा सकता है।

उम्मीदवार अपने स्तर से संतुष्ट होकर ही नियोजन प्रक्रिया में भाग लें। क्वेस्ट एलांयस एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के बीच करार के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेवा प्रदाता मात्र है। उपरोक्त ऑन लाईन प्लेसमेंट प्रक्रिया में योग्य अभ्यर्थी दिनांक-20.12.2021 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते है।

फसल कटनी को ले किया प्रशिक्षित

नवादा : प्रखंड स्तरीय कृषि सांख्यिकी एवं फसल कटनी प्रयोग का प्रशिक्षण काशीचक, वारिसलीगंज एवं नवादा प्रखंड के कृषि सलाहकार, समन्वयक, बीओ को प्रखंड नवादा के सभाकक्ष एवं हिसुआ ,नरहट के कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी को हिसुआ के ई-किसान भवन में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि 105 मीटर में कैसे फसल कटनी की विधि होगी एवं प्लॉट सेलेक्शन तथा उपज दर ज्ञात करने के संबंध में विस्तृत रूप से तकनीकी जानकारी दी गई।

जिला सांख्यिकी कार्यालय से दो मास्टर प्रशिक्षक दोनों जगह हिसुआ एवं नवादा में प्रशिक्षण देने हेतु भेजा गया। इनके द्वारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जिले के किसी भी फसल उपज दर ज्ञात करने की सहूलियत होगी एवं उपज दर बढ़ाने हेतु विशेष उपाय करने में मदद मिलेगी।

ऑनलाइन ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी डीलरशिप के नाम पर देहरादून वासी से ठगे 10 लाख, दो गिरफ्तार

नवादा : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बुकिंग और डिलीवरी को लेकर भी अब साइबर धोखाधड़ी का खेल शुरू हो चुका है। ऐसा ही ताजा मामला देहरादून से सामने आया है। यहां ओला ऑनलाइन इलेक्ट्रिक स्कूटी डीलरशिप दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस टीम ने जिले में छापेमारी कर दो शातिर साइबर ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ की गिरफ्त में आए दोनों साइबर ठगी के आरोपी रूपेश कुमार और संदीप कुमार ने देहरादून निवासी एक व्यक्ति को ओला ऑनलाइन इलेक्ट्रिक स्कूटी डीलरशिप दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था। जिले से संचालित होने वाले गिरोह के दोनों गिरफ्तार ठगी के आरोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल, सिम कार्ड, बैंक चेक बुक, एटीएम जैसे सामान बरामद हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक एसटीएफ के शिकंजे में आए दोनों ही ठगी के आरोपी जिले के काशीचक थाना अंतर्गत आने वाले एक ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं। उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने दोनों आरोपियों को जिले के काशीचक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड एसटीएफ के अजीत सिंह के मुताबिक जिलेके काशीचक से गिरफ्तार किए गए दोनों ही साइबर ठगी के आरोपियों से पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई थी। इनका नेटवर्क बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता तक फैला हुआ है। जिले के काशीचक से गिरफ्तार किए गए दोनों ही आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून ले जाया गया है।

ई रिक्शा पर लदी भारी मात्रा में देशी शराब बरामद , दो कारोबारी गिरफ्तार

नवादा : जिले के नवादा- हिसुआ पथ शोभ मंदिर के पास उत्पाद विभाग की टीम ने शराब लदी ई रिक्शा को जप्त कर दो कारोबारी को गिरफ्तार किया।

दोनों शराब कारोबारी इस्लाम नगर और बड़ी दरगाह के बताये जाते हैं। दोनों गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ आरंभ की गयी है। पूछताछ में बङे रैकेट का खुलासा होने की संभावना है।

विधायक ने दी मृतक के परिजनों को सांत्वना

नवादा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकन्दरा गाँव में पिछले दिनों हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस की निष्क्रियता पीड़ित परिवार के लिए दोहरी गाज की तरह है । मृतक के पिता कृष्णनंदन महतो ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने अभी तक इंसाफ की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

इस क्रम में नवादा विधायक विभा देवी ने मृतक परिवार के घर जाकर सांत्वना देते हुए खुद भावुक हो गई । दो कुँवारी बेटी और एक छोटा बेटा को फ़ूट-फ़ूट कर रोते देख उनकी आँखे नम हो गई। उन्होंने सांत्वना देते हुए मृतक परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

विदित हो कि सिकन्दरा गांव के नरेंद्र कुमार उर्फ पिंटू की हत्या पिछले दिनों कर दी गई थी। विधायक के साथ श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के गार्जियन अनिल प्रसाद सिंह , राजद नेता सुरेन्द्र यादव , ट्रस्ट के अधिकारी शम्भु विश्वकर्मा आदि शामिल थे जिन्होंने मृतक को श्रद्धांजलि देते हुए पुड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

विधायक ने कहा कि एस.पी. से मुलाकात कर न्याय दिलवाने का दबाब बनाया जायगा। इसके पूर्व विधायक सदर प्रखण्ड के सलुगंज और निर्मल बिगहा गाँव के बीच चुनाव के बाद से चल रहे आपसी तनाव को खत्म करने के लिए दोनों गाँव के लोगों से जाकर मुलाकात की और समझा बुझाकर दोनों पक्षों को मिल जुलकर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने दोनों पक्षों को एक बार अयोध्याधाम मंदिर परिसर में बैठकर मामले का निपटारा करने का आग्रह किया। इसके लिए एक तिथि भी निर्धारित कर दी गई है।

वाहन चोर गिरोह का खुलासा, मुख्य सरगना सहित 4 अपराधी गिरफ्तार, गिरोह का उत्तर प्रदेश से है कनेक्शन

नवादा : जिले की पुलिस ने वाहन चोरी मामले में सात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चोरी की एक अल्टो व एक बोलेरो बरामद की गई है। गिरफ्तार बदमाशों में रोहतास जिले के नोखा निवासी राजेंद्र शर्मा के पुत्र सुनील कुमार, पटना जिले के सुल्तानपुर दानापुर निवासी जीतू पासवान का पुत्र मंगल पासवान उर्फ पिंटू, नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के घोषी निवासी रामचंद्र पांडेय का पुत्र संतोष पांडेय, पटना जिले के शास्त्री नगर के पटेल नगर बाबा चौक निवासी नरेश राम का पुत्र प्रमोद राम, वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के महुआ निवासी मो. उस्मान का पुत्र गुड्डू उर्फ अफरोज आलम (वर्तमान पता- न्यू अजीमाबाद, बहादुरपुर पटना), सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नरहन निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र निलेश सिंह उर्फ उज्ज्वल सिंह और पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के नयाचक फहीमपुर निवासी श्यामबाबू राय का पुत्र मुकेश राय उर्फ लेमनचुस शामिल है।

एसपी डीएस सावलाराम के नेतृत्व में गठित एसआइटी को यह कामयाबी मिली है। सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को नगर थाना में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन दिनों पूर्व पकड़े गए अपराधियों को 14 दिसंबर को जेल भेज दिया गया था। शेष की गिरफ्तारी एसआइटी ने अपराधियों को उनके घर से की। सदर एसडीपीओ ने बताया कि इस गिरोह का उत्तर प्रदेश से भी कनेक्शन है।

नवादा समेत अन्य स्थानों से गाड़ी चुराने के बाद गिरोह के शातिर कुछ वाहनाें को पटना में बेच देते थे। गिरोह का मुख्य सरगना गुड्डू है। इसके गैरेज में ही वाहनों को चोरी करने के बाद पहुंचाया जाता था। फिर कुछ वाहन को पटना में ही बेच देता था या फिर उत्तर प्रदेश में बेच देता था। चोरी की कई वाहनों को यूपी में बेचा गया है। फिलहाल सात वाहन चोरों को पकड़ा गया है। अभी आठ-दस अपराधी इस गिरोह में और भी हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

चुनाव पूर्व निर्वाचन आयुक्त ने की समीक्षा

नवादा : दीपक कुमार मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत के निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण समीक्षा की गई। उन्होंने पंचायत निर्वाचन में पहली बार प्रयुक्त हाई टेक्नोलॉजी के संबंध में जानकारी दिया। जीते हुए उम्मीदवारों का शपथ ग्रहण, प्रमुख, उपप्रमुख, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष (जिला परिषद), उप मुखिया उप सरपंच आदि के चुनाव से संबंधित विस्तृत समीक्षा की गई।

उन्होंने कहा कि जीते हुए सभी उम्मीदवारों का शपथ ग्रहण किया जाएगा और नशा मुक्ति का शपथ भी दिलाई जाएगा। सभी उम्मीदवारों का पूरा विवरण भी अपलोड किया जाएगा। सभी पदों का चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सीसीटीवी और वीडियोग्राफी आदि की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि पारदर्शी ढंग से काम करें और पारदर्शी दिखना भी चाहिए। सभी निर्वाचित होने वाले पदों की तिथि के संबंध में समीक्षा की गई।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समय यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी , उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, ए.के. पीयूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली ,सुश्री अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, अब्बू बराकात अवर निर्वाचन पदाधिकारी रजौली के साथ-साथ जिले के सभी प्रखंड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

अपर समाहर्ता ने की राजस्व व निलाम पत्र वादों की समीक्षा

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता के द्वारा समाहरणालय के सभाकक्ष में राजस्व वाद एवं निलाम पत्र वादों से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक की गई। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि अभिलेखों का अवलोकन करें और सुरक्षित भी रखें। जमीन से संबंधित अभिलेखों को गणना करने के लिए कई निर्देश दिये। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को जमीन की नापी के संबंध में अद्यतन विधि के संबंध में विस्तार से अवगत कराये। उन्होंने कहा कि चीजों को सहज बनाने के लिए ही जमीन की नापी कराया जाता है। जो व्यक्ति नापी के लिए निर्धारित शुल्क जमा करते हैं उनका नापी कराना सुनिश्चित करें।

जमीन मापी के पुराने तरीके से लेकर नये तरीके के संबंध में सभी अंचलाधिकारी को जानकारी से अवगत कराया। निलाम पत्रवादों के संबंध में बताया गया कि कुल निष्पादित वादों की संख्या 01 हजार 15 है जिसके द्वारा 05 करोड़ 64 लाख रूपये की वसूली की गयी है। अभी जिले में लंबित वादों की संख्या 05 हजार 856 है।

बैठक में उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर, मो0 मुस्तकीम ओएसडी, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, राजीव कुमार वरीय उप समाहर्त्ता, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, प्रशान्त अभिषेक वरीय उपसमाहर्त्ता, मो0 शाहनवाज जिला सहकारिता पदाधिकारी, कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा के साथ-साथ जिले के अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here