Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

17 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

ज्वेलरी दुकान मे तिजोरी काटकर नगद सहित लाखो के आभूषण की चोरी, चोरो ने दिया घटना को अंजाम

मधुबनी : जिला के राजनगर थाना अन्तर्गत रामपट्टी बाजार, हनुमान मंदिर के निकट मुकेश कुमार ठाकुर की सोना चांदी की दुकान, उदय ज्वेलर्स मे बीती रात चोरो ने नगद सहित लगभग 15 लाख के आभूषण की चोरी कर बड़ी घटना क़ो अंजाम दिया है। जिससे वहाँ के व्यवसाईयो मे डर का माहौल व्याप्त है। आभूषण दुकान मे चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही देखने एवं घटना की जानकारी के लिये लोगो का दुकान के बाहर भीड़ देखी जा रही है।

उदय ज्वेलर्स के प्रोपराइटर मुकेश कुमार ठाकुर एवं उनके ममेरे भाई विपिन कुमार ठाकुर ने बताया की रोज की भांति कल शाम के 7:30बजे दुकान का नगद सहित अन्य आभूषण तिजोरी मे बंद करने के बाद दुकान का मेन गेट बंद कर घर आ गया और खाना खाने के बाद सो गया। सुबह लगभग 04बजे दुकान के बगल के ही स्थानीय निवासी अमित कुमार ने हमे फोन पर सूचना दी की आपका दुकान का शटर खुला हुआ है। सूचना मिलते ही मै अपने पिताजी के साथ जल्दी से दुकान पहुँचा तो देखा की दुकान आधा खुला हुआ एवं शटर का लॉक टूटा हुआ है।

दुकान के अंदर प्रवेश करने पर देखा की तिजोरी उल्टा गिरा पड़ा है, और उसमे रखा आभूषण एवं नगद गायब है। बाहर से देखने पर लगता है की तिजोरी कटा हुआ है। उन्होने बताया की चोरो ने लगभग 80हजार नगद सहित 15से 20लाख की चोरी कर ली है!हमलोगो ने राजनगर थाना क़ो चोरी होने की सूचना दी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने आकर घटना की पूरी जानकारी ली है!

वही स्थानीय निवासी रामपट्टी युवा क्लब के सचिव राकेश प्रसाद ने बताया की सुबह मे बाजार के उदय ज्वेलर्स मे चोरी घटने की जानकारी मिलते ही आया तो देखा की दुकान का आधा शटर खुला हुआ है, और लोगो की भीड़ जमा है। अंदर जाकर देखा तो तिजोरी खाली एवं कटा हुआ था।

ऐसा लग रहा है की यह घटना शातिर चोरो के द्वारा अंजाम दिया गया है, जिसमे स्थानीय लोगो के भी शामिल होने क़ो आशंका से इंकार नही किया जा सकता है। रामपट्टी बाजार मे इतनी बड़ी चोरी घटना पहलीबार घटी है, जिससे व्यापारियो मे डर का माहौल व्याप्त है।

प्रशासन के द्वारा सीएम के आगमन को लेकर विधिव्यवस्था की तैयारी का लिया जायजा

मधुबनी : 17 दिसम्बर शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार के जयनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी लगातार देखी जा रही हैं। दो दफे जिला प्रशासन के डीएम अमित कुमार एवं एसपी डा० सत्यप्रकाश के द्वारा अनुमण्डल और स्थानीय प्रशासन और एनडीए कार्यकताओं के साथ कमला बियर और डी.बी. कॉलेज सभा स्थल का निरक्षण कर जायजा लिया गया था।

जिला प्रशासन के द्वारा सीएम के आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन को दिशा निर्देश विधिव्यवस्था को लेकर दिये थे। इसी क्रम में एसडीएम बेबी कुमारी एएसपी डा० शौर्य सुमन के द्वारा डी.बी. कॉलेज सभा कार्यक्रम स्थल हेलीपैड निर्माण सुरक्षा विधिव्यवस्था जनसभा को लेकर इंट्री पॉइंट वाहनो का पड़ाव स्थल समेत अन्य कार्य का निरक्षण कर जायजा लेते देखे गये।

अनुमण्डल प्रशासन के द्वारा पदाधिकारियों कर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों को विधिव्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। मौके पर थाना अध्यक्ष संजय कुमार समेत कई अन्य थानों के पुलिसकर्मियों एवं पदाधिकारी और कर्मिगण मौजूद थे।

भाकपा (माले) ने की बैठक, लिए गए कई निर्णय

मधुबनी : गरीब जगाओ-गरीब बसाओ आंदोलन व भूमि संघर्ष बाले भाकपा (माले) के बेनीपट्टी, मधवापुर व हरलाखी सोनाई के सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि भाजपा के फासीवादी राज्य में लोकतंत्र और जनता के अधिकारों पर हमले तेज हो गये है। परंतु लोकतंत्र और जन अधिकारों पर हमले के खिलाफ जनता का आंदोलन और ब्यापक जन गोलबंदी भी शुरू हो गई है।

जिसका परिणाम है कि एक बर्ष से लगातार जारी किसानों के जुझारू आंदोलन के सामने मोदी, शाह की फासीवादी भाजपा सरकार को पिछे हटना पड़ा है। तीनों काले कृषि कानून को वापस लेना पड़ा है, जो सभी आंदोलनकारीयों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हुआ है। इससे सबक लेकर हमें ब्यापक जनता की गोलबंदी पर जोर देना, उनके बीच से पार्टी सदस्यों को भर्ती करना है। हर तरह से-पार्टी को बैचारिक, राजनीतिक और सांगठनिक रुप से मजबूत बनाना है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाकपा-माले के बेनीपट्टी प्रखंड सचिव श्याम पंडित ने कहा कि 18 दिसंबर को संकल्प दिवस के तौर पर प्रखंड के सैकड़ों पार्टी सदस्यों व कार्यकर्ताओं का आम बैठक अकौर गांव में आयोजित किया जाएगा। बैठक में संकल्प पत्र का अध्ययन, पार्टी सदस्यों का नवीनीकरण एवं सदस्यता कार्ड का वितरण होगा। नये पार्टी सदस्यों की भर्ती भी किया जायेगा।

बैठक को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिला अध्यक्ष महाकांत यादव ने कहा कि किसानों के लिए गेहूं बाव का समय आ गया है। परंतु खाद की किल्लत बना हुआ है। इस सबाल को लेकर माले और किसान महासभा आंदोलन की शुरुआत करेगी।

इस बैठक को बेनुपट्टी प्रखंड के माले नेता धर्मेन्द्र कुमार, बिनय पासवान, बबलू यादव, सुजीत कामत, कलेशर सदाय, सोनधारी राम, शिव राम, बिक्रम पासवान, भरत पासवान, रामदेव पासवान, मलभोगिया सदाय, मधवापुर प्रखंड के बिशनपुर लोकल कमिटी सचिव कामेश्वर राम, अशेसर पासवान, बिपती सदाय, हरलाखी प्रखंड के सोनाई लोकल कमिटी सचिव राम अशीष राम, अरुण मंडल, बिहारी मुखिया, शैनी मुखिया, राजेंद्र राम, संजय मंडल वगैरह ने संबोधित किया।

जयनगर में रासायनिक खाद की बिक्री शुरू हुई, भीड़भाड़ वाले माहौल

मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड में जय हनुमान खाद बीज भंडार, बेला बांध एवं जयनगर पेट्रोल पम्प के समीप जायसवाल फर्टिलाजर्स खाद दुकान पर अफरा तफरी के माहौल के बीच खाद की बिक्री शुरू कर दी गयी है। जयनगर के बेला बांध स्थित जय हनुमान खाद बीज भंडार पर खाद खरीदारी करने किसानों की काफी भीड़ देखी गई। किसानों के बीच रासायनिक खाद का बिक्री वितरण किया जा रहा हैं।

बेला बांध स्थित जय हनुमान खाद बीज भंडार के दुकान पर किसानों के बीच उचित मूल्य पर यूरिया, डीएपी और एनपी एवं पोटाश उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रोपराइटर देवेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि अब किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। किसानों को जरूरत के हिसाब से एक से दो बोरा खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रतिदिन लगभग दो सौ से तीन सौ किसानों के बीच खादों का वितरण किया जा रहा हैं। यूरिया 45 किलो की प्रतिबोरी ₹270, एनपीएल 50 किलो की प्रति बोरी ₹1300 की दर से और डीएपी 50 किलो की प्रति बोरी ₹1200 की प्रति बोरी की दर से बिक्री कर किसानों के बीच वितरण किया जा रहा हैं।

खाद खरीदारी करने काफी भीड़ उमड़ रही हैं, किसान स्वयं कतार में खड़े होक कर खाद की खरीदारी कर रहे है। विधिव्यवस्था को लेकर प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा हैं, जरूरत पड़ने पर प्रशासन भी सहयोग हेतू आती हैं। वही एनएच-527बी के किनारे पेट्रोल पंप के समीप स्थित जायसवाल फर्टिलाजर्स न्यू निशा ट्रेंड्स उर्वरक बीज दुकान पर किसानों की लंबी कतारें देखने को मिली। किसान सुबह सात बजे से ही लाइन लगाकर खड़े थे। भीड़ को देखते हुए 11 बजे तक खाद की बिक्री किसानों के बीच खाद का वितरण नही हो सका था।

दुकान का मेन गेट खुला हुआ था, लेकिन बढ़ती भीड़ की वजह से गेट को बन्द कर ताला लगा दिया गया। जिससे खाद खरीदारी करने आयें पुरूष महिला किसानों के बीच अफरा तफरी का माहौल और धक्का-मुक्की करते देखें गये। खाद विक्रेता के द्वारा इस रवैये से किसानों में आक्रोश का माहौल था। बाद में विक्रेता द्वारा किसानों को खाद उपलब्ध कराया गया। दोपहर तक भीड़ जमी हुई थी।

बता दें कि विगत कई दिनों से सीमावर्ती क्षेत्र के किसान रवि फसल गेंहू की बुआई प्रारंभ करने की जुगत में लगे हैं। लेकिन किल्लत खाद नही मिलने के कारण किसानों के बीच मायूसी का माहौल था। भीड़ के बावजूद भी प्रशासन की तैनाती नही देखने को मिली। अब सीमावर्ती क्षेत्र के खाद विक्रेता द्वारा किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाने लगा है। किसानों से आधार कार्ड की छायाप्रति और पॉश मशीन के माध्यम से खाद का वितरण किया जा रहा हैं।

मधुबनी के 13 बच्चों को जांच के लिए भेजा गया “इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना”

मधुबनी : मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय पार्ट-2 में शामिल बाल हृदय योजना , जन्मजात दिल में छेद से ग्रसित तथा अन्य बीमारियों से ग्रसित जिले के 13 बच्चों को आरबीएसके के टीम द्वारा चिन्हित कर जांच के लिए गुरुवार देर रात “इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना” भेजा गया इस योजना के तहत मधुबनी जिले के अब तक कई बच्चों की इस योजना के तहत सर्जरी की जा चुकी है।

पिछले सप्ताह भी दिल में छेद से ग्रसित 4 बच्चे को ऑपरेशन के लिए सत्य साईं हॉस्पिटल अहमदाबाद भेजा गया था। सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है।आरबीएसके की टीम गांव-गांव व स्कूलों पर पहुंचकर बच्चों की स्क्रिनिंग करती है। इसी दौरान उस बच्चे को चिन्हित कर इलाज के लिए रेफर किया जाता है।

45 प्रकार की बीमारियों का समुचित इलाज 

आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ. कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बच्चों में 45 तरह की बीमारियों की जांच कर उसका समुचित इलाज किया जाता है। इन सभी बीमारियों को चार मूल श्रेणियों में बांटकर इसे 4 डी का नाम दिया गया है। इसके तहत जिन बीमारियों का इलाज होता है उनमें दांत सड़ना, हकलापन, बहरापन, किसी अंग में सून्नापन, गूंगापन, मध्यकर्णशोथ, आमवाती हृदयरोग, प्रतिक्रियाशील हवा से होने वाली बीमारियां, दंत क्षय, ऐंठन विकार, न्यूरल ट्यूब की खराबी, डाउनसिंड्रोम, फटा होठ एवं तालू/सिर्फ़ फटा तालू, मुद्गरपाद (अंदर की ओर मुड़ी हुई पैर की अंगुलियां), असामान्य आकार का कुल्हा, जन्मजात मोतियाबिंद, जन्मजात बहरापन, जन्मजात हृदयरोग, असामयिक दृष्टिपटल विकार आदि शामिल है।

बच्चों को हेल्थ कार्ड भी दिया जाता है

आरबीएसके कार्यक्रम में 0 शून्य से 18 (अठारह) वर्ष तक के सभी बच्चों की बीमारियों का समुचित इलाज किया जाता है। 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों की स्क्रीनिंग आंगनबाड़ी केंद्रों में होती है जबकि 6 से 18 साल तक के बच्चों की स्क्रीनिंग उनके स्कूलों में जाकर की जाती। ताकि चिह्नित बीमारियों के समुचित इलाज में देरी न हो। आंगनबाड़ी केंद्रों पर साल में दो बार यानि प्रति 6 महीने पर जबकि स्कूलों में साल में सिर्फ एक बार बच्चों के इलाज के लिए स्क्रीनिंग की जाती है। स्क्रीनिंग करते वक्त बच्चों को हेल्थ कार्ड भी उपलब्ध कराया जाता है।

एंबुलेंस की सुविधा नि:शुल्क

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कि बाल हृदय योजना के तहत बच्चों को नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा मुहैया करायी जाती है। आरबीएसके कार्यक्रम मुख्य रूप से बच्चों की बीमारी दूर करने का कार्यक्रम है। इसके तहत कई बीमारी का इलाज किया जा रहा है। टीम के सदस्य ऐसे गांव में पीड़ित परिवार से जाकर मिलते हैं। उन्हें सरकारी कार्यक्रम की जानकारी देते हैं। इसके बाद बच्चों का इलाज होता है। व बार- बारी से बच्चों को ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद बुलाया जाएगा!

भाजपा प्रशिक्षण शिविर का उप-मुख्यमंत्री ने किया विधिवत शुरुआत

मधुबनी : बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी मधुबनी पहुंच चुकी है। जिले के पंडौल प्रखंड स्थित किरण टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में आयोजित भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उप मुख्यमंत्री ने शुभारम्भ किया है।

शिविर में प्रशिक्षक के रूप में वे भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगीं। मधुबनी आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा ने उप मुख्यमंत्री रेणु देवी का स्वागत किया। शिविर में पूर्व मंत्री सह विधायक विनोद नारायण झा, निवर्तमान एमएलसी सुमन कुमार महासेठ समेत भाजपा के कई वरीय नेता शामिल हैं।

जिला परिषद सदस्यों के चुनाव परिणाम में 4 में 3 नए चेहरे, हुआ उटलफेर

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड के चार जिला परिषद सदस्यों के चुनाव परिणाम में बड़ा उलट फेर हुआ, जिसमे तीन निवर्तमान जिला परिषद सदस्य शीला देवी, बबली यादव, अजय साह चुनाव हार गई। वहीं क्षेत्र संख्या 13 से अनिता कुमारी यादव अपना सीट बचाने में कामयाब रही। वही 28 पंचायत में से 23 पंचायत मे मुखिया नए चेहरे को मतदाताओं ने मौका दिया है, जबकि पांच निवर्तमान मुखिया विजयी रहे हैं। जिसमें औंसी बभनगामा उतरी से मो मुन्ना खान, सोहॉस से जिवछी देवी, भैरवा से मो कपील, रथौस से मो रिकू, सिंहासो से दिलिप साफी शामिल है।

वही 38 पंचायत समिति सदस्य में 6 सदस्य अपनी सीट बचा पाए, तो वही 32 समिति सदस्यों को हार का सामना करना पड़ा। 28 सरपंच में नाहस रुपौली उत्तरी पंचायत के सरपंच सह प्रखंड संघ के अध्यक्ष मो० रहमत आलम सहीत दस पुराने तो, वही परसौनी उत्तरी पंचायत से संजीव कुमार झा सहित 18 नए चेहरे उभर कर सामने आए हैं। 382 वार्ड सदस्यों में से 261 पर नए चेहरे आए वही 121 वार्ड सदस्यों को हार का सामना करना पड़ा।

इन सभी सीटों पर युवा जनप्रतिनिधि निर्वाचित हुए हैं। नवनिर्वाचित मुखिया में बिस्फी से बेचन सहनी रधेपूरा से सतीश प्रसाद मेहता, सिमरी से सुधीर यादव, परसौनी उत्तरी से अनीता देवी, चहुटा से सुनील चौधरी, तीसी नरसाम उत्तरी से साबिया परवीन, नाहस ऱूपौली उत्तरी से वशिष्ठ नारायण झा, सोहॉस से जिवछी देवी, भोजपंडोल से राम उदगार यादव शामिल है। अधिकांश नवनिर्वाचित मुखिया युवा चेहरे हैं, जिन पर जनता ने अपना भरोसा जताया है। उनके साथ ही प्रखंड क्षेत्र के निवर्तमान प्रमुख शीला देवी भारी मतों से जीतने में सफल रही।

वहीं उप प्रमुख मो चांद उस्मानी पंचायत समिति सदस्य पद के लिए जीत हासिल करने में असफल रहा। ईआरओ सह बीडीओ मनोज कुमार, बीपीआरओ चंदश्वर नारायण सिंह ने बताया कि मुखिया, सरपंच एवं समिति, जिला पार्षद के नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान कर दी गई, तो वही वार्ड सदस्य एवं पंच सहित निर्विरोध चुने गए 170 प्रतिनिधियों सहित अन्य बचे हुए नवनिर्वाचित सदस्यों को 17 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय टीपीसी भवन में प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।

सुरक्षित गर्भसमापन महिला स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक :- सांझा प्रयास

मधुबनी : सुरक्षित गर्भसमापन के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से आईपास के द्वारा पटना के एक निजी होटल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सांझा प्रयास के नेटवर्क के सदस्यों ने सुरक्षित गर्भ समापन की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा की साझा प्रयास नेटवर्क द्वारा सुरक्षित गर्भ समापन की जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां की गई।

जिसमें मुख्य रुप से फ्रंटलाइन वर्कर जैसे आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका तथा जीविका दीदियों का उन्मुखीकरण जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों यथा स्वास्थ्य, सामेकित बाल विकास परियोजना, पंचायती राज्य सदस्य तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी इत्यादि के साथ सरकारी तथा विधायी सदस्यों, नीति निर्धारकों मीडिया कर्मी एवं स्थानीय गैर सरकारी संस्थान के सदस्यों के साथ वार्ता के साथ ही अलग अलग मंच का उपयोग करके सुरक्षित गर्भ समापन के लिए जागरूक करने की बात कही गयी।

कार्यशाला में आईपास डेवलपमेंट फाउंडेशन की सीनियर डायरेक्टर हेल्थ डॉक्टर छाया तिवारी ने एमटीपी एक्ट 1971 में हुए संशोधन के विषय से अवगत कराया। साथ ही यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी अधिकारों के विषय पर भी चर्चा की। उनके द्वारा यह बताया गया कि दूरस्थ क्षेत्रों में ग्रामीणों को सुरक्षित गर्भ समापन की जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है।इस हेतु बिहार तथा उत्तर प्रदेश की 20 स्वयं सेवी संस्थान ने सांझा प्रयास नाम का एक नेटवर्क बनाया है।

सांझा प्रयास का उद्देश्य समाज के विभिन्न व्यक्ति तथा संस्थाएं जैसे कि सरकारी विभाग मीडिया समुदाय इत्यादि को महिला स्वास्थ्य विशेषकर सुरक्षित गर्भ समापन के विषय पर जागरूक करना तथा सुरक्षित गर्भ समापन सेवाओं को बढ़ाने के लिए उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।इस कार्यशाला में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 80 गैर सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सुरक्षित गर्भ समापन के प्रति समुदायस्तर पर जागरूकता जरूरी

बिहार वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के कार्यपालक निदेशक स्वपन मजूमदार ने समुदाय स्तर पर सुरक्षित गर्भ समापन हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए रणनीति पर चर्चा की। आईपास डेवलपमेंट फाउंडेशन के वरीय राज्य निदेशक निलेश कुमार ने सांझा प्रयास नेटवर्क के अंतर्गत कार्य करने वाली सभी नेटवर्क सदस्यों को अपने कार्य क्षेत्र में सभी बैठकों में युवाओं एवं प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर निरंतर चर्चा करने हेतु बताया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सके और सुरक्षित गर्भपात की सेवाओं का लाभ उठा सकें।

असुरक्षित गर्भ समापन मातृ मृत्यु का एक मुख्य कारण

अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य पत्रिका लैंसेट में छपे एक लेख के अनुसार भारत में होने वाले कुल गर्भ समापन में लगभग दो-तिहाई स्वास्थ्य केंद्र के बाहर होते हैं बिहार में 1 वर्ष में होने वाले 12.5 लाख गर्भ समापन में से 84% स्वास्थ्य केंद्र के बाहर होते हैं तथा 5% गर्भ समापन अप्रशिक्षित सेवा प्रदाता द्वारा किए जाते हैं और असुरक्षित गर्भ समापन मातृ मृत्यु का एक मुख्य कारण है। इसलिए इस विषय पर कार्य करने की आवश्यकता है। पिछले 5 दशकों के दौरान महिलाओं की यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य विशेषकर सुरक्षित गर्भपात के क्षेत्र में काफी बदलाव देखा गया है। केंद्र एवं राज्य सरकारों के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप सुरक्षित गर्भ समापन की जानकारी व सेवाओं का काफी विस्तार हुआ है।

एमटीपी एक्ट 1971 के पारित होने से गर्भ समापन को कानूनी दर्जा मिला तथा महिलाओं के गर्भ समापन सेवाओं के लिए कुशल माहौल बना इसके बावजूद आज भी प्रशिक्षित सेवा प्रदाताओं की कमी, कानूनी गर्भ समापन की कम जानकारी तथा इससे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों के कारण कई महिलाओं को सुरक्षित गर्म समापन सेवा नहीं मिल पाती हैं तथा उन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। भारत में प्रतिदिन 10 महिलाओं की मृत्यु और सुरक्षित गर्म समापन से जुड़ी जटिलताओं के कारण होती है तथा असंख्य महिलाओं को जीवन पर्यंत परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बढ़ती महंगाई के खिलाफ जिला मुख्यालय में पदयात्रा कर लोगों को करेगी जागरूक

मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण आज देश मे कमरतोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था उदाहरण के रूप में है, जिससे आज आमजनों को काफी कठनाइयों का सामना करना पर रहा है। लोगों को आवश्यक आवश्यकता की चीजें खाद्यपदार्थ का दाम आसमान छूने लगी है।

नित्य रसोई गैस, कपड़ा, साबुन, दलहन, तेलहन, सरिसों का तेल आमलोगों के पहुंच से दूर होते जा रहा है। ऐसी परिस्थितियों दिनांक 18 दिसंबर को दिन के एक बजे से जिला मुख्यालय में पदयात्रा कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। पदयात्रा कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री डॉ० शकील अहमद, पूर्वमंत्री कृपानाथ पाठक एवं पूर्व विधायक भावना झा भी भाग लेंगे।

प्रो० झा ने सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों, प्रखण्ड के अध्यक्षों, मोर्चा संगठन के साथियों, प्रकोष्ठों के साथियों सभी स्तर के कांग्रेसजनों एवं आमजनों को आह्वान किया है कि कार्यक्रम में अपने साथियों के साथ भाग लें और मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों का खिलाफत करें।