17 दिसंबर : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

सरकारी बैंकों का निजीकरण रोकने एवं बैंक निजीकरण विधेयक वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन।

आरा : यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आहृवान पर सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ एवं बैंक निजीकरण विधेयक वापस लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को दूसरे दिन भी स्टेट बैंक आफ इंडिया की आरा शाखा मुख्यालय में बैंक कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। हड़ताल के कारण व्यवसाय पर असर तो पडा ही साथ ही ग्राहकों को भी कई कठिनाइयों का सामना करना पडा।

हडताली कर्मचारियों ने आज भी एक जुलुस निकाला जो शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ स्टेट बैंक आरा कार्यालय के समक्ष धरना में तब्दील हो गया| वे केंद्र सरकार, प्रधान मंत्री तथा केंद्रीय वित्त मंत्री के कर्मचारी विरोद्धी कार्य के लिए नारे लगा रहे थे।

swatva

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार एक साजिश के तहत आम जनता की जमा पूंजी के साथ खिलवाड़ कर रही है। चंद कारपोरेट घरानों को लोगों की जमा पूंजी सौंपना चाहती है। यह आंदोलन बैंक कर्मी अपने वेतन भत्ता के लिए नहीं कर रहे हैं बल्कि सरकारी बैंकों के निजीकरण को लेकर कर रहे है।

केंद्र सरकार एक साजिश कर बैंक का घटा दिखा रही है जबकि वास्तविकता यह है कि बैंक ऑपरेटिग लाभ में है। सरकार देश के सभी वित्तीय संस्थानों को निजी हाथों में देना चाह रही है। केंद्र सरकार लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दरम्यान बैंक निजी करण विधायक लाना चाहती है, जिसके विरोध में बैंक कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं।

ट्रेड यूनियन के संयोजक ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीति के कारण ही बेरोजगारी एवं महंगाई बढ़ रही है। आज बैंक में लाखों पद रिक्त है, लेकिन सरकार के द्वारा नियुक्ति नहीं की जा रही है। महंगाई बेलगाम होती जा रही है। केंद्र के श्रमिक विरोधी नीति के खिलाफ देश के सभी नौ यूनियन एवं स्वतंत्र फेडरेशन ने 23 एवं 24 फरवरी 2022 को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का फैसला लिया है।

बड़े थानों के अनुसंधानकर्ता को 8-8 विशेष/अविशेष कांडों के निष्पादन का दिया गया निर्देश

आरा : पुलिस अधीक्षक का कार्यालय के सभाकक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने सभी पुलिस अफसरों व थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। गोष्ठी आरम्भ करने के पूर्व उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को ग्राम पंचायत आम चुनाव 2021 के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए बधाई दी गयी एवं जिलान्तर्गत आने वाले समस्याओं से एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

अन्य मासिक अपराध निवारण गोष्ठी में नवम्बर 2021 में घटित हत्या, लूट, गृहभेदन, चोरी एवं काण्डों की विस्तृत समीक्षा की गयी एवं काण्ड के अग्रतर अनुसंधान के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। इसके अलावे विगत 06 माह के लंबित/अनुदभेदित हत्या, लूट कांडों समीक्षा की गई।

भोजपुर जिले में अपराध नियंत्रण के मद्देनजर विशेष रूप से हत्या एवं हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी के काण्डों में वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्रान्तर्गत जमीनी विवाद से जुड़े मामलों का पता कर त्वरित एवं प्रभावकारी कार्रवाई करने, गम्भीर कांडों में जमानत पर मुक्त होने वाले अपराधियों के बेल बाउन्ड/ जमानतदार का सत्यापन एवं बेल रद्दीकरण कार्रवाई की समीक्षा की गयी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया।

प्रथम कार्ययोजना के तहत थाना क्षेत्र के प्रमुख पाँच अपराधियों पर कार्रवाई, देशी/विदेशी शराब के बिक्री, परिवहन, भंडारण पर रोक लगाने हेतु जिलान्तर्गत गठित एएलटीएफ के अलावे गठन किये गये 05 अतिरिक्त अवैध शराबरोधी दस्ता का कारगर उपयोग एवं उसके रखरखाव पर प्रकाश डाला गया। गम्भीर काण्डों में फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी,फरारी रॉल/पुरस्कार प्रपत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया। लंबित काण्डों पर नियंत्रण एवं उसके निष्पादन हेतु बड़े थानों के प्रत्येक अनुसंधानकर्ता को 08-08 विशेष/अविशेष काण्ड एवं मध्यमवर्गीय/छोटे थानों के प्रत्येक अनुसंधानकर्ता को 05-05 विशेष / अविशेष काण्ड के निष्पादन का लक्ष्य माह दिसम्बर 2021 के लिए निर्धारित किया गया।

मिट्टी खोदकर निकाला गया लापता छात्र का शव

आरा : भोजपुर के जगदीशपुर थानान्तर्गत गणपत टोला गांव से 13 दिनो से लापता एक राज मिस्त्री का मिट्टी में दफनाया गया शव बरामद हुआ। उसका शव गणपत टोला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप जेसीबी से जमीन खोदकर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। मृतक जगदीशपुर थानान्तर्गत गणपत टोला गांव निवासी अजय राज का 24 वर्षीय पुत्र विशाल राज है। वह पेशे से राज मिस्त्री था। मृतक की मां आरती देवी ने गांव के ही उसके दोस्त समेत तीन लोगों पर पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या करने तथा साक्ष्य छिपाने के उद्वेश्य से शव को जमीन में दफनाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि विशाल राज ने गांव के ही अनिकेत यादव नामक युवक को 4 हजार रुपया दिया था। जब भी वह उससे पैसे की मांग करता था वह देने से इंकार कर देता था। इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद चला रहा था। बीते 3 दिसम्बर को अनिकेत यादव ने विशाल राज के मोबाइल पर कॉल कर पैसा देने के लिए इसाढ़ी बाजार बुलाया था। वह करीब 11 बजे इसाढ़ी बाजार से जगदीशपुर नयका टोला जाने के लिए निकला था। अंतिम बार उससे साढ़े 11 बजे दिन में बात हुई थी। जब 12 बजे दिन में उसके फोन पर कॉल किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था।

इसी बीच 4 दिसम्बर को धनगाई थाना के चौकीदार की सूचना पर उसकी बाइक स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़हारी बाबा के पीछे से बाइक बरामद हुयी| इसके बाद परिजनों द्वारा 5 दिसम्बर को स्थानीय थाना में अनिकेत यादव के एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नही होने के बाद मृतक के परिजनों ने 9 दिसम्बर को जगदीशपुर डीएसपी से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद जगदीशपुर डीएसपी द्वारा उचित करवाई करने का आश्वासन भी दिया गया था। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जगदीशपुर पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी गिरफ्तार युवक अनिकेत की गांव के रिश्तेदारी में बुआ लगती थी। जिसके कारण मृतक की पत्नी ने अनिकेत से कुछ माह पूर्व तीन हजार रुपये उधार लिए थे। इसी बीच अनिकेत का मोबाइल खराब हो गया और उसने मृतक की पत्नी को मोबाइल बनाने के लिए दे दिया। जिसके बाद मृतक की पत्नी ने मोबाइल बनवा कर उसे वापस दे दिया था।

मोबाइल बनाने में करीब सात हजार खर्च हुए थे। उसी में चार हजार रुपया बकाया था। जिसे मृतक विशाल राज गिरफ्तार युवक से मांग रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। जिसके बाद गिरफ्तार युवक ने मृतक के गले मे रहे मफलर से ही उसका गला दबा दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। उसके बाद उसके शव को जेसीबी द्वारा खोदे गड्ढे में डालकर मिट्टी से ढक दिया था।

मृतक के परिजनो ने 14 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिकेत यादव को गिरफ्तार किया। खोजबीन के दौरान गुरुवार की देर शाम गणपत टोला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप जमीन खोदकर उसका शव बरामद किया गया। दूसरी ओर मृतक की मां ने गांव के ही उसके दोस्त अनिकेत यादव, कृष्णा बिहारी यादव समेत तीन लोगों पर पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या कर शव को जमीन में गाड़ने का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

ट्रक चालकों से लूट व छिनतई करते 7 बदमाश गिरफ्तार

आरा : भोजपुर पुलिस ने संदेश-काजीचक मेन रोड पर ट्रक चालकों से लूट व छिनतई करते 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से 02 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 2500 रूपये नगद, पॉस मशीन एवं दो मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ अपराधी प्रवृति के व्यक्ति हथियार का भय दिखाकर ट्रक चालको से पैसा छिनतई व लूट कर रहे हैं।

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु संदेश थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सशस्त्र बल के साथ संदेश–काजीचक मेन रोड पर गये। तभी पुलिस को देखकर सभी व्यक्ति भागने लगा। जिसे उपलब्ध बल के सहयोग से 7 व्यक्तियों को खदेडकर पकडा गया।

मौके से गिरफ्तार लोगों में भोजपवना थाना क्षेत्र के पवार गांव निवासी राहुल कुमार, पीरो थाना क्षेत्र के संभल टोला निवासी नंदन उर्फ रविनंदन, सिकरहटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव निवासी राजू सिंह, पावना थाना क्षेत्र के पहरपुर खुर्द निवासी दीपक कुमार चन्द्रवंशी, संदेश थाना क्षेत्र के सुंदरपुर निवासी अक्षय कुमार, पावना गांव निवासी दीपक कुमार एवं सोनू कुमार हैं।

गिरफ्तार सभी के विरुद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। इस कांड में बरामद अपाची मोटरसाईकिल को अरवल से चोरी किया गया है। अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here