16 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

विजय कुमार को मिली नगर थाने की कमान

नवादा : पुलिस कप्तान डी एस सांवला राम ने नगर थाना की कमान पुलिस निरीक्षक विजय कुमार को सौंपी है। इससे संबंधित आदेश निर्गत करते हुए उन्हें तत्काल योगदान का आदेश निर्गत किया है। ऐसा नगर में लगातार बढते अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए किया गया है।

बता दें पिछले काफी दिनों से नगर थाना की कमान दारोगा स्तर के हाथों रहने से नगर में अपराध व अपराधियों का बोलबाला था। ऐसे में पुलिस कप्तान की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लगना शुरू हो गया था। यहां तक घटना की प्राथमिकी तक दर्ज करने में आनाकानी की जा रही थी। ऐसे में अपराध व अपराधियों का मनोबल बढता जा रहा था।

swatva

पुलिस कप्तान ने इसे देर से ही सही लेकिन गंभीरता से लिया तथा नगर थाना का कमान पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सौंप दिया। अब देखना यह है कि पुलिस कप्तान की परीक्षा में ये कितने हद तक सफल हो पाते हैं?

शराब की दो भट्ठियों को किया ध्वस्त, 13 लीटर शराब बरामद, उपकरण जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर अबैध शराब की दो भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में 13 लीटर महुआ शराब बरामद किया। शराब बनाने के उपकरणों को जप्त कर शराब बनाने के लिए फुलाये जा रहे महुआ को बहा दिया। करीब 70 किलोग्राम महुआ को जप्त कर थाना लाया गया है। इस बावत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं।

थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने गोविन्दपुर डीह में शराब भट्ठी संचालित किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में की गयी त्वरित कार्रवाई के तहत विजय चौधरी द्वारा संचालित शराब भट्ठी ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में बिक्री के लिए रखे 13 लीटर महुआ शराब बरामद किया। शराब बनाने के उपकरण को जब्त कर थाना लाया गया।

दूसरी ओर गोविन्दपुर डीह नर्सरी के पास जित्तु कुमार द्वारा संचालित शराब भट्ठी ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में शराब बनाने के लिये मिश्रित घोल को नष्ट कर करीब 70 किलोग्राम महुआ को जप्त कर थाना लाया। पुलिस को आते देख शराब कारोबारी फरार होने में सफल रहा।इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अलग-अलग नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं ।

चेक बाउंस मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार

नवादा : जिले के गोविन्दपुर पुलिस ने थाली में छापामारी कर चेक बाउंस मामले का फरार आरोपी कोगिरफ्तार किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि थाली के निजी विद्यालय के संचालक पुत्र अजीत गुहा ने विभिन्न लोगों से करीब 60 लाख रूपये की हेराफेरी मामले में चेक दिया था। बैंक से चेक बाउंस मामले प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। तबसे वह फरार चल रहा था । उसके थाली में होने की गुप्त सूचना मिलते ही छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने किया पुस्तकालय का औचक निरीक्षण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय में संचालित पुस्तकालय का औचक निरीक्षण अधिकारियों ने किया। इस क्रम में पुस्तकालय में मौजूद प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में लगे बच्चों से पूछताछ की।

वरीय उप समाहर्ता सुजीत कुमार व बीडीओ के अनुसार समाहर्ता के आदेश के आलोक में पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया गया। यहां की व्यवस्था से समाहर्ता को वीडियो काॅलिंग के माध्यम से अवगत कराया गया। व्यवस्था से वे काफी संतुष्ट दिखे एवं संचाल को धन्यवाद दिया।

बता दें पुस्तकालय के मामले में समाहर्ता काफी संवेदनशील हैं। अधिकारियों से समय समय पर जांच तो करा ही रहे हैं स्वयं भी जांच कर वहां मिलने वाली कमी को दूर करने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। मौके पर पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन समेत पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने समाहर्ता के प्रयास के लिये आभार व्यक्त किया है।

नगर के मिर्जापुर मोहल्ले से युवक का अपहरण, छानबीन में जुटी पुलिस

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सूर्य मंदिर के निकट से एक अपहरण का मामला सामने आया है। घटना के बाद अपहृत युवक की पत्नी अंजू देवी ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध नगर थाना को आवेदन देकर पति की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।

थाना को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उसके पति ललन चौधरी 12 दिसम्बर की शाम शौच के लिए घर से निकला था जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं कोई अता पता नहीं चल सका है जिसके बाद थक हारकर अपहृत युवक की पत्नी नगर थाना के शरण में पहुंची।

फिलहाल नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले की जांच करने गए एसआई उमा प्रसाद ने बताया कि इसमें दो तरह का मामला खुलकर सामने आ रहा है।

उन्होंने बताया कि अपहृत युवक का किसी से जमीनी विवाद चल रहा था। इसके अलावा युवक ने किसी लड़की से दूसरी शादी की थी जिसको किसी किराए के मकान में रख रहा था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं दोनों मामले में से किसी एक में युवक का अपहरण किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here