15 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

बेखौफ़ बदमाशों ने युवक को मारी गोली

नवादा : नवादा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस से बेखौफ़ बदमाशों ने नगर के पटेल नगर मुहल्ले में युवक को गोली मार दी। घटना डा पिंकी वर्णवाल के आवास के पास की बतायी गयी है। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने पावापुरी बिम्स स्थानांतरित कर दिया।

बताया जाता है कि गोरेलाल यादव का पुत्र सोनु कुमार घर से बाजार जा रहा था। इस क्रम में मोटरसाइकिल सवार द्वारा सीने में गोली मार फरार हो गया है।

swatva

स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां से चिकित्सकों ने पावापुरी बिम्स स्थानांतरित कर दिया। गोली मारने का आरोप नगर के मिर्जापुर मुहल्ले के अमन कुमार पर जख्मी के भाई ने लगाया है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच आरंभ की है।

भाषण प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों ने लिया भाग

नवादा : नेहरू युवा केंद्र नवादा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय), भारत सरकार के तत्वाधान में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन अशोका इन रिजॉर्टमें किया गया।

भाषण प्रतियोगिता का विषय राष्ट्र निर्माण एवं देश भक्ति रखा गया था। इस प्रतियोगिता में नवादा जिले के सभी 14 प्रखंडों के युवाओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ईशा गुप्ता (जिला युवा अधिकारी), नवादा द्वारा की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल के रूप में पंजाब नेशनल बैंक नवादा के वित्तीय साक्षरता प्रमुख सुबोध कुमार, मनमोहन कृष्ण (अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय नवादा-सह-हिंदुस्तान समाचार पत्र के वरीय संवाददाता) एवं सुमन सौरभ (सचिव बिहार सेवा संस्थान) की मौजूदगी रही।

कार्यक्रम में प्रथम विजेता मनीष कुमार, द्वितीय विजेता मिथुन कुमार, तृतीय विजेता नीतीश कुमार रहें। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमश 5000, 2000, एवं 1000 रूपये की राशि व मोमेंटो प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रथम विजेता 21 दिसंबर को पटना में राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता में नवादा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

राज्य स्तर से चुने गए विजेता राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय युवा दिवस पर बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम में जिले भर से अपने-अपने प्रखंडों से चुनकर आए लगभग 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के लेखा लिपिक मुरारी लाल, एमटीएस मनीष कुमार गिरि व सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

चोरी की कार के साथ तीन अंतरजिला वाहन चोर गिरफ्तार

नवादा : नगर थाना पुलिस ने एनएच 31 स्थित सद्भावना चौक से चोरी की अल्टो कार के साथ तीन अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को दबोच लिया। गिरफ्तार सभी वाहन चोर पटना जिले के रहने वाला है। गिरफ्तार वाहन चोर ने गिरोह के अन्य पांच साथियों का नाम चोरी की घटना को अंजाम देने में शामिल होने की बात को स्वीकार किया है।

बताया जाता है कि देर रात्रि नगर थाना पुलिस ने शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने को लेकर सद्भावना चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चला रही थी। तभी पटना की ओर से आ रही अल्टो कार संख्या- बीआर-065/3269 को जांच के लिए रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख वाहन चालक कार को भगाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान चालक न तो कोई कागजात प्रस्तुत किया और ना ही संतोष जनक जवाब दिया। जिससे पुलिस ने संदेह के आधार पर वाहन को जब्त करते हुए उस पर सवार रोहतास जिला अंतर्गत नोखा थाना क्षेत्र के निवासी राजेन्द्र शर्मा के पुत्र सुनिल कुमार, पटना जिला स्थित शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के निवासी मंगल पासवान उर्फ पिंकू पासवान तथा नालंदा जिला अंतर्गत हिलसा थाना क्षेत्र के घोषी निवासी संतोष पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि सहयोगी साथी पटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी नरेश राम के पुत्र प्रमोद राम, पटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अजीमाबाद निवासी गुड्डु मियां, पटना दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ नया टोला निवासी मनमन राय के पुत्र सोनू कुमार, पटना दनियावां थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी नेपाली तथा ब्रजेष भी पीछे से नवादा पहुंच रहा है।

नगर थाना के एसआई रवि भूषण ने बताया कि उक्त सभी वाहन चोर जिले के सिरदला, पकरीबरावां, अकबरपुर, नगर थाना के बुंदेलखंड ओपी क्षेत्र के इलाकों से चारपहिया वाहनों की चोरी कर पटना में ले जाकर बेचने का काम करते हैं।

गौरतलब हो कि चारपहिया वाहन चोर गिरोह की गिरफ्तारी के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से हो रही वाहन चोरी की घटना पर लगाम लगने की उम्मीदें पुलिस को जगी है। बता दें गिरफ्तार अंतर जिला वाहन चोर गिरोह से जिले में अब तक हुई चारपहिया वाहनों की चोरी का खुलासा होने की सम्भावना बढ गई है।

ठंड बढ़ते ही सक्रिय हुआ चोर, पुलिस ने एक को दबोचा

नवादा : कड़ाके की ठंड शुरू होते ही जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसी के मद्देनजर पुलिस ने भी रात में गश्ती बढ़ा दी है। इसी कड़ी में नगर थाने की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान के एक घर में चोरी की नीयत से घुसे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चोर की पहचान इस्लाम नगर निवासी मोहम्मद इरशाद आलम के पुत्र दिलशाद

आलम के रूप में की गई है। घटना नगर थाना के गोला रोड इलाके की है। जानकारी के मुताबिक गोला रोड स्थित कदम कुआं के पास युवक किसी के घर में घुस रहा था। इसी दौरान पुलिस की गश्ती टीम वहां पर पहुंच गयी और मौके से ही उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरों का गिरोह ठंड के मौसम का फायदा उठाकर घर में घुस जाते और घर से समान और नगदी ले उड़ते हैं। लोगों ने क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्ती के साथ चोरों पर नकेल कसने की मांग की है।

नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी के आरोप में रंगे हाथों एक चोर को पकड़ा गया है। गिरफ्तार चोर की पहचान इस्लाम नगर निवासी मोहम्मद इरशाद आलम के पुत्र दिलशाद आलम के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि ठंड के मौसम में चोर गिरोह सक्रिय हो जाते हैं। इसी के मद्देनजर सभी इलाकों में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाया जा सके।

एलडीएम के हस्तक्षेप के बाद जमा हुआ रुपया, कैशियर के रवैये से ग्राहकों में रोष

नवादा : जिले के अकबरपुर बाजार मेनरोड में संचालित पीएनबी शाखा की स्थिति काफी खराब है। बैंक में भीड़ न रहने के वावजूद भी लोगों को रुपये जमा करने और निकासी में काफी पापड़ बेलना पड़ता है।

बुधवार को अकबरपुर बाजार के व्यवसायी राकेश कुमार अपने खाता में रुपये जमा करने बैंक पहुंचे। कैश काउंटर पर रुपये जमा करने के लिए कैशियर सुभाष प्रसाद से रुपये जमा लेने का आग्रह किया, लेकिन वे दूसरे कार्य में व्यस्त थे। उन्होंने रुपये जमा करने की बात पर ध्यान नहीं दिया। काफी देर बैंक में खड़ा रहने के बाद व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान लौट गया और इसकी शिकायत एलडीएम से की।

एलडीएम अनुप कुमार शाह ने व्यवसायि द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लिया और शाखा प्रबंधक से मामले से संबंधित बात की और उन्होंने शाखा प्रबंधक को निर्देश दिया कि बैंक में इस प्रकार की घटना ग्राहकों के साथ ठीक नहीं हैं। इस प्रकार की शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई करे। एलडीएम के आदेश के बाद कैशियर ने रुपये जमा लिया।

बता दें पीएनबी में कार्यरत कैशियर सुभाष प्रसाद का रवैया ग्राहकों के प्रति काफी खराब हैं। जिसको लेकर बराबर ग्राहक और कैशियर में नोंक झोंक होती रहती हैं। ऐसा इसलिए कि कैशियर सुभाष प्रसाद कई बर्षों से अकबरपुर शाखा में ही कार्यरत है। इसलिए ग्राहकों के प्रति उनका व्यवहार ठीक नहीं हैं। ग्राहकों ने संबंधित विभाग से कैशियर के तबादले की मांग की है।

पसई की टीम ने उद्घाटन मैच में हिसुआ टीम को किया पराजित

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के लोदीपुर -जफरा गांव के मैदान में बुधवार को आदर्श युवा क्रिकेट क्लब लोदीपुर जफरा के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। उद्घाटन नारदीगंज भाग 2 से जिला पार्षद निशा कुमारी ने की।

उद्घाटन मैच में पसई की टीम ने हिसुआ टीम को 32 रन से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। पसई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 106 रन बनाए। इसमें पसई टीम के रजनीश कुमार ने 9 छक्के लगाकर 67 रन का महत्वपूर्ण योगदान किया। जवाब में उतरी हिसुआ की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 74 रन पर ही सिमट गयी। रजनीश कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

जिला पार्षद ने कहा कि अनुशासन ही खिलाड़ियों को महान बनाता है। खिलाड़ियों को खेल में आपसी भाईचारे बनाकर खेलना चाहिये। खेल से सामाजिक विकास के साथ साथ एकता का माहौल कायम होता है। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

मौके पर उपस्थित आयोजनकर्ता सत्या सिंह, रौशन सिंह, शुभम सिंह,सुबोध सिंह, धर्मराज सिंह, गबेंदर सिंह, धीरज कुमार, निवास कुमार, सुड्डू कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

नवनिर्वाचित जिला पार्षद को कुशवाहा सेवा समिति ने किया सम्मानित

नवादा : जिले के रोह पूर्वी के नव निर्वाचित जिला पार्षद विनीता मेहता को जिला कुशवाहा सेवा समिति के द्वारा वुधवार को स्टेशन रोड नवादा स्थित आवास पर पहुंच कर सम्मानित किया गया।

समिति के जिलाध्यक्ष डॉ भोला प्रसाद के नेतृत्व में यमुना प्रसाद, अर्जुन कुशवाहा, रामकिशुन प्रसाद, विष्णुदेव प्रसाद, नागेन्द्र प्रसाद, एसडी मौर्या, रामनंदन प्रसाद, सचिदानंद सिन्हा,अविनाश कुमार निराला,दिलीप कुमार, संजय कुमार आदि लोगों ने पहुंचकर नवनिर्वाचित जिला पार्षद विनीता मेहता को शॉल व पुष्प गुच्छ देकर समानित किया तथा उनके सुखमय जीवन की कामना की। मौके पर लोगों ने सामाजिक एकता को बढ़ावा देने हेतु विचार विमर्श किया।

भाजपा नेता अनिल मेहता ने कहा कि मेरा उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगों को नई दिशा प्रदान करना है ताकि अपने समाज के लोगों के साथ साथ हर समाज के लोगों को मदद करना ही हमारा उद्देश्य है ताकि हर जाति धर्म के लोग आगे बढ़ सकें।

यूनिसेफ, एक्शन ऐड एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वाधान में बाल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नवादा : बुधवार को नवादा सदर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में यूनिसेफ, एक्शन ऐड एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वाधान में बाल संरक्षण जागरूकता हेतु छात्राओं के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, दहेज प्रथा, परवरिश व स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आदि के बारे में विस्तृत वार्तालाप किया गया।

जिला बाल संरक्षण इकाई की परामर्शी रीता कुमारी के द्वारा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही परवरिश एवं स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में विस्तृत जानकारियां एवं अहर्ताएं व 1098 चाइल्डलाईन की जानकारियां विद्यालय की छात्राओं के बीच साझा की गईं।

एक्शन ऐड एसोसिएशन से प्रखंड समन्वयक ज़ेबा वसी एवं अल्ताफ़ अहमद के द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल दासता, दहेज़ प्रथा आदि समाज की कुरीतियों व ज्वलंत मुद्दों के कारण-निवारण आदि पर उपस्थित छात्राओं को जागृत करते हुए विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य बाल मुकुंद, शिक्षिका मंजू कुमारी व विद्यालय के शिक्षक इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here