Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

14 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

धान कटवाने गया युवक गायब, खेत में मिले खून के धब्बे

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव में धान की फसल कटवाने गये युवक नरेंद्र कुमार उर्फ पिटू गायब हो गया। वह उसी गांव के कृष्णनन्दन प्रसाद का पुत्र है। खेत से चप्पल और टोपी मिली है। बगल में कुएं से मोबाइल भी बरामद हुई है। खेत में खून के धब्बे पाए गए हैं। स्वजनों ने उसकी हत्या कर शव गायब कर देने की आशंका जताई है।

बताया जाता है कि पिटू ने धान की फसल कटवाने के लिए किसी दूसरे गांव से हार्वेस्टर मंगवाया था। रात हार्वेस्टर से धान की फसल कटवाने खेत गया था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर स्वजन उसकी तलाश में खेत पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिला। हार्वेस्टर भी नहीं था और उसका चालक भी नहीं था। खोजबीन के क्रम में खेत में उसकी चप्पल और टोपी मिली। खून के धब्बे भी मिले। खून के धब्बे देख स्वजनों की चिता बढ़ गई। खबर गांव में आग की तरह फैल गई। लोग उसकी तलाश में जुट गए।

कुएं में शव होने की आशंका जताते हुए वहां भी तलाश हुई। जिसमें उसकी मोबाइल मिली। इसकी सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी गई। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। हार्वेस्टर और उसके मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस को अभी कोई सुराग नहीं मिल सका है। स्वजनों की चिता बढ़ी हुई है। परिवार अनहोनी को लेकर चितित है। स्वजनों की शिकायत पर पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। हार्वेस्टर मालिक के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

कौआकोल पश्चिमी के नवनिर्वाचित जिप सदस्य की मुश्किलें बढी

नवादा : कौआकोल थाना क्षेत्र के कदहर गांव के मनीष कुमार पिता बिरेन्द्र सिंह द्वारा कौआकोल पश्चिमी के नवनिर्वाचित जिप सदस्य नीतीश राज पर उनके कनपट्टी पर देशी कट्टा सटा गाली गलौज करते हुए जान मारने की कोशिश करने के संबंध में दिये गये आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

बता दें पीड़ित व्यक्ति द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में आरोप लगाया है कि वह शनिवार की रात्रि चारपहिया वाहन से अपना घर लौट रहा था। इसी बीच थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी नीतीश राज(नवनिर्वाचित जिप सदस्य, कौआकोल पश्चिमी) पिता इंद्रदेव उर्फ इंदू यादव जान मारने की नियत से एक चार पहिया वाहन से अपने कुछ गुर्गों के साथ पीछा करते हुए कदहर नहर चिमनी भट्ठा के पास छेककर गाड़ी को रोकवा दिया। तथा गाली गलौज करना शुरू कर दिया। वह हाथ में देशी कट्टा लिए हुए था।

उसकी मंशा को भाप मैं गेट खोलकर भागना चाहा। पर उसने लपक कर मुझे पकड़ लिया तथा कनपट्टी में देशी कट्टा को सटाकर नहर की गड्ढे की तरफ खींचते हुए ले जाने लगा। इस बीच नीतीश राज तथा उसके साथ रहे गुर्गों द्वारा उसके गले से सोने का चैन व पॉकेट में रहे पांच हजार रुपये भी छीन लिया गया। जब गड्ढे की तरफ उनलोगों द्वारा मुझे ले जाने जाया लगा तो मेरी गाड़ी पर रहे अन्य लोगों तथा चालक ने इसका विरोध किया।

जिससे शोर गुल होने लगा तब वे लोग मुझे छोड़कर भाग निकले। इस संबंध में मनीष कुमार द्वारा थाने में आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति द्वारा घटना के विषय में आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इधर कौआकोल से जिला परिषद प्रत्याशी रहे देवनंदन यादव ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने घटना के संबंध में एसपी को जानकारी देते हुए कहा कि घटना पंचायत चुनाव में मनीष कुमार ने नीतीश राज को वोट नहीं दिया। इसी प्रतिशोध में नीतीश राज द्वारा घटना को अंजाम दिया गया ।जनप्रतिनिधियों पर कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है ।

ओमिक्रोन संक्रमण को नहीं होने दें मस्तिष्क पर हावी, मानसिक स्वास्थ्य का रखें पूरा ख्याल – सिविल सर्जन

नवादा : कोरोना संक्रमण का प्रसार एक बार बढ़ता दिखाई दे रहा है। ऐसे समय में सभी को सचेत और संयमित रहने की जरुरत है। ओमिक्रोन संक्रमण को लेकर सभी के मन में उथल पुथल है, लेकिन संक्रमण को लेकर भविष्य में होने वाली अनिश्चितता की चिंता, सामान्य सर्दी, खांसी या बुखार होने पर डर, संक्रमण होने पर अलग-थलग रहने का भय जैसी बातें यदि आपके दिमाग में चल रही हो तो सावधान जो जायें।

यह आपको मानसिक रूप से अस्वस्थ कर सकता है। ओमिक्रोन संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। डीएम यशपाल मीणा ने मास्क चेकिंग अभियान को सघन रूप से चलाने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी नेे कहा कि मास्क चेकिंग अभियााान निरंतर चलाया जाएगा।

मानसिक स्वास्थ्य का रखें पूरा ख्याल

सिविल सर्जन डॉ. निर्मला कुमारी ने बताया कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को बचाव करने में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को भी अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जरूरत है। उनके मन में भी संक्रमण को लेकर कई नकारत्मक प्रतिक्रियाएं आ सकती हैं, जो उन्हें हताश एवं परेशान कर सकती है। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों को सचेत रहने की जरूरत है।

अभी तक जिला में ओमिक्रोन संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। लेकिन संक्रमितों की संख्या थोड़ी जरुर बढ़ी है।विभाग अपने तरफ से पूरी सावधानी बरत रहा है और लोगों की जांच एवं टीकाकरण पर विभाग का ध्यान केन्द्रित है। व्यर्थ में तनाव न पालकर सिर्फ सचेत रहते हुए कोविड सुरक्षा मानकों का पालन करना जरुरी है।

टीकाकरण अभियान में लायी गयी तेजी

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया, जिले के सभी योग्य लाभुकों को विभाग टीकाकृत करने के लिए संकल्पित है। जिला में लगातार सभी को टीका लगाने के लिए अभियान चलाये जा रहे हैं। मंगलवार को फिर टीकाकरण महाभियान चलाया गया और दूसरे डोज से वाचित लोगों सहित छुटे लोगों के टीकाकरण का प्रयास किया गया । हर घर दस्तक अभियान से विभाग लाभार्थियों को जागरूक कर उन्हें टीकाकृत करने के लिए प्रयासरत है।

अभी मास्क और टीकाकरण है सबसे जरुरी

सिविल सर्जन ने बताया, अभी सभी लोगों को कोविड सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने की जरुरत है। सभी सार्वजनिक जगहों पर बेतहाशा भीड़ देखी जा रही है और लोग शारीरिक दूरी का पालन और मास्क का उपयोग करते नहीं दिख रहे हैं। यह हरकत खतरनाक है और संक्रमण प्रसार को बढ़ा सकती है। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील करते हुए कहा, संक्रमण से सुरक्षा के लिए विभाग और जिला प्रशासन सावधानी बरत रहा है और लोगों को ऐसे में अपना सहयोग करने की जरुरत है।

जाम की समस्या से यात्रियों को मिली राहत, यात्रियों में खुशी का माहौल

नवादा : जिले के बिहार-झारखंड सीमा पर रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर लगने वाले जाम से यात्रियों को कुछ हदतक राहत मिली। जाम से राहत मिलते ही यात्रियों व वाहन चालकों में खुशी की लहर देखी जा रही है। एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने जांच चौकी के अलावे दिबौर बिहार-झारखण्ड बॉर्डर तक निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि समेकित जांच चौकी पर झारखण्ड से आनेवाली प्रत्येक छोटी व बड़ी वाहनों की जांच उत्पाद बल व पुलिस बल की सहायता से की जाती है।इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग जा रही थी जिससे आपातकालीन वाहनों के साथ- साथ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। दो दिनों से लगातार जांच चौकी का निरीक्षण कर जांच स्थल पर मौजूद कर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया।

जिसके बाद सड़क जाम की समस्या से राहत मिली। एसडीओ ने बताया कि आनेवाले चार दिनों के अंदर समेकित जांच चौकी पर जांच के लेनों को बढ़ाया जायेगा।जिसको लेकर विभागीय कार्यवाई पूरी की जा चुकी है। एसडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दर्जनों ट्रकों पर लोड गिट्टी वाहनों से कागजातों की जांच की गई।जांच के दौरान सभी ट्रकों के कागजात सही पाए गए।

निरीक्षण के दौरान जांच चौकी मजिस्ट्रेट,थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी व उत्पाद इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार मौजूद थे। रजौली बाजार निवासी बब्लू पण्डित,मून आलम आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक दिन कोडरमा स्थित दुकान हेतु सुबह देरी से पहुंचते थे। शाम को दुकान बंद करने में देर रात हो जाती थी। जाम नहीं रहने के कारण ससमय दुकान बंद कर घर पहुंचे हैं।

तीन दिनों से लापता युवक का शव बरामद, गिरफ्तारी की मांग पर अड़े ग्रामीण, शव के साथ किया प्रदर्शन

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सकुलाचक गांव के बधार में एक युवक का शव मिला है। शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान सिकंदरा गांव निवासी कृष्ण नंदन प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र नरेंद्र कुमार उर्फ पिंटू के रूप में हुई है। मृतक तीन दिनों से लापता था। बताया जा रहा है कि 11 दिसंबर की रात सकुलाचक निवासी छोटे सिंह युवक को बुलाकर ले गये, जो घर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं कोई अता पता नहीं चला तब इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी।

सुबह सकुलाचक बधार में युवक का शव बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस दे दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल ग्रामीण शव को उठने नहीं दे रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

समाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन के लिए 16 दिसंबर को होगा शिविर का आयोजन

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के वैसे समाजिक पेंशनधारी जिनका जीवन प्रमाणीकरण बायोमेट्रिक माध्यम से नहीं हो पा रहा है। उन्हें अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब ऐसे लोगों का प्रमाणीकरण भौतिक रूप से किया जाएगा।

इसके लिए लाभुक को अपने प्रखंड कार्यालय जाकर भौतिक प्रमाणीकरण सत्यापन कराना होगा। पूर्व से ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत प्रखंड के सभी पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण का काम किया जा रहा है। प्रखंड कार्यालय में इसके लिए 16 दिसम्बर को विशेष शिविर लगाया जायेगा। वही दिव्यांगता प्रमाणीकरण का कार्य स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज को बनाया गयाहै।

यह काम बायोमेट्रिक डिवाइस व आइरिस स्कैनर की मदद से होगा। लाभुक के थंब इंप्रेशन को स्कैन करने में समस्या होने पर पेंशनधारी का आई स्कैन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बुजुर्गों की परेशानी को देखते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा यह पहल की गई है। इस संबंध में बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक मे प्रखंड में अगामी 16 दिसंबर को विशेष कैम्प लगाया जा रहा है। प्रखंड कार्यालय में निर्धारित अवधि के दौरान पेंशनधारी नि:शुल्क अपने जीवन का भौतिक प्रमाणीकरण का काम करा सकते हैं।

कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत लाभुकों का जीवन सत्यापन,उम्र सत्यापन एवं दिव्यंगजन सत्यापन हेतु प्रखंड सभागार में दिनाँक 16 दिसंबर 2021 को शिविर का आयोजन किया गया है। वैसे सभी लाभुक जिनका सत्यापन अभी तक नही हो पाया है,अपना आधार,वोटर कार्ड,बैंक पासबुक लेकर आयेंगे और अपना सत्यापन सरल तरिके से करायेंगे ताकि पेंशन का लाभ निरंतर मिलता रहे।

चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान

नवादा : देश में पुनः पांव पसार रहे कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजगीर बोधगया राजमार्ग पर नारदीगंज थाना के समीप किया। मौके पर सीओ अमिता सिन्हा, लेबर इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से मास्क चेकिंग किया।

इस दौरान पैदल राहगीरों के अलावा बाइक पर सवार लोगों को भी मास्क चेकिंग कर जागरूक किया। अधिकारियों ने लोगो को नसीहत देते हुए कहा की कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है,इसका नया रूप सामने आया है।

देश में इस वायरस के चपेट में कई लोग आ गये है।इसलिए आप लोग सचेत व सजग रहें, जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले और शारीरिक दूरी बनाकर कार्य को निपटारा करें, और कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क लगाना भी अनिवार्य है। आप सुरक्षित हैं, तभी परिवार ,समाज,राष्ट्र सुरक्षित रह सकता है।अधिकारियों ने कहा मास्क चेकिंग अभियान निरंतर चलता रहेगा।

मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों के ऊपर जुर्माने के तौर पर राशि वसूल की जाएगी ।इसलिए आप घर से बाहर आए तो मास्क अवश्य लगाएं, अन्यथा कार्रवाई होगी। चेकिंग अभियान डीएम के निर्देशानुसार किया जा रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की बात सामने आने पर लोगों में भय उत्पन्न हो गया है।

खेल प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित, दिया निर्देश

नवादा : समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता, आयोजन स्थल, छात्रावास, शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति, आवासीय स्थल की साफ-सफाई आदि विषयों पर विशेष चर्चा की गयी।

27.12.2021 सोमवार को एथलेटिक्स (बालक-बालिका) उम्र-अन्डर 14,17 एवं 19 वर्ष, कबड्डी (बालक-बालिका), उम्र-अन्डर 14,17 एवं 19 वर्ष, कुश्ती (बालक), उम्र-अन्डर 17 एवं 19 वर्ष, 28.12.2021 मंगलवार को, खो, खो (बालक-बालिका), उम्र-अन्डर 14,17 एवं 19 वर्ष, वॉलीबॉल (बालक-बालिका), उम्र-अन्डर 17 वर्ष, हैंडबॉल (बालक-बालिका), उम्र-अन्डर 17 वर्ष, 29.12.2021 बुधवार को, फुटबॉल (बालक एवं 19 बालिका, उम्र-अन्डर 14,17 एवं 19 वर्ष,

भारोत्तोलन (बालक-बालिका), उम्र-अन्डर 19 वर्ष, ताइक्वांडो (बालक-बालिका), उम्र-अन्डर 14, 17 एवं 19 वर्ष, क्रिकेट (बालक-बालिका), उम्र-अन्डर 14, 17 एवं 19 वर्ष, रग्बी (बालक-बालिका) उम्र-अन्डर 14, 17 एवं 19 वर्ष, हरिश्चन्द्र स्टेडियम में 08ः45 बजे पूर्वा0 में आयोजित होगा। दिनांक 28.12.2021 को बैडमिंटन प्रतियोगिता (बालक-बालिका), उम्र-अन्डर 14, 17 एवं 19 वर्ष इंडोर बैडमिंटन हॉल नवादा में 08ः45 बजे पूर्वा0 में आयोजित होगा।

उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी स्कूलों में प्रतियोगिता संबंधी खबर पहुंचाया जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर प्रतियोगिता में बच्चे भाग ले सकें। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी, उपाधीक्षक स्वास्थ्य विभाग नवादा डॉ0 अजय कुमार, कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, नरेश कुमार चौहान जिला खेल पदाधिकारी, हैंडबॉल संघ, एथलेटिक संघ, फुटबॉल संघ, प्राचार्य गॉधी इंटर विद्यालय एवं प्रोजेक्ट इंटर विद्यालय , वरीय हैंडबॉल खिलाड़ी अमन, जूही, शिवनन्दन प्रसाद आदि उपस्थित थे।

मोबाइल छिनकर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों ने पिस्टल व कारतूस के साथ किया पुलिस के हवाले

नवादा : नगर के पंचमुखी नगर मुहल्ले के पास देर शाम मोबाइल छिनकर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा। इस क्रम में उसके साथ रहे दो साथी फरार होने में सफल रहा। युवक के पास से देशी लोडेड पिस्टल बरामद हुआ है। गश्ती में रहे अनि नेयाज अहमद ने गिरफ्तार कर पूछताछ आरंभ की है ।

बताया जाता है कि पंचमुखी नगर मुहल्ले के धीरज कुमार वर्मा बाजार से घर लौट रहे थे । इस क्रम में साथ रहे तीन युवकों में से एक ने उनके हाथ में रहे मोबाइल छिनकर भागने लगा ।शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने भाग रहे तीन में से एक को धर दबोचा। तलाशी के क्रम में उसके पास से लोडेड देशी पिस्टल बरामद हुआ

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव के गौतम कुमार के रूप में की गयी है। उसके साथ रहे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के दिलशाद व जिगर की तलाश में पुलिस जुट गयी है।