सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल को किया गया चिन्हित
मधुबनी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सदर अस्पताल को राज्यस्तर से चिह्नित किया गया है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिले के प्रभारी अधीक्षक, प्रभारी प्रसव कक्ष, गायनेकोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिक वह अस्पताल प्रबंधक को एक दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण दिया गया।
विदित हो कि सुमन (सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम) को केंद्र सरकार द्वारा 10 अक्टूबर 2019 को आरंभ किया गया था। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला तथा गर्भस्थ शिशु को विभिन्न प्रकार की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं। जिससे कि गर्भवती महिलाएं एवं उनके बच्चों की मृत्यु दर में गिरावट लायी जा सके। योजना के तहत प्रसव के 6 महीने बाद तक माता और सभी बीमार नवजात शिशु को नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है।
सुमन योजना का उद्देश्य हर महिला और नवजात शिशु को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा पर जाने के लिए किसी भी कीमत पर सम्मानजनक और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना है। सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में शिविर लगाकर स्त्री रोग विशेषज्ञ अथवा एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जाती है।
साथ ही उच्च जोख़िम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाता है। इसमें उच्च रक्तचाप, वजन, शारीरिक जाँच, मधुमेह, एचआईवी एवं यूरिन के साथ जटिलता के आधार पर अन्य जाँच की जाती है। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं को भी चिह्नित किया जाता एवं बेहतर प्रबंधन के लिए दवा के साथ जरूरी परामर्श दी जाती है।
बेहतर पोषण गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। बेहतर पोषण गर्भवती महिलाओं में खून की कमी होने से बचाता है। इसलिए सभी गर्भवती महिलाओं को जाँच के बाद पोषण के बारे में भी जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया इस अभियान की सहायता से प्रसव के पहले ही संभावित जटिलता का पता चल जाता जिससे प्रसव के दौरान होने वाली जटिलता में काफी कमी भी आती और इससे होने वाली मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी कमी आती है।
गर्भावस्था में ये पांच टेस्ट कराना जरूरी
•ब्लड टेस्ट
•यूरिन टेस्ट
•ब्लड प्रेशर
•हीमोग्लोबिन
•अल्ट्रासाउंड
उच्च जोख़िम गर्भधारण के कारण
गर्भावस्था के दौरान 4 प्रसव पूर्व जाँच प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं में कमी लाता है। सम्पूर्ण प्रसव पूर्व जाँच के अभाव में उच्च जोख़िम गर्भधारण की पहचान नहीं हो पाती। इससे प्रसव के दौरान जटिलता की संभावना बढ़ जाती है।
• गर्भावस्था में 7 ग्राम से खून का कम होना
• गर्भावस्था में मधुमेह का होना
• एचआईवी पॉजिटिव होना
• अत्यधिक वजन या कम होना
• पूर्व में सिजेरियन प्रसव का होना
• उच्च रक्तचाप की शिकायत होना
उच्च जोख़िम गर्भधारण के लक्षण
• पूर्व की गर्भावस्था या प्रसव का इतिहास
• दो या उससे अधिक बार गर्भपात हुआ हो
• बच्चा पेट में मर गया हो या मृत पैदा हुआ हो
• कोई विकृति वाला बच्चा पैदा हुआ हो
• प्रसव के दौरान या बाद में अधिक रक्तस्राव हुआ हो
• गर्भधारण से पहले कोई बीमारी हो
• उच्च रक्तचाप
• दिल या गुर्दे की बीमारी
• टीबी या मिरगी का होना
• पीलिया या लिवर की बीमारी
• हाइपोथायराइड से ग्रसित होना
प्रचार वाहन से लोगों को किया गया जागरूक, ओमीक्रोन से बचाव के लिए टीकाकरण का दूसरा डोज अनिवार्य
मधुबनी : जिले में टीकाकरण की गति में तेजी लाने को लेकर आमलोगों को जागरूक करने के मद्देनजर सोमवार को रहिका पीएचसी के अंतर्गत अल्पसंख्यक व सुदूरवर्ती क्षेत्र चंद्रसैनपुर, हुसैनपु, सतलखा, जगतपुरा, बासौली, बालाट, आदि गांव मे घूम कर प्रचार प्रसार किया गया। वहीं विदेश से आने वाले लोगों को कोविड-19 की जांच करवाने की अपील की गई।
प्रचार वाहनों द्वारा कोरोना टीकाकरण के साथ कोरोना के तीसरे वेब ओमीक्रोन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूक किया गया। साथ ही दूसरे डोज से वंचित लोगों को टीकाकरण कराने की अपील की गई। जिसमे स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात कुमार, बीएमसी यूनिसेफ़ आफताब आलम और बीएम केयर इंडिया अमित कुमार विपुल ने सहयोग किया।
संक्रमण से बचाव का प्रभावी अस्त्र है टीकाकरण
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० एस.के. विश्वकर्मा ने बताया कोरोना का टीका सभी लोगों के लिये जरूरी है। अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराना जिला प्रशासन का उद्देश्य है, ताकि कोरोना से जुड़ी चुनौतियों का हम सामूहिक रूप से मात दे सकें। सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित व जागरूक किया किया जा रहा है। कोरोना टीका को शतप्रतिशत सुरक्षित है।
वहीं आज जिले में आज 600 से अधिक सत्र स्थल पर मेगा अभियान चलाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाना है। लोगों को टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित व प्रोत्साहित करने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे है।
समय से दूसरे डोज लेने वाले चयनित लाभार्थियों को किया जा रहा है पुरस्कृत
लोगों को समय पर कोरोना टीका की दूसरी डोज लेने पर केयर इंडिया के सहयोग से पुरस्कार दिया जा रहा है। सभी प्रखण्ड से एक विजेता को बम्पर प्राइज और 10 विजेता को सांत्वना पुरस्कार दिया जा रहा है। बंपर प्राइज के तहत तीन हजार रुपये तक का मिक्सर, कूकिंग गैस स्टोव, पानी का फिल्टर, सीलिंग फैन, कंबल और इंडक्शन कूकटॉप में से कोई एक सामान दिया जा रहा है।
वहीं सांत्वना पुरस्कार के तहत एक हजार रुपये तक का पानी बोतल, कूकर, हेल्मेट, डिनर सेट, इमरजेंसी लाइट, टिफिन, फुटबॉल, क्रिकेट बैट, योगा मैट, दीवाल घड़ी में से कोई एक सामान दिया जा रहा है। 27 नवंबर से 31 तक कोरोना टीका की दूसरी डोज समय पर लेने वालों को हर सप्ताह पुरस्कार देने की योजना है। इसके तहत कुल पांच सप्ताह तक लोगों को पुरस्कार दिया जाएगा।
पांचों सप्ताह पूरा होने पर 31 दिसंबर को जिला स्तर पर तीन विजेताओं को ग्रैंड प्राइज दिया जाएगा। ग्रैंड प्राइज के तहत प्रखंड के सभी विजेताओं में से तीन को 25 हजार रुपये तक का 32 इंच की एलईडी टीवी या फिर डबल डोर वाला रेफ्रिजरेटर दिया जाएगा।
छूटे हुए लोग टीका लेने में देरी नहीं करे
सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया कि कोरोना टीका की पहली डोज काफी लोगों ने ले ली है। दूसरी डोज लेने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब तो समय पर दूसरी डोज लेने वालों को पुरस्कार भी दिया जा रहा है। समय से कोरोना टीका की दूसरी डोज लीजिए, हो सकता है आप ही इनाम के भागीदार हों। साथ ही टीका लेने से कोरोना से भी आपका बचाव होगा, इसलिए देरी नहीं करें और जल्द से जल्द जाकर कोरोना टीका की दूसरी डोज लें।
जिनलोगों ने कोरोना टीका की पहली डोज नहीं ली है, वे जल्द से जल्द पहली डोज ले लें। सिविल सर्जन ने कहा टीकाकरण, मास्क का उपयोग व शारीरिक दूरी का ध्यान रखकर ही हम कोरोना से जुड़ी चुनौतियों को करारी शिकस्त दे सकते हैं।
किराना दुकान में आग लगने से लाखों की क्षति
मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के अरघावा पंचायत के विरातपुर गाँव में किराना दुकान में आग लग गयी है। घटना की जानकारी अग्निशामक कार्यालय को दी गयी, जिसके बाद अग्निशामक टीम एवं ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया।किराना दुकान में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया।दुकानदार ने बताया की यह घटना रात में ग्रामीणों ने हमको सूचना दिया। आग किस वजह से लगी मालूम नही चल सका।दुकान में रखे करीब समान एवं नगद मिलाकर कुल 14 लाख की क्षति हो गयी है।
खाद के लिए मारामारी, खाद की किल्लत और कालाबाजारी से किसान परेशान
मधुबनी : जिले भर में डीएपी खाद 1700-2000 रुपये तक लाइसेंसी दुकानदारों के द्वारा किसानों को देने की खबर आ रही है। इस बाबत प्रशासन मौन बना हुआ है। संबंधित पदाधिकारी भी कुछ बोलने ओर करने से परहेज कर रहे हैं। बता दें कि खाद की किल्लत बनाये ये दुकानदार लगातार किसानों की परेशानियों को बढ़ाये हुए हैं। एक तो समय पर सरकारी मदद नही मिलना, और अब खाद के लिए मारामारी की इस्तिथि उत्पन्न कर दी गयी है।
हालांकि एक खाद विक्रेता ने नाम नही लिखने की शर्त पर बताया कि खाद की कोई कमी नही है हमारे पास, पर्याप्त स्टॉक है डीएपी ओर पोटाश एवं अन्य दूसरे खाद का। पर लोग ज्यादा आ रहे हैं लेने को, और सिस्टम के आधार पर ही लोगों को खाद दिया जा रहा है।
बावजूद इसके किसानों की परेशानी घटने की बजाय बढ़ती जा रही है। एक तो मनमानी रेट पर खाद लेना पड़ रहा है, दूसरा इतनी आपाधापी के बाद खाद उपलब्ध हो पा रहा है। वहीं संबंधित पदाधिकारी समेत प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है, मानो ये सब इनकी मर्जी से हो रहा हो।
भाजपा का जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर समाप्त, कई दिग्गज नेता हुये शामिल
मधुबनी : जिला के लौकही प्रखंड क्षेत्र मे नरहिया नवटोली आभा सभागार में झंझारपुर जिला स्तरीय भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ऋषि केश राधव के नेतृत्व में तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गई।
प्रशिक्षण शिविर के मंच पर आए भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम सूरत राय, पर्यटक मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलु, पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जसवाल, बिहार सरकार के मंत्री रामप्रीत पासवान, पूर्व सांसद बीरेंद्र चौधरी तथा पत्रकारों को झंझारपुर जिलाध्यक्ष ऋषि केश राधव और अन्य कार्यकर्ताओ ने मिथिला की परंपरा के अनुसार माला, चादर एवं पाग से सम्मानित किया।
प्रशिक्षण शिविर में संजय जसवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार का कहना हैं कि सब के साथ सब का विकास। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोच हैं कि देश मे कोई उच्च नीच का भेदभाव नहीं हैं, सब एक हैं। श्री जसवाल ने कहा कि किसानों को गेहूं बुआई के लिए खाद की समस्या बढ़ गई हैं। सरकार इस समस्या को दूर करने के लिए हर प्रयास कर रही हैं।
अगले साल से किसानों को खाद की किल्लत नहीं रहेगी। वर्तमान समय में खाद की फैक्ट्रियां बन्द हो गई हैं। इस लिए खाद की किल्लत बढ़ गई। इसके अलावा प्रशिक्षण शिविर मे कई विन्दुओ पर चर्चा की गई। इस मौके पर सैकड़ो भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ट्रक ड्राइवर की हत्या, नेशनल हाईवे जाम, अविलंब राहत के साथ उच्च अधिकारियों की मौके पर आने की मांग
मधुबनी : जिले में अपराधियों के हौसले बुलंदी की शिखर को चूम रहा है। हत्या, अपहरण, बलात्कार जैसी घटना तो आम बात हो गई है। जिसका सबसे बड़ा श्रेय मधुबनी के प्रशासन को जाता है। श्रेय शब्द का प्रयोग इसलिए किया गया है की जैसे इन सभी वारदातों से मधुबनी के प्रशासन को जैसे फर्क ही नही पड़ रहा हो। पिछले एक-दो सालों से मधुबनी में क्राइम का ग्राफ जिस तरह से बढ़ा है, इससे लगता है की आम जन का जीना दुश्वार हो गया है।
ताजा मामला जिले के हरलाखी प्रखंड के है, जहाँ बिहार स्टेट फूड कॉरपोरेशन, हरलाखी में एक ड्राइवर की हत्या चाकू से गोद कर कर बेरहमी से निर्मम हत्या कर दिया गया और मृत शरीर को सड़क किनारे फेंक दिया गया था। जिसकी जानकारी परिजनों को मिली, और शव को घर ले आये। आज सुबह से ही मृतक के परिजन सहित सैकड़ों लोग मृत शरीर के साथ आज नेशनल हाईवे संख्या -527बी(पुराना एनएच-105) को ट्रक लगाकर जाम कर दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस ड्राइवर का घर मधुबनी जिला के ही जयनगर प्रखंड के छपकी टोल बताया जा रहा है, जो जयनगर एफसीआई से अनाज लेकर हरलाखी बीएसएफसी को पहुंचाया करता था।
मृतक का नाम राकेश दास है, और उसकी उम्र केवल 35वर्ष है। मृतक अपने पीछे अपनी छोटी बेटी सहित अपनी पत्नी को छोड़ गया है। इस बाबत जब हमारे संवाददाता ने मृतक के परिजनों से बात की तो उनकी माँ का स्पष्ट कहना है, की या तो सरकार अविलंब मुआवजा और अन्य सरकारी सहायता दे या नही तो जैसे मेरे बेटे को मारा गया है, वैसे ही उसके हत्यारों को भी मारा जाए।
वहीं, मृतक के अन्य दूसरे परिजनों का कहना है कि सरकार फौरी तौर पर सहायता प्रदान करे, और उच्च अधिकारी आकर हमसे इस बाबत बात करें। साथ ही जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए। बता दें कि मौके पर जयनगर थाना के कर्मी और जयनगर के निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह जाकर उनसे बात की, पर मृतक के परिजन टस से मस नही हुए, और अपनी मांग पर अड़े रहे।
ममता और मानवता हुई एक साथ शर्मशार, मजबूरी वाली खत के साथ नवजात को छोड़ गई एक माँ
मधुबनी : जिले के बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। रविवार की आधी रात जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे, एक लाचार मां ने भूपटी पंचायत के निवर्तमान मुखिया लक्ष्मी पासवान के घर के निकट अपनी नवजात बच्ची को छोड़ कर गायब हो गई। नवजात बच्चे की आवाज सुन मुखिया दंपती घर से बाहर निकल आवाज की दिशा में बढ़े तो सर्द रात में एक नवजात बच्ची को कपड़ों में लिपटा देख अचंभित रह गए। इस बात की सूचना थानाध्यक्ष रामाशीष कामती को दी गई।
थानाध्यक्ष स्वयं स्थल पर पहुंचे और बच्ची को अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों से जांच कर बच्ची को स्वास्थ बताया। ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक डा० निखिल ने बताया कि बच्चे को बीसीजी, हेपेटाईटिस बी तथा ओपीबी का टीका दे दिया गया है। इधर, सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन, अंधराठाढी के सदस्य आभा कुमारी व प्रकाश कुमार पहुंचे, एवं कागजी प्रक्रिया पूरी कर बच्चे को मधुबनी ले गए। चाइल्ड लाइन की कर्मी आभा कुमारी ने कहा कि सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वे बच्ची को बाल कल्याण समिति, मधुबनी ले जा रहे हैं।
वहां बच्ची को नाम दिया जाएगा। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बिंदुभूषण ठाकुर ने कहा कि बच्ची को विशिष्ठ दत्तक केंद्र में पालन पोषण के लिए रखा जाएगा। दो माह के अंदर अगर इनके लीगल अभिभावक दावा प्रस्तुत करते हैं, तो संतुष्ट होने के बाद बच्चे को वापस कर दिया जाएगा। अन्यथा, बच्चे को सीएआरए के तहत लीगल प्रोसेस में आने वाले दंपती को बच्चा दिया जा सकता है।
बच्चे के सिर के पास पेंसिल से लिखा एक पत्र भी मिला है। इस पत्र में बच्ची की मां ने लिखा है कि बच्ची मात्र पांच दिन की है। इसे कोई टीका नहीं दिला पाई हूं। बच्ची कमजोर भी है। मैं बदनसीब मां हूं। गरीबी व मजबूरी के कारण मैं इसे छोड़कर जा रही हूं, क्योंकि मेरे पास ना ही कुछ खाने को है और ना ही कुछ करने को। अगर ये बीमार पड़ेगी, तो मैं दवा भी नहीं करा सकती हूं। अंत में स्थानीय मुखिया लक्ष्मी पासवान को एक दयालु व नेक इंसान बताते लिखा कि बच्ची की इनके घर अच्छी देखभाल हो सकती है।
विधायिका ने किया शिक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण
मधुबनी : जिले के लदनियां से जदयू विधायक मीना कामत ने सोमवार को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान खाजेडीह स्थित कई शिक्षण संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इन संस्थाओं में लक्ष्मेश्वर झा जनता संस्कृत महाविद्यालय, जयकृष्ण झा बालिका प्रोजेक्ट विद्यालय व उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण लोक शिकायत के आधार पर किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जहां शिक्षकों की उपस्थिति संतोषजनक पाई गई, वहीं छात्रों की उपस्थिति में कमी देखी गई।विधायक ने शिक्षकों से कहा शिक्षा मानव की संरचना के लिए सबसे जरूरी है, जिसकी जिम्मेदारी सरकार ने शिक्षकों के उपर सौपी है। इसलिए छात्रों की उपस्थिति के लिए शिक्षकों के द्वारा पहल की जानी चाहिए।
शिक्षण संस्थाओं की बेहतरी छात्र और शिक्षकों की बेहतरी पर निर्भर करती हैं। इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष कारी ठाकुर, सुरेश कामत, संतोष गुप्ता, संजय सिंह, चांद कामत, प्रो० गौड़ीशंकर कामत, रितलाल दास आदी थे।
समय पर टिका लेने वालों पर इनामों की हुई बरसात
मधुबनी : जिले के लदनियां में लकी ड्रा के द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन के सप्ताहिक टीकाकरण के दौरान दुसरी डोज लेनेवाले चार महिलाओं के बीच सोमवार को स्थानीय सामुदायिक भवन के सभागार में पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह केयर इंडिया की ओर से आयोजित था। जिस समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अखिलेश्वर कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, सीएचसी प्रभारी डा कुमार अमन व डा अरुण कुमार ने संजुक्त रूप से किया।
पुरस्कार पाने वाली महिलाओं में क्षेत्र के बरहा की लखिया देवी को बंपर पुरस्कार स्वरूप मिक्सर मशीन दिया गया। वही शेष तीन महिला में शामिल चिकनोटवा की प्रयोगी देवी, सरस्वती देवी व धनजैया की भोली देवी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मिल्टन का थर्मस प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने कहा कि पर्यावरण में व्याप्त कई जानलेवा जीवाणु ह्यूमैन साइकिल में सरकूलेट कर चुका है, इससे बचने के लिए वैक्सीन के अतिरिक्त जीवनशैली व एहतियात बरतने की जरुरत है। इस मौके पर बीसीएम नागेंद्र प्रसाद, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक राकेश कुमार झा, एफपीसी योगेंद्र प्रसाद, सीभीसी सुधीर कुमार साह, केभीसी विजय कुमार, विनोद कुमार दास अविनाश कुमार झा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
सेंट्रल तार घर के सेवानिवृत्त अधिकारी रामकुमार लाल दास का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
मधुबनी : जिले के मधेपुर गांव निवासी सेंट्रल तार घर के सेवानिवृत्त अधिकारी रामकुमार लाल दास का सोमवार की सुबह देहावसान हो गया। इनके निधन पर गांव समाज के लोगों ने शोक व्याप्त किया है। स्व.दास जदयू के बिहार प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु के पिता थे।
मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कर्ण, ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के कला संस्कृति सह शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ० संजीव शमा, कर्ण कायस्थ महासभा के अजय कुमार दास आदि ने रामकुमार लाल दास के निधन को कायस्थ समाज के लिये अपूरणीय क्षति बताया।
जदयू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के झंझारपुर जिलाध्यक्ष अजय टिबड़ेवाल, झंझारपुर लोकसभा सांसद रामप्रीत मंडल, झंझारपुर विधायक सह पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र, पूर्व विधायक गुलाब यादव, नपं अध्यक्ष बीरेंद्र नारायण भंडारी, उपाध्यक्ष विजय कुमार दास, जदयू नेता सुधीर कुमार राय, बैजू नारायण चौधरी के अलावा समाजसेवी बीरेंद्र कुमार मल्लिक, सतीश चंद्र दास, ई० सुनील कुमार दास, पूर्व प्रमुख अनुप कुमार कश्यप, पूर्व मुखिया भागीरथ दास, पैक्स चेयरमैन नवनीत कुमार दास, मुखिया रमा देवी आदि ने शोक व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।