विधायक ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व विद्यालयों का औचक निरीक्षण
नवादा : सरकारी शिक्षण संस्थानों और स्वास्थ्य केंद्रों में मूलभूत सुविधाएँ बहाल कराने की जिद्द पर अड़ गयी है। विधायक विभा देवी ने नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर विद्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कई त्रुटियाँ देखकर विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय पत्राचार की बात कही।
खास कर शौचालयों की गन्दगी और परिसर में व्याप्त कूड़े -करकट देखकर उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में बच्चे को पढ़ाना मानसिक अत्याचार है। पेयजल की घोर किल्लत देखी गई और स्कूल के कई शिक्षक गायब पाये गए। ढाई बजे इन्टर विद्यालय में एक भी बच्चे नहीं पाये गए जिसपर उन्होंने नराजगी व्यक्त की।
इसी प्रकार सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में चिकित्सकों का अभाव पाया गया। संसाधन के अनुसार यहां कर्मी नहीं रहने से सारे संसाधन बेकार पड़े है। यहां उपस्थित अभिभावकों ने शिकायत की कि मरीजों को बिना वजह रेफर कर दिया जाता है। ख़ास कर प्रसव के लिए आने वाली मरीजों को बिना देखे ही रेफर कर दिया जाता है जिससे गरीबों को काफी समस्या होती है।
विधायक ने कहा कि इन सार्वजनिक केंद्रों की व्यवस्था जब तक दुरुस्त नहीं होगी हमारी कोशिश जारी रहेगी। निरीक्षण के क्रम में प्रो नरेशचन्द्र शर्मा, अनिल प्रसाद सिंह, तौकीर शहंशाह, संजय मारुती, दिनेश कुमार अकेला, अमित सरकार, शशिभूषण शर्मा, शम्भू मालाकार आदि शामिल थे।
किस्मत ने दिया साथ,अरविंद को मिला दुबारा ताज
नवादा : जिले के रोह पंचायत चुनाव मतगणना में कोशी-रूखी पंचायत के निवर्तमान मुखिया अरविंद कुमार गुप्ता को किस्मत ने दिया साथ तो दुबारा मुखिया का मिल गया ताज। इसके पूर्व मतगणना में गुप्ता व उनके प्रतिद्वंदी मुन्ना साव को समान 1140-1140 मत प्राप्त हुआ था।
समान मत आने के बाद परिणाम लाॅटरी के माध्यम से कराने का निर्णय लिया गया। किस्मत ने गुप्ता का साथ दिया और उन्हें निर्वाचित घोषित कर दिया गया। बता दें निवर्तमान मुखिया गुप्ता रूखी तो साव कोशी गांव के रहने वाले हैं। जिले में लाॅटरी से मुखिया पद पर विजयी होने का यह पहला मामला है।
जाम-जाम! जाम से मुर्दे भी परेशान
नवादा : जिले के रजौली प्रखण्ड के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर लगने वाले प्रत्येक दिनों की भांति शाम से उत्पन्न महाजाम में दर्जनों एम्बुलेंस में रहे मरे व अधमरे लोग परिजनों के साथ 12 घण्टों से ज्यादा जाम में फंसे रहे। जाम के कारण हजारों यात्री वाहनों में नौनिहाल भूखे-प्यासे बच्चे रोते-बिखलते रहे। पूरे बिहार में अन्य राज्यों से लगे पांच समेकित जांच चौकी पोस्ट है।
यह चेकपोस्ट समेकित जांच चौकी रजौली के अलावे कैमूर, डोभी, गोपालगंज व दालकोला में हैं। इन जगहों पर भी शराब जांच व परिवहन विभाग की जांच होती है। बावजूद रजौली जांच चौकी की तरह अन्य जगहों पर ऐसी महाजाम की स्थिति नहीं रहती है। रजौली की जांच चौकी अब दिल्ली दूर वाली कहावत को चरितार्थ करने में लगी है।
जाम में फंसे लोगों का कहना है कि जितना समय पांच किलोमीटर की दूरी तय करने में लग रही है। उतनी देर में लोग दिल्ली का आवागमन कर घर में आराम करेंगे।रजौली जांच चौकी के समीप शराब बंदी को सफल बनाने में लगे उत्पाद टीम वाहन जांच के नाम पर पहले से हीं जिंदा लोगों को प्रताड़ित करते रहे हैं। अब तो ऐंबुलेंस में रहे मुर्दों को भी 12 से 14 घंटे अपने अंतीम पड़ाव तक जाने में लग रहे हैं।इसे देखने वाला ना तो कोई वरीय पदाधिकारी हैं और ना हीं कोई जनप्रतिनिधि हैं।
डीएम नवादा एवं उत्पाद विभाग के अपर सचिव के.के पाठक के पास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज रिप्ले होती है।बावजूद ये लोग आम लोगों को किड़े मकोड़ो से ज्यादा नहीं समझ रहे हैं। यहां पर वाहन जांच करने वाले अधिकारी। सुबह नेपाल के काठमांडू से झारखंड स्थित कोडरमा जिला ले जा रहे एंबुलेंस चालक पवन पटेल ने कहा कि जितना देर काठमांडू से जांच चौकी तक नहीं लगा उतना देर जांच चौकी से दीबौर तक जाने में लगी है। उसने बताया कि एंबुलेंस के ताबूत में रहे मृतक के शव को उसके घर पहुंचाने जा रहे हैं। बावजूद यहां के अधिकारी पदाधिकारी जाम हटाने की कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं और जानबूझकर वाहन जांच के नाम पर आम लोगों को प्रताड़ित करते हैं।
शाम 6:00 बजे से फंसा हुआ दूसरा एंबुलेंस चालक खुर्शीद आलम बंगाल से शव लेकर वैशाली जा रहा था।वह शाम 6:00 बजे से अगले दिन सुबह 5:00 बजे तक शव के साथ रहे भूखे बिलखते परिजनों के साथ के गमगीन माहौल रहा।एंबुलेंस चालक ने बताया कि 6:00 बजे से लेकर जाम में फंसे हुए हैं।इसके बावजूद रात्रि 11:00 बजे के करीब जांच चौकी पर शव ले जा रहे परिजनों ने जांच चौकी के समीप मौजूद उत्पाद पुलिस से जाकर कहा कि एंबुलेंस में शव ले जा रहे हैं।
कृपया रास्ता दें तो वहां पर रहे मौजूद उत्पाद पुलिस वाले ने कहा कि यह मेरा काम नहीं है।इसके लिए डीएम साहब को कॉल करो। हमारे पास डीएम साहब का नंबर कहां है।बावजूद वे लोग डांट फटकार कर भगा दिया। सिर्फ इतना ही नहीं महाजाम में फंसे नालंदा जिले के बिहार शरीफ के रहने वाले हाईकोर्ट के अधिवक्ता रणधीर रंजन ने कहा कि संध्या 5:00 बजे के बाद से एक भी गाड़ी नहीं मिल रही है।दोनों तरफ से वाहन जाम हो गया है।
जिसके कारण थक हार कर करीब 12:00 बजे परिवहन कार्यालय पहुंचकर आरटीओ से शिकायत की। उसने कहा कि हमारे साथ मरीज है, बावजूद हम लोग अपने निजी वाहन में फंसे हुए हैं। उसने मौजूद अधिकारी से रास्ता दिये जाने की मिन्नत के बाद परिवहन विभाग के अधिकारी तो उसे रास्ता देने के लिए जांच छोड़कर चले गए।लेकिन उत्पाद विभाग की धीमी जांच ने वाहनों के परिचालन को पुनः रोक दिया। उत्पाद विभाग के कोई भी स्थानीय पदाधिकारी वाहन जाम उत्पन्न होने में खुद को दोषी नहीं मानते हैं और ना ही वे लोग ट्रकों की जांच को लेकर दो से तीन लाइन बनाना चाहते हैं।
जांच में तैनात उत्पाद विभाग के एसआई राजेश कुमार सिन्हा कहते हैं कि जब तक डीएम साहब आदेश नहीं करेंगे हम लोग दूसरी लाइनों में जांच नहीं कर सकते हैं।क्योंकि यहां सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।जिसके समक्ष ही जांच किया जाना है।लोगों का कहना है कि क्या सरकार दो या तीन लेन सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा सकती है, या फिर स्केनर का प्रयोग क्यों नहीं करती है। अधिवक्ता ने कहा कि हम आम जनों को कीड़े मकोड़ों से ज्यादा यहां के अधिकारी नहीं समझ रहे हैं।
अपहर्ता की गिरफ्तारी नहीं, मुकदमा उठाने की दे रहा धमकी, लगायी सुरक्षा की गुहार
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा पचरूखी गांव में नावालिग अपहरण के एक माह व्यतीत होने के बावजूद गिरफ्तार नहीं की जा रही है। ऐसे में अभियुक्तों का मनोबल सातवें आसमान पर है। पीड़ित को मुकदमा उठाने अन्यथा परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। इस बावत पीड़ित ने एसपी व रजौली एसडीपीओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
क्या था मामला :-
अकबरपुर के कस्बा पचरूखी गांव की नावालिग का गांव के ही पङोसी रवि कुमार ने एक नवम्बर की देर शाम उस समय अपहरण कर लिया था जब वह शौच के लिए घर से बाहर गयी थी । काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। छह दिन बाद आयी थी वापस:- आवेदन के आलोक में दर्ज थाना कांड संख्या 681/21 के आलोक में पुलिस के दबाव के छह दिन बाद मुक्त किया गया था। पुलिस ने न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया था जिसमें अज्ञात स्थान पर लेकर जाकर रखने के साथ दुष्कर्म किये जाने की बातें स्वीकार की है।
दी जा रही धमकी:-
पीड़िता का आरोप है कि अभियुक्त रवि कुमार समेत उसके सभी परिवार घर पर चढकर गाली- गलौच के साथ मुकदमा वापस न लिये जाने बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने एसपी व रजौली एसडीपीओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
कहते हैं अधिकारी :-
आवेदन मिला है। पंचायत चुनाव में व्यस्तता के कारण स्थलीय जांच में बिलम्ब हुआ है । जल्द ही जांच के बाद दोषी पाये जाने पर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। संजय कुमार पाण्डेय, एसडीपीओ, रजौली, नवादा।
जनता दरबार में भूमि वीवाद के आये दो मामले
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सीओ अमिता सिन्हा ने किया। इस दौरान अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भूमि विवाद से संबंधित दो मामले आए।
सीओ ने बताया कहुआरा गांव के गणेश पांडेय बनाम कहुआरा निवासी अशोक पांडे के बीच जमीनी विवाद के मामले आए हैं। इस मामले में दोनों पक्षों को नोटिस निर्गत करने के बाद अगले शनिवार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
दूसरा आवेदन कहुआरा निवासी रविंद्र कुमार व वीरेंद्र सिंह उर्फ विपिन सिंह के बीच जमीनी विवाद का मामला आया। दोनों पक्षों को नोटिस निर्गत करने के बाद अगले शनिवार को जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। मौके पर थानाध्यक्ष मोहन कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
चार लीटर शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार
नवादा : जिले के नारदीगंज थानाक्षेत्र के कोशला पंचायत की फतेहपुर गांव से पुलिस ने चार लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया। जानकारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने दिया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली की फतेहपुर निवासी स्व0 बनवारी मांझी का पुत्र सरयुग मांझी शराब बेचने का धंधा कर रहा है।
सूचना के उपरांत देर शाम सरयुग के घर में छापेमारी किया गया।छापेमारी के दौरान चार लीटर देशी शराब बरामद किया गया।मौके पर पुलिस ने धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 289 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बेरोजगारों को रास नहीं आ रहा निजी कंपनियों का ऑफर
नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार संयुक्त श्रम भवन (जिला नियोजनालय) के तत्वाधान में बेरोजगार युवको के रोजगार हेतु पटना की कम्पनी भारत डिजिमार्क, के द्वारा एक दिवसीय कैम्प का आयोजन जिला नियोजनालय में स्थित कैरियर सेन्टर हॉल में को किया गया। नियोजन कैम्प में कंपनियों के द्वारा कुल-725 रिक्तियाँ अधिसूचित की गई थी।
जिसके आलोक में नियोजन कैम्प में आये हुए आवेदको द्वारा कुल 21 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें साक्षात्कार के उपरांत 12 आवेदको का चयन स्थल पर किया गया। जॉब कैम्प में बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए चलाये जा रहे रोजगार से संबंधित योजना एवं प्रयास के बारे में मार्गर्दशन दिया गया। जॉब कैम्प में, जिला कौशल प्रबंधक, प्रशांत कुमार गौरव, सदानंद कुमार एवं कार्यालय के सभी कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जॉब कैम्प में सभी बेरोजगार युवक/युवतियों को कोविड-19 से वचाव के लिए सुझाव भी दिया गया। लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई। जॉब कैम्प के उपरांत आगे भी कार्यालय के द्वारा जॉब कैम्प का अयोजन किया जाएगा। जिसकी सूचना समाचार पत्र के माध्यम से ससमय प्रकाशित कर दी जाएगी।