2 दिन में 2 बेटियों की मौत:तीसरी भी बीमार हुई तो घबराया पिता भी अस्पताल में भर्ती, बीमारी का नहीं चल रहा पता
नवादा : जिले के वारिसलीगंज में एक पिता ने दो दिनों के अंदर अपनी दो बेटियों को खो दिया। तीसरी बेटी की भी तबीयत बिगड़ गई। इन घटनाओं से घबराहट में आकर खुद वे भी बीमार पड़ गये। अब स्थिति यह है कि एक बच्ची की लाश घर में पड़ी है। एक बच्ची और उसका पिता अस्पताल में इलाजरत हैं। दोनों बच्चियों की मौत कैसे हुई? तीसरी बच्ची को क्या हुआ, इससे अभी तक डॉक्टर भी अनजान हैं।
मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा गांव का है। जहां के रमेश राउत की दो छोटी बच्चियों की मौत दो दिनों में हो गई। जब तीसरी बच्ची की तबियत खराब हुई, तब घबराहट में स्वयं रमेश भी बीमारी की चपेट में आ गया। बेटी के साथ उसे भी पहले वारिसलीगंज पीएचसी में भर्ती किया गया, जहां से दोनों को विम्स पावापुरी रेफर किया गया है।
इससे पहले पीएचसी में इलाजरत रमेश राउत ने बताया कि उसे तीन बेटियां थी। मंगलवार की देर रात सबसे छोटी बेटी डेढ़ साल की कृति कुमारी को अचानक दो उल्टी हुई। बुधवार को वारिसलीगंज स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज करवाया। ठीक होने पर घर ले गया। घर पहुंचते ही शाम में अचानक तबियत खराब हुआ और मात्र 20 मिनट के भीतर मर गई। उसकी अंत्येष्टि कर सब लोग घर पहुंचे ही थे कि बड़ी बेटी 4 साल की शगुन कुमारी को दो शौच हुआ।
गुरुवार की सुबह उसकी भी मौत हो गई। इसके तुरंत बाद मंझली बेटी 3 साल की सुरुचि की भी तबियत अचानक बिगड़ने लगी। देखते देखते बच्ची को दो उल्टी हो गई। आनन-फानन में उसे बाइक से वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया। घट रही घटनाओं से घबराहट में आए पिता रमेश को भी उल्टी होने लगी। इस बीच डॉ प्रभाकर प्रसाद के नेतृत्व में नवादा से आई छह सदस्यीय मेडिकल टीम अज्ञात बीमारी की जांच करने पीड़ित के घर पहुंची।
रमेश ने उन्हें बताया कि उसकी दोनों मृत बच्चियों ने घर में बनी रोटी एवं भुजिया खाई थी, जबकि इलाजरत 3 साल की सुरुचि ने सिर्फ चाय पी थी। गांव में अचानक घटी इस घटना से लोग हतप्रभ हैं। पीएचसी में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ धीरज ने कहा कि बच्चों की मौत अज्ञात बीमारी से हुई है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।
बोगस वोटिंग का बेटे ने किया विरोध तो की पिटाई, बहन बचाने गई तो उसे भी पीटा
नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के पचंबा पंचायत समिति उम्मीदवार रोही खानम के बेटा और बेटी के साथ मारपीट हुई। मारपीट का आरोप उन्होंने विरोधी पंचायत समिति उम्मीदवार यासमीन बेगम के समर्थक के पर लगाया। मारपीट में घायल 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंचायत समिति उम्मीदवार रोही खानम ने बताई की प्रखंड भर में वोटिंग चालू था। इसी दौरान पचंबा वोट पर एक ही आदमी को दो बार वोट देने के लिए हमारे विरोधी समर्थक भेज रहे थे।
पोलिंग एजेंट में बैठे रोही के बेटे ने पहचान लिया और वोट देने नहीं दिया। फिर इसके बाद विरोधियों ने कहा कि वोटिंग खत्म होने के बाद पिटाई करेंगे। रोही खानम ने आरोप लगाया कि वोटिंग खत्म होने के बाद देर शाम उनके द्वारा बेटा बेटी को मेरे विरोधी के द्वारा जमकर मारपीट की गई। जिसे चिंताजनक हालत में नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने कहा कि बेटा सिर्फ इतना ही जुल्म किया कि एक ही व्यक्ति को दो बार वोट देने नहीं दिया। इसी को लेकर बेटे और बेटी के साथ मारपीट की गई है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा मोहम्मद रशीद आलम और बेटी रफ्ता अंजुम के साथ मारपीट की गई है। भाई को पीटते देख बहन बचाने के लिए पहुंची लोगों तो बहन की भी पिटाई कर दी। घायल मोहम्मद रशीद आलम ने बताया कि हमारी बहन हमें बचाने के लिए आई थी। उसी दौरान 10 से 12 के संख्या में रहे लोगों ने हमारी बहन के साथ भी मारपीट करने लगे।
रोह पश्चिमी से जिप सदस्य राजद समर्थित विद्याभूषण केवट ने मारी बाजी
नवादा : जिले के रोह प्रखंड पंचायत चुनाव का मतगणना जारी है। इस क्रम में रोह पश्चिमी जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस सीट से राजद समर्थित विद्याभूषण केवट ने चुनाव को अपने पक्ष में किया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांति देवी को 4345 मतों से पराजित किया।
केवट को 13298 मत व कांति देवी को 8953 मत प्राप्त हुआ। निर्वाची पदाधिकारी रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पियूष ने विजेता को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया। विजयी प्रत्याशी को राजद तो कांति देवी को जद यू का समर्थन प्राप्त था।
मुखिया पद पर इन्होंने चखा जीत का स्वाद, मुखिया पद के अबतक घोषित चुनाव परिणाम में, ओहारी पंचायत से निवर्तमान मुखिया अनिता देवी जीत का हैट्रिक लगाने में सफल रही है।
नजरडीह पंचायत :- निवर्तमान मुखिया अशोक रजक दुबारा अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। कुंज पंचायत से करिश्मा कुमारी ने पहली बार जीत का स्वाद चखने में कामयाब रही है। मरूई पंचायत से मुटुरवा देवी दुबारा चुनाव जीतने में सफल रही है।
शराब भट्ठी ध्वस्त, 86 लीटर शराब बरामद,उपकरण जब्त
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने चंदौली गांव के बधार में अबैध शराब ठिकानों पर छापामारी कर भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में बिक्री के लिए तैयार रखे 86 लीटर महुआ शराब बरामद कर उपकरणों को जप्त कर थाना लाया गया है। इस बावत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि चंदौली गांव में शराब निर्माण किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में गांव के बधार में घेराबंदी कर तलाशी ली गयी। इस क्रम में शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में 86 लीटर महुआ शराब बरामद कर उपकरणों को जप्त कर थाना लाया गया है। पुलिस के आने की भनक लगते ही धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
रोह पूर्वी से विनीता मेहता व पश्चिमी से जिप सदस्य राजद समर्थित विद्याभूषण केवट ने मारी बाजी
नवादा : जिले के रोह प्रखंड पंचायत चुनाव का मतगणना जारी है। इस क्रम में दोनों जिला परिषद के परिणाम घोषित कर दिया गया है। रोह पूर्वी से विनीता मेहता ने बाजी मारी है। उन्होंने इंदू कुमारी को पराजित कर चुनाव जीता है। विजयी विनीता मेहता को 9351 व इंदू को 5478 मतों से संतोष करना पड़ा। इस प्रकार 3873 मतों से विनीता मेहता को जीत मिली है।
रोह पश्चिमी जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस सीट से राजद समर्थित विद्याभूषण केवट ने चुनाव को अपने पक्ष में किया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांति देवी को 4345 मतों से पराजित किया। केवट को 13298 मत व कांति देवी को 8953 मत प्राप्त हुआ।
निर्वाची पदाधिकारी रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पियूष ने दोनों विजेता को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया। विजयी प्रत्याशी को राजद तो कांति देवी को जद यू का समर्थन प्राप्त था। इस प्रकार जिले के सभी 25 जिला परिषद चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए जोङतोङ की राजनीति आरंभ हो गयी है।
मुखिया पद पर इन्होंने चखा जीत का स्वाद:-
मुखिया पद के अबतक घोषित चुनाव परिणाम में :-
ओहारी पंचायत से निवर्तमान मुखिया अनिता देवी जीत का हैट्रिक लगाने में सफल रही है ।
नजरडीह पंचायत:- निवर्तमान मुखिया अशोक रजक दुबारा अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। कुंज पंचायत से करिश्मा कुमारी ने पहली बार जीत का स्वाद चखने में कामयाब रही है। मरूई पंचायत से मुटुरवा देवी दुबारा चुनाव जीतने में सफल रही है।
रोजगार मेला 20 को
नवादा : जिले के बेरोजगारों के लिये खुशखबरी है। दिनांक 20.12.2021 को विभिन्न कम्पनियों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजन किया गया है। दसवीं एवं बारहवीं के साथ आईटीआई पास उम्मीदवार भाग ले सकेंगे।
शैक्षणिक योग्यता-10वीं पास/12वीं पास के साथ-साथ आईटीआई पास (पुरूष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए), उम्र-18 से 26 वर्ष, चयन ऑनलाईन, लिखित एवं साक्षात्कार के द्वारा होगा। दिनांक -20.12.2021 (पूर्वा0 10ः00 बजे से), ट्रेड-फिल्टर, डीजल मेकैनिक, मोटर मेकैनिक भेहिकल, टर्नर, मैकिनिस्ट, वेल्डर, मैकेनिक ट्रैक्टर (एनसीभीटी/ एससीभीटी)। सैलरी- कुल 13,666/- प्रति माह के साथ ईएसआई, कैन्टिन, शूज, मेडिकल/ग्रूप इनूरेन्स (कम्पनी के नियमानुसार), कार्य अवधि-08 घंटे।
प्लेसमेंट में भाग लेने हेतु उम्मीदवार को सभी प्रमाणपत्रों का मूल प्रति के साथ 02 फोटोकॉपी, 02 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधारकार्ड लाना अनिवार्य है। नियोक्ता कम्पनी का नाम-हीरो मोटर्स है, जॉब लोकेसन-हरिद्वार उत्तराखण्ड।
उपरोक्त चयन कम्पनी के सेवा शर्तों के अनुसार क्वीस्ट एलाइन्स ग्रूप के द्वारा किया जायेगा। क्वीस्ट एलाइन्स ग्रूप एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नवादा के बीच करार के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नवादा सेवा प्रदाता मात्र है। उपरोक्त प्लेसमेंट प्रक्रिया में योग्य अभ्यर्थी भाग लेकर लाभ उठा सकते हैं।
जिले को प्राप्त हुआ 400 मेट्रिक टन उर्वरक
नवादा : जिला प्रशासन के पहल पर जिला को 400 एमटी डीएपी उर्वरक प्राप्त हुई है। जिला कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद के द्वारा निर्देश दिया गया है कि कृषि समन्वयक और प्रखंड कृषि पदाधिकारी पारदर्शी ढ़ंग से प्राप्त डीएपी को प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति विस्कोमान और कृषक सेवा स्वावलंबी के बीच आवंटित डीएपी उर्वरक को वितरित कराना सुनिश्चित करें।
संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्राप्त उर्वरक का सत्यापन अपनी देख-रेख में निर्धारित दर पर बिक्री करायेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा उर्वरक उचित मूल्य पर कृषकों को आपूर्ति करने के लिए कृषि समन्वयकों की उर्वरक बिक्रेता के प्रतिष्ठान पर प्रतिनियुक्ति की गयी है। उर्वरक बिक्रेताओं को आवंटित डीएपी का प्रतिवेदन ओपनिंग स्टॉक सेल और क्लोजिंग स्टॉक का प्रतिवेदन प्रतिदिन देना होगा।
उर्वरक की कालाबाजारी होने पर संबंधित कृषि समन्वयक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी इसके लिए जिम्मेवार होंगे। पॉती पैक्स लिमिटेड अकबरपुर में 12.50 एमटी, विस्कोमान नवादा में 50 एमटी, नवादा जिला के केएसएसएसएस 30 एमटी, विस्कोमान रजौली में 50 एमटी, वारिसलीगंज विस्कोमान 40 एमटी इत्यादी को डीएपी बिक्री के लिए उपलब्ध करायी गयी है।