18 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

बेरोजगारों के लिये रोजगार मेला का आयोजन 20 को

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक-20.11.2021 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में एकदिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें क्युस क्रॉप, बेंगलौर की कम्पनी भाग ले रही है।

विभिन्न पदों के लिए 500 रिक्तियां है। नीम ट्रेनीं पद के लिए योग्यता आई0टी0आई0, इलेक्ट्रिशयन इलेक्ट्रोनिक मान, फिटर ट्रेड से पास अथवा डिप्लोमा डिग्री, वेतन 11250 से 17000 (स्टाईपेंड) के साथ 2-3 घंटे का ओभर टाईम, शिफ्ट अलाउन्स, कैटिंन एवं कैब की सुविधा है। एन0ए0पी0एस0 पद के लिए योग्यता पी0यू0सी0, इन्टर, बी0ए0, बी0ए0सी0, बी0बी0ए0, बी0कॉम अथवा डिप्लोमा के लिए वेतन 10000 से 12000 (स्टाईपेंड) के साथ मील फैसेलिटि की सुविधा है।

swatva

मान ऑपरेटर पद के लिए योग्यता मैट्रिक, इन्टर, आई0टी0आई0, डिप्लोमा के लिए वेतन 11000 (स्टाईपेंड) के साथ कैंटिन और ट्रांसर्पोट फैसेलिटि की सुविधा है एवं महिलाओं के लिए भी रिक्तियां है जिसके अन्तर्गत क्लोथेज मैन्यूफेक्चर से संबंधित पद के लिए योग्यता आठवां, मैट्रिक, इन्टर पास है एवं वेतन 8500 के साथ ई0एस0आई0, पी0एफ0, ट्रांसर्पोट, होटल फैसेलिटि की सुविधा है।

कार्य स्थल बेंगलेरू, हैदराबाद, गुजरात, मानेसर (गुड़गाव)। इच्छुक आवेदक/आवेदिकाऐं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है।

रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एन.सी.एस. पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक/आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एन.सी.एस. पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

गीता देवी ने मारा जीत का चौका

नवादा : जिले वारिसलीगंज पूर्वी जिला परिषद चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिप के पूर्व उपाध्यक्ष गीता देवी ने जीत का रिकार्ड बनाया है।

लगातार चौथी बार जीतने वाली यह पहली महिला बन गयी है। हालांकि जीत के लिए इस बार कङी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने ओम विकास कुमार उर्फ भूषण को 500 से अधिक मतों से पराजित किया। वैसे जीत का एलान अभी शेष है।

क्राॅप कटिंग को ले प्रशिक्षण

नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा कृषि वर्ष 2021-22 में पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग में संलग्न पदाधिकारियों/कर्मचारियों के क्षमतावर्द्धन हेतु एकदिवसीय प्रिक्षण का आयोजन डीआरडीए सभाकक्ष में किया गया।

प्रशिक्षण में अजय कुमार सिंह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा कृषि सांख्यिकी के आंकड़ों के संग्रहण तथा फसल कटनी प्रयोग कर फसल का उपज दर परिणाम निकालने, खेसरा पंजी संधारित करने, कटनी हेतु प्लॉट चयनित करने तथा अन्य कृषि सांख्यिकी से संबंधित अन्य कार्यां के संबंध में विस्तृत रूप से बताया।

बैठक में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी/प्रखंड कृषि पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, सुनील कुमार सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी मो0 परवेज, सत्यप्रकाश, आलोक कुमार, सुमन्त कुमार, अंकु पाण्डेय, इंदल तथा अन्य कर्मी आदि उपस्थित थे।

चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा शुरु हुई दोस्ती सप्ताह

नवादा : चाइल्डलाइन द्वारा जिले में दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की गई। इस दौरान उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कुमारी रीता सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।

जिला अंतर्गत अभ्यास मध्य विद्यालय नवादा में बच्चों के बीच जाकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों एवं बच्चियों के बीच खेल प्रतियोगिता रखा गया जिसमें दौड़ प्रतियोगिता, बैडमिंटन एवं कई अन्य प्रकार के गेम खेलाया गया। तत्पश्चात बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिण्डपरवॉ, पकरीबरावां में भी चाइल्ड लाइन की ओर से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता, स्टोरी राइटिंग एवं रंगोली का प्रोग्राम किया गया। चाइल्डलाइन के कार्यों एवं उसके उद्देश्यों के बारे में बच्चों को बताते हुए जागरूक किया गया। उपस्थित सभी बच्चों को चाइल्डलाइन के समन्वयक राजकुमार के द्वारा भरोसा दिया गया कि आप कभी भी मुसीबत में हों तो चाइल्डलाइन 1098 पर कॉल करें।

चाइल्ड लाइन टीम हर संभव मदद करेगी। चाइल्डलाइन के परामर्शी आर्यन मोहन ने आम जनता से आह्वान किया कि बच्चों से संबंधित कहीं भी किसी तरह की दिक्कत हो तत्काल इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दें। नौनिहालों से जुड़ी शिकायत को लोग हेल्पलाइन नंबर 1098 पर करें। मासूम बच्चों का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है।

कोई बच्चा बीमार या अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा छोड़ दिया गया हो, किसी बच्चे की बाल विवाह कराई जा रही हो, कोई बच्चा बीमार या अनाथ या बेसहारा हो, बाल बंधुआ मजदूर हो या बच्चे से मजदूरी करवा कर उसकी मजदूरी न दी गई हो, रास्ते पर किसी बच्चे का उत्पीड़न हो रहा हो तो 1098 पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर बच्चे की मदद कर सकता है। मौके पर चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक राजकुमार, परामर्शी आर्यन मोहन, टीम सदस्य वर्षा रानी, मोनी कुमारी, राजा कुमार, गोपाल कुमार एवं नेहा कुमारी उपस्थित थे।

मद्य निषेध को ले जीविका दीदियों की बैठक गुरुवार को

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें उन्होंने आदेश दिया कि दिनांक 18 नवंबर 2021 को 10ः00 बजे पूर्वाहन से जिला के मध्य में स्थित नगर भवन में मद्य निषेध की सफलता पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें 500 से अधिक जीविका दीदी सम्मिलित होगी।

इस अवसर पर नगर भवन नवादा को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। शराब बंदी के बाद हमारी जीवन में जो परिवर्तन आया है, जो खुशहाली आई है उसको ऑडियो वीडियो के माध्यम से लोगों को दिखाया जाएगा। इसके अलावा मद्ध निषेध महा अभियान की सफलता के लिए रंगारंग एवं गीत संगीत और नृत्य के साथ नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा।

विशेष कार्यक्रम में जिले के माननीय सांसद, माननीय विधायक के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे। यह मैराथन कार्यक्रम कई घंटों तक चलेगा जिसमें शराब बंदी महा अभियान की सफलता को जन-जन से जोड़ना है। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी के द्वारा जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी, डीपीएम जीविका उत्पाद अधीक्षक आदि अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

जिले के सभी जीविका दीदियों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए संदेश दिया गया है। जिला प्रशासन शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार व्यापक प्रचार-प्रसार सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है। उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार दिन-रात छापेमारी की जा रही है। शराबबंदी को सख्ती से लागू करना जिला प्रशासन का सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है।

बॉर्डर पार से आने वाले शराब को पकड़ने के लिए सभी पोस्टों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। नशा मुक्त महा अभियान को जन-जन से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसमें से लोगों को जन-जन से जुड़ने के लिए जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है। शराब आदमियों से ना सिर्फ उनका पैसा छीन लेती है बल्कि उनकी बुद्धि भी हर लेती है।

शराब पीने वाला इंसान हैरान हो जाता है। शराब के सेवन के कारण युवाओं में मृत्यु दर बुढें लोगों की अपेक्षा काफी अधिक है। 20 से 40 आयु वर्ग के लोगों में 13 प्रतिशत लोगों की मृत्यु शराब के कारण होती है। जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है आइए हम सब मिलकर नशा मुक्त नवादा जिला बनाएं। जिले में शराब का व्यापार बिक्री एवं सेवा में अवैध है, इसको बंद करने में जन जन का सहयोग अपेक्षित है।

शिक्षक समेत नशे की हालत में तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र में देर शाम पुलिस ने हरदिया के जाजपुर मोहल्ले में स्थानीय चौकीदार के साथ शराबबंदी को पूरी तरह से सफल बनाने को ले भ्रमण के क्रम में नशे की हालत में धुत्त रजौली इंटर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय कुमार तरुण, संदीप कुमार और उदेश कुमार को हिरासत में लिया।

रजौली चेक पोस्ट पर तीनों के ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद तुरंत इन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कमर कस ली है शराब के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान हरदिया के जाजपुर से शराब के नशे में होने की शंका पर इन्हें हिरासत में लिया गया और इनकी जांच की गई। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद इन्हें उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार में संजय कुमार तरुण जो रजौली नगर के साथ महसई मोहल्ले के संदीप कुमार और दुलरपुरा गांव के उदेश कुमार शामिल है।

अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापामारी, ऑपरेटर गिरफ्तार, संचालक फरार

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय बाजार में कावेरी होटल के पास संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापामारी कर मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद किया गया। इस क्रम में संचालक फरार होने में सफल रहा जबकि मौके से ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि डा बी के शरण के नाम पर संचालित उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर को मुंगेर जिले के गुड्डू कुमार नामक युवक आॅपरेट कर रहा था। सूचना सिविल सर्जन डा निर्मला कुमारी को मिलते ही छापामार दल का गठन किया गया।

पीएचसी प्रभारी डा जुबैर के साथ डा बीरेन्द्र कुमार आदि के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ छापामारी की गयी जिसमें सामानों को जप्त कर थाना लाया गया। बता दें जिले में जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में इस प्रकार के कई केन्द्र संचालित हैं जहां धङल्ले से भ्रूण जांच कर अवैध कमाई की जा रही है। दिखावे के लिये एकाध जगह छापामारी कर कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाती है।

बदलाव के बयार में बह गये 17 मुखिया, तीनों जिप सीट पर पुराने का जलवा बरकरार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज व काशीचक प्रखंड क्षेत्र के सातवें चरण पंचायत चुनाव का मतगणना परिणामों की घोषणा कर दी है । दोनों प्रखंडों के कुल 23 पंचायतों में कराये गये चुनाव में बदलाव का क्रम जारी रहा। मात्र छह पंचायतों के मुखिया ही दुबारा पद पर काबिज होने में सफल रहे जबकि 17 को मतदाताओं ने पैदल कर दिया।

ठीक इससे उलट तीनों जिला परिषदों पर माननीयों का कब्जा बरकरार रहा। वारिसलीगंज प्रखंड में 16 में 12 व काशीचक प्रखंड में 07 में 05 निवर्तमान मुखिया चुनाव हार गए हैं।

12 निवर्तमान मुखिया चुनाव में हुये पैदल:- वारिसलीगंज प्रखंड में 16 में से 12 पंचायतों में मतदाताओं ने नये पर भरोसा जताया । दूसरी ओर जिला परिषद के दो सीटों पर निवर्तमान पार्षदों का कब्जा बरकरार रहा।

बदलाव के बयार में अपसङ, सौर,ठेरा व मंजौर पंचायतों के निवर्तमान मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे। अन्य सभी 12 पंचायतों के निवर्तमान मुखिया को हार का सामना करना पड़ा।जिला परिषद के क्षेत्र संख्या 16 वारिसलीगंज पश्चिमी सीट से कुटरी के अंजनी कुमार दुबारा चुनाव में सफल रहे जबकि जिप पूर्वी भाग संख्या 17 से पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष गीता देवी लगातार चौथी बार जीतने वाली पहली महिला बन गयी।

वारिसलीगंज के निर्वाचित मुखिया व उनके निकटतम:-

पैंगरी पंचायत:- इन्द्रदेव मांझी (1202) – सुशीला देवी (1051) नये

बरनावां पंचायत:- अरविंद शर्मा (1402) जितेन्द्र कुमार (1227) नये

सौर पंचायत:- गुड़िया देवी (1684) रामविलास प्रसाद (1390) पुराने

मकनपुर पंचायत:- रेखा देवी( 1525) गुड्डी देवी (1326) नये

कोचगांव पंचायत:- नीतू देवी (2762) मीना देवी (1828) नये

कुटरी पंचायत:- अभिनव आनन्द (2072) सत्यभामा देवी (1644) नये

हाजीपुर पंचायत:- आशो देवी (1334) सुनैना देवी (850) नये

चकवाय पंचायत:- मृत्यंजय कुमार (2705) जितेन्द्र कुमार (1874) नये ।

मोहीउद्दीनपुर पंचायत:- प्रभु प्रसाद (834) टुसी कुमारी (810) नये

बाघीबरडीहा पंचायत:- निर्मला कुमारी ( 2413) सरिता देवी (1762) नये

मंजौर पंचायत:- कारू चौधरी (1569) रामप्रवेश मांझी (1568) पुराने

अपसङ पंचायत:- राजकुमार सिंह (2124) संतोष देवी (1082) पुराने

शाहपुर पंचायत:- कुमारी रंजना देवी( 1917) नीलम देवी (1366) नये

ठेरा पंचायत:- गौतम कुमार (1928) शोभा देवी (909) पुराने

मोसमा पंचायत:- रेणु देवी (1723) आशा देवी (1361) नये

दोसुत पंचायत:- सुलेखा देवी (2812) सुशीला देवी (1511) नये

निर्वाचित जिला पार्षद व उनके निकटतम:- 

वारिसलीगंज पश्चिमी:-अंजनी कुमार (10009) शीतल प्रसाद ( 7601) पुराने

वारिसलीगंज पूर्वी:- गीता देवी (8981) ओमप्रकाश कुमार (7688) लगातार मारा चौका

काशीचक प्रखंड के मात्र दो मुखिया ने बचा सके कुर्सी:- काशीचक प्रखंड में रेवरा जगदीशपुर व खखरी पंचायत मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे। शेष पंचायतों में मतदाताओं ने नये मुखिया पर भरोसा जताया। दूसरी ओर सभी सरपंचो को मतदाताओं ने नकार दिया। 10 पंचायत समिति में से सात पर नये चेहरे आये हैं। प्रमुख चुनाव जीत गये हैं तो उप प्रमुख को हार का सामना करना पड़ा।

नवनिर्वाचित मुखिया व उनके निकटतम:- 

पार्वती पंचायत:- मोहिता कुमारी (1390) सोनी देवी (1334) नये

रेवरा जगदीशपुर पंचायत:- शंकर कुमार (1770) मौसम कुमारी (1038) पुराने

चंडीनोवां पंचायत:- चिरंजीवी रजक (1109) कैलाश मांझी (1016) नये

खखरी पंचायत:- प्रमोद कुमार (1732) प्रदीप कुमार (1387) पुराने

बेलङ पंचायत:- आशा कुमारी (1075) संगीता कुमारी (955) नये

सुभानपुर पंचायत:- ब्रजशेखर सिंह (1019) रमाशंकर कुमार (821) नये

बिरनावां पंचायत:- सरस्वती देवी (1511) बेवी देवी (1103) नये

नवनिर्वाचित जिला पार्षद:-

काशीचक:- सुनैना देवी – वंदना कुमारी

दुबारा चुनाव जीतने में सफल रही है।

पांच किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत अंतर्गत समेकित जांच चौकी से उत्पाद एसआई राजेश कुमार सिन्हा ने रात्रि बस से बैग में रहे पांच किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि समेकित जांच चौकी पर प्रत्येक दिन चौबीसों घण्टे झारखण्ड से आने वाली छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच पुलिस बल की सहायता से उत्पाद विभाग द्वारा की जाती है।

हजारीबाग से पटना जाने वाली बस संख्या सीजी 10 जी 0 355 को रोक कर जांच किया गया। जांचोपरांत बस से पांच किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान छपरा निवासी मंझौर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कन्हैया सिंह के पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

अकबरपुर रजहत के समीप सोना चांदी दुकान से लाखों की चोरी

नवादा : अकबरपुर फतेहपुर अकबरपुर पथ पर रजहत गांव के समीप गणपति ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान में बुधवार की रात्रि चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली।

दुकानदार अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह बुधवार की शाम को दुकान बंद कर वह अपना घर अकबरपुर चला आया था। जब वह गुरुवार की सुबह दुकान खोलने गया तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है।

जब उसने दुकान खोला तो दुकान में रखे तिजोरी भी तोड़कर उसमें रखे 2 किलो चांदी के जेवरात समेत 10 हजार नगद गायब हैं। उन्होंने इसकी तत्काल सूचना सूचना थाने को दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि अकबरपुर में चोरी किया पहले घटना है। प्राथिमिकी दर्ज कर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

मद्य निषेध अभियान में कढ़ाई भी और जागरूकता भी-डीएम

नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी अध्यक्षता में नगर भवन में महिला सशक्तिकरण और मद्य निषेध महा अभियान पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इस उल्लेखनीय और महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों के द्वारा जिले में शराबबंदी के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का संदेश मद्य निषेध को धरातल पर हूबहू लागू किया जाएगा। इसके लिए कढ़ाई और जन जागरूकता दोनों तरह के कार्यक्रम जिले में चलाए जा रहे हैं। कोई भी व्यक्ति शराब बंदी के कानून को तोडेंगे तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जन जागरूक करने के लिए जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी के द्वारा जन जागरूकता रथ का संचालन, होल्डिंग फ्लैक्सी, हैंडविल, पंपलेट, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से जिले के कोने-कोने में जन जागरूकता चलाई जा रही है। शहरी क्षेत्रों में माइकिंग आदि के माध्यम से लगातार स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह एक सामाजिक कार्य है जिसमें जनभागीदारी बहुत जरूरी है। प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर जीविका दीदियों एवं सभी जिले वासियों को सहयोग करना होगा।

महिला सशक्तिकरण पर भी जिलाधिकारी का विशेष फोकस रहा। उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह में कॉल सेंटर से 4000 लोगों से शराबबंदी पर फीडबैक लिया गया है। जो इस धंधे में संलिप्त हैं उन पर लगातार प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शराबबंदी एक सामाजिक समस्या है जिसके समाधान के लिए आप लोग आगे आएं और मुहिम को सफल बनाएं। महिला अपने परिवार की खुशहाली के लिए शराब बंदी को पूर्ण रूप से अपनाएं। इसके निदान के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

कृषि विभाग के द्वारा कृषि यंत्रों को जीविका दीदियों के समूह को उपलब्ध कराया जाएगा। जीविका के लिए जो भी योजना सरकार की है उसमें सभी जीविका समूह की दीदियों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आप लोग यहां जिले के स्थाई निवासी हैं, शराबबंदी के मुहिम में जरूर जुड़ें। यह सामूहिक जिम्मेदारी बनती है, इसलिए सब का सहयोग इसमें अपेक्षित है।

इस अवसर पर वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त ने कहा कि परिवार समाज और प्रदेश की खुशहाली के लिए यह निषेध अनिवार्य है। कुछ युवक जोश में आकर गलत रास्ता पकड़ लेते हैं, उन्हें जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन लगातार कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि बच्चों को कूरितियों के बारे में बताएं इसे उनका नुकसान आगे नहीं होगा।

राज्य के प्रगति के पथ पर अग्रसर के लिए मध निषेध अभियान को सफल बनाना जरूरी है। आगे बढ़ने के लिए पढ़ें और आसपास के लोगों को पढ़ाएं जिससे उनकी भी तरक्की होगी। यदि किसी स्थल पर शराब की बिक्री होती है तो आप जिला प्रशासन को सूचित करें आपका नाम गुप्त रखा जाएगा।

उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ने कहा कि शराबबंदी कानून को जन-जन से जुड़ने के लिए हम लोग तैयार हैं, जिसमें आपका सहयोग भी जरूरी है। इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी अधिकारियों का मोबाइल नंबर जारी किया गया है, टोल फ्री नंबर दिया गया है। आप केवल व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज कर दें 2 घंटे के अंदर कार्रवाई तय है। आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली के द्वारा भी मद्य निषेध अभियान को सफल बनाने के लिए कई संदेश दिया गया। जिलाधिकारी नवादा जीविका दीदियों एवं उपस्थित अधिकारियों को संकल्प दिलाएं ’’मैं निष्ठा पूर्वक संकल्प लेता हूं कि शराब का सेवन नहीं करूंगा क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। साथ ही दूसरे लोगों को भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा।’’

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली जीविका दीदियों को जिलाधिकारी के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया गया, जिसमें अकबरपुर सरिता देवी, नवादा सदर के सविता देवी, रजौली मालो देवी, नारदीगंज सुनैना देवी, रॉकी नीलम देवी, काशीचक के सरस्वती देवी, वारिसलीगंज साबो देवी, रजौली की पूनम देवी, गोविंदपुर के क्रांति देवी, हिसुआ की जया देवी नवादा सदर की कौशल्या देवी हिसुआ की कुंती देवी आदि को सम्मानित किया गया।

मद्य निषेध एवं महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम में आज उत्कृष्ट कार्य करने वालों को निबंधित प्रमाण पत्र जिलाधिकारी के द्वारा प्रदान किया गया। इसमें काशीचक नीलू कुमारी, कौआकोल मीना देवी, पकरीबरावां फुलवा देवी, वारिसलीगंज बबीता देवी, रजौली रेखा देवी और मेसकौर तनुजा, नारदीगंज गीता देवी और नवादा सदर के माला कुमारी शर्मा को सम्मानित किया गया। महिला सशक्तिकरण एवं मद्य निषेध जन जागरूकता अभियान एक कार्यक्रम में जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय के विनोद कुमार सिंह की टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर सभी लोगों का दिल जीत लिया।

उन्होंने गीत संगीत का ऐसा समा बांधा कि लोग झूमने पर मजबूर हो गए। इसमें मद्य निषेध और टीकाकरण के संबंध में नुक्कड़ नाटक प्रदर्शनकारियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका कुमारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक नवादा सदर के द्वारा की गई। पंचम कुमार दांगी डीपीएम जीविका के द्वारा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में जीविका दीदियों निभा सिन्हा सदर प्रखंड, पल्लवी कुमारी, रीना कुमारी, सिंपल कुमारी आदि ने गीत संगीत के माध्यम से मद्य निषेध के संबंध में जागरूक की।

कार्यक्रम में प्रियंका कुमारी वरीय उप समाहर्ता अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनिल कुमार उत्पाद अधीक्षक, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, डीपीएम आईसीडीएस, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के परियोजना प्रबंधक, पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित थे।

ईवीएम सिलिंग में अनुपस्थित रहने वाले दो सहायक निर्वाची पर होगी कार्रवाई

नवादा : ईवीएम सिलिंग में अनुपस्थित रहने वाले दो सहायक निर्वाची पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। यह जानकारी नारदीगंज प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र ने दिया।

उन्होंने बताया लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को लेकर इंटर विद्यालय नारदीगंज में ईवीएम सिलिंग का काम किया जा रहा है। यह कार्य पिछले 15 नवम्बर 2021 से सहायक निर्वाची पदाधिकारी व अन्य कर्मियों के देखरेख में किया जा रहा है। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में कोताही व लापरवाही वरतने वाले पदाधिकारियो व कर्मियो के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मिश्र ने कहा सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीएओ अमरनाथ मिश्र व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीडीपीओ मंजू कुमारी को ईवीएम सिलिंग की जिम्मेवारी सौंपी गई थी,लेकिन द्वय पदाधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। दोनों सहायक निर्वाची पदाधिकारी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

ईवीएम सिलिंग के लिए 24 टेबुल बनाया गया है। पदवार 6 टेबुल है । सभी टेबुल पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के देखरेख मे प्रतिनियुक्त कर्मी के द्वारा ईवीएम सिलिंग किया जा रहा है । जिला र्पाषद पद के लिए अनुमंडल कार्यालय, नवादा के प्रतिनियुक्त कर्मियों के द्वारा ईवीएम सिंलिंग किया गया। मास्टर टेनर के निदेशानुसार ईवीएम मशीन का सिंलिंग हुआ।

ईवीएम मशीन से जिला र्पाषद,पंचायत समिति,मुखिया के अलावा ग्र्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों के लिए वोट डालें जायेंगे,वही सरपंच व पंच के लिए मतपत्र का उपयोग किया जायेगा। इसके लिए प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में बीपीआरओ सौरव कुमार के देखरेख में मतदान केंद्रवार मतपत्रों के विखंडीकरण करने का कार्य किया जा रहा है । ईवीएम सिंलिंग में प्रखंड व अंचलस्तरीय कर्मियों के अलावा शिक्षक,विकास मित्र,इन्दिरा आवास सहायक समेत अन्य कर्मियो के माध्यम से कार्य किया जा रहा है।

प्रखड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया आगामी 24 नवम्बर को 163 मतदान केंद्रो पर चुनाव होगा। मुखिया, सरपंच,पंचायत समिति,ग्राम पंचायत सदस्य,ग्राम कचहरी सदस्य पद के लिए 1137 उम्मीदवारों ने नामाकंन कराया है । नारदीगंज प्रखंड में 11 मुखिया,11 सरपंच,15 पंचायत समिति सदस्य के अलावा 149 ग्राम पंचायत सदस्य व 149 ग्राम कचहरी सदस्य व दो जिला र्पाद है। कहा गया 149 ग्राम पंचायत सदस्य में से पांच ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है। ,जिसमें परमा में 2 मसौढ़ा में 2 कोशला पंचायत में 1 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध है। वही 149 ग्राम कचहरी सदस्य में 67 निर्विरोध घोषित हुए है।

मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ अमिता सिन्हा,बीपीएम देवेन्द्र कुमार मिश्र,बीसीओ ओमप्रकाश सिंह,जेएसएस ज्योति प्रकाश,लेबर इंस्पेक्टर गौतम कुमार,जेई अनिल पासवान,जेई अशोक कुमार,प्रखंड मध्यान प्रभारी विजय शंकर,प्रखंड नाजीर रमेश कुमार समेत अन्य सहायक निर्वाची पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहें।

डीएम ने हार्वेस्टिंग व अन्य कार्यों का लिया जायजा

नवादा : यश पाल मीणा जिला धिकारी के द्वारा अकबरपुर प्रखंड के लेदहा पंचायत की कझिया गांव में नई स्ट्रॉबेलर मशीन और हैप्पी सीडर का डेमों किया। कंबाइंड हार्वेस्टर से धान कटाई के बाद जो फसल अवशेष खेतों में रह जाते हैं उसको स्ट्राबेलर मशीन के माध्यम से गोला बनाया जाता है जिसका उपयोग चारा, बायोमास पावर प्लांट, वर्मी कंपोस्ट, मशरूम इत्यादि कार्य में बड़े पैमाने पर किया जाता है।

इस मशीन के आने से फसल अवशेष को जलाने की कोई आवश्यकता नहीं है । फसल अवशेष के जलाने से पर्यावरण प्रदूषण और खेतों की मिट्टी में पाए जाने वाले लाभदायक जीवाणु नष्ट हो जाते हैं, जिससे खेतों के पैदावार और उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जिन किसानों के द्वारा फसल अवशेष को खेतों में जलाया जाता है उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभ से वंचित भी किया जाता है।

हैप्पी सीडर के बारे में जिला कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि कंबाइन हार्वेस्टर के बाद खेतों की कटाई के बाद फसल की कटाई के बाद हैप्पी सीडर के माध्यम से सीधे गेहूं की बुवाई की जा सकती है। जिसमें सामान्य से उत्पादन काफी अधिक होता है।

मनोज कुमार स्थानीय प्रगतिशील किसान को हैप्पी सीडर नामक मशीन सुलभ कराई गई। इस अत्याधुनिक कृषि यंत्रों के बारे में स्थानीय किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, सहायक कृषि निदेशक, प्रखंड विकास पदाधिकारी डा मृत्यंजय कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

एंबुलेंस पलटने से ड्राइवर के बेटे की मौत, दो जख्मी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत अपसढ़ गांव में सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य घायल हो गए। घायलों में एक बच्ची भी शामिल है। मृतक की पहचान गांव के किशोरी रविदास के 16 वर्षीय पुत्र भोला कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव के हरि रविदास का पुत्र अपना एंबुलेंस वाहन लेकर सुबह कहीं अन्य जगह जा रहा था। तभी गांव में वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद अन्य वाहन की चपेट में आने से किशोर भोला की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि वाहन चालक के पिता हरि रविदास सहित दो वर्षीय एक बालिका गंभीर रूप से जख्मी हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नवादा रेफर कर दिया गया।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, नवनिर्वाचित मुखिया राजकुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष लुखो सिंह समेत ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद नवनिर्वाचित मुखिया के द्वारा पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की सहायता राशि दी गई। वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्य नारायण पंडित ने परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रूपए का चेक पीड़ित परिवार को तत्काल उपलब्ध कराया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

बता दें कि घायल को जब वारिसलीगंज पीएचसी इलाज के लिए लाया गया तो वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था की भी पोल खुल गई। डॉक्टरों ने घायल का एक्सरे कराने को कहा लेकिन अस्पताल का एक्सरे रूम दोपहर तक बंद रहा। जब परिजनों की सरकारी अस्पताल में एक्सरे होने की उम्मीद टूट गई तो उन्होंने निजी एक्सरे-क्लिनिक में मरीज का एक्सरे करा कर इलाज आरंभ किया।

फेक आईडी बनाकर बदमाशों ने सोशल मीडिया पर किया महिला का फोटो वायरल, पीड़िता ने थाने में की शिकायत

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित खटांगी पंचायत की खटांगी गांव में एक विवाहित महिला का फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है की फोटो वायरल कर पिछले 20 दिनों से परेशान किया जा रहा है।

महिला के पति मो. राजिद आलम ने थाना में आवेदन देकर बताया कि रिश्ते के ही एक युवक रुस्तम अली के आईडी से फोटो वायरल किया गया है। युवक ने पूछने पर बताया कि मेरे आईडी को किसी ने हैक कर फोटो वायरल किया है और महिला को परेशान किया जा रहा है।

इस बावत थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि फेक आईडी और मोबाइल नम्बर के तहत जानकारी प्राप्त कर उचित कार्रवाई किया जायेगा। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here