Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

विकास के दावे के साथ चुनावी जंग में उतरी मुखिया प्रत्याशी रेबी देवी

बाढ़ : अनुमंडल के बेलछी प्रखंड के सक्सोहरा पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रेबी देवी अपने पंचायत के विकास के साथ चुनावी जंग जितने के लिये काफी जोर-शोर से जन संपर्क कर रही हैं। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ अपने पंचायतों के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रही हैं।

उनका कहना है कि यदि इस बार जानता हमें काम करने का मौका देगी तो हम सक्सोहरा पूर्वी पंचायत के गांवों में विकास के जो कोई भी काम अधूरे बच पड़े हैं। उसे मैं पूरा करूंगी और अपने पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का हर संभव करूंगी।

वहीं इस पंचायत से सात मुखिया प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और रेबी देवी का दावा है कि जनता का भरपूर आशीर्वाद और समर्थन उन्हें मिल रहा है,जिसके बल पर बह पंचायत चुनाव लड़ रही है।

पति प्रमोद मिस्त्री का कहना है कि जनता से जब हम आशीर्वाद मांगते हैं तो पंचायत के सभी युवा, वुजूर्ग और महिलाएं उनके साथ हैं। जिससे उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता पंचायत के विकास कराने का उन्हें मौका जरूर देगी।सुदूर टाल क्षेत्र के सकसोहरा पूर्वी पंचायत में सकसोहरा बाजार है,जहां चाय एवं पान की दुकान तथा हर नुक्कड़ और चौराहों पर मुखिया प्रत्याशी रेबी देवी की चर्चा आम है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट