अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मण्डल तेघड़ा में सम्मानित
मधुबनी : जिले के पंडौल प्रखंड में कार्यरत अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मंडल को वत्स सेवा समिति द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में रामधारी सिंह दिनकर के पावन भूमि तेघरा में सम्मानित किया गया।
सम्मान के रूप में मोमेंटो, प्रशस्ति प्रमाण पत्र, मेडल प्राप्त हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मटिहानी विधानसभा के विधायक राजकुमार सिंह उपस्थित थे।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अवकाश प्राप्त आई•जी• लक्ष्मण प्रसाद सिंह अवकाश प्राप्त आई•एफ•एस• ऑफिसर भरत प्रसाद सिंह उपस्थित थे।
बता दे विक्की मंडल अपने जीवन काल में दर्जनों बार जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करके तत्काल जान बचाने का काम किये हैं। वही अपने टीम के सदस्यों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करके उनके अंदर जो रक्तदान के प्रति डर है।विंडबना है उसको खत्म करने का सतत प्रयास करते आ रहे हैं।श्री मंडल द्वारा समाज में भी इनके द्वारा कई तरह का सराहनीय कार्य करते हुए देखने को मिलता है।
पत्रकार हत्या के विरोध में झंझारपुर प्रेस क्लब ने काला बिल्ला लगा कर एसडीओ को सौपा मांग पत्र
मधुबनी : जिला के बेनीपट्टी प्रखंड के युवा पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा की निर्मम हत्या के विरोध में झंझारपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रकट किया।साथ ही सभी सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर पांच दिन काम करने का निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री मांग पत्र झंझारपुर एसडीओ को सौंपा है।
जिसमें मुख्य रूप से पत्रकार अविनाश झा की हत्या की जांच उच्चस्तरीय जिला से ऊपर के अधिकारी से कराने और पत्रकार की सुरक्षा के सम्बंध में कड़ा कदम उठाने की मांग की है।
युवा पत्रकार अविनाश झा हत्याकांड पर पत्रकारों में बढ़ रहा रोष, जल्द करवाई की मांग
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी के बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश के हत्या के विरोध में मंगलवार को फुलपरास अनुमंडल प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर मुख्यालय में मौन जुलूस निकाला और बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश हत्याकांड का उच्चस्तरीय जांच सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम अभिषेक कुमार को सौंपा।
डॉ० राम मनोहर लोहिया स्मारक प्रांगण से निकला। मौन जुलूस क्रांतिकारी अमर शहीद परमेश्वर चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक गया, जहां एसडीएम को पत्रकारों ने सामुहिक रूप से ज्ञापन सौंपा।जिसमें मांग की गई है कि हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा दी जाए और पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।इस निर्मम हत्या की उच्च स्तरीय जांच कराई जाय, जिसमें मधुबनी पुलिस को अलग रखा जाए। पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व आश्रित परिवार को पूर्ण सुरक्षा के साथ आर्थिक सहायता तत्काल दी जाए।
इस बाबत एसडीएम ने कहा कि अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में कतिथ अवैध रूप से गैर पंजीकृत नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी बंद करने की प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है। मौन जुलूस के बाद बरह्मानंद यादव की अध्यक्षता में उनके आवास पर एक बैठक हुई।जिसमें पत्रकारों ने कहा कि अविनाश की हत्या लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की हत्या है। सरकार पत्रकारों की रक्षा नहीं कर पाती है, जो बेहद ही शर्मनाक है।
इस मौन जुलूस में प्रेस क्लब के संयोजक बरह्मानंद यादव, कार्यकारी अध्यक्ष राज कुमार राजा, सचिव सुशील कुमार, अरविंद कन्हैया, देवकांत झा, जगदीश चौपाल, पवन झा आजाद, रूपेश कुमार, जयलेंद्र यादव, विजय कुमार यादव, बेबी कुमारी, शम्भू नारायण, गोपाल कुमार, रमेश कुमार सहित मुख्यालय के विभिन्न प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार शामिल हुए।
39वॉ श्री महावीर झंडोउत्सव का भव्य आयोजन को लेकर 501 कन्याओं द्वारा निकाली गई कलश शोभा यात्रा
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के रथौस पंचायत स्थिति शिवौल में 18 नवंबर तक चलने वाली 39वॉ श्री महावीर झंडोउत्सव का भव्य आयोजन को लेकर सोमवार को 501 कन्याओं के द्वारा विशाल कलश कलश यात्रा निकाली गई। मौके पर श्रद्धालुओं ने गाजे, बाजे के साथ परंपरागत ढोल ताशा बजाते हुए कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने जय श्री राम हर हर महादेव, जय हनुमान, बजरंगबली की जय कारों से पूरा क्षेत्र भक्ति मय वातावरण से गुंजायमान कर दिया।
कलश यात्रा पूजा स्थल से निकलकर ऱथौस स्थित कमला घाट में पवित्र जल भरकर एक दर्जन से अधिक गांव का भ्रमण करते हुए दर्जनों पंडित की उपस्थिति ने वेदों मंञो उच्चारण के साथ स्थापित की गई। यह झंडा समिति के द्वारा 75 हाथ का बनाया गया है। झंडोत उत्सव में बाहर से आने वाले श्रद्धालु को ठहरने के लिए विशाल पंडाल रोशनी मुफ्त दवा खाने पीने की व्यवस्था किया गया है।
इस बाबत समिति के अध्यक्ष जय कुमार यादव ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए 18 तारीख को दो दर्जन से अधिक गांव से आए झरनी खेलने वाले टीम के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विजेता टीम को कई सांसद विधायक के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
इस मौके पर उपाध्यक्ष अमित कुमार यादव, सचिव सरवन यादव, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, उप-कोषाध्यक्ष पिंटू कुमार यादव, मैनेजिंग डायरेक्टर करण कुमार यादव, उप-सचिव संतोष कुमार, मेला कंट्रोलर लक्ष्मण यादव सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
युवा पत्रकार के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया, किया विरोध प्रदर्शन
मधुबनी : युवा पत्रकार अविनाश झा के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया। आपको बता दे कि मधुबनी के बेनीपट्टी में कुछ दिन पहले आरटीआई एक्टिविस्ट एवं सोशल मीडिया पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा की निर्मम हत्या कर दी गयी थी, जिस मामले में पुलिसिया कार्रवाई संतुष्टजनक नही हुई है। जिसके खिलाफ प्रखंड के लोगो ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर देर शाम कैंडल मार्च निकाला।
जिसका नेतृत्व कर रहे युवाओं एवं महिलाओं ने बताया कि अविनाश हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्रवाई से लगता है कि पत्रकार को न्याय नही मिलने वाला है। अगर ऐसी नही है, तो फिर पुलिस अभी तक पुरे मामले में किसी तरह की ठोस कार्रवाई क्यो नही की है?
वहीं, अविनाश के परिजनों ने कहा कि अगर अविलंब पुलिस हत्याकांड मामले में लीपापोती छोड़ एवं पुरे मामले का खुलासा नही करती है। तब इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी संख्या में सड़क पर उतर कर विरोध प्रर्दशन किया जाएगा। इस मौके पर भारी संख्या में लोग शामिल थे।
युवा पत्रकार अविनाश झा की बेनीपट्टी में हुई निर्मम हत्या के खिलाफ जयनगर में आम आदमी पार्टी ने किया कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी के युवा पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा की निर्मम हत्या के बाद आज खजौली विधानसभा के जयनगर में आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि सभा के बाद कैंडल मार्च निकाला गया।
मौके पर विधानसभा प्रत्याशी अमित कुमार महतो ने बताया कि बिहार में लोकतंत्र के चौथा स्तंभ खतरें में है। पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही से लोगों में आक्रोश व्याप्त था। उन्होंने सरकार से मृतक युवा पत्रकार को शहिद का दर्जा देने, पच्चीस लाख रुपए मुआवजा, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी, परिवार की सुरक्षा, स्पीडी ट्रायल कर जल्द सजा की मांग की है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे पत्रकार पर हो रहे इस तरह के हमले और प्रशासन की विफलता की घोर निंदा की, साथ ही सभी पत्रकारों को एकजुट होकर इस मामले पर आवाज उठाने की अपील की। साथ ही कहा कि बिहार में सरकार को जंगलराज बताया, साथ ही युवा पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा की विभत्स निर्मम हत्या को जघन्य अपराध बताते हुए जल्द से जल्द करवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जल्द करवाई की मांग की, तथा पत्रकारों पर हो रहे इस तरह के कुकृत्य की निंदा की, एवं फ़ास्ट ट्रैक कर जल्द से अपराधीयों को सजा देने की बात कही।
बता दें कि युवा पत्रकार अविनाश झा बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी का निवासी था। बेनीपट्टी से अविनाश झा 9 नवंबर को गायब हो गए थे। 12 नवंबर की रात को उनका शव वसैठा एनएच के निकट क्षत विक्षत अवस्था में मिला था। जिसमें युवा पत्रकार की हत्या का मामला आग की तरह फ़ैल चुका है।
गलत काम करनेवाले मीडिया से डरते :- डीडीसी, मधुबनी
मधुबनी : मंगलवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब,मधुबनी के सभागार में एक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता मधुबनी के उप-विकास आयुक्त विशाल राज (भा०प्र०से०) ने की। सबसे पहले प्रेस क्लब पहुँचने पर उनका स्वागत गुलदस्ता देकर ज़िला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार एवं पत्रकार उदय कुमार झा ने किया। उसके बाद डीडीसी ने सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त कर प्रेस दिवस के अवसर पर सभी मीडियाकर्मियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर आयोजित परिचर्चा में संदीप श्रीवास्तव ने मीडिया कर्मियों की समस्याओं से पदाधिकारियों को रूबरू करवाया। पत्रकारों में रामशरण साह, राजीव झा, मो० फिरोज़, संजय मिश्र, सुमित कुमार राउत आदि पत्रकारों ने पत्रकारों के साथ हो रहे दिनानुदिन दुर्व्यवहारों की बात डीडीसी के सामने रखी। वहीं, वरिष्ठ पत्रकार तेजनारायण ब्रह्मर्षि ने चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार की ओर सबका ध्यान आकृष्ट किया, साथ ही करवाई की मांग की।
वहीं, वरिष्ठ पत्रकार उदय कुमार झा ने पत्रकारों की पेशागत समस्या और तथ्यपरक समाचार बनाने में हो रही दिक्कतों की चर्चा कर डीडीसी और डीपीआरओ से सहयोग की अपेक्षा की। वरिष्ठ पत्रकार किशोर कुमार महतो ने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को उठाते हुए जल्द लागू करने की मांग रखी। सबकी बातों को ध्यान से सुनने के बाद डीपीआरओ शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि पत्रकार तथ्यपरक खबर प्रकाशित करें। हम आपके साथ हैं।
वहीं, अपने अध्यक्षीय संबोधन में डीडीसी विशाल राज ने कहा कि पत्रकारों को सही रिपोर्टिंग करना चाहिए। गलत लोगों को ही पत्रकारों से डर लगता है। जो कोई भी कर्मी या पदाधिकारी सही काम कर रहे उनसे न तो पत्रकार को डर होना चाहिए और न किसी पदाधिकारी को पत्रकार से डर लगना चाहिए। हम सब एक ही समाज के अंग हैं, और आपस में सही समन्वय रहना चाहिए।
मंदिरो में मनाया गया देवउठान एकादशी हुआ तुलसी विवाह, श्रद्धालुओ ने की पूजा-अर्चना
मधुबनी : नगर के राउतपट्टी मे स्थित राम जानकी मन्दिर सहित कई मंदिरो मे देवउठान एकादशी मनाया गया। देवउठान एकादशी के दिन ही तुलसी विवाह और पूजन किया जाता है। इस दिन तुलसी माता को मेहंदी,मौली धागा, फूल, चंदन, सिंदूर,सुहाग के सामान की वस्तुए, अक्षत, मिष्ठान के साथ पूजन सामग्री भेट की जाती है। इस अवसर पर श्रद्धालुओ ने पूजा-अर्चना की एवं ईश्वर से मनोकामनाएं मांगी।
दीपावली के बाद आने वाली एकादशी को ही देवोत्थान एकादशी अथवा देवउठान एकादशी या ‘प्रबोधिनी एकादशी’ कहा जाता है। आषाढ़, शुक्ल पक्ष की एकादशी की तिथि को देव शयन करते हैं, और इस कार्तिक, शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन उठते हैं। इसीलिए इसे देवोत्थान एकादशी कहा जाता है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु, जो क्षीरसागर में सोए हुए थे, चार माह उपरान्त जागे थे। विष्णु जी के शयन काल के चार मासों में विवाहादि मांगलिक कार्यों का आयोजन करना निषेध है। हरि के जागने के बाद ही इस एकादशी से सभी शुभ तथा मांगलिक कार्य शुरू किए जाते हैं।
कहा जाता है कि चातुर्मास के दिनों में एक ही जगह रुकना ज़रूरी है, जैसा कि साधु संन्यासी इन दिनों किसी एक नगर या बस्ती में ठहरकर धर्म प्रचार का काम करते हैं। देवोत्थान एकादशी को यह चातुर्मास पूरा होता है और पौराणिक आख्यान के अनुसार इस दिन देवता भी जाग उठते हैं। माना जाता है कि देवशयनी एकादशी के दिन सभी देवता और उनके अधिपति विष्णु सो जाते हैं। फिर चार माह बाद देवोत्थान एकादशी को जागते हैं। देवताओं का शयन काल मानकर ही इन चार महीनों में कोई विवाह,नया निर्माण या कारोबार आदि बड़ा शुभ कार्य आरंभ नहीं होता।
इस प्रतीक को चुनौती देते या उपहास उड़ाते हुए युक्ति और तर्क पर निर्भर रहने वाले लोग कह उठते हैं कि देवता भी कभी सोते हैं क्या श्रद्धालु जनों के मन में भी यह सवाल उठता होगा कि देवता भी क्या सचमुच सोते हैं और उन्हें जगाने के लिए उत्सव आयोजन करने होते हैं पर वे एकादशी के दिन सुबह तड़के ही विष्णु औए उनके सहयोगी देवताओं का पूजन करने के बाद शंख-घंटा घड़ियाल बजाने लगते हैं!पारंपरिक आरती और कीर्तन के साथ वे गाने लगते हैं।देवताओं को जगाने, उन्हें अंगुरिया चटखाने और अंगड़ाई ले कर जाग उठने का आह्रान करने के उपचार में भी संदेश छुपा है।
चाइल्ड लाइन जयनगर ने जागरूकता रैली निकल कर “आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाएंगे”नारे लगाए बच्चों ने
मधुबनी : चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के द्वारा राजकीय कृत मध्य विद्यालय कोरहिया में बच्चों के बीच जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता गणेश शंकर यादव ने किया। चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत तीसरे दिन चाइल्ड लाइन सब सेंटर के सदस्य वकील यादव के द्वारा सभी बच्चों एवं ग्रामीणों को चाइल्ड लाइन (1098) के कार्य एवं उद्देश्य से अवगत कराया गया। साथ ही गुड टच एवं बैड टच के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। रैली कार्यक्रम में सभी गली एवं टोला से गुजरी।
रैली में बच्चों द्वारा “आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाऐंगे, बचपन मत मुरझाने दो, बच्चों को मुस्कुराने दो, खुशबू हर फूल में हर बच्चा स्कूल में” बाल विवाह बंद करो बाल मजदूरी बंद करो ,दहेज प्रथा बंद करो, लड़का लड़की एक समान ,बेटा बेटी एक समान आदि नारा लगा रहे थे। चाइल्ड लाइन सब सेंटर के टीम मेम्बर वकील यादव ने बताया कि 1098 बच्चों के सेवा में 24 घंटे तत्पर्य है। आप लोग बेझिझक इसका प्रयोग किसी भी समय कर सकते हैं, चाहे दिन हो या रात चाइल्ड लाइन 0 से लेकर 18 साल के नीचे के बच्चों लिए काम करता है।
इस मौके पर टीम सदस्य रंजिता देवी, सविता देवी एवं पप्पू पूर्वे ने संयुक्त रूप से लोगों को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की जानकारी दी। टीम ने नि:शुल्क फोन सेवा 1098 के माध्यम से स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल विवाह से ग्रस्त, बाल-मजदूरी से ग्रस्त, छेड़छाड़ से पीड़ित बच्चों के लिए चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी।इस मौके पर बिहार सेवा समिति के अध्यक्ष फरीदा खातून सहित सैकड़ों छात्र-छात्राए मौजूद थे।
डीपीआरओ ने खंडन के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा भूलवश हुई थी गलती
मधुबनी : बीते 13 नवंबर को संपन्न हुए मतगणना में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 33 बाबूबरही से जय किशोर यादव को कुल 4603 मत एवं चंद्रकांत साहू को कुल 4550 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार जय किशोर यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंधी से 53 मतों से विजय घोषित हुए। संध्या 7 बजे चुनाव परिणामों को त्वरित प्रकाशन के क्रम में जिला जनसंपर्क कार्यालय कर्मी के टंकनीय त्रुटिवश श्री साहू का नाम मीडिया ग्रुप के व्हाट्सएप पर प्रेषित हो गया था।
पुनः इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी महोदय द्वारा स्पष्ट किया गया कि श्री साहू द्वारा कुछ बूथों से प्राप्त मतों को लेकर आपत्ति से संबंधित अनुरोध आने पर दो बूथों से प्राप्त मतों की पुनर्गणना की गई, जिसमें परिणाम यथावत रहा और प्राप्त परिणाम पर प्रत्याशियों द्वारा लिखित में संतोष व्यक्त किया गया।
अतः इस संबंध में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा पूर्व में निर्गत किसी भी भ्रामक सूचना का खण्डन करते हुए सभी संबंधित को सादर सूचित किया जाता है कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 33 बाबूबरही से जय किशोर यादव निर्वाचित हुए हैं। पुनर्गणना के उपरांत भी परिणाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इसे इस हद तक संशोधित समझा जाए।
जिले में कोविड टीकाकरण कार्य में आयी तेजी
मधुबनी : जिले के सभी प्रखंडों में कोविड टीकाकरण के शत प्रतिशत कवरेज के लिए मंगलवार से हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की गयी है। यह अभियान 27 नवंबर तक जारी रहेगा।अभियान उन घरों को लक्षित कर चलाया गया है जिनके सदस्य किसी कारणवश अब तक टीकाकरण नहीं करा सके हैं। दुर्गम तथा सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के कोविड टीकाकरण के लिए मोबाइल टीम की व्यवस्था की गयी है। पल्स पोलियो की तर्ज पर कोविड टीकाकरण के बाद घरों के बाहर मार्किंग भी की जा रही है
552 पंचायतों में हर घर दस्तक अभियान :
जिले के 552 पंचायतों में कोविड टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। इनमें जिले के अंतर्गत हर घर दस्तक अभियान के तहत प्रारंभ हुए कोविड टीकाकरण के लिए लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित रहा।इनमें अंधराथारी में 24 टीम, बाबूबरही में 30, बासोपट्टी में 26, बेनीपट्टी में 54, बिस्फी में 38, घोघरडीहा में 26, हरलाखी में 24, जयनगर 26, झंझारपुर 23, कलुआही 21, खजौली 15, खुटौना 24, लदनिया 24, लखनौर 26, लौकही 23, मधेपुर 37, मधवापुर 15, पंडौल 33, फुलपरास 16, रहिका 19, राजनगर 28 मोबाइल दल लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं। प्रत्येक दल में एक वैक्सीनेटर तथा एक वेरिफाइर शामिल हैं।
पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर टीकाकरण:
जिला प्रतिक्षण पदाधिकारी डा एस के विश्वकर्मा ने बताया पल्स पोलिया टीकाकरण अभियान की तर्ज पर हर घर दस्तक टीम द्वारा कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। अभियान 27 नवंबर तक चलेगा। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण कवरेज के लिए अभियान चलाया गया है।. हर घर दस्तक के तहत प्रारंभ किया गया यह विशेष अभियान सात दिवस तक चलेगा। मंगलवार को प्रारंभ टीकाकरण कार्य 18 नवंबर सहित 20, 22, 23, 25 तथा 27 नवंबर को भी चलाया जाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम प्रत्येक 125 घरों पर एक मोटरसाइकिल मोबाइल टीकाकरण टीम गठित की गयी है।
हर घर दस्तक अभियान चलाकर लाभुकों का टीकाकरण किया जा रहा है। पल्स पोलियो की तर्ज पर पूरे जिले में घर घर जाकर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। यह अभियान काफी मददगार सिद्ध हो रहा है। लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए टीकाकरण अभियान चलाया गया है। दीपावली तथा छठ पर घर आये प्रवासियों को भी इस अभियान से टीकाकरण में सहूलियत मिल रही है।
सीएस ने सभी प्रभारी को जैव अपशिष्ट प्रबंधन क्रियान्वयन का जारी किया निर्देश
मधुबनी : सरकारी अस्पतालों की परख जैव चिकित्सा अपशिष्ट (बायो मेडिकल वेस्ट) प्रबंधन के मानकों पर की जाएगी। जिसके मुताबिक उन्हें न सिर्फ इसका उचित इंतजाम करना होगा, साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्रमाण पत्र भी लिया जाएगा। हर अस्पताल में जैव और चिकित्सकीय कचरा उत्पन्न होता है। जो अन्य लोगों के लिए खतरे का सबब बन सकता है। इसे देखते हुए इस कचरे का उचित प्रकार निस्तारण कराने का प्रावधान भी है।
जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 में पारित किए गए नियम में प्रावधानों को और कड़ा किया गया है। हर अस्पताल, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र को 26 नवंबर तक प्राधिकार प्राप्त करने का अनुरोध किया गया है। राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण में पारित आदेश के अनुसार पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के रूप में प्रतिमाह 1 करोड़ रुपए वसूला जा सकता है। कानून के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सिविल सर्जन को पत्र जारी किया है।
पत्र में साफ किया गया है कि सभी अस्पतालों के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा। नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से लाइसेंस हासिल करें। साथ ही जैव चिकित्सा अपशिष्ट समिति का गठन कराया जाएगा। यही नहीं, अस्पताल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को टीकाकरण के जरिए प्रतिरक्षित और जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन पर प्रशिक्षण भी मुहैया कराना होगा। सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कि नए आदेश के तहत कार्रवाई कराई जा रही है। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश भेजे गए हैं।
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया जैव चिकित्सा अपशिष्ट से होने वाले संभावित खतरों एवं उसके उचित प्रबंधन जैसे- अपशिष्टों का सेग्रिगेशन, कलेक्शन भंडारण, परिवहन एवं बायो-मेडिकल वेस्ट का उचित प्रबंधन जरूरी है। इसके सही तरीके से निपटान नहीं होने से पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है। अगर इसका उचित प्रबंधन ना हो तो मनुष्य के साथ साथ पशु- पक्षियों को भी इससे खतरा है । इसलिए जैव चिकित्सा अपशिष्टों को उनके कलर-कोडिंग के अनुसार ही सेग्रिगेशन किया जाना चाहिए।
सुमित कुमार की रिपोर्ट