Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

08 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

मतदान कर्मियों को दिया निर्देश

नवादा : यश पाल मीणा जिला दंडाधिकारी- सह- जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में डॉक्टर कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता पंचायत आम निर्वाचन के दसवें चरण में रोह प्रखंड में मतदान कर्मियों की ब्रीफिंग की। उन्होंने बताया कि सभी 230 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है।

सभी मतदान केंद्रों पर 05 स्तरीय दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी तथा पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने पीसीसीपी और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत आम निर्वाचन का जिला के लिए अंतिम चरण है, लेकिन यह संवेदनशील प्रखंड के अंतर्गत आता है, सजग और सतर्क होकर विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी लगातार मुस्तैद रहेंगे और सुरक्षा के लिए पैनी नजर बनाए रहेंगे।

पल-पल की सूचना प्राप्त करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल नियंत्रण कक्ष और प्रखंड नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जहां पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी के साथ साथ है सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष 6 दिसंबर के 6ः00 बजे पूर्वाहन से लेकर 8 दिसंबर 2021 के अंतिम प्रतिवेदन तक संचालित होगा।

सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी भी अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में लगातार गस्ती करेंगे। मतदान के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ अन्य समस्याओं का भी निराकरण त्वरित गति से किया जाएगा।

क्वीक रिस्पॉन्स टीम क्यूआरटी सभी केंद्रों पर लगातार गस्त करते रहेगा थाना स्तर पर क्यूआरटी का गठन किया गया है। जो प्रखंड को चार जोन में विभक्त किया गया है जहां जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है रोह प्रखंड की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभारी वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त एवं अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय नवादा रहेंगे।

आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली ने भी पीसीसीपी एवं पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। ब्रीफिंग के समय संजय कुमार पांडेय एसडीपीओ, कुमार अश्वनी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सुश्री सौम्या अंचलाधिकारी के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

लाचार को सहयोग करने आगे आये : अजीत शंकर

नवादा : जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारों इस बात को चरितार्थ कर दिखाया नगर के ऑडियोलॉजिस्ट अजीत शंकर ने। सोमवार की रात लगभग 10 बजे अपने क्लीनिक से घर लौट रहे ऑडियोलॉजिस्ट अजीत शंकर को अचानक सड़क किनारे खड़े लोगों ने गाड़ी रुकवा तथा पैरों पर गिरकर सहयोग और बच्ची के इलाज कराने की अपील करने लगे।

यह ऐसे लोग हैं जो अपने गांव से 2000 किलोमीटर दूर आकर कमाई करने को मजबूर हैं। जी हां! महाराष्ट्र के मुड़ाना से चलकर नवादा में चल रहे फोरलेन के काम करने के लिए परिवार के साथ नवादा आए। गजानन नत्थू जी मोरे की यह कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है। ऑडियोलॉजिस्ट अजीत शंकर ने कहा कि सारे लोग हमारे पास आकर पैसे की मांग नहीं करते हुए बच्ची के पेट में जलन होने का इलाज कराने की अपील की।

अजीत शंकर ने समाजसेवी मित्र गुलशन तथा कई अन्य मित्रों को बुलाकर रात 10 बजे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील कुमार से संपर्क कर इलाज करवाया और साथ में निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई। जिसके बाद बच्चे की हालत में सुधार हुआ।

इलाज के उपरांत जब लोगों ने आधार कार्ड की मांग की तो ये सारे लोग महाराष्ट्र महागांव तालुका के मुड़ाना के रहने वाले निकले जो यहां किसी ठेकेदार के साथ आए थे। ठेकेदार ने बीच में पैसे देने से इनकार करते हुए इन सबों को काम से बाहर निकाल दिया। ऑडियोलॉजिस्ट अजीत शंकर ने खुद के पॉकेट से इन लोगों को राशि देकर महाराष्ट्र के लिए रात में ही गाड़ी से विदा कर दिया। ऐसे कम ही लोग हैं जो असहायों की सहायता करते हैं। अजीत शंकर के इस कार्य की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।

बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी बरडीहा मोड़ के निकट तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने महिला को टक्कर मार दिया। चिंताजनक हालत में आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गयी। घटना के बाद मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मच गया।

बताया जाता है कि पकरीबरांवा क्षेत्र के हुड़राही गांव की सुखदेव पासवान की पत्नी 35 वर्षीय मारो देवी बाघी बरडीहा मोड़ के पास काम से गई थी। रोड पार करने के दौरान तेज रफ्तार में आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दिया। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार वारसलीगंज की ओर भाग गए।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

नहर में डूबने से अधेड़ की मौत, परिवार में मचा कोहराम

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चंडीपुर गांव में नहर में डूबने से अधेड़ की मौत हो गई। घटना मंगलवार की देर शाम की है। मामले की जानकारी देते हुए चंडीपुर ग्रामीण सह कांग्रेसी कार्यकर्ता श्यामकिशोर सिंह ने बताया कि मुंद्रिका सिंह का 45 बर्षीय पुत्र अरविंद कुमार सिंह नहर की तरफ शौच के लिए गया था। इस दौरान पैर फिसलने से नहर में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

बताया जाता है कि आसपास किसी व्यक्ति के नहीं रहने से व्यक्ति गढ्ढे में डूब गया। इस बीच 10 बजे दिन से लापता युवक के परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। किसी ने नहर के गड्ढे में पानी की सतह पर शव देखकर शोर मचाया। लोगों द्वारा शव को पानी से बाहर निकाला गया।

घटना बाद युवक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक काफी नेकदिल इंसान था। गांव में कभी किसी से झगड़ा तक नहीं करता था। उसके मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

शराब माफियाओं का हौसला बुलंद, एसडीओपी पर शराब माफिया ने हमला कर किया घायल, महिला समेत दो गिरफ्तार

नवादा : बड़ी खबर नवादा से आ रही है। शराब की छापेमारी करने गए पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा पर शराब कारोबारियों ने ईंट पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया । इस दौरान ईंट का टुकड़ा लगने से एसडीपीओ घायल हुए हैं । ईंट का टुकड़ा एसडीपीओ के सिर पर लगा हैं, जिससे उनका सिर फट गया है।

जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बरनांवा गांव में पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में पुलिस की टीम शराब की छापेमारी करने गांव स्थित चौधरी टोला गई थी। यहां पुलिस टीम पर कारोबारियों ने पथराव कर दिया जिसमें एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा का सिर फट गया।

इस बावत पकरीबरांवा एसडीपीओ ने कहा कि छापामारी के दौरान महिला समेत दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के वक्त एक ईंटा छत से नीचे गिर गया, इस क्रम में सिर थोड़ी सी फट गई है।

बता दें इसके दो दिनों पूर्व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पकरिया मोङ के पास बालू- गिट्टी इंट्री माफिया अरूण मुखिया के गुर्गो ने डिप्टी कलेक्टर पर हमला कर दिया था।