06 दिसंबर : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक जख्मी

आरा : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा एवं कारीसाथ स्टेशन के बीच अप लाइन पर सोमवार की सुबह चलती ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे रेल पुलिस द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।

रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि आज सुबह वह किसी ट्रेन से बक्सर की ओर जा रहा था। इसी बीच आरा एवं कारीसाथ स्टेशन के बीच अप लाइन पर वह ट्रेन से गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आरा रेल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आई। खबर लिखे जाने तक अज्ञात युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

swatva

सड़क पार कर रही मुकबधिर महिला की ट्रक से कुचल कर मौत

आरा : आरा-पटना एनएच 30 पर टाउन थानान्तर्गत धरहरा पुल के समीप रविवार की शाम ट्रक ने एक मुकबधिर महिला को रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी| घटना के बाद चालक ट्रक छोडकर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है। मृतका मुफस्सिल थानान्तर्गत जमीरा गांव वार्ड नंबर-5 निवासी स्व.शत्रुधन मुसहर की 38 वर्षीया पत्नी प्रमिला देवी है। वह जन्म से ही मुकबधिर थी एवं कचरा चुनकर कर अपने बच्चों का भरणपोषण करती थी।

बताया जाता है कि आज दोपहर वह कचरा चुनकर धरहरा पुल के समीप सड़क पार कर रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससेउसकी मौत हो गयी|। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया।

बताया जाता है कि मृतका को दो पुत्र जीतन, खेसरी व दो पुत्री गीता एवं पार्वती है। मृतका के पति की मृत्यु चार वर्ष पूर्व बीमारी के कारण हो गई थी।

गोली से आरा कोर्ट के स्टेनोग्राफर की मौत

आरा : पटना जिले के सिंगौरी थानान्तर्गत मुरारचक गांव में भाई की शादी में हर्ष फायरिंग में आरा व्यवहार न्यायालय के स्टेनोग्राफर की मौत हो गयी। इलाज के दौरान पटना के एक अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक चांदी थानान्तर्गत सलेमपुर गांव निवासी जयमंगल सिंह का 28 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू कुमार थे। वह आरा व्यवहार न्यायालय में स्टेनोग्राफर थे।

अमरेंद्र कुमार के बड़े भाई अप्पू कुमार की एक दिसंबर को शादी थी। बारात पटना के मुरारचक गांव गयी थी। वहां जयमाल के दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग की| उसी दौरान अमरेंद्र की कनपट्टी के पास गोली लग गई थी। उसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा था। इलाज के दौरान रात उन्होंने दम तोड़ दिया। उसके बाद अस्पताल प्रशासन की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

जेसीबी से किशोर पर गिरा मिट्टी का मलबा, मौत

आरा : भोजपुर जिला के आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जगदीशपुर थानान्तर्गत इसाढ़ी बाजार पर रविवार की देर शाम पुल निर्माण के लिए खोदे जा रहे गड्ढे की मिट्टी के मलबे के नीचे दबकर एक किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद जेसीबी चालक जेसीबी छोड़ फरार हो गया। घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और उन्होंने जेसीबी ड्राइवर की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क के बीचो-बीच रख सड़क जाम कर दिया।

सड़क जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी भी की। मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के विमवां के मठिया गांव निवासी प्रभुनाथ यादव का 15 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है। सूचना मिलते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझा बुझा कर किसी तरह से जाम खत्म करवाया तथा शव को पोस्टमोर्तेम के लिए आरा सदर अस्पताल देर रात में लाये|

पुल निर्माण के लिए रविवार की देर शाम जेसीबी मशीन से मिट्टी की कटाई की जा रही थी। जहां सोनू कुमार खड़ा होकर देख रहा था। तभी अचानक मिट्टी का मलबा भरभरा कर उस पर गिर पड़ा। जिससे वह मिट्टी के मलबे के नीचे दब गया। हालांकि जब तक स्थानीय ग्रामीण उस पर से मिट्टी हटाते तब तक उसकी मौत चुकी थी।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here