06 दिसम्बर : नवादा की मुख्य खबरें

0

शराब बंदी की खुल रही पोल,समाहरणालय परिसर में बरामद हुआ शराब की खाली बोतलें

नवादा : जिले में शराब बंदी कितनी सफल है,इसकी पोल समाहरणालय में बरामद शराब की खाली बोतलें खोल रही है। अब जब समाहरणालय परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद हुई है तब चर्चा का दौर भी शुरू हो गया है। समाहरणालय परिसर से शराब की खाली बोतलों को कैमरे में कैद किया गया है।

तस्वीरें झूठ नहीं बोलती इसलिए चर्चा होनी लाजमी है। जाहिर है महंगी शराब पीने वाले गरीब नहीं होते ऐसे में जाहिर है किसी बङे की यह करतूत है। यह हाल तब है जब दो दिनों पूर्व डीएम ने शराब बंदी की जागरूकता को ले बारह किलोमीटर की सायकिल रैली निकाल लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।अब जब समाहरणालय परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद हुई है तो शराब बंदी पर प्रश्न चिह्न लग गया है।

swatva

इंट्री माफिया का शराबी पिता नशे में गिरफ्तार

नवादा : जिले का चर्चित बालू- गिट्टी इंट्री माफिया अरूण मुखिया का शराबी पिता नशे में धुत घर से गिरफ्तार कर लिया। अकबरपुर पुलिस ने उसे उसके घर मस्तानगंज से गिरफ्तार किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि रविवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पकरिया मोङ के पास डिप्टी कलेक्टर पर हमला के बाद अरूण व उसके गुर्गे फरार होने में सफल रहा था। इस क्रम में देर रात उसके मस्तानगंज घर पर छापामारी की गयी।

छापामारी के क्रम में उसके पिता रामविलास विश्वकर्मा शराब के नशे में धुत पाया गया। मौके पर हिरासत में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराये गये चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हत्याभियुक्त पूर्व सरपंच पुत्र गिरफ्तार

नवादा : पटना पुलिस ने अकबरपुर पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में छापामारी कर हत्याभियुक्त पूर्व सरपंच पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस अपने साथ ले गयी है। बताया जाता है कि अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत की पूर्व सरपंच अजय सिंह का पुत्र विशाल सह अविनाश पटना के किसी होस्टल में रहकर पढ़ाई करता था।

इस क्रम में वहां होस्टल में रहकर रहे अपने दोस्त की हत्या कर फरार हो गया। पटना पुलिस को उसके घर पर होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने अकबरपुर पुलिस के सहयोग से रविवार की देर रात सुप्तावस्था में गिरफ्तार कर पटना पुलिस के हवाले कर दिया। उपरोक्त जानकारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने दी है।

मोटरसाइकिल के पोल से टकराने से दो युवक जख्मी

नवादा : जिले के गोविन्दपुर- बरेव पथ पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के सुपाय- लेदहा के पास मोटरसाइकिल सवार द्वारा बिजली पोल से टकरा जाने से दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। शादी समारोह में अपने परिवार के साथ शामिल होने जा रही गोविन्दपुर पंचायत की पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन ने दोनों जखमियों को इलाज के लिए नवादा के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया।

बताया जाता है कि विशुनपुर पंचायत के इंदिरा नगर निवासी कमलेश राजवंशी के पिता का इलाज बिहारशरीफ के निजी क्लिनिक में चल रहा था। वे अपने पिता को लाने अपने दोस्त रंजन राजवंशी के साथ मोटरसाइकिल से बिहारशरीफ जा रहे थे। इस क्रम में विशुनपुर गांव के पास अचानक एक बृद्ध सामने आ गये जिसे बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल बिजली पोल से टकरा गयी। इस क्रम में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

पीछे से आ अपनी स्कार्पियो से आ रही गोविन्दपुर पंचायत की पूर्व मुखिया सह जद यू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अफरोजा खातुन की नजर पङते ही दोनों को अपनी वाहन से इलाज के लिए नवादा के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया । चिकित्सक ने दोनों के पैर टूटने की बातें बतायीं है । फिलहाल उन्हें इलाज के लिए दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता पूर्व मुखिया ने उपलब्ध करायी है।

04 लाख 71 लाख की लागत से बनेगा अम्बेडकर प्रतिमा का बाउंड्री बाल

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय में स्थापित देशरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को सुरक्षित करने के लिए सांसद फंड से बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जाएगा। जिसको लेकर सोमवार को जिला परिषद सदस्य डा.राजकिशोर प्रसाद ने बाउंड्री की आधार शीला रखी। जिला परिषद सदस्य डॉ राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि सांसद फंड से 4 लाख 71हजार की लागत से बाउंड्री बाल का निर्माण कराया जाएगा जबकि छात्रों को पढ़ने के लिए उसके बगल में एक पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा।

6 लाख 88हजार की लागत से बनने वाले पुस्तकालय में सारी सुविधाएं मौजूद होगी। उक्त पुस्तकालय में छात्र-छात्राएं कभी भी आकर पढ़ाई कर सकते है। पुस्तकालय बनने के बाद किताबें को उपलब्ध करवायी जाएगी। मौके पर अशोक राम ,महादेव राम, पूर्व मुखिया कारु माली, पैक्स अध्यक्ष विजय यादव बाल्मीकि प्रसाद तिर्थोदत्ता राय आदि मौजूद थे। इसके पूर्व सबसे बुजुर्ग महादलित रहे लखन पासवान ने बाउंड्री की नींव रखी।

रोह में प्रचार समाप्त, चुनाव बुधवार को

नवादा : पंचायत निर्वाचन 2021 संचालन हेतु नवादा जिला में मतदान दस चरण में होना निर्धारित है। जिनमें ग्राम पंचायत के चार पद यथा,-ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन/मतदान ई.वी.एम. द्वारा तथा ग्राम कचहरी के दो पद यथा- पंच एवं सरपंच का निर्वाचन/मतदान मतपत्र/मतपेटिका के माध्यम से कराये जा रहे हैं।

दाशम चरण में :- रोह प्रखंड में कुल 14 ग्राम पंचायत में 200 वार्डां में चुनाव कराया जायेगा जिसमें मतदान केन्द्र की कुल संख्या 230, पुरूष मतदाता 67 हजार 774, महिला मतदाता 62 हजार 553, ट्रांसजेंडर 08, कुल 01 लाख 30 हजार 335 है। इस प्रखंड में 14 ग्राम पंचायत मुखिया, 200 ग्राम पंचायत सदस्य, 20 पंचायत समिति, 02 जिला परिषद, 14 ग्राम कचहरी सरपंच तथा 200 ग्राम कचहरी पंच के पदों का निर्वाचन होना है।

निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की पदवार संख्या इस प्रकार है 

जिला परिषद पद के लिए :- 09 पुरूष, 16 महिला, कुल-25, मुखिया पद के लिए 67 पुरूष, 91 महिला, कुल 158, पंचायत समिति पद के लिए 54 पुरूष 100 महिला कुल 154, सरपंच पद के लिए 43 पुरूष 56 महिला कुल 99, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 404 पुरूष 515 महिला कुल 919 एवं ग्राम कचहरी पद के लिए 100 पुरूष 157 महिला कुल 257, रिक्त पद-11कुल 84 पदों के अभ्यर्थियों को निर्विरोध चुना गया है, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए महिला 01, ग्राम कचहरी पंच के लिए 22 पुरूष एवं 61 महिला सदस्य हैं। चुनाव प्रचार देर शाम समाप्त हो गया। चुनाव बुधवार को कराया जाएगा।

सिमुलतल्ला प्रवेश परीक्षा 09 को,डीएम ने जारी किया संयुक्तादेश

नवादा : सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के कक्षा षष्ठम वर्ग (सत्र 2022-23) में नामांकण हेतु प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा, 2022 दिनांक 09.12.2021 को आयोजित होगी। परीक्षा स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन हेतु जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डी.एस. सावलाराम द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

परीक्षा एक पाली में 01ः00 बजे अप0 से 03ः30 बजे अप0 तक सम्पन्न होगी। नवादा जिले में दो परीक्षा केन्द्रों पर (8201-कन्या इंटर स्कूल, नवादा एवं 8202-प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा) परीक्षा ली जायेंगी। उक्त परीक्षा केन्द्र पर विधि-व्यवस्था कायम रखने एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु स्टैटिक दंडाधिकारी के अधीन पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है एवं गश्तीदल-सह-उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।

उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर को सख्त निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में पकड़े जाने या अनाधिकृत व्यक्ति सम्मिलित पाये जाने पर उसके विरूद्ध वैघानिक एवं बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अन्तर्गत सुसंगत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी, नवादा को बज्रगृह एवं अन्य कार्यां को करने का दायित्व दिया गया है। परीक्षा के दौरान मोबाइल, ब्लूटूथ एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के प्रवेश परीक्षा (प्रारंभिक) 2022 परीक्षा के संचालन का दायित्व जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को दिया गया है। परीक्षा के समय कोविड-19 से संबंधित स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देश का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। जैसे :- मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी, थर्मल स्क्रिनिंग आदि।

परीक्षा स्थल एवं अन्य कॉमन एरिया को सैनिटाइज, शुद्ध पानी, डिस्पोजल कप/ग्लास, साफ-सफाई आदि करवाने का निर्देश केन्द्राधीक्षक को दिया गया है। कोविड-19 के लक्षण वाले अभ्यर्थी को अलग रूम में बिठाकर परीक्षा लेने एवं उनके लिए अलग से व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत दिनांक 09.11.2021 को परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर को दिया गया है।

परीक्षा संचालन से संबंधित गतिविधियों पर पैनी नजर रखने हेतु सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियाग्राफी की व्यवस्था की जायेगी। परीक्षावधि में अनुमंडल दंडाधिकारी, नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवादा सदर विधि-व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखेंगे। पूरे परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन एवं विधि-व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखने हेतु उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी, नवादा एवं अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक, नवादा रहेंगे।

संविधान निर्माता डा अम्बेडकर की प्रतिमा पर डीएम व अन्य ने की पुष्पांजली

नवादा : समाहरणालय नवादा के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थित भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 65वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण की और शत-शत नमन किया। माल्यार्पण के पश्चात जिलाधिकारी ने अंबेडकर पुस्तकालय का निरीक्षण किया।

व्यवस्थापक द्वारा बताया गया कि इस पुस्तकालय में किताबों की कमी, कंप्यूटर का अभाव, पानी टंकी कुर्सी आदि नहीं है। इस भवन को दो मंजिला बनाए जाने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के पश्चात कहा कि जो जो किताब की आवश्यकता है उसकी सूची बना ले। आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। व्यवस्थापक को कहा गया कि किताबों की सूची दें। विधि की किताबें, विभिन्न प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा की तैयारी से संबंधित किताबें यथा बैंक, बीपीएससी, रेलवे, एसएससी किताबों की सूची दें।

उन्होंने कहा कि जिले में पुस्तकालयों को खोलने को प्राथमिकता दी जा रही है। अभी तक 185 पंचायतों में से 110 पंचायत में पुस्तकालय खोली गई है। शेष पंचायतों में प्रक्रियाधीन है। पुस्तकालय से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को काफी सुविधा मिल रही है एक ही स्थल पर उन्हें निःशुल्क सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ-साथ कई अधिकारी सम्मिलित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here